दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

खाने के बेहद शौकीन लोगों के लिए दिल्ली से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती। यहां सड़क किनारे, दिल्ली की पतली-पतली गलियों में कुछ ऐसी फेमस दुकाने हैं, जहां चटपटा और स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है। इन दुकानों के स्नैक्स का स्वाद तो बड़ी-बड़ी हस्तियां भी लेने आती हैं। अगर आप भी इन स्ट्रीट फूड को खाने के लिए तरस रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये मशहूर और टेस्टी फूड कौन से हैं और कहां बेचे जाते हैं।
(फोटो साभार : TOI)

दिल्ली का मशहूर स्ट्रीट फूड छोले भटूरे

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

अगर हम दिल्ली वासियों से पूछें कि उनका फेवरेट स्ट्रीट फूड कौन सा है, तो उनकी जुबान पर सबसे पहले छोले भटूरे ही आएंगे। आप दिल्ली में जगह-जगह पर सड़क किनारे छोले भटूरों के स्टाल्स देख सकते हैं। भटूरों के साथ स्पेशल छोले लोगों का दिल जीत लेते हैं और तो और कुछ स्टाल्स में स्पेशल चटनी और अचार भी दिया जाता है। अगर ये सब पढ़कर आपके मुंह में पानी आ गया है, तो हम आपको मशहूर दुकानों के बारे में भी बता देते हैं, जहां जाकर आप इन छोले भटूरों का मजा ले सकते हैं। चांदनी चौक में ज्ञानी की दी हट्टी, करोल बाग में रोशन की, पहाड़गंज में सीता राम, सदर बाज़ार में नंद के छोले भटूरे, लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर के छोले भटूरे जरूर ट्राई करें।

दिल्ली की वो 5 जगह जहां 200 रु से भी कम में मिलता है स्वादिष्ट और भरपेट खाना

दिल्ली के गोलगप्पे - Delhi ke Golgappe in Hindi

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

दिल्ली के गोलगप्पों को चखने के लिए आप देश छोड़िए, विदेशों से भी लोग आते हैं। दिल्ली के गोलगप्पे दुनियाभर में बेहद फेमस हैं। लोग गोलगप्पों को खाने के बाद मुंह में लगी मिर्ची को भगाने के लिए दही और सौंठ की चटनी में डूबी पापड़ी भी जरूर खाते हैं। अब ये तो हम नहीं कह सकते कि वो मिर्च की वजह से खाते हैं या पपड़ी का टेस्ट लेने के लिए खाते हैं! अगर आपका भी मन गोलगप्पों को खाने का कर रहा है, तो आप चांदनी चौक, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर मार्केट, सीआर पार्क, यूपीएस भवन में स्थानीय बाजार जा सकते हैं।

असम जाएं तो यहां के लोकप्रिय खानों को एक बार जरूर चखें, भोजन को पकाने का तरीका रहता है बिल्कुल अलग

(फोटो साभार : TOI)

दिल्ली के दही भल्ला - Delhi ke Dahi Bhalle in Hindi

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

दिल्ली आएं हैं, तो दही भल्ले चखकर जरूर जाइएगा। भिगोई हुई दाल से बने वड़े और उनपर सौंठ और हरे धनिए मिर्च की चटनी इसे तीखा और स्वादिष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। दिल्ली में दही भल्ले के ऊपर कहीं आलू भुजिया डाली जाती है, तो कहीं ऊपर से अनार के दाने डाले जाते हैं। दही भल्ले खाने के लिए चांदनी चौक में नटराज, राजौरी मार्केट में अतुल चाट भंडार, पुरानी दिल्ली रोड पर श्याम जी कॉर्नर और करोल बाग में दही भल्ला कॉर्नर जरूर जाएं।

राजस्थान जा रहे हैं? वहां के इन लजीज खानों को जरूर टेस्ट करें, भूल जाएंगे चाइनीज और डोसे का स्वाद

(फोटो साभार : TOI)

दिल्ली के रोल्स - Delhi Ke Rolls in Hindi

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

आजकल युवाओं में रोल्स भी बेहद लोकप्रिय बन गया है। दिल्ली के अलग-अलग फूड स्टाल्स पर आपको कई तरह के वेज और नॉन-वेज रोल्स खाने को मिल जाएंगे। इन रोल्स को ज्यादातर केचअप, हरी चटनी, मोमोज चटनी या मेयोनीज के साथ खाया जाता है। अगर आप रोल्स के बहुत दीवाने हैं, तो दिल्ली की कमला नगर मार्केट में, राजौरी गार्डन में स्वाद ड्राइव, मायापुरी में वाह जी वाह, सीपी में निज़ाम, डिफेंस कॉलोनी में हाई रोल के रोल्स खाने जरूर जाएं।

कभी खाया है आपने उत्तराखंड का ये फेमस खाना? पर्यटकों को उंगलियां चाटने पर कर देता है मजबूर

(फोटो साभार : TOI)

दिल्ली की कचौरी - Delhi ki Kachori in Hindi

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

आपने वैसे मेट्रो स्टेशन या आते-जाते ठेले पर दिखने वाली कचौरियां का बहुत स्वाद लिया होगा। लेकिन आपने कभी सीपी में हनुमान मंदिर, चांदनी चौक मेट्रो में जंग बहादुर, पुराना किला, कमला नगर मार्केट, लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर, पीतमपुरा में शर्मा कचौरीवाला की कचौरियां खाई हैं। एक बार यहां की मसालेदार कचौरियां खाकर तो देखिए, एक दो प्लेट एक्स्ट्रा अपने घरवालों के लिए भी जरूर लेकर जाएंगे। आलू की कचौरी के अलावा यहां भरवां प्याज कचौरी और मटर कचौरी की वैराइटी भी दी जाती है।

