वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

वीडियो  बनाकर पैसे कैसे कमाए या वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाला Apps |  आज के समय में यह जानने के लिए सभी लोग लगे हुए हैं | आज के आधुनिक युग में विश्व भर के सभी लोग वीडियो  बनाकर internet के अलग-अलग websites या मोबाइल ऐप्स पर शेयर करते हैं | 

 हम सभी के लिए ये mobile applications मनोरंजन का एक साधन है  और हम इसके साथ साथ इन्ही वीडियो बनाने वाली  ऐप्ससे  विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं | 

चलिए  आपको 5 बेहतरीन विडियो बनाकर पैसे कमाने वाली ऐप की जानकारी देते हैं |  हम आपको जानकारी देंगे के कैसे इन ऐप्सके माध्यम से पैसे कमाए | 

  • snack video
  • Roposo
  • Trell 
  • Moj डफ
  • MX Taka Tak

Roposo App से पैसे कैसे कमाए

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

Roposo app Tik Tok  के बंदहोनेबाद भारत का एक पसंदीदा शार्ट वीडियो  शेयरिंग ऐप बन चुके है |  इस app को आप अलग-अलग भाषा में इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी आदि |

यह एप्लीकेशन एक Video और Photo शेयरिंग एप्लीकेशन है इस तरह की एप्लीकेशन vigo video और kwai App आपको Play Store पर मिल जायेंगी. इस एप्लीकेशन से आप अच्छे 2000 पैसे कमा सकते है. यह एप्लीकेशन आपको points के रूप में 5000 से 6000 पैसे देती है. इसमें 10,000 point के Rs. 100 देती है और जब आपके account में 7000 पॉइंट हो जाते है तो आप इनको अपने Paytm में transfer कर सकते है.

Roposo App आपको आसानी से गूगल के प्ले स्टोर से आसानी मिल जाएगी | इस एप्लीकेशन की मदद से  घर बैठे पैसे कमा सकते हैं वो भी में | Roposo आपको points के रूप में पैसे देती जिन पॉइंट्स को आप पैसो में covert  करके paytm की मदद से अपने paytm एकाउंट में दाल सकते हो |

Roposo App से पैसे कमाने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले Google Play Store सेRoposo App को डाउनलोड करो
  2. डाउनलोड  के बाद ऐप को  ओपन करके अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अकाउंट बनाये 
  3. अपनी प्रोफाइल को मांगी गई जानकारी भरकर अच्छे से बना लीजिए
  4. अब इसमें कुछ विडियो दिखाई जायेंगी जिनको देख कर आप coin earn कर सकते है.

और भी तरीको से आप इसमें coins कमा सकते हैं जैसे कि 

  1. setting आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Play & Earn का आप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  2. setting आइकॉन पर क्लिक करके Play & Earn के ऑप्शन पर click करके ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप coins कमा सकते हो |
  3. अपने दोस्तों को roposo application पर invite करके पैसे कमा सकते हो
  4. जब आपके  अकाउंट में 5000 coins हो जाएंगे तो आप इसे  Paytm account mein ट्रांसफर कर सकते हैं 

snack video ऐप से पैसे कैसे कमाए 

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

Snack Video ऐप भी Tik Tok  कीतरहही शार्ट विडियो बनाने वाला app है | इसमें कुछ अलग फीचर्स हैं जो इसे औरों से अलग बनाते हैं | इस विडियो को आप  Google Play Store से Snack Video App सर्च करके आसानी से डाउनलोड सकते हैं | 

 Snack Video से आप डायरेक्ट और इंदिरेक्ट दोनों हि तरीकों से पैसे कमा सकते है |  आपको इस  ऐप से पैसे और गिफ्ट दोनों मिलते हैं | यदि आपके follower बहुत ज्यादा हैं तो तो आप काफी तरीको  से पैसे कमा सकते हैं | पर इसके लिए आपको बहुत अच्छे से अच्छे  video बनाकर शेयर करनी होगी जिससे की आपके Follower बढ़ेंगे और ज्यादा भी कमा सकेंगे | 

लेकिन इसके लिए कुछ app के रूल या कंडीशन है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी live आया जा सकता है (can we earn money from snack video) और पैसे कमाए जा सकते है आपको बता दे जैसा चीनी app likee के अन्दर फीचर था वही इसके अन्दर डाला गया है और और तो ऐसा कोई आप्शन तो अभी नही आया की जिस से इसके अन्दर पैसे कमा सकते है जैसे को फीचर आता है यंहा जरुर update किया जायेगा |

इस app के कुछ रूल और कंडीशन हैं जिनको पूरा करकेआप LIVE भी  आ सकते हो और पैसे कमाए जा सकते है आपको बता दे जिस तरह से  app likee के अन्दर फीचर था वही इसके अन्दर भी दिया  गया है  और तो ऐसा कोई आप्शन तो अभी नही आया की जिससे इसके अन्दर पैसे कमा सकते है जैसे को फीचर आता है यंहा जरुर update किया जायेगा |

पर इसके बावजूद भी अभी Snack video app से पैसे कमाने के तरीके काफी हैं

  • Affiliate Marketing से Snack Video App से पैसे कमाए
  • Friends को Invite करके पैसे कमाए
  • Snack Video App ऐप में Sponsership से कमाए
  • Contests से पैसे कमाए
  • Product Selling
  • Refer And Earn से पैसे कमाए
  • Shopify Store

