सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है? - sabase jyaada mailej dene vaalee kaar kaun see hai?

Author: Atul YadavPublish Date: Tue, 19 Apr 2022 05:45 PM (IST)Updated Date: Wed, 20 Apr 2022 07:07 AM (IST)

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है? - sabase jyaada mailej dene vaalee kaar kaun see hai?

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के बीच ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनियां विकल्प के रूप में अब Electric Vehicles (EVs) और CNG से चलने वाले वाहनों को बाज़ार में उतार रही हैं। अगर आप भी ज़्यादा माइलेज देने वाली कार लेना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको लेकर आम जनमानस काफी परेशान हैं, वहीं इस समय जो लोग नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं वे अधिक माइलेज देने वाली कारों की तलाश में है। इसी क्रम में आज हम बताने जा रहे उन टॉप 10 कारों के बारे में जो कीमत के मामले में बेस्ट तो हैं ही साथ ही साथ माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं।

Maruti Celerio

मारुति सेलेरियो इस समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है, जहां कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 26.68kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Honda City e:HEV

नई Honda City e: HEV की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने 26.5 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है। इसके अलावा, पावरट्रेन 126 Ps की कम्बाइंड पॉवर और 253 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य 2040 तक वैश्विक स्तर पर EVs और FCVs में 100 फीसद ट्रांजिशन हासिल करना है। आपको जानकारी के लिए बता दें यह सेडान थाईलैंड और मलेशिया-स्पेक मॉडल एनईडीसी (नई यूरोपीय ड्राइविंग साइकिल) पर क्रमशः 27.8kmpl और 27.7kmpl की माइलेज देती है।

Maruti WagonR AMT

देश में वैगनआर की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है, इस गाड़ी को इसलिए पसंद किया जाता है, क्योंकि यह माइलेज के साथ-साथ कीमत के मामले में भी फिट बैठती है। कंपनी इस गाड़ी की 25.19kmpl माइलेज देना का दावा करती है।

Maruti Dzire AMT

मारुति डिजायर की माइलेज की बात करें तो, यह गाड़ी 24.12 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Swift AMT

मारुति स्विफ्ट एएमटी 23.76kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

Maruti Baleno or Toyota Glanza

मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा लगभग सामान माइलेज देते हैं। दोनो गाड़ियां 22.94kmpl की माइलेज देने का दावा करती हैं।

Maruti Alto

मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कारों में एक है, यह गाड़ी 22.05kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Renault Kwid or Datsun Redigo

रेनॉ क्विड और डस्टन रेडिगो 22kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti S-Presso

मारुति एस-प्रेसो 21.7kmpl की माइलेज देती है।

Maruti Ignis

मारुति इग्नीस 20.89 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Edited By: Atul Yadav

  • # automobile
  • # car buyer guide
  • # Mileage Car in India
  • # Cheapest Car in india
  • # Maruti Celerio Mileage
  • # Honda City eHEV mileage
  • # Maruti Alto mileage
  • # Maruti Wagon-R mileage
  • # Maruti Ignis माइलेज कार
  • # सबसे ज्यादा माइलेज कार
  • # Automobile

पेट्रोल में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है?

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. कंपनी दावा करती है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है.

सबसे कम एवरेज कौन सी गाड़ी देती है?

Maruti Suzuki Celerio मारुति सुजुकी सेलेरियो द्वारा पेश किए जाने वाले सभी ट्रिम्स में से सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो एएमटी में मिलता है, जो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

सबसे बेस्ट फोर व्हीलर कौन सी है?

बेस्ट कार्स इन इंडिया.
हुंडई वेन्यू कीमत फोटो ... .
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कीमत फोटो ... .
कीमत फोटो Rs10.49 - 18.65 लाख* ... .
टाटा हैरियर कीमत फोटो Rs14.70 - 22.20 लाख* ... .
मारुति बलेनो कीमत फोटो Rs6.49 - 9.71 लाख* ... .
कीमत फोटो Rs3.99 - 5.83 लाख * 24.9 किमी/लीटर998 सीसीपेट्रोल ... .
किया सोनेट‎‌ कीमत फोटो Rs7.49 - 13.99 लाख*.

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार कौन सी है?

किआ सेल्टॉस एसयूवी लिस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह डीजल मैनुअल में 24.1kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है। इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये के बीच है।