वायुदाब मापने के यंत्र को क्या कहते हैं? - vaayudaab maapane ke yantr ko kya kahate hain?

वायुदाब मापने के यंत्र को क्या कहते हैं? - vaayudaab maapane ke yantr ko kya kahate hain?

कॉन्पिटिटिव एग्जाम में आने वाले 50 ऐसे यंत्र जो बार-बार आते हैं इसकी जानकारी हम इस पेज पर दे रहे हैं  इनका उपयोग किस चीज को मापने के लिए किया जाता है यह सब सभी यंत्र UP PSC,MP PSC,CHH PSC,UTT PSC,SSC,railway etc. की परीक्षाओं में आ चुके है और फिर से आ चुके है ये 50 यन्त्र बहुत जरूरी है

1.पाइरोमीटर

पाइरोमीटर एक ऐसा यंत्र है जो सरफेस का टेंपरेचर मापता है जैसे कोई बहुत ज्यादा गर्म लाल लोहा है तब पायरोमीटर का यूज करेंगे यह है इंफ्रारेड किरणे या लाल अवरक्त किरणें के उपयोग से सतह का तापमान में मा पता है इसी इंफ्रारेड थर्मोमीटर भी कहते हैं यह UPPSC 2016,2015,2008, 2004,1998,1990 UTTPSC 2011,2006 और  SSC 2000 में आ चुका है

2.बैरोमीटर

बैरोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग हवा का दाव या वायुदाब मापने के लिए किया जाता है बैरोमीटर को 1643 में बनाया गया

3.सोनार

सोनार एक ऐसा यंत्र है जिससे पानी के भीतर चीजों का पता लगाने के लिए किया जाता है जैसे कि कोई पनडुब्बी को ढूंढना sonar का फुल फॉर्म sound navigation ranging है इस पर UPPSC 2000,2013 में आ चूका है

4.पॉलीग्राफ़

पॉलीग्राफ़ का उपयोग झूठ पकड़ने की यंत्र मैं किया जाता है इसको पॉलीग्राफ इसलिए कहते हैं क्योंकि यह एक से ज्यादा हरकतों का ग्रह बनाता है एक पेज पर जैसे ब्लड प्रेशर पल्स स्किन कंडक्टिविटी आदि इस पर UPPSC 2000,2013 में आ चूका है

5.एनीमोमीटर

एनीमोमीटर का उपयोग हवा की स्पीड मापने के लिए किया जाता है यह एक साधारण यंत्र होता है जो हवा चलने की रफ्तार माप हो सकता है चाहे हवा किसी गोवा से आ रही हो या बड़े पाइप से इस पर UPPSC 1997,2016 और MPPSC 2012 में आया है

6.कैरेट मीटर

कैरेट मीटर का उपयोग सोने की शुद्धता मापने में किया जाता है

7.हाइड्रोमीटर

हाइड्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग किसी लिक्विड की स्पेसिफिक ग्रेविटी या रिलेटिव डेंसिटी मापने में किया जाता है जैसे कि पानी का घनत्व हम कह सकते हैं हाइड्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिससे पानी का घनत्व मापते हैं

8. लैक्टोमीटर

लैक्टोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग दूध की शुद्धता मापने के लिए किया जाता है

9. सिस्मोग्राफ

सिस्मोग्राफ का उपयोग भूकंप की तीव्रता मापने में किया जाता है भूकम्प को रिएक्टर पैमाने पर मापते है

10. रडार

रडार का उपयोग रेडियो तरंगों के द्वारा दूर स्थित किसी वस्तु का वेग,रेंज,angle  मापने के लिए किया जाता है जैसे एयरक्राफ्ट,जहाज आदि में

