पेंटर बनने में कितना समय लगता है? - pentar banane mein kitana samay lagata hai?

Career In Drawing And Painting: बदलते समय के साथ लोगों की सोच भी बदल रही है, खास कर ऐसे माता- पिता की जो अपने बच्‍चों पर बचपन से ही डॉक्‍टर-इंजीनियर बनने का दबाव डालते और इसे ही करियर के लिए सबसे बेहतर मानते थे। आज के समय में करियर के कई विकल्प खुल गए हैं। अब सिर्फ कॉमर्स या साइंस जैसे स्ट्रीम ही करियर की संभावना नहीं रह गया है। यही कारण है की मां-बाप अपने बच्‍चों को पसंद के अनुसार अपना करियर बनाने का मौका दे रहे हैं। इस समय फैशन एक ऐसा क्षेत्र है जो युवाओं को खुलकर जीने का मौका दे रहा है, जिससे आज युवा बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की तरफ आर्कषित हो रहे हैं और पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला के साथ अन्य कला में अपनी प्रतिभा निखारने के साथ अपना करियर बना रहे हैं।क्या है बैचलर ऑफ फाइन आर्ट
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का स्‍वरूप बहुत बड़ा है। इसमें छात्रों को नृत्य, चित्र, फोटोग्राफी, फिल्म, वास्तुकला, आदि की शिक्षा दी जाती है। यह कोर्स आप 12वीं के बाद कर सकते हैं, ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में बीएफए चार सालों का कोर्स होता है। शुरूआती सालों में आपको विजुअल आर्ट के सभी विषयों की जानकारी दी जाती है लेकिन अंतिम साल में आपको स्पेशलाइजेशन के रुप में एक विषय चुनना होता है।

जरूरी स्किल
अगर आप इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो आपको कला की अच्छी समझ होनीं चाहिए। इसके लिए आपमें कल्पनाशीलता और क्रिएटिविटी जैसी स्किल की बेसिक जानकारी जरूरी है। इसके अलावा थिंकिंग पावर और ड्राइंग, पेंटिंग, स्‍कैचिंग की अच्छी समझ होना जरूरी है। वहीं इस फील्ड के लिए आप नए- नए एक्सपेरिमेंट करते रहना जरूरी है, जिससे आपकी कला का और विकास हो सके। एक पेंटर के रूप में, एक उम्मीदवार विभिन्न कलाकृतियां बना सकता है जैसे कि वाटर कलर पेंटिंग, ऑइल पेंटिंग, इंक वॉश पेंटिंग, ऐक्रेलिक पेंटिंग, पेस्टल कलर पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, एनकॉस्टिक पेंटिंग आदि। एक पेंटर आमतौर पर स्वतंत्र रूप से काम करता है या उसका प्रदर्शन करता है।
इसे भी पढ़ें: Career After 12th: क्या है लाइब्रेरी साइंस? जानें कैसे बनाएं करियर और कितनी होगी सैलरी

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट में करियर
यह एक ऐसा सेक्टर है जहां पर छात्रों को बीएफए कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है। आज कल बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स में काफी बच्चों को दिलचस्पी होती है। बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स एडवरटाइजिंग कम्पनीज, आर्ट स्टूडियोज, बाउटिकेस आदि जगहों पर जॉब कर सकते हैं। आज के समय में बैचलर ऑफ फाइन आर्टस का क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं अच्छी पेंटिग्स भी लाखों- करोड़ो रुपए में बिक रही हैं, जिससे कलाकारों को उसका पूरा फायदा भी मिल रहा है। अगर आप चाहें तो आप इसमें एमए करके रिसर्च के लिए जा सकते हैं और इसके बाद आप किसी प्राइवेट संस्थान या किसी सरकारी कॉलेज में पढ़ा सकते हैं।

वैसे तो कोर्स पूरा होने के पहले ही अगर आपने मेहनत की तो आपको सफलता मिलनी शुरू हो जाती है, ज्यादातर को प्राइवेट संस्थानों में, घरों और ऑफिसों, सरकार की तरफ से दीवारों को सजाने या उनपर पेंट, पोर्ट्रेट बनाने जैसे काम मिलने शुरू हो जाते हैं। फ्रीलांस आर्टिस्ट के तौर पर भी आप कार्य कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Career After 12th: क्या है B.Voc कोर्स? जानें कैसे करें और कहां मिलेगी नौकरी

