संस्कृत में पेड़ कैसे लिखते हैं? - sanskrt mein ped kaise likhate hain?

1. वृक्षाः मनुष्यस्य जीवने अति महत्वपूर्णः सन्ति ।

2. वृक्ष: अस्माकं वातावरणम् शुद्धम करोति ।

3. वृक्ष : अस्माकम् बहूनि वस्तुनि ददाति ।

4. फलानि पुष्पाणि काष्ठमू अन्नं औषधं प्राणवायुं ।

5. दत्वा वृक्षः अस्मभ्यं जीवनं यच्छति ।

6. वृक्षः अस्माकम् उपरि बहवः उपकारम् करोति ।

7. वृक्षाः कार्बनडाइऑक्साइड वायोः गृहणं कृत्वा ऑक्सीजन जनयन्ति या अस्माकं जीवनाय आवश्यकी ।

8. वृक्षाः बहवः रोगाणाम् उपचारम् कुर्वन्ति ।

9. वृक्षेभ्यः कारणात् एव वृष्टि भवति ।

10.अस्य वर्णः हरितः भवति ।

11. वृक्षेषु भृमराः भृमन्ति ।

12. वृक्षाः अस्माकं परं मित्राः संति ।

13. येषां रक्षा अस्माक प्रथम कर्तव्यः ।

14. वृक्षाः अस्मभयम् अतिमूल्यवान सन्ति ।

15. वृक्षः जन्मतः मृत्युपर्यन्त जीवानां हित करोति ।

16. वृक्षाः अति लाभदायक संति ।

17.जनः वृक्षाणां फलानि भक्षयन्ति ।

अतः एव उक्तञ्च –

” परोपकारायफलन्ति वृक्ष:, परोपकाराय वहन्ति नघः।

परोपकाराय दुहन्ती गावः, परोपकाराय इदम शरीरं ।।”

वृक्षाः जनेभ्यः छायां यच्छन्ति।

उक्तञ्च-

“छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे।

फलान्यपि परार्थाय वृक्षाः सत्पुरुषाः इव॥

संस्कृत में क्या कहते है?

Correct Answer : वृक्षानां

Question Asked : (RRB Grade B 2010)

Explanation : वृक्ष को संस्कृत में क्या कहते हैं?-वृक्षानांअर्थ इन हिंदी अनुवाद और भी ये शब्द जो संस्कृत में पूछे जाते है, व्याकरण, संस्कृत श्लोक, संस्कृत शब्दकोश,वर्णमाला, संस्कृत में गिनती, संस्कृत भाषा सीखें, परिभाषा यूपी.एस.सी, यू.पी.सी.एल, लेखपाल, वी.डि.ओ, जो साल किसी न किसी पेपर में जरूर आ ते है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की जोर से तैयारी कर रहे है, तो आप को Question Exam पर जाएं

Useful for Exams : यूपी.एस.सी, यू.पी.सी.एल, लेखपाल, वी.डि.ओ

Related Questions

Tags : कंप्यूटर को संस्कृत में क्या कहते हैं, केला को संस्कृत में क्या कहते हैं, क्या को संस्कृत में क्या कहते हैं, वर्षा को संस्कृत में क्या कहते हैं, वृक्ष को संस्कृत में क्या कहते हैं

Sanskrit me vriksho ke naam | Sanskrit Names of Trees | संस्कृत में वृक्षों के नाम | Name of Trees in Sanskrit | trees name in sanskrit | vriksho ke naam sanskrit mein

Sanskrit me vriksho ke naam – अगर आप स्कूल में पढ़ते हैं या फिर संस्कृत के छात्र हैं तो आपके एग्जाम में भी संस्कृत में वृक्षों के नाम (Name of Trees in Sanskrit) लिखने के लिए आते होंगे।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के संस्कृत में वृक्षों के नाम क्या और कोनसे होते हैं.

चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं के Name of Trees in Sanskrit क्या है.