11. रेन गेज – वर्षा जल का मापन करने के लिए

12. माइक्रोमीटर – सूक्ष्म दरिया मापने के लिए

13 वोल्टमीटर – विभवांतर मापने के लिए

14. हाइग्रोमीटर – वायु की आद्रता मापने के लिए

15. हाइड्रोमीटर- तरल पदार्थों की आद्रता मापने के लिए

16. स्पेक्ट्रोमीटर – प्रकाश अपवर्तनांक मापने के लिए

17. हिप्सोमीटर – समुद्र तल से दूरी मापने के लिए

18. थर्मामीटर – ताप मापने के लिए

19. स्फीग्नोमैनो मीटर – धमनियों में रक्तचाप की तीव्रता मापने के लिए

20. स्टेथोस्कोप – फेफड़ों और हृदय की गति मापने के लिए

21. ओसिलोग्राफ – कंपन मापने के लिए

22. ऐरोमीटर – गैसों का भार एवं घनत्व मापने के लिए

23. एक्टियोमीटर – प्रकाश किरणों की तीव्रता मापने के लिए

24. एक्सियरोमीटर – वायु यानो का वेग मापने के लिए

25. कैलोरीमीटर – उष्मा मापने के लिए

26. कैलीपर्स – लघु दूरी मापने के लिए

27. जायरोस्कोप – वस्तु की गति मापने के लिए

28. टेकोमीटर – वायुयानो एवं मोटर बोट का वेग मापने के लिए

29. सेक्सटेंट – ग्रहो की ऊंचाई मापने के लिए

30. सीज्मोमीटर – भूकंप की तीव्रता मापने के लिए

31. रेडियोमीटर – विकिरण ऊर्जा मापने के लिए

32. पायरोमीटर – अत्यधिक उच्च ताप को मापने के लिए

33. फोटोमीटर – प्रकाश दीप्ति मापने के लिए

34. ऑडोमीटर – कार द्वारा तय की गई दूरी मापने के लिए

35. मैनोमीटर – गैस का घनत्व मापने के लिए

36. गैल्वेनोमीटर – अल्प विद्युत धारा मापन के लिए

37. फैदोमीटर – समुंदर की गहराई मापने के लिए

38. डीपसर्किल – निति कोण मापने के लिए

38. कैपिलर्स – दूरी मापने के लिए

40. कार्डियोग्राफ – हृदय गति मापने के लिए

41. अमीनोमीटर – वायु की गति मापने के लिए

42. अमीटर – विधुत धारा मापने के लिए

43 . देवमीटर – विद्युत चुंबकीय तरंगों की तरंगधैर्य मापने के लिए

44. विस्कोमीटर – धर्मों की श्यंता मापने के लिए

45. ओम मीटर – प्रतिरोध मापने के लिए

46. ओण्डोमीटर – विद्युत चुंबकीय तरंगों की आवृत्ति मापने के लिए

47. फोनोमीटर – ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए

48. स्क्रु गेज – तारों का व्यास मापने के लिए के लिए

49. सेक्रो मीटर – शर्करा की सुंदरता मापने के लिए

50. टैकोमीटर – चक्रण मापने के लिए

51. नेफोस्कोप – बादलों की गति मापने के लिए

52. डायनमोमीटर – इंजन द्वारा उत्पन्न शक्ति मापने के लिए

53. डाइलेटोमीटर – पदार्थ के आयतन में परिवर्तन को मापने के लिए

54. ग्रवोमीटर – गुरुत्व त्वरण मापने के लिए

दोस्तों यह पायरोमीटर, बैरोमीटर,सोनार, पॉलीग्राफ़,रडार, सोनार, पॉलीग्राफ़, एनीमोमीटर, कैरेट मीटर आदि 50 यंत्र कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बार बार आते हैं आप इन्हें शेयर कर सकते है अपने दोस्तों के साथ और हमसे कोई गलती हुई हो या आपको और कुछ जानना हो तो जरूर comment में बताएं

वायुदाब को मापने का यंत्र क्या कहलाता है?

बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है। बैरोमीटर के आविष्कारक इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली हैं।

वायु मापी यंत्र कैसे बनाते हैं?

दाबनली पवन-वेग-लेखक यंत्र (Pressure Tube Anemograph) इन दोनों ही प्रभावों की सम्मिलित स्थिति से यह पवनमापी कार्य करता है। इसमें प्लवी दाबमापी (float manometer) से संबद्ध दो नलियाँ (दाब व चूषण की) होती हैं। दाबमापी कलम से एक ढोल (clock drum) पर लिपटे हुए चार्ट पर पवन का वेग अभिलिखित करता है।

वायु की गति बताने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

पवन के वेग को पवनवेगमापी या एनीमोमीटर के द्वारा मापा जाता है।

वायुमंडलीय वायुदाब मापने की इकाई क्या है?

मानक वायुमंडलीय दबाव मानक वायुमंडल (प्रतीक atm) दबाव की एक इकाई है और इसे 101,325 Pa या 101.325 kPa के बराबर परिभाषित किया जाता है।