रासायनिक अभिक्रिया की दर से क्या तात्पर्य है? - raasaayanik abhikriya kee dar se kya taatpary hai?

विज्ञान

प्रश्न 31 : रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक है? विस्तार से समझाइए।

उत्तरः रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक-

(1) अभिकारक का सांद्रणः अभिकारक का साद्रण बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ती है क्योंकि अभिकारक अणुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है।

(2) तापः ताप बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ती है। क्योंकि 100 ताप बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर दोगुनी हो जाती है।

(3) दाबः गैसीय अभिक्रियाओं में दाब बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ती है। दाब बढ़ाने से इकाई आयतन में अणुओं की संख्या बढ़ जाती है। जिससे उनके मध्य टक्करों की संख्या बढ़ जाती है।

(4) उत्प्रेरकः धनात्मक उत्प्रेरक अभिक्रिया की दर को बढ़ा देते है ऋणात्मक उत्प्रेरक दर को घटा देते है।

(5) पृष्ठ क्षेत्रफलः ठोस अभिकारक के पृष्ठ क्षेत्रफल में वृद्धि से अभिक्रिया की दर में वृद्धि हो जाती है।

(6) अभिकारक की प्रकृतिः आयनिक यौगिक की अभिक्रियाएँ तीव्र होती है। जबकि सहयोंजी यौगिक की अभिक्रिया धीमी होती है।

(7) विकिरणः विद्युत चुम्बकीय विकिरण की उपस्थिति में अभिक्रिया का वेग तीव्र हो जाता है।


अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक को समझाइए abhikriya ki dar ko prabhavit karne wale karak रासायनिक अभिक्रिया की दर अभिक्रिया की दर किसे कहते है rasayanik abhikriya rasayanik abhikriya ki dar ko prabhavit karne wale karak

Solution : किसी विशेष क्षण पर निकाली गई अभिक्रिया की दर को तात्कालिक दर कहते है । किसी अभिक्रिया की दर अभिकारकों के सांद्रण पर निर्भर करती है । समय बीतने पर अभिकारकों का सांद्रण कम होता जाता है , अतः अभिक्रिया की दर भी कम होने लगती है । किसी अभिक्रिया की दर को अभिक यथार्थ के लिए उसकी तात्कालिक दर अधिक यथार्थ मान प्रस्तुत करती है ।<br> तात्कालिक या तात्क्षणिक वेग ` = [-(Delta A)/(Delta t)]_(Delta T to 0)` <br> ` = - (d[A])/(dt) ` <br> जहाँ ,d[A] सांद्रण में अति अल्प परिवर्तन है , जो अति अल्प समय अंतराल dt में होता है ।

नमस्कार दोस्तों हमारे प्रश्न है कि दोस्त हैं अपने प्रेस ने पूछा गया कि अभिक्रिया की तत्कालिक दर से आप क्या समझते हैं यह में प्रश्न पूछे गए हैं ठीक है तो दोस्तों यहां पर मैं प्रेस में अभिक्रिया की अभिक्रिया की तत्कालिक दर के बारे में प्रश्न पूछे गए हैं ठीक हैं तत्कालिक दर के बारे में प्रश्न में पूछा गया अब दोस्तों देखते हैं कि यह तत्कालिक दर क्या है तो सब जानते हैं कि किसी विशेष क्षण पर निकली गई अभिक्रिया की दर को हम उसका क्या कहते हैं तत्कालिक दर कहते हैं ठीक है और दोस्तों किसी भी अभिक्रिया के लिए जो हमारा दर अभी कारकों का सांद्रण निर्भर करता है ठीक है समय बीतने पर दोस्तों मारी अधिकार को का सांद्रण भी क्या होता है कम होता है ठीक है तो इसलिए दोस्तों मारी तत्कालिक गरीबी क्या होती है उस कंडीशन में कम होती है तुम सबसे पहले दोस्तों परिवार से ग्रुप में लिख सकते हैं कि किसी विशेष किसी विशेष क्षण विशेष क्षण पर निकली गई अभिक्रिया विशेषण पर निकली गई

अभिक्रिया की दर को अभिक्रिया की दर को हम क्या कहते हैं तत्कालिक दर कहते हैं ठीक हैं तत्कालिक डर कहते हैं कलेक्टर कहते हैं तो दोस्तों यह हो गई हमारी तत्कालिक दर की परिभाषा अब दोस्त आपने देखा कि किसी भी रासायनिक अभिक्रिया की क्या होती एक विशेष क्षण कोई भी विशेषण को गर्म वहां पर कंसीडर करें तो उसे दोस्तों क्या कहते हैं उसे दोस्तों उसका तत्कालिक दर कहते हैं आप दोस्तों जानते कि किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में अगर हम कह सकते किधर अधिकार को के सांद्रण बढ़ाने पर डर अभिकारक डर अभी कार्य को के सांद्रण बढ़ाने या घटाने पर क्या होती है परिवर्तित होती है तुम क्या सकते हैं किधर अभी कारकों के सांद्रण पर सांद्रण पर निर्भर करती है ठीक है निर्भर करती है और इसी तरह से दोस्तों अगर हम इसे व्यंजक के रूप में व्यवस्थित करें तो दोस्तों