हिंदी English संस्कृत
आम का पेड़ Mango Tree आम्रम् वृक्ष:Aamram Vrkshah
बांस का पेड़ Bamboo Tree वेतसः वृक्ष:Vetas Vrkshah
केले का पेड़ Banana Tree कदलीफलम् वृक्ष:Kadaleephalam Vrkshah
नारियल का पेड़ Coconut Tree नारिकेलः वृक्ष:Naarikelah Vrkshah
पपीते का पेड़ Papaya Tree मधुकर्कटी: वृक्षम्Madhukarktiah Vrksham
नींबू का पेड़ Lemon Tree जम्बीरम् वृक्ष:Jambeeram Vrkshah
अमरूद का पेड़ Guava Tree बीजपूरः वृक्ष:Beejapurah Vrkshah
अंजीर का पेड़ Fig Tree अंजीर: वृक्ष:Angeer Vrkshah
इमली का पेड़ Tamarind Tree तिन्तिडीकम् वृक्ष:Tindidikam Vrkshah
कटहल का पेड़ Jackfruit Tree पनसः वृक्ष:Panasah Vrkshah
जामुन का पेड़ Jamuna Tree जम्बू: वृक्ष:Jambooah Vrkshah
आड़ू का पेड़ Peach Tree आर्द्रालुः वृक्ष:Shaaluah Vrkshah
अखरोट का पेड़ Walnut Tree अक्षोटः वृक्ष:Akshatah Vrkshah
अंगूर का पेड़ Grapes Tree द्राक्षा वृक्ष:Daksha Vrkshah
मुसम्मी का पेड़ Sweet lemon मातुलुंग वृक्ष:Matulung Vrkshah
अशोक का पेड़ Ashoka Tree अशोकः वृक्ष:Ashokah Vrkshah
आबनूस का पेड़ Ebony Tree तमालवृद्वाः वृक्ष:Tamaalvrdvaah Vrkshah
बरगद का पेड़ Banyan Tree कल्प: वृक्षःKalpah Vrkshah
कदम्ब का पेड़ Burflower Tree नीपः वृक्षःNeepah Vrkshah
करौंदा का पेड़ Karanda Tree करमर्दकः वृक्षःKaramardakah Vrkshah
खजूर का पेड़ Date Tree खर्जूरम् वृक्षःKhagauram Vrkshah
चन्दन का पेड़ Sandal Tree चन्दनम् वृक्षःChandanam Vrkshah
चाय का पेड़ Tea Tree चायम् वृक्षःChayaam Vrkshah
तुलसी का पेड़ Holy Basil तुलसिका वृक्षःTulasika Vrkshah
बबूल का पेड़ Acacia Tree कोकरः वृक्षःKokar Vrkshah
पीपल का पेड़ Ashwattha Tree अश्वत्थः वृक्षःAshvatthah Vrkshah
लीची का पेड़ Lychee Tree लीचिका वृक्षःLeechika Vrkshah

निष्कर्ष

आज हमने जाना के संस्कृत में वृक्षों के नाम (Sanskrit Me vriksho Ke Naam), अब आप भी अपने पेपर में Name of Trees in Sanskrit आराम से लिख पायंगे। अगर आपको किसी और Trees name in Sanskrit के बारे में नहीं पता या फिर उसका हिंदी या इंग्लिश मतलब पूछना है तो आप हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं.

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

पेड़ को संस्कृत में क्या लिखते हैं?

पेड़ को संस्कृत में वृक्षः कहते हैं

पीपल के पेड़ को संस्कृत में कैसे लिखते हैं?

पीपल (संस्कृत: अश्वत्थ) भारत, नेपाल, श्री लंका, चीन और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला बरगद, या गूलर की जाति का एक विशालकाय वृक्ष है जिसे भारतीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है तथा अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है।

पेड़ हिंदी में कैसे लिखते हैं?

हिंदी में पादप - वृक्ष से संबंधित तथा खुद वृक्ष भी, जैसे - पादप कोशिका। पेड़ - सामान्य बोलचाल में वृक्ष की जगह प्रयुक्त। तरु - काव्यों में काफी प्रयुक्त।

नीम के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

नीम को संस्कृत में 'अरिष्ट' कहा जाता है।