प्यार भरी बातें कैसे करे Girlfriend Se - pyaar bharee baaten kaise kare girlfriaind sai

15 बातें आपके प्यार को खूबसूरत बनाए

संसार में सबसे सुंदर रिश्ता प्यार का होता है। पति-पत्नी दोनों एकदूजे के पूरक हैं। लेकिन बदलते दौर में दो ‍विपरीत आदतों के लोगों का साथ में रहना सचमुच मुश्किल है लेकिन अगर आप सच्चा प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपका खूबसूरत रिश्ता सदा बना रहे तो यह 15 टिप्स खास आपके लिए हैं-



1. एक-दूसरे से हमेशा खूब प्यार करें।

2. कभी एक-दूसरे से झूठ ना बोलें।

3. बातचीत का रास्ता सदा खुला रखें।

4. एक-दूजे के प्रति उदार और मधुर बनें।

5. जब पार्टनर 'हर्ट' करें तो सारा ध्यान उसे माफ कर देने में लगाएं।

6. कभी भी ब्रेक-अप की बात भूल कर ना करें।



7. अगर आप सॉरी कहते हैं तो आपका एटीट्यूड भी वही होना चाहिए।

8. अपने ईगो को एकतरफ रखना सीखें।

9. कभी भी 'इट्स ओके' तब तक ना कहें जब बात सच में 'ओके' ना हो...


10. अपने वर्तमान की तुलना कभी भी अतीत से ना करें।

11. अपने पास्ट को तिलांजली दें, कभी भी अपने पार्टनर से 'एक्स पार्टनर' की बात ना करें। यह सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है।

12. पार्टनर से लेने के बजाय देने पर ध्यान दें, चाहे वह छोटा सा गुलाब हो।


13. अपने साथी की भावनाओं का ध्यान रखें।

14. किसी भी झगड़े का अंत जल्दी से जल्दी करें उसे आगे के दिनों पर कभी ना टालें।

15. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता पर अपने पार्टनर को अपने लिए हमेशा परफेक्ट मानें।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • वेबदुनिया पर पढ़ें :
  • समाचार
  • बॉलीवुड
  • ज्योतिष
  • लाइफ स्‍टाइल
  • धर्म-संसार
  • महाभारत के किस्से
  • रामायण की कहानियां
  • रोचक और रोमांचक

आज में शिवानी आप सभी लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर करने वाली हु और आज में आपको बताउंगी की रोमांटिक बात कैसे करे और कैसे आप प्यार भरी बाते करके आप अपने प्यार के रिश्ते को मजबूत कर सकते हो.

आज इस पोस्ट में आपको बताउंगी की कैसे आप अपने boyfriend, girlfriend, पति, वाइफ या मंगेतर से कैसे आप रोमांटिक और प्यार भरी बातें कर सकते हो. इसलिए में समझती हु की ये पोस्ट बहुत लोगो के लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगी.

ये पोस्ट में इसलिए लिख रही हु क्यूंकि बहुत लोगो को अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करना नहीं आता है और उनको ये समझ में नहीं आता है की वो इसकी शुरुवात कैसे करे. इसलिए आज में आपको प्यार भरी बातें करने का सही तरीका बताने वाली हु.

देखो ये टॉपिक इस लिए बहुत ज्यादा जरुरी है की हमको अपनी बातों से भी अपने बॉयफ्रेंड, girlfriend, हस्बैंड और बीवी को ये जाहिर करना आना चाहिये की आप उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हो. तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े क्यूंकि जो टिप्स में आप लोगो को देने वाली हु वो आपको बहुत हेल्प करेगी.

Table of Contents

  • रोमांटिक और प्यार भरी बातें कैसे करें
    • 1. फोन इस्तेमाल करें
    • 2. अपनी फीलिंग शेयर करें
    • 3. उसका हाथ पकड़कर बात करें
    • 4. आंख से आंख मिलाये
    • 5. उसके साथ फ़्लर्ट करें
    • 6. उसके साथ विडियो कॉल करें
    • 7. अपने पार्टनर की बात भी सुने
      • निष्कर्ष:

रोमांटिक और प्यार भरी बातें कैसे करें

1. फोन इस्तेमाल करें

दोस्तों ये तो आपको पता ही होगा की आज के टाइम पर हर कोई फोन पर अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति, पत्नी या मंगेतर से फोन पर घंटो बातें करते है और फोन पर आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बात कर सकते हो.

