पालतू प्राणियों के बारे में अपने विचार लिखिए - paalatoo praaniyon ke baare mein apane vichaar likhie

मेरे घर पर एक प्यारा सा कुत्ता जो बीगल नस्ल का है। यह जब 6 महीने का था तब हम इसे अपने घर पर लेकर आये थे। जब यह बेहद छोटे होते है तो इन्हे नींद और आराम की आवशयकता होती है। मैंने उसका नाम ब्राउनी रखा है क्यूंकि वह तकरीबन भूरे  रंग का है। मेरी माँ उसे बेहद प्यार करती है। पूरा परिवार उसकी देखभाल करने में हमेशा जुटा रहता है। मैं ब्राउनी को नियमित रूप से पेडिग्री और बिस्किट्स देती हूँ।

जब वह हमारे घर पर आया था तब बेहद कमज़ोर था और डरा हुआ था। परिवार के प्यार दुलार और लगातार देख -रेख से काफी स्वस्थ हो गया है। अब हमारे हर सदस्य से अच्छे से घुल मिल गया है। अपने ब्राउनी को हमने पेट होम से गोद लिया था। ऐसे बहुत परिवारों को करने की ज़रूरत है। पास के पड़ोसियों के पास भी लम्ब्रॉइडर है। उससे भी ब्राउनी थोड़ा घुलने मिलने लगा है।

जब में बिल्लिओं को बाहर दूध पड़ोसती हूँ तो ब्राउनी थोड़ा नाराज़ हो जाता है। वह दिन भर मेरे साथ खेलना चाहता है। अपना काम पूरा करके मैं भी उसके साथ अच्छे लम्हे गुजारती हूँ। हम सब उसकी स्वछता का भी ख़ास ख्याल रखते है और उसे वैक्सीन्स भी दिए गए है ताकि वह स्वस्थ रहे। ब्राउनी को मांस, मछली, योगर्ट और चीज़ खाना बेहद पसंद है। बीगल को एप्पल सीड्स, अवोकेडो चाय और कॉफ़ी संबंधित चीज़ें नहीं देनी चाहिए। इससे वह बीमार पड़ सकते है।

बीगल नस्ल के कुत्ते को खेलना और सैर करना अच्छा लगता है। ब्राउनी के लिए हम इन चीज़ो का पूरा ध्यान रखते है। हर रोज़ सुबह और शाम को हम उसे बाहर सैर पे ले जाते है। यह इसलिए भी जरूरी है की पालतू कुत्तों को अच्छे खाने और देखभाल से साथ- साथ करसत की भी ज़रुरत होती है। बीगल नस्ल के कुत्ते काफी अकल्मन्द और सहनशील होते है और उन्हें कई सारी चीज़े सिखाया जा सकता है। ब्राउनी को भी हमने बहुत सारे  खेल खेलना सिखाया है और उसका सबसे प्रिय खेल रबर के गेंद के साथ खेलना है। कोई भी पालतू जानवर काफी भावुक होते है और अपने  साथ रह रहे इंसानो के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाते है। वह इंसानो के भावनाओ को समझने लगते है। हमे हमेशा जानवरो की देख- रेख करनी चाहिए और उनके साथ अच्छे तरह से पेश आये इस बात का ध्यान रखना चाहिए। इंसान भले ही किसी का साथ दे या न दे पर जानवर हमेशा साथ रहते और देते है। अक्सर ऐसा देखा गया है की लोग जानवरो को अपने मनोरंजन और खेलने की वस्तु की तरह इस्तेमाल करते है और जब उनकी ज़रुरत नहीं होती तो उन्हें बेसहारा अकेले छोड़ देते है। यह सरासर गलत और गैर जिम्मेदाराना हरकत है और इसके लिए ऐसे करने वाले लोगो हो कानूनी रूप से दण्डित करना चाहिए।

इसके अलावा बहुत से लोग गांव में बहुत से लोग गाय और भैसें पालते है ताकि उन्हें पौष्टिक दूध मिल सके। गाय और भैसों को अच्छी घास खिलाने के साथ -साथ उनकी अच्छी देखभाल करने की भी आवशयकता है। गाय से हमे गोबर मिलता है जिसका उपयोग लोग अपने खेतों में अच्छी फसल पाने के लिए करते है। गोबर से गाँव में बायोगैस जैसे सुविधाओं का प्रयोग होता है।