ये हैं जम्मू कश्मीर के लोकप्रिय भोजन, विदेशों से भी लोगों को अट्रैक्ट करता है यहां का खाना

(फोटो साभार : Indiatimes)

दिल्ली के छोले समोसे - Delhi ke Chhole Samose

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

समोसे खाना हर एक इंसान को पसंद होता है। लेकिन अगर समोसों में वैराइटी मिल जाए, तो बात ही बन जाए। दिल्ली में आलू समोसों के अलावा छोले समोसे भी बेहद फेमस हैं। छोले समोसों का स्वाद आप पीतमपुरा में तिलक मुंजाल, सीआर पार्क में चांदनी चौक भोजनालय और अन्नपूर्णा स्वीट्स पर ले सकते हैं। यहां समोसों के ऊपर छोले और तीखी चटनी डाली जाती है, जो समोसों के स्वाद को और बड़ा देती है।

भारत की इन खास 5 जगहों पर खाएं फ्री में भरपेट खाना, स्वादिष्ट लंगर को खाने के लिए लगती है हजारों की भीड़

(फोटो साभार : TOI)

दिल्ली की आलू चाट - Dilli Ki Aloo Chaat

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

दिल्ली की आलू चाट का तो जवाब ही नहीं। वैसे आपको दिल्ली में हर जगह स्वादिष्ट आलू चाट खाने को मिल जाएंगे, लेकिन चांदनी चौक में ताराम बाज़ार, यूपीएससी भवन, बंगाली मार्केट में नाथू की मिठाई, खान मार्केट में प्रभु चाट भंडार के आलू चाट बेहद फेमस हैं। यहां के आलू चाट की खास बात ये हैं कि यहां चाट को फलों से सजाया जाता है और फिर सर्व किया जाता है।

भारत के ऐसे 6 रेलवे स्टेशन, जहां के खाने का स्वाद है इतना लजीज कि हर कोई हो जाता है दीवाना

(फोटो साभार : Indiatimes)

दिल्ली के राम लड्डू - Delhi ke Ram laddu

दिल्ली की क्या चीज प्रसिद्ध है? - dillee kee kya cheej prasiddh hai?

राम लड्डू दिल्ली के बेस्ट और खास स्ट्रीट फूड में आता है। अभी तो ये बेहद लोकप्रिय हो गया है, लेकिन जब ये स्ट्रीट फूड मार्किट में नया-नया आया था, तब लोग यही कहते थे कि ‘ये कौन सा लड्डू है?’ अगर आपने भी अभी तक इस तरह के लड्डू नहीं खाएं, हैं तो हम आप बता दें, ये कोई मीठे घी के बने लड्डू नहीं होते। बल्कि इन लड्डू को मूंग दाल या चना दाल से बनाया जाता है, फिर इन्हें बेसन में भिगोकर तेल में तला जाता है, जिसके बाद इन्हें एक कटोरी में निकालकर ऊपर से मूली, हरी चटनी और मीठी चटनी डाली जाती है। अगर आप भी राम लड्डू के दीवाने हैं, तो दिल्ली के सेंट्रल मार्किट, जनक पुरी, ग्रीन पार्क के राम लड्डू जरूर ट्राई करें।

ये हैं भारत के सबसे पुराने रेस्टोरेंट, जहां का स्वाद है अभी भी पहले जैसा, विदेशों से भी लोग चखने आते हैं यहां का खाना

(फोटो साभार : TOI)

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दिल्ली की मशहूर चीज क्या है?

दिल्ली में ऐसे कई पर्यटक स्थल हैं जहां देश-दुनिया से लोग उन्हें देखने आते हैं. दिल्ली में मुगलों की बनाई गई कई एतिहासिक इमारतें हैं. दिल्ली खाने से लेकर घूमने तक, शॉपिंग से लेकर मौज मस्ती तक हर चीज के लिए फेमस है. दिल्ली में रहने वाले लोग हर मौसम का मजा लेते हैं.

24 दिल्ली में कौन कौन से स्थान देखने योग्य हैं?

दिल्ली के 11 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल | Delhi Tourist Places in Hindi.
दिल्ली के मुख्य पर्यटन स्थल – Delhi Tourist Places in Hindi..
लाल किला.
लोटस टेम्पल.
इंडिया गेट.
हुमायूँ का मकबरा.
कुतुबमीनार.
जंतर-मंतर.
अक्षरधाम मंदिर.

दिल्ली में घूमने की कितनी जगह है?

दिल्ली में घूमने की जगह.
अक्षरधाम टेम्पल ... .
इंडिया गेट ... .
लोटस टेम्पल ... .
इस्कॉन टेम्पल ... .
नेशनल जूलॉजिकल ... .
संजय वन मयूर विहार ... .
हांथी पार्क नॉएडा सेक्टर 15. ... .
जामा मस्जिद.

दिल्ली में कौन कौन से धार्मिक स्थल है?

दिल्ली में भारत की धार्मिक आस्था की विभिन्नता की झलक भी मिलती है। यहां अनेक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघर हैं। दिल्ली में भारत की सबसे बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद है और विश्व का सर्वाधिक देखे जाने वाला वैषणव मंदिर, बिरला मंदिर है।