विंडोज क्या है इसकी विशेषताएं बताइए? - vindoj kya hai isakee visheshataen bataie?

  1. Home
  2. /
  3. Computer
  4. /
  5. विंडोज की विशेषताएं बताइए।

विंडोज क्या है?

विण्डोज किसी पर्सनल कम्प्यूटर ( PC ) के लिए माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा विकसित सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज 3.0 के बाद 1995 में विण्डोज को एक संपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित किया और इसका नाम उन्होंने विण्डोज 95 रखा।

विंडोज क्या है इसकी विशेषताएं बताइए? - vindoj kya hai isakee visheshataen bataie?
विंडोज की विशेषताएं बताइए

इसके बाद यूजर की आवश्यकताओं को देखते हुए 1998 में विण्डोज 98 का नया संस्करण बाजार में आया। समय की आवश्यकतानुसार इसमें अलग – अलग परिवर्तन किए गए और विण्डोज 2000 , विण्डोज XP , विण्डोज विस्टा एवं विण्डोज 7 , विण्डोज 8 बाजार में आए।

Table of Contents

  • विंडोज क्या है?
  • विंडोज की विशेषता-
  • GUI पर आधारित ( Based on Graphical User Interface )-
  • मल्टीटास्किंग ( Multitasking ) –
  • माउस का प्रयोग ( Use of Mouse )
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य सूचना का आदान – प्रदान Interaction Between Different Application Software ) –
  • संचार उपकरण ( Communication Tool ) –

विंडोज की विशेषता-

GUI पर आधारित ( Based on Graphical User Interface )-

विण्डोज एक GUI पद्धति पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें DOS की तरह की – बोर्ड से कमाण्ड टाइप नहीं किए जाते। इसमें स्क्रीन पर चित्रित इकाइयां होती है जिन्हें आइकन कहते हैं जिनको पॉइन्टर की सहायता से चुना जाता है। GUI की मुख्य विशेषता है कि यह WYSWYG ( What You See What You Get ) सिद्धान्त पर आधारित है। इससे तात्पर्य है कि हम जो स्क्रीन पर देखते हैं उस कार्य को एक Click द्वारा आसानी से कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर के नुकसान क्या है?

मल्टीटास्किंग ( Multitasking ) –

यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें हम एक समय में एक से अधिक प्रोग्रामों का क्रियान्वयन ( Execution ) कर सकते हैं।प्रत्येक प्रोग्राम एक आयताकार क्षेत्र में प्रदर्शित होता हैं जिन्हें विण्डोज कहा जाता है।

माउस का प्रयोग ( Use of Mouse )

इसमें माउस का प्रयोग किया जाता हैं जो नये यूजर को अत्यधिक सरलता प्रदान करता है।

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर क्या है-

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य सूचना का आदान – प्रदान Interaction Between Different Application Software ) –

विण्डोज में न केवल हम एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन पर कार्य कर सकते हैं बल्कि उस एप्लीकेशन के मध्य आसानी से सूचना का आदान – प्रदान कर सकते हैं ।

संचार उपकरण ( Communication Tool ) –

विण्डोज का इंटरनेट बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान है , इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए विण्डोज आपरेटिंग सिस्टम का होना आवश्यक है‌।

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर के अनुप्रयोग (Computer applications)

Read more- कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं फर्मवेयर।

Read more – जीव विज्ञान किसे कहते हैं परिभाषा।

इन्हें भी पढ़ें:- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System)

best online study app – 10th22th.com

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर के फायदे तथा नुकसान-

Recommended

  • कंप्यूटर की कमियां-
  • कंप्यूटर का परिचय(Introduction to Computers in Hindi)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System)
  • कंप्यूटर क्या है-
  • एमएस वर्ड ( MS Word ) की विशेषता क्या है? | What are the features of MS Word?
  • एक्सेल विंडो के कितने भाग होते हैं?
  • कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं फर्मवेयर।
  • कंप्यूटर की सीमाये या कमियां-

Post navigation

विंडोज की विशेषता क्या है?

विंडोज की सबसे पहली और प्रमुख विशेषता यह है कि इसकी वजह से पूरा कंप्यूटर कण्ट्रोल होता है यदि किसी भी कंप्यूटर में विंडोज नहीं होगी तो वो कंप्यूटर कभी-भी चालु नहीं होगा और ना ही हम उस कंप्यूटर को ऑपरेट कर पायेगें कहने का मतलब साफ़ है कि जब तक कंप्यूटर में विंडोज इस्टॉल नहीं होगी तब तक कंप्यूटर में स्थापित किसी भी ...

एमएस विंडोज क्या है और इसकी विशेषताएं?

उत्तर:- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है। इसका काम कंप्यूटर के हार्डवेयर को मैनेज करना। और कंप्यूटर को काम करने लायक बनाए रखना। यह कंप्यूटर और कंप्यूटर उपयोगकर्ता को एक दुसरे के बीच Communicate करने में मदद करता है

विंडो कितने प्रकार के होते हैं?

विंडोज पांच प्रकार के होते है जैसे Single User OS, Multiple User OS, Multitasking OS, Multi-Threading OS, Multiprocessing OS है.

विंडोज 7 क्या है इसकी विशेषताएं?

What is Windows 7 in Hindi -विंडोज 7 क्या है हिंदी में यह सिंगल यूजर, मल्टी टास्किंग और ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) देने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. Operating System होने के कारण यह अन्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए वातावरण तैयार करता है, और स्वयं भी कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन प्रदान करता है.