जानते कि यह जो हमारा तत्कालिक दर है या फिर हम इसे तत्काल इक्विप भी कहते हैं ठीक है तत्कालिक वेद ठीक है इसे दोस्तों के स्तर से ढूंढ करते हैं इसका फार्मूला होता है हमारा - दिल्ली दिल्ली बटा माइंडेल ठीक है यह होता है दोस्तों हमारा तत्कालिक वह ठीक है अब दोस्तों अगर यहां पर हम इस दिल को हटाए तो यह क्या हो जाएगा हो जाएगा हमारे इस तरीके से हो जाएगा - 2 बटा 1 या जाएगा डीटी ठीक है और यहां पर दोस्त हमारे क्या होगा यहां पर दोस्तों मां रेजिडेंटी है वह इज इक्वल टू क्या होगा वह हमारा जीरो हुआ ठीक है तो दोस्तों यह हमारे जो व्यंजक है यहां पर हमारा क्या है यह जो हमारे दिए हैं इसके बारे में लिख लेते हैं यह जो हमारा डीए है यह किसको दिखा रहा है सांद्रण में अति अल्प परिवर्तन को दिखा रहा है ठीक है यह हमारे सांद्रण में बहुत ही सुख में परिवर्तन तो

इसे हम क्या कहेंगे अति अल्प परिवर्तन अति अल्प परिवर्तन को दिखा रहा है ठीक है और अति अल्प समय अंतराल को क्या कर रहा है ड्यूटी को दिखा रहे हैं तो दीदी हमारे क्या यह हमारा अति अल्फा समय अंतराल अति अल्प समय अंतराल को अंतराल को दिखा रहा है ठीक है तो दोस्तों यही होता है हमारा तत्कालिक व्यक्ति फॉर्मूला और यहां पर हमले से परिभाषा के तौर पर देखा औरैया में प्रश्न पूछा गया जो कि मेरे प्रश्न का उत्तर

Solution : किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर इकाई समय अंतराल में अभिकारक अथवा उत्पाद के सांद्रण में परिवर्तन के बराबर होती है । <br> अर्थात अभिक्रिया दर ` = "अभिकारक ( या उत्पाद ) के सांद्रण में परिवर्तन "/" समयांतराल "` <br> अभिक्रिया दर की इकाई , सांद्रण की इकाई तथा समय की इकाई पर निर्भर करती है । यदि सांद्रण को मोल प्रति लीटर में तथा समय को सेकण्ड में व्यक्त किया जाये तो अभिक्रिया की इकाई मोल प्रति लीटर प्रति सेकण्ड प्राप्त होती है । यदि समय को मिनट में दर्शाया जाये तो अभिक्रिया दर की इकाई मोल प्रति लीटर प्रति मिनट होगी ।

रासायनिक अभिक्रिया की दर की इकाई क्या है?

Solution : अभिक्रिया दर की इकाई - मोल प्रति लीटर प्रति सेकण्ड ।

रासायनिक अभिक्रिया की दर से आप क्या समझते है?

अभिक्रिया की दर (reaction rate या rate of reaction) का मतलब यह है कि किसी दी हुई रासायनिक अभिक्रिया में किसी अभिकारक या उत्पाद की मात्रा कितना धीमे या कितनी तेजी से बदल रही है। भौतिक रसायन के अन्तर्गत रासायनिक गतिकी (Chemical kinetics) में अभिक्रिया की दर का अध्ययन किया जाता है।

रासायनिक अभिक्रिया की दर से क्या तात्पर्य है इसका मात्रक क्या है?

यदि अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता मोल/लीटर में हो तथा समय सेकंड में हो तो अभिक्रिया की दर (वेग) का मात्रक मोल/लीटर-सेकंड होता है। अभिक्रिया की दर का मात्रक वायुमंडल/सेकंड भी होता है।

अभिक्रिया की दर से आप क्या समझते हैं अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए?

Solution : रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक निम्न है - <br> (1 ) अभिकारक का सांद्रण - अभिकारक का सांद्रण बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर अभिकारक के सक्रिय द्रव्यमान के समानुपाती होती है। सांद्रण बढ़ाने पर अभिकारक अणुओं की संख्या बढ़ जाती है जिससे प्रभावी टक्करों की संख्या में वृद्धि हो जाती है।