यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

अनजान नंबर से मिस कॉल आना। ऐसे नंबरों के कॉल उठाने के बाद दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जाना। उस नंबर से उल्टे-सीधे मैसेज भेजे जाना। क्या आप भी इस किस्म की परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो हम आपको पुलिस से संपर्क करने का सुझाव देंगे। हालांकि, पुलिस के पास जाना अंतिम विकल्प होना चाहिए। क्या पता, आपका कोई दोस्त मज़ाक कर रहा हो। उसने नया नंबर लिया हो और आपको तंग करने के मकसद से ऐसा कर रहा हो। और आपने पुलिस को शिकायत कर दी तो उसकी खैर नहीं। ऐसी परस्थिति से बचने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने का एक विकल्प है।

मज़ेदार बात यह है कि इंटरनेट पर मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर की जबरदस्त मांग रही है। कभी-कभार अनजाने कॉल से परेशान होकर हम और आप मोबाइल नंबर लोकेशन जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। कई वेबसाइट तो लोकेशन ट्रैकर देने का दावा भी करते हैं। कुछ तो ये भी दावा करते हैं कि उनके पास मोबाइल नंबर लोकेशन इन मैप फीचर भी है। लेकिन ये सिर्फ दावे हैं। इन पर पूरी तरह से भरोसा करना सही नहीं होगा।

आप चाहें तो यह जान सकते हैं कि जिस अनजान नंबर के कारण आप परेशान हैं, वो वाकई में किस शहर (टेलीकॉम सर्किल) का है। इस तरह के खुलासा करने वाली कई वेबसाइट मौजूद हैं। इनमें से ज्यादातर पोर्टल पर आपको एक ही तरह की प्रक्रिया को इस्तेमाल में लाना होगा।

1. सबसे पहले आप अपनी पंसद की वेबसाइट पर चले जाएं।

2. जिस मोबाइल की लोकेशन की जानकारी चाहिए, उस मोबाइल नंबर कोबॉक्स में डाल दीजिए। इन बॉक्स में 0 या +91 इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है। आपको सिर्फ दस डिजिट वाला मोबाइल नंबर डालना होगा।

3. अब आप सर्च पर क्लिक करके मोबाइल नंबर की लोकेशन जान सकते हैं। वेबसाइट पर आपको टेलीकॉम सर्किल, टेलीकॉम कंपनी के समेत कई जानकारियां मिल जाएंगी।

ज्ञात हो कि इन वेबसाइट के जरिए किसी नंबर के लोकेशन की सटीक जानकारी आपको नहीं मिल पाएगी। बस इतना पता लग पाएगा कि वो नंबर किस राज्य का है। सर्विस प्रोवाइडर कौन है। अगर आपने नंबर पोर्ट करा लिया है तब पर भी पुराने सर्विस प्रोवाइडर की ही जानकारी मिलेगी।

इन वेबसाइट पर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं...

http://trace.bharatiyamobile.com/
http://www.bestmobilenumbertracker.com/
http://www.mobilenumbertracker.com/
http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
https://bestcaller.com/

आपको बता दें कि इंटरनेट पर नंबर के मालिक और उसकी सटीक लोकेशन जैसे जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं। टेलीकॉम कंपनियों को ऐसा करने की इज़ाजत नहीं है और यह गैर-कानूनी भी है। वैसे, इस किस्म की जानकारी आपको ट्रू-कॉलर ऐप के जरिए मिल जाती है।

वैसे, हम आपको चेता दें कि इन वेबसाइट पर अपने नंबर डालने से पहले सावधानी बरतें। क्योंकि इन जानकारियों को साझा किए जाने की गारंटी हम नहीं दे सकते।

|| मोबाइल गुम या चोरी होने पर लोकेशन का कैसे पता करें | How to find the mobile number location | मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे जाने | free mobile number tracker ||

खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन नंबर की लोकेशन पता कैसे करें

आइए ह्म वताते हैं कि यदि व्यकित का फोन गुम हो जाए, या चोरी हो जाए तो वो उसे हासिल कैसे करे। आपको मोबाइल नंबर की लोकेशन जानने के लिए ह्जारों Apps मिलेगें। वो काम तो करते हैं, पर ह्म accurate location जान नहीं पाते। आइए ह्म आपको top five Apps के बारे में वताते हैं, जो मोबाइल नंबर की लोकेशन की स्टीक जानकारी आपको देती हैं। जिससे खोया हुआ या चोरी हुए फोन आसानी से हासिल किया जा सकता है।

