जीबी व्हाट्सएप खोलो

जीबी व्हाट्सएप एक मैसजिंग एप्प है जो WhatsApp से बेहतरीन काम करता है। इस एप्लीकेशन में आपको ओरिजिनल WhatsApp की तुलना में अन्य कई बेहतरीन Features मिलते है जिससे आपके WhatsApp चैटिंग मजा और कई गुना बढ़ जायेगा। जब व्हात्सप्प (GBWhatsApp) एप पर आपको कई Amazing Features प्रदान करता है जो Official App पर उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं है।

Show

जीबी व्हाट्सएप खोलो

डाउनलोड जीबी व्हाट्सएप

यदि आप इसके Cool और बेहतरीन फीचर्स का आनंद लेना चाहते है तो इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप एप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। चलिए अब आगे जानते है GB WhatsApp Download कैसे करें के बारे में इन हिंदी।

  • जीबी व्हाट्सएप
  • जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
  • जीबी व्हाट्सएप Requirements
  • जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करें
  • जीबी व्हाट्सएप किन प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है
  • GB WhatsApp Old Version
  • जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें
  • जीबी व्हाट्सएप प्रो
  • iPhone के लिये GBWhatsApp
  • जीबी व्हाट्सएप डेवेलपर्स
    • AlexMods
    • HeyMods
  • Features of जीबी व्हाट्सएप
  • जीबी व्हाट्सएप के Latest Version के Features
  • जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लेटेस्ट APK
  • Settings of जीबी व्हाट्सएप
  • जीबी व्हाट्सएप बैकअप
  • जीबी व्हाट्सएप for PC
  • जीबी व्हाट्सअप के फ़ायदे और नुकसान (Pros & Cons)
  • जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप के बीच तुलना
  • Alternatives of जीबी व्हाट्सएप
  • सारांश
  • अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न।

जीबी व्हाट्सएप

जीबी व्हाट्सएप प्रो 2022 व्हाट्सएप का नया वर्जन है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। यह आधिकारिक व्हाट्सएप के वर्जन में सबसे सर्वश्रेष्ठ व लोकप्रिय वर्जन माना जाता है क्योंकि इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है।

हालाँकि आप जीबी व्हाट्सअप का APK वर्जन डाउनलोड कर सकते है जिसे आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है। परन्तु इसके लिए आपको हमारे नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा, और नया या पुराना जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

App Name GBWhatsApp APK
Downloads 4,200,000+
App Version v21.20
App Size 52 MB
Type Free
Last Updated 30 Mins ago

हिंदी दुनिया आपको HeyMods वाला जीबी व्हाट्सअप डाउनलोड करने की सलाह देगी, क्यूंकि यह हाल ही में अपडेट हुआ है और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स शामिल किये गए है।

Download GBWhatsApp APK v14.00 (By AlexMods)

Download GBWhatsApp PRO APK v14.00 (By AlexMods)

Download GBWhatsApp APK v21.20 (By HeyMods)

उम्मीद है आपने दिए गए बटन से व्हाट्सएप जीबी के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लिया होगा।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों यदि आप एंड्राइड यूजर है और आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो आपको बता दें की गूगल के Play Store पर जब व्हात्सप्प डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। क्योंकि जीबीव्हाट्सएप एक Third-Party App है जिसे अन्य Developer द्वारा विकसित किया गया है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

GB WhatsApp App पर जब भी कोई नया Features जोड़ा जाता है तो उसे अपने डिवाइस पर पाने के लिए आपको उसे Update करना होगा। हालाँकि Developer द्वारा जब भी कोई नया Feature जोड़ा जाता है तो उपयोगकर्ता को App Update करने के लिए Notification भेज दिया जाता है।

जीबी व्हाट्सएप Requirements

कांटेक्ट एक्सेस गैलरी एक्सेस
इंटरनेट कनेक्शन फ़ोन की लोकेशन
कैमरा एक्सेस स्टोरेज की परमिशन

जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करें

यदि आपने इसका पुराना वर्जन डाउनलोड कर रखा है तो आपको बता दें कि जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 का नया वर्जन आ गया है। GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें या GB WhatsApp Download Karne Ke Liye क्या करें इस के बारे में जानने के लिए नीचे बताई गई Steps को Follow करें।

  • सबसे पहले अपने फोन की ‘Settings’ से ‘Security’ पर क्लिक कीजिए।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

  • दिए गए ‘Unknown Sources’ को ‘Enable’ करें।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

  • अननोन सोर्सेज इनेबल करने पश्चात ‘Download’ बटन पर क्लिक करके एप्प को ‘Install’ कर लीजिये।