कोर्स एंड जॉब प्रोफाइल क्‍या होती है
एक पेंटर बनने के लिए आपको बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, बीएफए पेंटिंग, बीए इन पेंटिंग, बीए इन विजुअल आर्ट्स, बीएफए एप्लाइड आर्ट्स, एमएफए, एमए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, डिप्लोमा इन पेंटिंग का कोर्स करना पड़ेगा। जिसके बाद आप पेंटर, क्राफ्ट आर्टिस्ट, विजुअलाइजेशन प्रोफेशनल, इलेस्ट्रेटेर, डिजिटल डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, आर्ट प्रोफेशनल, आर्ट डायरेक्टर, आर्ट कंजरवेटरआर्ट, डनेपनउ, आर्ट रेस्टोरेशन स्पेसलिस्ट, मुरलिस्ट पेंटर, कॉमिक आर्टिस्ट, एंटीरियर डिज़ाइनर से जॉब प्रोफाइल पर कार्य कर सकते हैं।

कहां से करें कोर्स

  1. छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवसिर्टी, कानपुर
  2. एमिटी यूनिवसिर्टी
  3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  4. सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बैंगलोर
  5. भारती विद्यापीठ दीमेड यूनिवर्सिटी
  6. कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन
  7. सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी
  8. निम्स यूनिवर्सिटी
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
  10. पटना यूनिवर्सिटी, पटना
  11. कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली
  12. जीडी गोएंका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi

पेंटिंग एक ऐसी कला है जो चुनिंदा लोगों के पास ही पाई जाती है| आज के वक़्त में दुनिया भर में लाखों पेंटर और स्केच आर्टिस्ट, लोगों को अपनी कला से चौंका रहे हैं| लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये आर्टिस्ट वहां तक पहुंच ही नहीं पाते जहाँ तक इन्हे पहुंचना चाहिए|

ऐसा दोस्तों इसलिए होता है क्यूंकि ये आर्टिस्ट अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूज रहते हैं और कई कलाकार यह नहीं जानते कि किस तरह वे अपनी कला को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं, और बढ़ा सकते हैं| इस आर्टिकल में यह बताया गया है कि आप एक पेंटर के रूप में कैसे करियर बना सकते हैं| 

Contents

  • 1 पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi – चित्रकला में व्यवसाय
    • 1.1 पेंटिंग क्या है? What is Painting?
    • 1.2 क्या पढ़ना होगा? What to read to become Painter?
    • 1.3 डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत क्या है? Why I need Degree or Diploma?
    • 1.4 कहाँ पढ़ा जा सकता है? Where I can learn painting and sketch art?
    • 1.5 कितना कमाया जा सकता है? Earnings as a Painter?
    • 1.6 एक स्वतंत्र पेंटर कैसे बने? how to be an independent artist?

पेंटिंग क्या है? What is Painting?

पेंटर बनने से पहले या पेंटिंग में करियर बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असल में पेंटिंग कहते किसे हैं? पेंटिंग एक ऐसी विधा को कहते हैं जिसमें रंगों के प्रयोग से एक सार्थक अर्थ रखने वाला चित्र बनाया जाता है|

ऐसे चित्र को बनाने वाला व्यक्ति पेंटर कहलाता है| कैमरा और फोटोग्राफ के आने के बाद से पेंटिंग की ओर लोगों का रुझान काफी ज्यादा कम हो गया है लेकिन अभी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुई है| 

क्या पढ़ना होगा? What to read to become Painter?

यूँ तो एक अच्छा पेंटर बनने के लिए कला के सिवाय किसी भी प्रकार के डिग्री या डिप्लोमा की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अब शिक्षा जगत के विकास के बाद से पेंटिंग के लिए भी कई सारे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स बनाए गए हैं| पेंटर बनने के लिए आप दो प्रकार से आगे बढ़ सकते हैं| 

  1. पेंटर के रूप में करियर बनाने के लिए पहला रास्ता यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद, BFA यानी कि बैचलर इन फाइन आर्ट्स का कोर्स कर लें| इस कोर्स को करने के बाद आप एक पेंटर के रूप में अपना करियर स्थापित कर सकते हैं|
  2. BFA करने के लिए आपके बारहवीं कक्षा में कम से कम 50% से अधिक अंक होने चाहिए| BFA करने के लिए बारहवीं कक्षा में ली गयी स्ट्रीम मायने नहीं रखती, आप किसी भी स्ट्रीम से BFA कर सकते हैं| 
  3. पेंटर के रूप में करियर बनाने के लिए दूसरा रास्ता यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद, Diploma in sketch art या Diploma in Painting जैसा कोई कोर्स कर लें| ऐसा करने से आप पेंटिंग में अपना करियर स्थापित कर सकते हैं| 

डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत क्या है? Why I need Degree or Diploma?

