मोबाइल स्विच ऑफ होने का कारण क्या है? - mobail svich oph hone ka kaaran kya hai?

 Mobile phone switch off switch on problem

जब भी हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो 1 या 2 साल बाद मोबाइल फोन पर ऐसी समस्या आना एक आम बात हो गया है। आज हम समझेंगे हमारे मोबाइल फोन पर स्विच ऑफ स्विच ऑन प्रॉब्लम क्यों होती है। आज हम इस समस्या के समाधान के बारे में चर्चा करेंगे अगर आपके मोबाइल पर भी ऐसी कोई भी समस्या आती है। तो आपको सबसे पहले नीचे दी गई सभी समस्या में से अपने फोन के समस्याओं को पहचानना जरूरी है। क्योंकि स्विच ऑफ स्विच ऑन प्रॉब्लम कई वजह से होती है कभी ऐसा होता है। कि हमारे मोबाइल का सॉफ्टवेयर खराब हो जाता है पर कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि पावर बटन खराब होने के बाद भी मोबाइल फोन स्विच ऑफ स्विच ऑन होता है। तो इसलिए सबसे पहले हमें इन सभी समस्याओं को अच्छे से पढ़ना होगा और इसको समझने के बाद ही आप समस्या का समाधान कर सकते हैं। चलिए हम समझ सके बारे में विस्तार से पढ़ते हैं.

मोबाइल स्विच ऑफ होने का कारण क्या है? - mobail svich oph hone ka kaaran kya hai?


solution?

(1) Update your Phone(2) Software problem(3) Repair side power button(4) Change mobile phone battery

(1) Update your mobile phone

अगर आपके मोबाइल पर यह समस्या कभी-कभी आती है। पर बाद में यह समस्या ठीक हो जाती है कभी-कभी आपका फोन अचानक स्विच ऑफ हो जाता है। कुछ सेकंड बाद वह दोबारा ऑन हो जाता है इसका यह मतलब है। कि आपके मोबाइल फोन पर मौजूदा सॉफ्टवेयर मैं कोई कोई दिक्कत है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर अपडेट देखना है अगर आप के फोन पर मौजूदा अपडेट उपलब्ध है। तो आप अपना फोन अपडेट कर दें तो आपको यह समस्या दोबारा नहीं आएगी और ध्यान रखें कि आपके मोबाइल पर बहुत सारे ऐप्स और आपका स्टोरेज फुल ना हो इसलिए अपने मोबाइल पर देखते रहे कि आपका मोबाइल कहीं फुल ना हो अगर आपका मोबाइल फोन स्टोरेज फुल  हो तो उसे डिलीट करते रहें आज के बाद आपको यह समस्या कभी नहीं आएगी.

(2) Software problem

अगर आपका मोबाइल बार-बार स्विच ऑफ स्विच ऑन होता है और यहां से आगे नहीं बढ़ता है। तो उसके बाद आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर press the power button and volume down button . उसके बाद आपको वहां पर Wi-Fi update का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे मोबाइल पर वाईफाई को ऑन करना है। और दूसरे मोबाइल से वाईफाई को जोड़ देना है। जिसके बाद आपका मोबाइल फोन अपडेट हो जाएगा .

SD card update

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मेमोरी कार्ड निकाल लेना है। उसके बाद आपको दूसरे मोबाइल पर या मेमोरी कार्ड डालना है उसके बाद आपका जो मोबाइल फोन है उसकी वेबसाइट पर जाकर उस मोबाइल फोन का अपडेट उस मेमोरी कार्ड पर डाउनलोड करना है और से डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल पर लगा लेना है उसके बाद एसडी कार्ड अपडेट पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपना मोबाइल फोन इस तरीके से भी अपडेट कर सकते हैं.

Update your mobile phone by your pc laptop

अगर इन सभी चीजों से आपका फोन अपडेट नहीं होता है। तो इसके लिए आपको एक डाटा केबल की जरूरत होगी इसके बाद आपको सबसे पहले इस कंपनी का आपका फोन है उस कंपनी की वेबसाइट से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है उसके बाद आपको उसी वेबसाइट से एक टूल मिलेगा हर मोबाइल फोन का अलग-अलग टूल होता है या टूल आपको अपने लैपटॉप पर डाउनलोड कर देना है उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन को यूएसबी केबल से से जोड़ना है उसके बाद आपको उसके बाद आपको उस टूल मैं जाकर वहां पर अपना फोन कनेक्ट करना है उसके बाद वहां पर आपका मोबाइल फोन दिखेगा फिर आपको अपने मोबाइल फोन फोन पर वह सॉफ्टवेयर डालना है या करना बहुत आसान है इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है और उसी मोबाइल का टूल डाउनलोड करना है यह सब आपको आपके मोबाइल फोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा इसके लिए आप यूट्यूब पर भी काफी वीडियो देख सकते है अब आपको पुराने तरीके से बहुत सारे सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर पर डालने की जरूरत नहीं है .