Download GBWhatsApp

  • अब एप्लीकेशन को ओपन करके अपना ‘Mobile Number’ दर्ज करें

जीबी व्हाट्सएप खोलो

  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात आपका मोबाइल नंबर Automatically Verify हो जायेगा।

उम्मीद करते है आपने GB WhatsApp Apk अपने डिवाइस पर सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया होगा। अब आप इसका उपयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक बार GB WhatsApp Download और Install करने के बाद आप अपनी आवश्यकतानुसार जीबी व्हाट्सएप्प एप का Settings से उपयोग कर सकते है। एक बात हो इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2020, 2021, 2022 और GB WhatsApp Lite को भी डाउनलोड कर सकते है।

नोट : व्हाट्सएप ने चेतावनी दी है की अगर आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करते है तो भविष्य में आपका आकउंट बैन हो सकता है।

Source: WhatsApp.com

जीबी व्हाट्सएप किन प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है

जीबी व्हाट्सएप खोलो

एंड्राइड

जीबी व्हाट्सएप खोलो

iOS

GB WhatsApp Old Version

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

यदि आप जीबी व्हाट्सएप अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास सिर्फ एक विकल्प है वो यह कि, जब भी इसका कोई नया Version इंटरनेट पर आये तो आपको उसे दोबारा से अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा। क्योंकि यह थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन है जो प्ले स्टोर की तरह नोटिफिकेशन या अपने आप अपडेट नहीं होता।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

आप चाहे तो GBWhatsApp Latest Updated Version कब आएगा इसकी जाँच के लिए हमारी वेबसाइट को जांचते रहे। और GB WhatsApp जैसे और App चाहिए तो हिंदी दुनिया पर वह भी उपलब्ध है। जैसे की FM WhatsApp.

जीबी व्हाट्सएप प्रो

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के GB WhatsApp PRO को डाउनलोड कर सकते है। जी बी व्हाट्सप्प प्रो सामान्य जीबी व्हाट्सएप से थोड़ा सा एडवांस वर्शन है जिसमे आपको कुछ थीम्स और स्टीकर का कलेक्शन ज़्यादा और अच्छा मिल जायगा। तो देर किस बात की आइए शुरू करते है जीबी व्हाट्सएप प्रो से।

जीबी व्हाट्सएप प्रो

iPhone के लिये GBWhatsApp

आजकल एंड्राइड फ़ोन के उपयोगकर्ता बहुत ज़्यादा है, लेकिन हम iOS या iPhone को दरकिनार नहीं कर सकते है। iPhone यूजर को नहीं पता होता है की iOS में फाइल कैसे डाउनलोड करते है, तो आईये आप भी अगर एक iPhone यूजर है और आप भी अपने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप उपयोग करना चाहते है तो निचे दी हुई बटन पर क्लिक करें।

iPhone GB WhatsApp

जीबी व्हाट्सएप डेवेलपर्स

जीबी को दो डेवेलपर्स बनाते है तथा यह दोनों के अलग – अलग खुद के वर्जन मार्केट में उपलब्ध कराते है। दोनों के अपने अलग फीचर्स होते है, कुछ फ़ायदे और कुछ नुकसान भी होते है। इनमे से एक डेवलपर है AlexMods और एक HeyMods. तो निचे दिए बटन पर क्लिक करके GB व्हाट्सएप डाउनलोड करें।

AlexMods

  • थीम में कई ऑप्शन मिल जाते है।
  • बैकअप और रिस्टोर करने को मिलता है।
  • स्टोरी डाउनलोड कर सकते है।
  • चैट, प्रोफाइल तथा अन्य के कलर बदल सकते है।

Download AlexMods

HeyMods

  • चैट को हाईड कर सकते है, और प्राइवेसी में जायदा ऑप्शन देखने को मिलते है।
  • एनिमेटेड स्टीकर का भंडार है।
  • बैकअप और रिस्टोर का ऑप्शन इसमें भी मिलता है।
  • स्टोरी डाउनलोड के साथ उसे सीन करने का प्राइवेसी ऑप्शन भी देखने को मिलता है।

Download HeyMods

Features of जीबी व्हाट्सएप

JB व्हाट्सएप के Best Features के बारे में जानकर आप इसका उपयोग किये बिना रह नहीं पाएंगे, क्योंकि यह एक से बढ़कर एक Features अपने Users को प्रदान करता है।

Auto Reply:

इस Features के माध्यम से आप Message का समय Set कर सकते है और जब भी आप अपने किसी दोस्त को जवाब देना चाहते हैं दे सकते है।

DND:

इसके बेहतरीन Features में से यह इसका एक अन्य है जिसका उपयोग करके आप अपने GB व्हाट्सएप के लिए इंटरनेट कनेक्शन को निष्क्रिय कर सकते है। जिससे आपको बार-बार आने वाले Pop-Up से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Text Message Broadcast:

