पीएनबी बैंक में पैसा डबल कितने साल में होता है? - peeenabee baink mein paisa dabal kitane saal mein hota hai?

  • Hindi News
  • Utility
  • Fixed Deposit ; FD ; SBI ; ICICI ; HDFC ; Post Office ; Time Deposit Scheme ; Money Will Be Doubled In 10 Years And 7 Months After Getting FD In Post Office, More Time Takes In Other Banks Including SBI And ICICI

नई दिल्ली2 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

पीएनबी बैंक में पैसा डबल कितने साल में होता है? - peeenabee baink mein paisa dabal kitane saal mein hota hai?

SBI में अगर आप FD कराते हैं तो पैसे को डबल होने में 12 साल से ज्यादा का समय लगेगा

  • टाइम डिपॉजिट स्कीम में अधिकतम ब्याज 6.7 फीसदी मिल रहा है
  • SBI FD पर अधिकतम ब्याज 5.4 फीसदी मिल रहा है

हमारे देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना एक लोकप्रिय विकल्प है। ऐसे में यदि आप भी अपने पैसे की FD करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी हैं कि आपको ये पता हो कि कौन सा बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा है। हम आपको देश के कुछ मुख्य बैंक और टाइम डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से अपना पैसा सही जगह निवेश कर सकें।

टाइम डिपॉजिट स्कीम
यह एक तरह की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) है जिसमें एक तय समय के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करके आप निश्चित रिटर्न और ब्याज भुगतान का फायदा ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश करता है। इसमें 1000 रुपए का मिनिमम निवेश करना होता है। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल: इसमें अधिकतम ब्याज 6.7 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 7 महीने का समय लगेगा।

ICICI बैंक

  • 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल: इसमें अधिकतम ब्याज 5.75 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लागते हैं तो पैसे को डबल होने में करीब 12 साल 5 महीने का समय लगेगा।

HDFC बैंक

  • 1 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल: इसमें अधिकतम ब्याज 5.75 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लागते हैं तो पैसे को डबल होने में करीब 12 साल 5 महीने का समय लगेगा।

बैंक आफ बड़ौदा (BoB)
1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
400 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 5.55 फीसदीश्
5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल: इसमें अधिकतम ब्याज 5.70 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लागते हैं तो पैसे को डबल होने में करीब 12 साल 6 महीने का समय लगेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
1 साल से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
5 साल से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल: इसमें अधिकतम ब्याज 5.40 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लागते हैं तो पैसे को डबल होने में करीब 13 साल 3 महीने का समय लगेगा।

RBL बैंक और IDFC First बैंक - इसमें FD पर अधिकतम 7.25 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में इसमें पैसा लगाने पर पैसा 10 साल से पहले ही डबल हो जाएगा।

क्या है रुल ऑफ 72?
फाइनेंस का यह खास नियम है रुल ऑफ 72। एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने समय में डबल हो जाएगा। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक के एक खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको सालाना 8% ब्याज मिलता है। ऐसे में आपको रूल ऑफ 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा। 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे।

नोट : ये एक मोटा अनुमान है क्योंकि FD पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा समय -समय पर होती है।

पंजाब नेशनल बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है?

* ये ब्याज दरें 6 अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं।

पोस्ट ऑफिस में ₹ 100000 जमा करने पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा?

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड.

बैंक में कितने समय में पैसा डबल होता है?

आप इसी आधार पर जान सकते हैं कि एफडी के निवेश पर कितने साल में पैसा डबल होगा. 5 साल से अधिक अवधि की एफडी देखें तो बैंकों की अधिकतम ब्याज दर 6.25 परसेंट के आसपास है. यह दर सालाना आधार पर दी जाती है. यहां रूल 72 अप्लाई करें तो एफडी में जमा पैसा 11 साल में डबल हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस में ₹ 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

पांच हजार रुपये महीना इनकम पोस्ट ऑफिस मंथली इनक मस्कीम में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है. अगर किसी निवेशक ने इसमें जॉइंट अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये का निवेश किया है तो सालाना 6.6 फीसदी की दर से उसे 59,400 रुपए मिलेंगे. अगर एक महीने के हिसाब से देखें तो यह 4,950 रुपए होते हैं.