दृश्य एवं श्रव्य माध्यम की भाषा - drshy evan shravy maadhyam kee bhaasha

दृश्य एवं श्रव्य माध्यम की भाषा - drshy evan shravy maadhyam kee bhaasha

01.मीडिया लेखन-कला, प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित व डॉ. पवन अग्रवाल, न्यू रॉयल बुक कंपनी, लखनऊ, 2001

02.नए जन-संचार माध्यम और हिन्दी, सुधीश पचौरी व अचला शर्मा, राजकमल प्रकाशन समूह, नई दिल्ली, 2008

03.संचार माध्यमों का वर्ग चरित्र, रेमंड विलियम्स, ग्रंथशिल्पी प्रकाशन, दिल्ली, 2000

04. जनमाध्यम प्रौद्योगिकी और विचारधारा, जगदीश्वर चतुर्वेदी, अनामिका पब्लिशर्स, दिल्ली, 2012

05.आज की दुनिया में सूचना पद्धति, मार्क पोस्टर, ग्रंथशिल्पी प्रकाशन, दिल्ली, 2010

06.जनसंचार माध्यमों का वैचारिक परिप्रेक्ष्य, जवरीमल्ल पारख, ग्रंथशिल्पी प्रकाशन, दिल्ली, 2000

07.मीडिया और हिंदी - बदलती प्रवृतियाँ, रवीन्द्र जाधव व केशव मोरे, वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली, 2016

08.सूचना, संचार और समाचार, मुकुल श्रीवास्तव, न्यू रॉयल पब्लिशर्स, लखनऊ, 2009

09.संचार माध्यम लेखन, गौरीशंकर रैणा, वाणी प्रकाशन, पटना, 2014

10.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, संजीव भानावत, राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर, 2018

11.रेडियो वार्ताशिल्प, डॉ सिद्धनाथ कुमार, राधाकृष्ण प्रकाशन, 2019

12.टेलीविजन की कहानी, श्याम कश्यप व मुकेश कुमार, राजकमल प्रकाशन समूह, नई दिल्ली, 2008

13.समाचार: अवधारणा और लेखन प्रक्रिया, सुभाष धूलिया व आनंद प्रधान, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली, 2004

14.खबरें विस्तार से, श्याम कश्यप व मुकेश कुमार, राजकमल प्रकाशन समूह, नई दिल्ली, 2008

15.आइडिया से पर्दे तक, रामकुमार सिंह व शत्यांशू सिंह, राजकमल प्रकाशन समूह, नई दिल्ली, 2021

16.पटकथा कैसे लिखें, राजेंद्र पांडेय, वाणी प्रकाशन, पटना, 2015

17. पटकथा लेखन एक परिचय, मनोहर श्याम जोशी, राजकमल प्रकाशन समूह, नई दिल्ली, 2000

दृश्य श्रव्य माध्यम क्या है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए?

कोई भी शिक्षण सामग्री, जिसे सिर्फ सुना जा सकता है, अर्थात जिसका उपयोग श्रवणेन्द्रिय के माध्यम से किया जाता है, श्रव्य सामग्री कही जाती है; जैसे–रेडियो, टेपरिकॉर्डर। श्रव्यदृश्य सामग्री वह शिक्षण सामग्री है, जिसमें दृश्येन्द्रिय तथा श्रवणेन्द्रिय दोनों का ही उपयोग किया जाता है; जैसे–टेलीविजन, फिल्म आदि।

भाषा शिक्षण में उपयोगी श्रव्य दृश्य साधन कौन सा है?

अतः हम कह सकते हैं कि अभिनय दृश्य-श्रव्य साधन है। श्यामपट्ट, छायाचित्र, ग्लोब, मानचित्र, चित्र, रेखाचित्र, माॅडल, पोस्टर, स्लाइड, बुलेटिन बोर्ड आदि। चलचित्र, दूरदर्शन, नाटक, कठपुतली, टेलिविजन, इंटरनेट, कम्प्युटर आदि।

श्रव्य माध्यम क्या होता है?

रेडियों एक श्रव्य माध्यम है जिसमे समाचार, विज्ञापन, सूचनाओं का प्रसारण किया जाता है। मुद्रित माध्यमों का लाभ केवल साक्षर लोग ही उठा पाते हैं परन्तु श्रव्य माध्यमों का लाभ कम पढ़े लिखे या निरक्षर उठा सकते है।

श्रव्य भाषा क्या है?

हिन्दीशब्दकोश में श्रव्य की परिभाषा यौ०—श्रव्य काव्य = वह काव्य जो केवल सुना जा सके । वह काव्य जो अभिनय आदि के रूप में देखा जा न सके । इसके तीन भेद हैं—(१) गद्य, (२) पद्य और (३) गद्य-पद्य-मय । विशेष दे० 'काव्य' ।