Ma करने के बाद हम क्या क्या कर सकते हैं? - ma karane ke baad ham kya kya kar sakate hain?

एम.ए क्या है, और एम.ए के बाद क्या करे (m.a के बाद क्या करे) इन जैसे सवाल सवाल ma करने वालो छात्रों के मन में आते होंगे. तो चलिए सबसे पहले हम जानते है की एम.ए क्या है ?

Ma करने के बाद हम क्या क्या कर सकते हैं? - ma karane ke baad ham kya kya kar sakate hain?

M.A. क्या है?

MA का फुल फॉर्म होता है मास्टर of आर्ट्स  होता है. याने जिन छात्रों ने BA (bachelor of arts) में ग्रेजुएशन पूरा किया है, वो आगे चल के मास्टर of आर्ट्स में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है.

MA 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. जिसमे कुल 4 सेमिस्टर होते है. एम.ए में आर्ट्स याने कला से जुड़े विषय पढाए जाते है.

मास्टर of आर्ट्स कोर्स हिंदी, इंग्लिश एव लोकल भाषा में भी पढाया जाता है. जिसमे आम तौर पर डांस, फ्लिम, ड्रामा, हिस्ट्री, मीडिया जैसे सब्जेक्ट पढाए जाते है.

MA करने के लिए छात्र के पास ba ग्रेजुएशन डिग्री होनी अनिवार्य है. MA कोर्स देश के सभी स्टेट एव यूनिवर्सिटी में मौजूद है.

एम.ए कोर्स डिटेल्स :

Course Name: MA (Master of Arts)

Course Type: Post Graduation

Duration: 2 years

Criteria: Graduation

मास्टर ऑफ़ आर्ट करने के लिए कुछ टॉप कॉलेज :

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, न्यू डेल्ही

Loyola College, Chennai

Christ University, Bangalore

हिन्दू कॉलेज, डेल्ही

MA के बाद क्या करे?

MA कोर्स करने के बाद कई छात्र सोचते है की अब आगे चल के क्या किया जाए. तो चलिए इसके बारे में भी जानकारी लेते है.

1. एम.ए के बाद आगे पढाई :

MA कोर्स पूरा करने के बाद छात्र आगे पढ़ सकते है. और आगे चल के पीएचडी कर सकते है. या फिर वो M.Phil डिग्री भी कर सकते है.

एम.ए के बाद डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है. जिसमे

1.फैशन डिजाइनिंग कोर्स

2.Hotel Management 

3.Certificate Courses in Journalism, Mass Media, Event Management, Travel & Tourism, 4.Fashion & Interior Designing,

5.Animation and Film Studies.

2.MA के बाद जॉब :

MA के बाद स्टूडेंट का पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, इसलिए छात्र इसके base पर जॉब भी कर सकते है. जॉब के अवसर उनको लेक्चरर के तौर पर या फिर ह्यूमन रिसोर्स मेनेजर, मार्केटिंग मेनेजर, म्यूजिक फील्ड और सोशल वर्कर इसमें हो सकते है.

3.MA के बाद गवर्नमेंट जॉब के लिए एग्जाम की तैयारी:

जिन छात्रों को गवर्मेंट जॉब में रूचि है, वो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी इनकी तैयारी कर सकते है, जैसे UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन), रेल्वे जॉब्स आदि.

तो ये थी  MA कोर्स से जुडी कुछ बेसिक जानकारी, अब जानते है कुछ बेसिक सवालो के जवाब जो छात्रों के मन में अक्सर आते है.

1.MA Full form in Hindi –MA का फुल फॉर्म क्या है?

-> MA का फुल फॉर्म है Master of Arts

2.MA कितने साल का कोर्स है?

-> 2 साल का जिसमे 4 सेमिस्टर होते है.

3. क्या MA IGNOU से कर सकते है?

-> जी हा ma कोर्स इन्धिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से कर सकते है.

4.क्या ma कोर्स के साथ कोई और एक्सटर्नल कोर्स कर सकते है.

-> जी हा बिलकुल कर सकते है. ma के साथ साथ और दूसरा कोर्स भी आप एक्सटर्नल या फिर प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकते है.

5.किस विषय में ma कर सकते है.

-> वो छात्र पर निर्भर है जैसे

M.A (Distance Education)

M.A (Economics)

M.A (Education)

M.A (English)

M.A (Hindi)

M.A (History)

M.A in Psychology

M.A in Social Anthropology

M.A (Rural Development)

M.A (Sociology)

M.A (Sri Aurobindo Studies)

M.A (Tourism Management)

M.A in Labour and Development

M.A (Public Administration)

M.A (Philosophy)

M.A (Political Science)

M.A (Public Policy)

अगर एम.ए. कोर्स से जुडा कोई सवाल आप के मन में है तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते है.

Ma करने के बाद क्या किया जा सकता है?

एमए(M.A.) के बाद Courses/ Study.
बैचलर ऑफ एजुकेशन (B. Ed.) B. Ed. ... .
मास्टर ऑफ फिलासफी (M. Phil.) एम. फिल का कोर्स 2 साल का होता है, जिसमें विद्यार्थी को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह का ज्ञान मिलता है। ... .
डॉक्टर ऑफ फिलासफी (PhD) PhD, एमफिल से ऊंचे लेवल की पढ़ाई होती है। ... .
बैचलर ऑफ सोशल वर्क (B.S.W).

Ma करने से क्या फायदा होगा?

अगर आप भविष्य में अच्छी सैलरी और पोस्ट वाली जॉब करना चाहते हैं तो एमए की डिग्री (MA Degree) हासिल करने के बाद भी आपके पास करियर ऑप्शंस की भरमार है. आप टीचिंग फील्ड (Teaching Jobs) के अलावा जर्नलिज्म, एडवर्टाइजिंग जैसे कई क्षेत्रों में अपनी जगह बना सकते हैं.

Ma से क्या बनते हैं?

जैसे ही आप अपना MA डिग्री कोर्स पूरा कर लेते है इसके बाद अपना करियर बनाने के तैयारी में लग जाते है चाहे गोवेर्मेंट जॉब हो या फिर प्राइवेट जॉब वैसे तो आप किसी में भी जॉब कर सकते है जैसे की मेडिकल क्लिनिक में करियर बना सकते है यूनिवर्सिटी / कॉलेज या फिर ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग मैनेजर, म्यूजिक फील्ड , या फिर सोशल वर्कर ...

Ma में कितने विषय होते हैं?

M.A में कितने विषय होते हैं? M.A का मतलब मास्टर ऑफ arts होता है। M.A में इतिहास, भूगोल, मानविकी, राजनीति, सामाजिक विज्ञान, संचार आदि विषय पढ़ाए जाते हैं। आपने जिस सब्जेक्ट के साथ अपनी b.a. की होगी उसी विषय के साथ आपको m.a. भी करना होता है।