फोन पर रोमांटिक बात करने के लिए आपको लंबे समय तक बात करना चाहिए तभी आप अपने पार्टनर से अपने दिल की पूरी फीलिंग शेयर कर सकते हो.

यदि आप अपने पार्टनर से दूर हो तो आपको अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने पार्टनर से रेगुलर बात करना चाहिए क्यूंकि ये आपके पार्टनर को बताता है की आप उनको सच में miss करते हो.

फोन की मद्दद से चाहे आपका पार्टनर कही पर भी हो आप बड़ी आसानी से अपने पार्टनर से बात कर सकते हो. चाहे आप कही पर भी हो फोन की मद्दद से आप अपने पार्टनर के साथ घंटो प्यार भरी बाते कर सकते हो.

2. अपनी फीलिंग शेयर करें

जब आप अपने पार्टनर से बात करते हो तो आपको अपनी दिल की पूरी फीलिंग उनके साथ शेयर करनी चाहिए. आपको अपने पार्टनर से बोलना चाहिए की आप उनको कितना ज्यादा प्यार करते हो और किसी भी फीलिंग को अपने दिल में छुपाकर नहीं रखनी चाहिए.

आपको खुलकर अपने दिल की बात और फीलिंग अपने पार्टनर को बताना चाहिए इससे उनको भी अच्छा लगता है और इससे उनको ये भी पता चलेगा की आप उनको कितना ज्यादा प्यार करते हो.

आपको अपने पार्टनर से ये भी जरुर बोलना चाहिए की आप उनको कितना ज्यादा miss करते हो और जब वो आपके पास नहीं होते हो तो उनकी कितनी ज्यादा याद सताती है.

3. उसका हाथ पकड़कर बात करें

ये अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बाते करने का बहुत ही अच्छा तरीका है, जब कभी भी आप अपने पार्टनर के साथ बात करते हो तो आपको उनका हाथ अपने हाथ में पकड़कर उनसे बात करना चाहिए इससे प्यार की फीलिंग बहुत ज्यादा आती है.

आपने तो देखा ही होगा की पति पत्नी या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जब कभी भी एक दुसरे के साथ होते है तो वो हमेशा एक दुसरे का हाथ पकड़े हुए होते है इससे आप अपने पार्टनर को ये जताते हो की हम तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करते है.

इसलिए जब कभी भी आप अपने पार्टनर के साथ बात करते हो तो आप उनका हाथ पकड़कर जरुर बातें करे.

4. आंख से आंख मिलाये

रोमांस भरी बातें करते समय आपको अपने पार्टनर के आँखों में आंख डालकर बात करना चाहिए, आपको अपने पार्टनर से बात करते समाये उनसे ऑय कांटेक्ट बनाकर रखना चाहिए.

रोमांटिक बात करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है, जब आप अपने पार्टनर से ऑय कांटेक्ट बनायेंगे तब आप दोनों प्यार को फील कर सकते हो और ये आपके प्यार के रिश्ते को बहुत ज्यादा मजबूत करेगा.

आपको हमेशा अपने पार्टनर से बात करते समय पुरे दरमयान उनसे ऑय कांटेक्ट बनाकर रखना चाहिए.

5. उसके साथ फ़्लर्ट करें

बात करते करते आपको अपने पार्टनर से थोडा बहुत फ़्लर्ट भी करना चाहिए, आपको अपने पार्टनर से थोडा बहुत बॉडी कांटेक्ट बनाकर रखना चाहिए.

जो लोग एक दुसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते है वो लोग एक दुसरे के साथ बहुत ज्यादा फ़्लर्ट करते है, यदि आप अपने पार्टनर से फोन पर बात कर रहे हो तो आप फोन पर ही उनके साथ फ़्लर्ट कर सकते हो और अपने पार्टनर से प्यार भरी बाते कर सकते हो.

6. उसके साथ विडियो कॉल करें

यदि आपको अपने पार्टनर की बहुत ज्यादा याद आती है तो आप उनके साथ विडियो कॉल कर सकते हो और आजकल तो इंटरनेट डाटा भी बहुत सस्ता हो गया है तो आप लोगो के लिए ये प्लस पॉइंट है.

आप whatsapp पर अपने बॉयफ्रेंड, gf, पति, पत्नी या मंगेतर से video कॉल पर बात कर सकते हो. वोइस कॉल में आप अपने पार्टनर का चेहरा नहीं देख पाते है लेकिन video कॉल करने से आप अपने पार्टनर का पूरा चेहरा देख सकते हो और बहुत अच्छे से रोमांटिक बातें कर सकते हो.