बायोगैस की मदद से घरों में चूल्हा जलता है जिससे  हम खाना पका सकते है। इसके अलावा घोड़े, ऊँट और गधे का इस्तेमाल लोग सामान उठवाने के लिए करते है। यह जानवर भारी सामने अपने पीठ पर उठाते है और इसके साथ ही कई सैलानी भी इस पर सवारी करते है। इससे व्यापारियों को काफी फायदा भी होता है।

निष्कर्ष

लेकिन सिर्फ काम करवाना सही नहीं है बल्कि पशुं का ध्यान रखना भी अनिवार्य है। मनुष्य को अपने स्वार्थ के लिए पशुओं से हद से ज़्यादा काम नहीं करवाना चाहिए। उन्हें प्यार और सहानुभूति की आवशयकता होती है। वह मनुष्य से ज़्यादा भावनाओं को समझते है। मनुष्य को पशुओं से सदभावना, प्रेम  और निस्स्वार्थ प्यार देना चाहिए। पशु भी पृथ्वी और प्रकृति का एहम हिस्सा है। इन्हे भी उतने प्यार और सहानुभूति की ज़रूरत है जितना हमे।

10 Few Lines on Pet Animals in Hindi | पालतू जानवरों पर 10 वाक्य

10 Few Lines on Pet Animals in Hindi

10 Few Lines on Pet Animals in Hindi | पालतू जानवरों पर 10 वाक्य कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के लिए। प्राचीन समय से ही कुछ ऐसे पशु है जिनको जरुरत के लिए मनुष्य पालतू पशु के रूप में पालते आ रहे है। सभी जानवर जैसे कुत्ता, गाय, बैल, भैंस आदि किसी न किसी रूप में मनुष्य के लिए उपयोगी है यह कुछ मनुष्य के लिए जीविका का स्रोत है और कुछ हद तक हमारी अर्थव्यवस्था भी इन जानवरो पर निर्भर करती है। आइये जानते है। पालतू जानवरों पर कुछ पंक्तियाँ।

Set (1) 10 Few Lines on Pet Animals in Hindi

1. प्राचीन काल से ही मनुष्य कुछ पशुओं को पालते आ रहे है ।

2. जिन पशुओं को मनुष्य पालते आ रहे है उन्हें पालतू पशु कहते है ।

3. पालतू पशु जो घर में पाला जाता है उनमे गाय, घोड़ा, बैल, बकरी, भैंस, ऊँट, और कुत्ता आदि का शामिल है

4. यह सभी पालतू पशु हमारे लिए श्रम करते हैं और भोजन एवं जीवन-यापन के लिए महत्वपूर्ण सामग्रियाँ प्रदान करते हैं।

5. ये सभी मानव जाती के लिए अनेक प्रकार से उपयोगी होते हैं।

6. कुछ पशु जैसे भैंस, गाय, बकरी और ऊँटनी से पौष्टिक दूध प्राप्त होता है। 

7. कुछ पशु जैसे घोड़ा, बैल, ऊँट, भैंसा, खच्चर आदि श्रम और भारवाही पशु के रूप में उपयोगी होते है।

8. कुत्ता बहुत ही उपयोगी पशु में से एक है जो घर की चौकीदारी करता है।

9. कुछ ऐसे पशु है जिनको संसार के विभिन्न भागों में मांस के लिए भी पाला जाता है ।

10. मनुष्य को चाहिए की सभी पालतू पशु को अच्छा भोजन दे और आवास का प्रबंध करे ।

ये भी देखें – Few lines on Silvassa beach in Hindi

******************************************

Set (2) 10 Few Lines on Pet Animals in Hindi

1. मनुष्य संसार में अनेक प्रकार के पशुओ को शौक और जरुरत के लिए पालता है।

2. हमने घर में एक कुत्ते को पाला है जो देखने लम्बा है।

3. मेरे कुत्ते का नाम जिमी है और वह 2 साल का है। 

4. जिमि जागरूक होकर घर की हमेशा पहरेदारी करता रहता है।

5. यह अजनबियों को देखकर गुर्राता और भौंकता है जबकि परिचित लोगो को देखकर दुम हिलाता है।

6. जिमि हर समय घर में आजादी से घूमता है और बँधा रहना पसंद नहीं करता है।

7. जिमि घर और छत पर हमेशा चहलकदमी करता रहता है।

8. यह एक अच्छी नस्ल और ऊँचे कद का कुत्ता है और इसका रंग हल्का भूरा है ।

9. जिमि में गजब की फुर्ती और शक्ति है और दिखने में आकर्षक लगता है।

10. घर में सभी परिवार के लोग इसका खाने-पीने और रहने का उचित ध्यान रखते है।

ये भी देखें – Few lines on Daughter in Hindi

****************************************

FAQs. 10 Few Lines on Pet Animals in Hindi

आप एक पालतू जानवर का वर्णन कैसे करते हैं?