  1. पह्ली App है GPS Tracker By Followmee –

यह best App है, जो आपके फोन को ढूढ्नें में आपकी सहायता करेगी।

  • सबसे पह्ले आप Mobile के माध्यम से Play store

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

में जाकर एक App download करें। उसका नाम है – GPS Tracker by follow mee | Download होने के बाद इस App को open करें।

  • open करने के बाद आपको

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

इस तरह का interface मिलेगा।

  • सबसे पह्ले आपको sign up करना पडेगा। उसके लिए आपको screen में option नजर आएंगे जैसे – Stop, Upgrade, Setting or About |
  • आपको Setting पे click करना है। फिर आपको new user click this link to register an account पे click करना है,

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

फिर आपको user name, password or email Address enter करना है।

  • next – continue पे click करें। next page open होगा उसमें आपको track interval पे click कर 1 minute select करना है ताकि ये 1-1 minute update होता रहे। उसके बाद इसको आप save कर दें।
  • save करने के बाद आप देखेगें की

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

GPRS का icon आएगा । अब आपको Google पे

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

जाके same वही चीज type करनी होगी जो पह्ले की थी – GPS Tracker by follow me | अब आपको the login page FollowMee GPS Tracker पे click करना है। login or

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

password enter करना है।

  • next- आपको login पे click करना है।
  • next- आपको continue to my map पे click करना है।

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

my map पे click करने के बाद आपको अपने फोन की location पता चलेगी और ये विलकुल स्टीक location होगी। आपको satellite पे click करना है तो आप देखेगें कि पूरा interface change हो गया। आप देखेंगे की Green तरह का sign आ रहा है और उसके उपर लिखा हुआ आ रहा है, कि आपके फोन की सही location कहां है।

  • blue icon पे आप click करेंगे तो

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

आप देखेगें की – address, Pin code, State हर चीज show हो रही है।

तो इस तरह आप अपना चोरी हुआ या खोया हुआ फोन हासिल कर सकते हैं। इस App के जरिए।

2. दूसरी App है – Truecaller

मोबाइल न की लोकेशन पता करने के लिए यह best app है।

  • सवसे पह्ले आपको मोबाइल Play store मे जाके इस App को Download करना है,
    यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai
    Download होने के बाद open pe click करें।
  • next – get start पे click करें। फिर अपना मोबाइल न0. Enter करें। उसके बाद आपको First name, last name or email-id enter करनी है।
  • फिर continue पे click करने बाद आपकी application install हो जाएगी। अब आपको इस app को open करना है।
  • open होने के बाद आपको वो फोन न0. Enter करना है, जो गुम हो गया है, या चोरी हुआ है। click करने के बाद आप देखेगें कि उस न0. की पूरी details आपके फोन मे आ जाएगी कि आपका फोन कौन सी जगह पे है और इसकी information फोन के satellite

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

के माध्यम से मिलती रहेगी, पर उसके लिए आपके फोन का GPRS या Wi-Fi on होना चाहिए।

3. तीसरी App है – Mobile Tracking app

मोवाइल न0. की location और सही जानकारी पाने के लिए ये App भी काफी फायदेमंद साबित हुई है।

  • सबसे पह्ले आप मोवाइल में Play store open करें। open करने के बाद इस

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

App को Download करें। Download करने के बाद इसे open करें।

  • जब आप इस App को open करेगें तो सबसे पह्ले आपको language select – English  करनी है, फिर आपको ok पे click करना है।
  • ok करने के बाद Family locator option आएगा, फिर आपको Phone no. enter करने के बाद Register पे click करना है।
  • फिर आपको Mobile Tracking option पे जाकर Mobile Tracking Pin पे click करना है। next – register now पे click कर देना है।
  • फिर आपको अपने फोन का GPRS (net connection) on करना है। उसके बाद mobile no. और tracking pin enter करने के बाद register पे click करना है।
  • next – आपको mobile tracking पे जाके track device पे click करना है।
  • फिर आपको add new device पे click करना है। फिर आप देखेगें कि यह आपसे device phone no. और tracking pin fill करने के बाद add device पे click कर देना है।
  • next – trick device पे click कर देना है। फिर आप देखेगें कि satellite map

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

के माध्यम से आपके फोन की सही location वताएगा।

इस तरह आप इस app के द्वारा अपना खोया या गुम हुए फोन की location को जान सकते हैं, कि वे कौन सी जगह पे है।