जैसा कि ऊपर लिखा है कि पेंटर बनने के लिए कला की आवश्यकता होती है, डिग्री या डिप्लोमा नहीं, लेकिन डिग्री या डिप्लोमा आपको एक पेंटर के रूप में खुद को साबित करने का मौका देता है| डिग्री या डिप्लोमा करने के निम्न फायदे हैं :- 

  • डिग्री या डिप्लोमा करने के उपरान्त अच्छी कंपनियां आपको हायर कर सकती हैं| एक अच्छी कम्पनी के पास हमेशा ही ऐसे लोगों की भीड़ होती है जो वहां काम करना चाहते हैं, ऐसे में अगर आपके पास कला के साथ साथ डिग्री या डिप्लोमा भी होगा तो आपको ज्यादा वरीयता दी जाएगी| 
  • डिग्री या डिप्लोमा करने का दूसरा फायदा यह है कि, दोस्तों कोई भी किसी भी काम में पूरी तरह से कुशल नहीं होता| एक अनौपचारिक पेंटर से एक कुशल पेंटर बनने के लिए जिस भी सुधार ली आवश्यकता होती है वह डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई के दौरान सीखा जा सकता है| 

कहाँ पढ़ा जा सकता है? Where I can learn painting and sketch art?

  • सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बैंगलोर 
  • भारती विद्यापीठ दीमेड यूनिवर्सिटी 
  • कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन 
  • सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी, 
  • छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवसिर्टी, कानपुर 
  • एमिटी यूनिवसिर्टी 
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 
  • निम्स यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, लखनऊ 
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना 
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली 
  • जीडी गोएँका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव 

उपरोक्त शिक्षा संस्थान पेंटिंग और स्केच आर्ट में डिप्लोमा और डिग्री पढ़ाते हैं. 

कितना कमाया जा सकता है? Earnings as a Painter?

एक पेंटर होने के नाते, आपकी सैलरी आपकी कला पर पकड़ और कुशलता पर निर्भर करती है| कई सारे पेंटर लाखों में कमाते हैं और कई सारे पेंटर हजारों में|

पेंटर होने के बाद एक औसतन 30-40 हजार रुपये प्रति माह कमाया जा सकता है| 

एक पेंटर की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है वह डिप्लोमा या डिग्री पास है या नहीं, या उसके पास कितना अनुभव है, या वह कहां कार्य कर रहा है| बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम करने वाले पेंटर करोड़ों का पैकेज उठाते हैं|

एक स्वतंत्र पेंटर कैसे बने? how to be an independent artist?

एक पेंटर होने के नाते यह जरूरी नहीं कि आप किसी कम्पनी या संस्थान के लिए ही कार्य करें| पेंटर होने के बाद आप एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में भी कार्य कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को दुनिया के सामने रखना होगा|

यह कलाकृतियां दिखाने के लिए आप इवेंट रख सकते हैं, जहां आप उनकी नीलामी भी कर सकते हैं| आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस तरह की कलाकृतियां लाखों रुपये में नीलाम होती हैं| 

पेंटर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

पेंटिंग कैसे बनाएं – Painter kaise bane.
Step : 1 अपने लिए राईट जगह चुने.
Step : 2 फाइन आर्ट्स में एडमिशन ले.
Step : 3 पेंटिंग लगातार बनाते रहे.
Step : 4 अपने पेंटिंग को improve करते रहे.
Step : 5 सोशल मिडिया का इस्तेमाल करे.
Step : 6 धेर्य रखें.
निष्कर्ष :.

पेंटिंग में अपना करियर कैसे बनाएं?

यदि पेंटिंग में करियर बनाना है ,तो आप (BFA) Bachelor Of Fine Arts का कोर्स कर सकते है. ये कोर्स चार साल का होता हैं, इसके अलावा आप Diploma in sketch Arts या Diploma in Painting आदि का कोर्स कर आप पेंटिंग में महारथ हासिल कर सकते है .

एक चित्रकार कैसे बने?

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद Drawing और Painting से जुड़े कोर्स किये जा सकते हैं। जैसे कि सर्टिफिकेट इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, डिप्लोमा इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, Bachelor in Fine Arts जैसे कोर्स कर इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं।

पेंटर का क्या काम होता है?

पेंटर (Painter) क्या होता है Painter (पेंटर) एक आर्टिस्ट होता है जो पेंटिंग या चित्रकला को अपने करियर के रूप में चुनता है। एक Painter का करियर मुख्यतः विभिन्न रंगों और रेखाचित्रों से भरपूर होता है और वह किसी व्यक्ति से लेकर वन्यजीवों के चित्र बनाने से लेकर दीवार पेंटिंग और अन्य सम्बंधित कार्य कर सकता है।