(3) Repair side power button

अगर आपके मोबाइल फोन बार-बार स्विच ऑफ स्विच ऑन होता है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को खोल लेना है। उसके बाद आपको पावर बटन पर एक छोटी सी क्लिप लगी होती है। या क्लिप बटन से होते हुए मोबाइल फोन के अंदर जाती है। इसको आपको वहां से हटा देना है उसको निकाल लेना है। उसके बाद आपको एक बार एक पेज सबसे 3 से 4 सेकंड तक जहां पर पर बटन की क्लिप लगी थी उसी के अंदर पेचकस को 3 सेकंड तक वहां पर रखना है वहां पर ताकि हल्का सा छूने के बाद आपका फोन ऑन हो जाएगा पर आपकी समझ से यहीं पर खत्म नहीं होती है अब आप समझ चुकी हो कि आपका मोबाइल का पावर बटन खराब है और उसमें शॉट है जिस वजह से आपका बटन दबा हुआ है रहता था जिसकी वजह से फोन जब तक ऑन होता था तब तक फिर ऑफ हो जाता था अगर आपको सोल्डरिंग करनी आती है या आपकी पावर बटन में क्लिप है इसमें सोल्डरिंग की जरूरत नहीं है तो इसके आपको ऑनलाइन मोबाइल का पावर बटन मंगा सकते हैं या आप रिपेयरिंग शॉप से बटन खरीद कर ला सकते हैं जिसकी कीमत ₹100 से कम होती है या आप अपना मोबाइल भी रिपेयरिंग शॉप पर लेकर जा सकते हैं .

मोबाइल स्विच ऑफ होने का कारण क्या है? - mobail svich oph hone ka kaaran kya hai?


(4) change mobile phone battery

अगर आपका फोन चलाते-चलाते कभी अचानक से स्विच ऑफ हो जाता है इसका मतलब यह है क्या आपके मोबाइल फोन की बैटरी या तो खराब हो चुकी है या पुरानी हो चुकी है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की बैटरी को बदलना होगा क्योंकि मोबाइल की बैटरी की एक सीमित आयु होती है कभी-कभी हम अपने मोबाइल फोन को गलत चार्जर से चार्ज करते हैं या किसी के भी चार्जर से चार्ज कर देते हैं हमें या पता नहीं होता है कि हमारे मोबाइल फोन के चार्जर अलग-अलग वाट के होते हैं और हमारे मोबाइल की बैटरी भी अलग-अलग बोल्ट की होती है जिसकी वजह से जब भी हम गलत चार्जर से मोबाइल फोन को कई महीनों तक चार्ज करते हैं जिस वजह से हमारे मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो जाती है और वह बार-बार हमारे फोन को स्विच ऑफ स्विच ऑन करती है इसलिए आप अगली बार इस चीज का ध्यान रखें.

watch our YouTube video


मोबाइल स्विच ऑफ हो जाए तो क्या करना चाहिए?

खोलें. सुलभता स्विच ऐक्सेस चुनें. सबसे ऊपर, चालू/बंद स्विच चुनें.

फोन ऑन नहीं हो रहा तो क्या करें?

पावर बटन दबाकर रखें सबसे पहले, अपने फ़ोन का पावर बटन 5 से 7 सेकंड के लिए दबाकर रखें. आम तौर पर, ऐसा करने से फ़ोन रीस्टार्ट हो जाता है.

मेरा फोन बार बार स्विच ऑफ क्यों हो रहा है?

कुछ नए या पुराने एप्स फोन के ओएस के कंपैटिबल नहीं होते हैं। ऐसे में वे बार-बार तंग करते हैं। यदि आपका फोन बार-बार ब्लैकआउट हो रहा है, तो सबसे पहले उन एप्स को अनइंस्टॉल कर दें, जिन्हें हाल में इंस्टॉल किया है। इससे यदि फोन ठीक हो जाता है, तो अच्छा है वरना अपने फोन को एक बार सेफ मोड में स्टार्ट करें।

मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है कहां पर है कैसे पता करें?

डिवाइस मैनेजर से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे? आजकल कोई भी ऐप इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन का लोकेशन ऑन रखना जरूरी होता है। यदि आपका मोबाइल किसी एक पर्टिकुलर जगह पर खोया है,तो इसे ढूंढने में आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आपके पास दूसरा मोबाइल है तो उसमें एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर डाउनलोड करें।