आपको अपने पार्टनर की स्माइल भी देखने का मौका मिल जाता है. लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जब कभी भी आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बात करते हो तो आप ऐसी जगह पर बात करे जहापर आपको पूरी प्राइवेसी मिले.

7. अपने पार्टनर की बात भी सुने

कई बार ऐसा होता है की आप अपने फीलिंग में इतना ज्यादा डूब जाते है की वो बस अपनी बाते बोले जाते है लेकिन आपको अपने पार्टनर को भी बात करने का मौका देना चाहिए और उसको भी अपनी फीलिंग भी शेयर करने का मौका देना चाहिए.

आपको अपने पार्टनर से रोमांटिक बात करने का मन जितना होता होगा उतना ही आपके पार्टनर को भी आपसे बात करने का मन होता होगा, जितनी बातें आपके दिल में है उतनी ही बातें आपके पार्टनर के दिल में भी होगी जो की वो आपसे शेयर करना होगा.

किसी से बात करने का सही तरीका ये होता है की हमको अपने पार्टनर को भी बात करने का मौका देना चाहिए और उसकी बातों को पूरी ध्यान से सुनना चाहिए और उनकी फीलिंग को भी समझना चाहिए.

इनको भी जरुर पढ़े:

  • True Love Life Tips in Hindi

निष्कर्ष:

दोस्तों में आशा करती हु की इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी लोगो को पता चल गया होगा की अपने बॉयफ्रेंड, girlfriend, पति, बीवी या मंगेतर से रोमांटिक बात कैसे करे.

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस लेख को जरुर शेयर करे और आपको ये पोस्ट कैसी लगी इसको भी मेरे साथ कमेंट में शेयर करे.

फोन पर रोमांटिक बातें कैसे करें?

करें रोमांटिक बातें रात में फोन पर बात करते समय लड़कियां अक्सर रोमांटिक बातें सुनना पंसद करती हैं। ... .
पार्टनर की करें तारीफ लड़कियों को खुद की तारीफ सुनना अच्छा लगता है। ... .
पूछें उनका हाल लड़कियों को हमेशा केअर पसंद आती है। ... .
पार्टनर की बातों पर दें ध्यान ... .
समझें गर्लफ्रेंड की फीलिंग्स.

लड़कियां रोमांटिक कब होती है?

महिलाओं की रोमांटिक होने की उम्र कुछ और होती है. एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि 35-40 की उम्र में महिलाएं सबसे ज्यादा रोमांटिक होती हैं. इस उम्र में महिलाओं का रोमांस हाई लेवल पर होता है. इसी उम्र में महिलाएं अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होना पसंद करती हैं.

आप रोमांस के लिए कैसे पूछते हैं?

इस बारे में बात। अपने साथी को सिर्फ अपने जन्मदिन के लिए गुलाब लाने के लिए न कहें। ज़रूर, आपको वह मिलेगा जो आप चाहते हैं, लेकिन यह इशारा थोड़े खाली लगता है। इसके बजाय, रोमांस के पूरे विषय के बारे में अपने साथी से खुल कर बात करें । उदाहरण के लिए, कहें, "मुझे पता है कि हम कुछ समय से साथ हैं।

रोमांटिक मूड कैसे बनता है?

ऐसे में आप अपने पार्टनर को सुबह दिन या रात कभी भी बेवजह किस करें. अगर उन्हें ये पसंद आया तो वह भी कुछ दिनों में आपकी किस का रिप्लाई देंगे. करें मसाज- पार्टनर का मूड रोमांटिक बनाने के लिए आप मसाज का सहारा भी ले सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले हल्का-हल्का म्यूज़िक लगाकर एक-दूसरे की मसाज करें.

अपनी जीएफ से रोमांटिक बात कैसे करें?

रोमांटिक मेसेज करे दोस्तो आप अपनी gf के साथ अगर whatsap पर बात करना चाहते है तो आप उसका सबसे उनका हाल चाल पूछे उसके बाद आप उनसे पूछे कि आपकी मेरी याद आई थी क्या, मेरी याद कितनी आती है म कितना अच्छा लगता हूँ इस तरह की बात करते करते आप उसके साथ पूरी रोमांटिक बाते शुरू कर सकते हो।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग