मनुष्य में मूत्र निर्माण की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए इसके विभिन्न चरण क्या हैं? - manushy mein mootr nirmaan kee prakriya ka varnan keejie isake vibhinn charan kya hain?

प्रश्न 36 : मूत्र निर्माण की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।

उत्तरः मूत्र निर्माण की क्रियाविधिः- वृक्क में वृक्क धमनी द्वारा रक्त पहुँचता है। वृक्कीय धमनी से रक्त असंख्य कुण्डिल कोशिका गुच्छों में पहुँचता है। जो वोमन सम्पुट में स्थित होते है। यहीं पर रक्त से छनकर जल तथा उसमें विलेय ग्लूकोज, यूरिया यूरिक अम्ल आदि छनित के रूप में बाहर आ जाते है। यह छनित अत्यन्त छोटी-छोटी नलिकाओं से होकर गुजरता है। जहां पर ग्लूकोज एवं अन्य उपयोगी लवणों का पुनः अवशोषण करके वृक्कीय शिराओं द्वारा पुनः रक्त में वापस भेज दिया जाता है। शेष द्रव मूत्र कहलाता है। इस प्रकार मूत्र का निर्माण होता है।