4. चौथी App है – Caller ID & Number locator 
  • यहां पे भी आप Play Store

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

से Caller ID & Number locator App download करें।

  • download होने के बाद इस app को open करें।
  • जब ये open होगी तो open होने के बाद इस तरह का

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

इंटरफेस देखने को मिलेगा।

  • First option – call location पे click करना है।
  • फिर आपको वो मोबाइल न0. Enter करना है, जो फोन आपका चोरी हुआ है, या गुम हुआ है। जैसे ही आप मोबाइल न0. Enter करोगे तो आप देखेगें कि

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

satellite के माध्यम से फोन की location को वताएगा कि इस समय आपका चोरी हुआ फोन कहां पे है।

5. पांचवी App है – Live Mobile no. Locator 
  • यहां पे भी आप Play Store open कर इस app को

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

Download करें।

  • फिर उसे open करें।
  • open होने के बाद आपको इस तरह का interface देखने को मिलेगा।

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

आपको Track Number पे click करना है।

  • उससे पह्ले आपको country select करनी है, फिर आपको वो नंवर enter करना है, जो गुम हुआ या चोरी हुआ है। enter करने के बाद आपको

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

search पे click कर देना है फिर ये उस फोन की location बताएगा।

  • next – आपको View Directions

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

पर click कर देना है।

  • फिर आपको map के द्वारा location वताई जाएगी कि आपका फोन इस समय कहां पे है। zoom

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

कर आप देखेगें कि उस जगह की पूरी Details आपके फोन मे आ जाएगी और इस तरह आप अपने फोन की सही location जान सकते हैं।

यह वो पांच mobile apps थी, जो आपके फोन के गुम होने या चोरी होने की सही और स्टीक location आपको वताती हैं।

मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करने की वेबसाइट्स | Mobile Number Locations Finding Websites

इन apps के अलावा कुछ web sites भी हैं, जो मोबाइल न0. की location, with address आपको information देती हैं, कि आपके फोन की location minute by minute कहां पे थी और किस जगह पे आपका फोन पह्ले था, और अब कहां पे है।

ये वेब साइट हैं ‌| These are web sites :-

  1. http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
  2. https://bestcaller.com/
  3. http://trace.bharatiyamobile.com/
  4. http://www.bestmobilenumbertracker.com/
  5. http://www.mobilenumbertracker.com/

सबसे पह्ले आपको computer, laptop या Smart phone open करना है

  • next – आपको net-connection on करना है।
  • फिर आप Google open करें।
  • Next – Web sites आपको यहां पे type करनी है, जो नीचे इमेज मे वताया जा रहा है।

यह मोबाइल अभी कहां पर है - yah mobail abhee kahaan par hai

Type करने के बाद आपको enter पे click करना है।

  • click करने के बाद अगला पेज open होगा, आपको इन web sites के द्वारा पता चल जाएगा कि आपको क्या करना है, कहां पे click करना है। पूरी details में आपको मोबाइल लोकेशन की सारी जानकारी मिल जाएगी।

इस तरह आप उपर दी गई जानकारी के माध्यम से मोबाइल नंवर की लोकेशन पता कर सकते हैं। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on October 24, 2022 by

मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे?

कैसे जान सकते हैं गूगल मैप की मदद से लोकेशन ?.
एंड्राइड फोन में मौजूद GOOGLE MAPS एप को खोलें..
अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें..
'Location Sharing' के आप्शन को इनेबल करें..
अब उस इंसान की प्रोफाइल को क्लिक करें जिसकी लोकेशन आप ट्रैक करना चाहते हैं..

यह मोबाइल कौन सी जगह पर चल रहा है?

आपको Track Number पे click करना है। search पे click कर देना है फिर ये उस फोन की location बताएगा। पर click कर देना है। कर आप देखेगें कि उस जगह की पूरी Details आपके फोन मे आ जाएगी और इस तरह आप अपने फोन की सही location जान सकते हैं।

क्या मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं?

आप किसी मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन को उसकी मर्जी के और GPS के बिना ट्रैक नहीं कर सकते हैं. हां आप उसके रीजन, नाम और ऐड्रेस से जुड़ी कई डिटेल्स जरूर हासिल कर सकते हैं. बहुत से लोग गूगल पर किसी की लोकेशन पता करने की तरीके खंगालते रहते हैं. जरूरी नहीं की गूगल पर आपको हर सवाल का सही जवाब मिले.