उत्तर – किसी भी पालतू जानवर को उसकी उपयोगिता के लिए पाला जाता है। ये ऐसे जानवर है जिन्हे मुख्य रूप से किसी व्यक्ति के साथ या मनोरंजन के काम करने वाले जानवर या फिर पशुधन या प्रयोगशाला जानवर के रूप में पाला जाता है।

पालतू जानवर कहाँ रहते हैं?

उत्तर – मुख्या रूप से घरों में कुत्ते और बिल्लियाँ को रखते हैं। जबकि कुछ ऐसे भी जानवर है जो इंसानों के साथ रहते हैं परन्तु इतने बड़े या इतने गंदे होते हैं कि उन्हें घर में नहीं रख सकते है।  जैसे घोड़े, बकरी, भेड़, गाय, और सूअर जैसे जानवर पालतू हो सकते हैं, लेकिन उन्हें घर के बाहर खलिहान में रहते हैं।

कौन से पालतू जानवर हैं?

उत्तर – बहुत से ऐसे जानवर है जो जंगल और घर में रहना पसंद करते है परन्तु कुछ मुख्य जानवर है जिनको मुष्य उपयोगिता के लिए पालता है जैसे कुत्ते, बिल्ली, खरगोश, घोड़े, पक्षी और गाय आदि पालतू जानवर है।

पहला पालतू जानवर कौन सा जानवर था?

उत्तर – ऐतिहासिक रूप से कुत्ते हो पालतू जानवर के रूप में सबसे पहले पाला गया था, परन्तु जानवरों को पालतू बनाने की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ लम्बा इतिहास है, और यह संभावना है कि कुत्ता, पहली पालतू प्रजाति के रूप में था।

पालतू प्राणियों के लिए आप क्या करते हैं ?' अपने विचार लिखिए?

जब कभी वह बीमार पड़ जाता है, तो मेरा पूरा परिवार परेशान हो जाता है। उसके ठीक होने तक मैं दिन-रात उसकी देखभाल करता हूँ। उसके खान-पान पर मैं बहुत ध्यान देता हूँ। उसके लिए मैं दुकान से तरह-तरह के पौष्टिक आहार लाता हूँ।

पालतू प्राणियों के लिए आप क्या करते हैं विषय पर 78 वाक्य लिखो?

पालतू प्राणी के लिए हम वो सब करते हैं जो संवेदनात्मक व्यवहार पशु पक्षियों के साथ करना चाहिए। हमारे घर में एक कुत्ता है। हम उसका उसका पूरा ख्याल रखते हैं। उसके लिए हमने अपने घर के आंगन में छोटा सा कमरा बनवाया है, जिसमें उसके लिए हमने एक बिछोना बना कर रखा है जहां पर वह आराम से जा कर सोता है।

3 वाक्यों में अपने पालतू जानवर का वर्णन करें?

निबंध 1 (300 शब्द) ये सभी प्यारे जानवर हैं लेकिन इनमें से कोई भी मेरे पालतू जानवर से ज्यादा आकर्षित नहीं है। मेरे पास पालतू जानवर के रूप में एक बंदर है। इसका नाम चिम्पू है। बहुत से लोगों को यह अजीब लगता है और यहां तक ​​कि उनको इसकी वजह से हमारे घर आने में भी डर लगता है लेकिन मुझे यह पूरी तरह से प्यारा लगता है।

अपने पालतू जानवर की देखभाल कैसे करेंगे?

पालतू जानवरों की केयर कैसे करे ?.
पेट्स की नियमित मेडिकल जांच करवानी चाहिए । ... .
पेट्स की सफाई का ध्यान रखे । ... .
पेटस को नियमित नहलाये इससे उनकी त्वचा साफ़ रहेगी और त्वचा में कोई समस्या नहीं होगी।.
खाने के बर्तन को रोज साफ़ करे ।.
पेट्स के लिए नहलाने, खाने, सोने, घुमाने और साफ़ सफाई आदि का समय तय कर सकते हैं ।.