Trell ऐप से पैसे कैसे कमाए 

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

Trell app  बाकी apps की तरह ही शार्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप है | इसमें आप तरह-तरह के अलग-अलग मजेदार फिल्टर्स की सहायता से 15-15 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं| चीनी एप्लीकेशन केबंदहोने  के बाद Trell भी कम समय में पॉपुलर होने वाला app बन गया है |

Trell app को भी आप बाकी apps की तरह play store से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फ़ोन के नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करके अपनी प्रोफाइल  बना सकते हैं |  इसके बाद आप इसपर videos को देख सकते हो और बना भी सकते हो | 

दोस्तों Trell app से पैसे कमाने का कोई डायरेक्ट ऑप्शन नहीं मिलता | इसका मतलब ये नहीं की आप इसकी मदद से पैसे नहीं कमा सकते | नीचे दिये गए तरीकों से आप इसएप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं |

  • Trell App Contest Video  में भाग लेकर
  • Product प्रमोशन करके
  • Affiliate Marketing Trell ऐप से कैसे कमाए

Moj App से पैसे कैसे कमाए 

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

अगर  आप भी moj app पर short video बनाते हैं तो हमारे द्वारा बताये जाने वाले तरीके से पैसे कमा सकते हैं | Moj App  पर  सभी लोग इसी तरह पैसे कमाते हैं | 

Moj App से पैसे कमाने के तरीके

  • ब्रांड प्रमोशन करके
  • Sponsorship
  • Affiliate Marketing करके
  • Collaboration करके

MX Taka Tak App से पैसे कैसे कमाए 

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

TikTok App बंद होने के बाद भारत में बहुत सारी शार्ट विडियो बनाने वाली ऐप्स फेमस हुई जिनमे से एक लोकप्रिय video making application है TakaTak | MX TakaTak app MX Player के द्वारा बनाया गया app है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

हम अब आपको बताने जा रहे हैं कि Mx TakaTak app से पैसे कैसे कमाए | 

पर video बनाते हैं तो सबसे पहला mx Takatak app से पैसा कमाने का तरीका उसका खुद का हाल ही में mx Takatak ने अपने creator plan के लिए Takatak app पर विडियो बनने के लिए invite किया है जिसमें आपको भाग लेने के लिए 

पर एक email करना है जिसमें आपको अपने video के बारे में बताना है फिर अगर आपकी video अच्छी हुई तो mx Takatak के लोग आपसे बात करेंगे और आपको earning करने का मौका देंगे जिससे आप आसानी से अच्छा पैसा कमा पाओगे।

Takatak app से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका उसका खुद दिया हुआ है जिसके लिए आपको creator plan के लिए Takatak app पर विडियो बनने के लिए invite किया है जिसमे आपको भाग लेने

के लिए पर ईमेल करना है  जिसके अंदर आपको अपनी बनाई गई विडियो के बारे में बताना है | अगर MX वालो को आपकी वीडियो पसंद आई तो वो आपसे बात करेंगे और आपको पैसे कमाने का मोका देंगे | ओर भी सारे तरीके हैं जिनके द्वारा भी आप इस app से पैसे कमा सकते हैं |

  • Sponsorship  से
  • affiliate marketing से पैसे कमाए
  • Collaboration से
  • TakaTak  से YouTube पर subscribers बढाकर

ऊपर दी गई पांच वीडियो से पैसे कमाने वाली ऐप से आप जान ही गए होंगे की वीडियो बनाकरआसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | TikTok के बंद हो जाने और लॉकडाउन में सभी घर पर थे और मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय साधन इंटरनेट को बनाया जिनमे वीडियो मेकिंग aaps आती हैं | ऑनलाइन और भी इसी तरह की ऐप हैं जिनसे आप घर  बैठे पैसे कमा सकते हैं|

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

Previous article WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? जानिए शानदार तरीके

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए - veediyo banaakar paise kaise kamae

Next article 8 बेहतरीन ऑनलाइन पढ़ाई ऐप जिनसे करें घर बैठकर पढ़ाई

वीडियो बनाकर कैसे पैसा कमाया जाता है?

YouTube से पैसे कमाने का तरीका 2022.
Google Adsense. आपके YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो. ... .
Sponsorship. इस Type के video से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने channel को popular बनाना होगा और एक बार ये सभी के नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. ... .
Affiliate Marketing..

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

Daily 1000 Rs Kaise Kamaye | ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?.
ब्लॉग शुरू करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ ... .
Google Adsense का उपयोग करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ ... .
लिंक टेक्स्ट का उपयोग करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएं ... .
यूट्यूब से हर दिन 1000 रुपए कमाए ... .
डिस्प्ले एडस् के साथ भारी मात्रा में कमाई करें ... .
सर्वेक्षण करके कमाएं ... .
लेखक बनें.

यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं?

सबसे पहले आपको यूट्यूब channel की setting में जाकर अपने यूट्यूब channel को monetization enable करना है। इसके बाद आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में account बनाना है। जब आपका channel का monetization ON हो जायेगा तब आपकी video पर विज्ञापन आते है जिसे आपको पैसे मिलते है।

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है 2022?

Ans. यूट्यूब १ मिलियन Subscriber पर कोई पैसे नहीं देता है लेकिन अगर वह १ मिलियन Subscriber Videos में लगे Google Add को देखते है तो उससे लगभग 1000$ से लेकर 2000$ तक की Earning हो सकती है। लेकिन यह सब हर एक के Channel पर और CPC पर निर्भर है जिसके कारण कुछ की Earning इससे कही ज्यादा या कम भी हो सकती है।