आप ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेजेस को उन ग्रुप्स में भेज सकते हैं। GB WhatsApp 600 Contact का Broadcast बनाने की सुविधा देता है जबकि Original WhatsApp में आप 250 Contact तक Broadcast बना सकते है।

Share live locations:

Users जीबी व्हाट्सएप 2022 का उपयोग करके अपनी Live Location को दोस्तों के साथ Share कर सकते है।

Send Maximum Pictures:

इस Features के द्वारा आप Official WhatsApp की तुलना में आप एक बार में 90 से अधिक Pictures Send कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने Contact में किसी को भी 50 MB Video Clip और 100 MB तक Audio Clip भेज सकते हैं।

Download Status:

इस ऐप की एक और बड़ी खासियत यह है कि आप अन्य Contacts द्वारा Upload की गई Status की Image और Video को डाउनलोड कर सकते हैं।

Contact Limit:

इसमें आप 600 Contact रख सकते है जबकि Official App केवल 250 Contact रखने की अनुमति देता है

Amazing Font:

क्या आप पुराने फ़ॉन्ट से ऊब गए हैं? हाँ, तो इस सुविधा के साथ आप अपनी पसंद का Font चुन सकते हैं।

Amazing Hide Blue Tick:

यह जीबी व्हाट्सएप का एक अन्य Amazing Features है जिसका उपयोग करके आप Blue Tick भी Hide कर सकते है।

Hide your status:

इसमें आप Voice Recording Status को छिपा है।

Best Image Quality:

जीबी व्हाट्सएप से आप High Resolution की Image भेज सकते है।

तो यह थे GBWhatsApp के वे Amazing Features जो आपको जरूर पसंद आएंगे।

जीबी व्हाट्सएप के Latest Version के Features

भाषा बदल सकते है राइटिंग स्टेटस को छिपा सकते है
100 MB तक ऑडियो शेयर कर सकते है सभी चैट्स एक साथ सेलेक्ट कर सकते है
पॉपअप नोटिफिकेशन चालू कर सकते है स्टिकेर्स ऐड कर सकते है
बहुत सारी GIF मिलती है
मैसेज को सेडुल करना
नोटिफाई बार का आइकॉन बदल सकते है खुद की बनायीं थीम शेयर कर सकते है

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लेटेस्ट APK

क्या आप Original WhatsApp के पुराने फीचर्स का उपयोग करके बोर हो गए है? तथा कुछ Cool और Interesting Features का उपयोग करके अपने दोस्तों के साथ Chatting के मजे को बढ़ाना चाहते है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

तो जीबी व्हाट्सएप करने के लिए आपको किन Steps को Follow करना होगा इसके लिए GB WhatsApp Ke Baare Mein एक बार पूर्ण विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लें।

जीबी व्हाट्सएप एप Official WhatsApp का ही एक Moderate Version है, जो आधिकारिक एप की तरह ही काम करता है इसमें आपको WhatsApp में जो Features मिलते है वह मिलते है ही उसके अलावा भी कही Amazing Features मिलते है। आईये जानते है GB WhatsApp Latest Version के बारे में।

Jivi WhatsApp के Functions वैसे तो Original WhatsApp की तरह ही काम करते है लेकिन इसमें आपको अन्य बेहतरीन Features भी मिलते है जो आपको Official WhatsApp में नहीं मिलते है। इसकी Popularity का मुख्य कारण इसमें Available Features ही है।

यह Messaging App ही है जिससे आप किसी को भी Message Send और Receive तो कर सकते है ही बल्कि Audio और Video Calling भी Free में कर सकते है हालाँकि यह सब आपको Original WhatsApp App में भी मिलती है लेकिन इसके अलावा जो जीबी व्हाट्सएप को Original WhatsApp से अलग बनता है वह है इसके द्वारा प्रदान किये जाने वाले कई Features है।

तो यह थी GB WhatsApp Ki Jankari कि इसमें आपको क्या मिलता है चलिए अब आगे जानते है कि GBWhatsApp Download करने के लिए ऊपर बताई गयी Steps को Follow करना होगा। जब व्हात्सप्प अपक डाउनलोड करने की ऊपर दी गयी स्टेप्स बहुत ही आसान है।

Settings of जीबी व्हाट्सएप

अगर आपने जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर लिया है तो आगे हम आपको GB WhatsApp Ki Setting और जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें के बारे में बता रहे है जिसके द्वारा आप इसके सभी फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।

Media Sharing : इसकी Setting में जाकर आप आपके द्वारा Upload की गई Maximum और Minimum Picture और Video Size Limit Set कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

