कौन सा आधात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा? - kaun sa aadhaat apratyaashit tha aur usaka lekhak par kya prabhaav pada?

  • NCERT Solutions
  • Class 9
  • Hindi
  • शरद जोशी

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Chapter 4 शरद जोशी are provided here with simple step-by-step explanations. These solutions for शरद जोशी are extremely popular among Class 9 students for Hindi शरद जोशी Solutions come handy for quickly completing your homework and preparing for exams. All questions and answers from the NCERT Book of Class 9 Hindi Chapter 4 are provided here for you for free. You will also love the ad-free experience on Meritnation’s NCERT Solutions. All NCERT Solutions for class Class 9 Hindi are prepared by experts and are 100% accurate.

Page No 32:

Question 1:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए

अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है?

Answer:

अतिथि लेखक के घर चार दिनों से रह रहा है।

Page No 32:

Question 2:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए

कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही हैं?

Answer:

कैलेंडर की तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ा रही थी।

Page No 32:

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए

पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?

Answer:

पति ने स्नेहसिक्त मुस्कान के साथ गले मिलकर और पत्नी ने आदर से नमस्ते करके उनका स्वागत किया।

Page No 33:

Question 4:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए

दोपहर के भोजन को कौन-सी गरिमा प्रदान की गई?

Answer:

दोपहर के भोजन को लंच की तरह शानदार बनाकर लंच की गरिमा प्रदान की गई।

Page No 33:

Question 5:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए

तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा?

Answer:

तीसरे दिन अतिथि ने - कपड़े धुलवाने हैं कहकर धोबी के बारे में पूछा।

Page No 33:

Question 6:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए

सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर क्या हुआ?

Answer:

सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर लंच डिनर की जगह खिचड़ी बनने लगी। ठहाकों के गुब्बारों की जगह एक चुप्पी हो गई। सौहार्द अब धीरे-धीरे बोरियत में बदलने लगा।

Page No 33:

Question 1:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए

कौन-सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?

Answer:

तीसरे दिन जब अतिथि ने धोबी से कपड़े धुलवाने की इच्छा प्रकट की तो लेखक को अप्रत्याशित आघात लगा। धोबी को कपड़े धुलने देने का मतलब था कि अतिथि अभी जाना नहीं चाहता। लेखक और उसकी पत्नी उसके जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस आघात का लेखक पर यह प्रभाव पड़ा कि वह अतिथि को राक्षस समझने लगा। इसके लिए तिरस्कार और घृणा की भावना उत्पन्न हो गई। लेखक चाहने लगा कि वह शीघ्र चला जाए।

Page No 33:

Question 2:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए

'संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना' इस पंक्ति से आप क्या समझते हैं? विस्तार से लिखिए।

Answer:

'संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना' इस पंक्ति का आशय है संबंधों में परिवर्तन आना। जो संबंध आत्मीयतापूर्ण थे अब घृणा और तिरस्कार में बदलने लगे। जब लेखक के घर अतिथि आया था तो उसके संबंध सौहार्द पूर्ण थे। उसने उसका स्वागत प्रसन्नता पूर्वक किया था। लेखक ने अपनी ढ़ीली-ढ़ाली आर्थिक स्थिति के बाद भी उसे शानदार डिनर खिलाया और सिनेमा दिखाया। लेकिन अतिथि चार पाँच दिन रुक गया तो स्थिति में बदलाव आने लगा और संबंध बदलने लगे।

Page No 33:

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?

Answer:

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक ने उसके साथ मुस्कुराकर बात करना छोड़ दिया, बातचीत के विषय समाप्त हो गए। सौहार्द व्यवहार अब बोरियत में बदल गया। लंच डिनर अब खिचड़ी पर आ गए। इसके बाद लेखक उपवास तक जाने की तैयारी करने लगा। लेखक अतिथि को 'गेट आउट' तक कहने के लिए तैयार हो गया।

Page No 39:

Question 1:

निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्याय लिखिए

चाँद

ज़िक्र

आघात

ऊष्मा

अंतरंग

Answer:

चाँद राकेश, शशि, रजनीश

ज़िक्र उल्लेख, वर्णन

आघात हमला, चोट

ऊष्मा गर्मी, घनिष्ठता, ताप

अंतरंग घनिष्ठ, आंतरिक

Page No 40:

Question 2:

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए

()

हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने जाएँगे। (नकारात्मक वाक्य)

.......................................................................

()

किसी लॉण्ड्री पर दे देते हैं, जल्दी धुल जाएँगे। (प्रश्नवाचक वाक्य)

.......................................................................

()

सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो रही थी। (भविष्यत् काल)

.......................................................................

()

इनके कपड़े देने हैं। (स्थानसूचक प्रश्नवाची)

.......................................................................

()

कब तक टिकेंगे ये? (नकारात्मक)

.......................................................................

Answer:

()

हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने जाएँगे। (नकारात्मक वाक्य)

हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने नहीं जाएँगे।

()

किसी लॉण्ड्री पर दे देते हैं, जल्दी धुल जाएँगे। (प्रश्नवाचक वाक्य)

किसी लॉण्ड्री पर दे देने से क्या जल्दी धुल जाएँगे?

()

सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो रही थी। (भविष्यत् काल)

सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो जाएगी। (भविष्यत् काल)

()

इनके कपड़े देने हैं। (स्थानसूचक प्रश्नवाची)

इनके कपड़े यहाँ देने हैं।

()

कब तक टिकेंगे ये? (नकारात्मक)

ये अब नहीं टिकेंगे।

View NCERT Solutions for all chapters of Class 9

कौन सा आपात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव?

1 Answer. तीसरे दिन जब अतिथि ने धोबी से कपड़े धुलवाने की इच्छा प्रकट की तो लेखक के लिए ये अप्रत्याशित आघात था चूँकि उन्हें लगा था वे चले जाएंगे। धोबी को कपड़े धुलने देने का मतलब था कि अतिथि अभी जाना नहीं चाहता। इस आघात का लेखक पर यह प्रभाव पड़ा कि वह अतिथि को राक्षस समझने लगा।

कौन सा आघात अप्रत्याशित था * क हमदर्दी करना ख बातें करना ग धोबी को कपड़े देना घ इनमें से कोई नहीं?

This is Expert Verified Answer. वह आघात अप्रत्याशित था, जब लेखक से अतिथि ने धोबी से कपड़े धुलवाने की बात कही, लेखक को यह सुनकर अप्रत्याशित आघात लगा। धोबी को अगर कपड़े दिलवाने के लिए दिए जाते तो इसका मतलब सीधा यही था कि अतिथि का अभी जल्दी जाने का इरादा नहीं था, क्योंकि धोबी से कपड़े धुलकर आने में समय लगना था

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 50 60 शब्दों में लिखिए कौन सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?

Explanation: उत्तर : जब तीसरे दिन सुबह अतिथि ने लेखक से कहा कि वह अपने कपड़े धुलवाने के लिए धोबी को देना चाहता है, तो लेखक को झटका लगा उसे यह उम्मीद नहीं थी कि अतिथि अभी कुछ और दिन उसके घर रहेगा। लेखक सोच रहा था कि अब तो तीसरा दिन हो गया है, इसलिए अतिथि जरूर चला जाएगा।

लेखक ने ऐसा क्यों किा िै कक अतिथि मानव और िोडे अंशों में राक्षस भी िो सकिा िै?

इसका अर्थ यह है कि वह अभी रुकना चाहता है। इस तरह अतिथि ने अपना देवत्व छोड़कर मानव और राक्षस वाले गुण दिखाना शुरू कर दिया है।