जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein peteeem kaise daunalod karen

Paytm App Download For Jio Phone – Jio Phone Me Paytm Account Kaise Banaye

Paytm App Kya Hai: दोस्तों Paytm क्या है? इसके बारें में आप सभी जानते ही होंगे, Friends पेटीएम एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल Payment App है, जो आजकल हर किसी के Phone में मिल जाएगा, और यह सभी एंड्राइड और आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए Google Play Store और अप्प स्टोर पर फ्री में Download करने के लिए उपलब्ध है।

परंतु अगर आप Paytm को अपने जियो फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज हम आपको Jio Phone में Paytm ऐप कैसे चलाएं Download करें और जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन पर ही पेटीएम अकाउंट बना सकेंगे और इससे रिचार्ज और दूसरे काम भी कर सकेंगे।

जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein peteeem kaise daunalod karen
Jio Phone Me Paytm Account Kaise Banaye

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि How to Download Paytm in Jio Phone and Create Account on Paytm in Hindi यानि Paytm Account Kaise Banaye और Jio Phone me Paytm App Kaise Download Kare के बारे में।

लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए | Earn Real Paytm Cash India

  • जियो फोन में पेटीएम ऐप कैसे चलाएं | Paytm App Download For Jio Phone
    • जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए?
    • पेटीएम क्या है? इसके कुछ फायदे:

पेटीएम एप अभी केवल एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं, इसीलिए आप अभी इसे अपने Jio Phone में Download नहीं कर सकते। और मैं पहले भी बता चुका हूं कि Android Apps Jio Phone को सपोर्ट नहीं करते हैं, इसीलिए आपको अपने जियो फोन में पेटीएम अकाउंट चलाने के लिए इसके Web Version यानी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।

  • DOWNLOAD

आइए अब आपको जिओ फोन मे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देते हैं और स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं ताकि आप आसानी से जियो फोन में Paytm id बना सके और पेमेंट कर सके।

यहाँ से जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करें | Play Store Download for Jio Phone

जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए?

  1. सबसे पहले आप अपने जिओ के डिफॉल्ट ब्राउज़र को ओपन करें।
  2. Jio Phone में Paytm.com की वेबसाइट पर जाएं या Android Mobile में Paytm App को खोलें,
  3. अब यहाँ साइन अप के Option पर क्लिक करें,
  4. जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein peteeem kaise daunalod karen

  5. Sign Up पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और एक मजबूत पासवर्ड चुने,
  6. जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein peteeem kaise daunalod karen

  7. अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी है तो आप वह भी डाले, और Proceed पर Click करें,
  8. आपके दिए गए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, इस ओटीपी दर्ज करें एवं Confirm पर क्लिक करें,
  9. जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein peteeem kaise daunalod karen

  10. अगर आप पेटीएम में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना चाहते तो यहां पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट नंबर डालकर अपनी मिनी केवाईसी को कंप्लीट करें।
  11. जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein peteeem kaise daunalod karen

  12. अब आपका Paytm Account इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो गया है, आप यहां भुगतान करना शुरू कर सकते हैं।

इसमें आपको कई सर्विसेज मिल जाती है, जैसे बिल पेमेंट, रिचार्ज, एलआईसी पेमेंट, मनी ट्रांसफर और यूपीआई ट्रांसफर सर्विसेज। साथ ही आप यहां पर अपना पेटीएम बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फुल केवाईसी करवाना होता है।

JioMart WhatsApp Number: जियोमार्ट से आर्डर करें सामान, ये है व्हाट्सऐप नंबर

पेटीएम क्या है? इसके कुछ फायदे:

Paytm एक डिजिटल Wallet (बटुआ) है, इसे आप डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म भी कह सकते है और इसकी मदद से आप डिजिटल भुगतान कर सकते हैं तथा बिना कैश रुपयों का इस्तेमाल किए दुकानों और कई दूसरी जगहों पर अपने बैंक अकाउंट से डिजिटल भुक्तान कर सकते हैं। यहाँ आप ऑनलाइन बेंकिंग, यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड एवं अन्य भुगतान करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।

Paytm Wallet को Use करना काफी आसान है, इसके लिए उनको अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसकी मदद से ही आपको दिए गए विकल्पों के अनुसार रिचार्ज, बिल पेमेंट और दूसरे काम के लिए कर सकते हैं वह भी सीधा अपने बैंक अकाउंट से।

  • पेटीएम वॉलेट की मदद से आप घर बैठे ही अपना रिचार्ज, बिल भुगतान और ऐसे ही जरूरी पेमेंट आदि कर सकते हैं।
  • आपको अपने पास Cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती, यहाँ सीधा बैंक अकाउंट से ही पेमेंट कर दी जाती है।
  • यहां आप अपने बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं वह भी निशुल्क या ना के बराबर चार्जर्स में।
  • यहां आपको बिल पेमेंट व दूसरी तरह की पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिलता है।

Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dale – Block Kare

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी अन्य स्मार्टफोन या फिर Jio Phone में Paytm id Create कर सकते हैं और अपना काम करना शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको जियो फोन में पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें या चलाएं कि यह जानकारी अच्छी लगी तो Paytm App Download For Jio Phone को अपने दोस्तों और दूसरे जियो फोन चलाने वालों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए की जानकारी मिल सके और वह भी अपना पेटीएम अकाउंट क्रिएट कर सके।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

जिओ फोन पर पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें?

ऐसे करें जियो फोन में पेटीएम डाउनलोड.
सबसे पहले अपने जियो फोन के ब्राउजर पर जाकर Paytm APK को सर्च करें।.
इसके बाद Download APK ऑप्शन पर क्लिक करें।.
इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लें।.
इसके बाद आप अपने पेटीएम अकाउंट से वहां लॉग-इन कर सकते हैं या अपने लिए एक नया अकाउंट बना सकते हैं।.

पेटीएम डाउनलोड कैसे किया जाता है?

इस ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी Paytm (पेटीएम), भारत का #1 पेमेंट्स ऐप है, जिस पर 30 करोड़ से अधिक भारतीय भरोसा करते हैं। BHIM UPI के माध्यम से बैंक से बैंक मनी ट्रांसफर के लिए पेटीएम ऐप डाउनलोड करें और दुकानों, आईआरसीटीसी, फ्लिपकार्ट, उबर, ज़ोमैटो और स्विगी जैसी ऑनलाइन साइटों/ऐप पर तुरंत भुगतान करें।

जिओ मोबाइल से मनी ट्रांसफर कैसे करें?

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करें | Mobile Se Money Transfer Kare.
गूगल पे एप्प.
गूगल एप्प के लाभो की सूची इस प्रकार हैं- ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करें.
इससे मनी ट्रांसफर करना बेहद सरल हैं जो कि, इस प्रकार हैं-.
फोन पे एप्प.