Auto Rply Message : यदि आप Busy है और उसी समय आपको कोई Message भेजना है तो इसकी Setting करके आप Auto Rply Message Set कर सकते है। इसके लिए आपको अपना Message लिखना है और Time Set करना है यह Message अपने आप ही Send हो जाता है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

Privacy : यह Setting करके आप अपनी Personal Chat को Hide कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

Change App Fonts : यदि आप अपने GB WhatsApp के Font Style Change करना चाहते है तो इसमें आपको अलग-अलग Fonts Style मिलेंगे जिनमें से आप किसी को Select कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

Themes : इसमें आपको एक से बढ़कर एक Unlimited Themes मिलेगी Theme Store में जाकर आप अपनी पसंद की Theme Change कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

जीबी व्हाट्सएप बैकअप

नीचे दी गई स्टेप्स से आप आपके जीबी व्हाट्सएप अकाउंट का बैकअप ले सकते है।

  • जीबी व्हाट्सएप में जाये और सेटिंग्स खोले।
  • सेटिंग्स में आपको चैट का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

  • चैट में जाने पर आपको चैट बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करना है

जीबी व्हाट्सएप खोलो

  • आपको बैकअप होता दिखेगा।

जीबी व्हाट्सएप खोलो

  • अब बैकअप आपके स्टोरेज में सेव हो गया है। जिसे आप भविष्य में उपयोग कर सकते है (इसमें आपकी चैट के साथ साथ मीडिया का भी बैकअप आ जाएगा)

जीबी व्हाट्सएप खोलो

जीबी व्हाट्सएप for PC

जीबी व्हाट्सएप को कंप्यूटर में चलाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको एक एम्यूलेटर की आवश्यकता होगी, हम आपको Bluestack Emulator Download करने की सलाह देंगे। ना की यह बहुत ही तेज़ तेज़ है, बल्कि इसकी मदद से आप एंड्राइड के दूसरे अन्य एप्प्स भी आपके कंप्यूटर में उपयोग में ला सकते है। इसके लिए आपको नीचे दी गयी बटन से Bluestack डाउनलोड करना पड़ेगा। GB WhatsApp Download For PC करने के बाद की स्टेप्स आपको नीचे दी गयी है।

Download Bluestack

  • सबसे पहले ऊपर दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड चालू करें।
  • डाउनलोड होने के बाद इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करें।
  • फिर आपको आपके मोबाइल को इससे कनेक्ट करना होगा।
  • कनेक्ट करने के बाद इसमें आपको जीबी व्हाट्सएप एप्प खोलना होगा।
  • इसी के साथ आप PC में जीबी व्हाट्सएप उपयोग कर पायंगे।

जीबी व्हाट्सअप के फ़ायदे और नुकसान (Pros & Cons)

फ़ायदे

  • आपको ऑटो रिप्लाई फीचर्स मिलेंगे।
  • बहुत सरे प्राइवेसी ऑप्शन्स मिलते है।
  • एक ही फ़ोन में 2 व्हाट्सअप उपयोग कर सकते है।
  • चैट को लॉक कर सकते है।
  • थीम में बदलाव कर सकते है और नयी थीम्स का प्रयोग भी कर सकते है।

नुकसान

  • सुरक्षित नहीं है।
  • ओरिजनल व्हाट्सप्प बैन हो सकता है।
  • आपका डाटा सुरक्षित नहीं है कही और भी ये सेव हो सकता है।

अगर हम बात करें जीबी व्हाट्सप्प के फ़ायदे की तो इसकी जितनी गिनती की जाए कम है, क्यूँकि यह नार्मल व्हाट्सप्प की तुलना में बहुत ही अधिक फीचर्स देता है अब वह चाहे अपनी पसंदीदा थीम को चुनना हो, नोटिफाई बार में बदलाव करना हो या फिर अपने मैसेज को schedule करना हो यह सब आपको सिर्फ जीबी व्हाट्सप्प में ही मिलता है। कुछ फीचर्स तो इतने अच्छे है की हम सोच भी नहीं सकते इनके बारे में जैसे की चैट करते हुए लिखने वाला राइटिंग स्टेटस छिपाना हो या पसंदीदा स्टीकर को शेयर करना हो।

फ़ायदे तो आप सभी ने जान लिए, लेकिन जीबी व्हाट्सप्प से आपको जो नुकसान हो सकता है उससे इसके सारे फीचर्स पर पानी फिर जाएगा। सबसे मुख्य और सबसे बढ़ा नुक़सान है प्राइवेसी का। इसके अंतर्गत आपके फ़ोन का डाटा सुरक्षित नहीं है। चूँकि जीबी व्हाट्सप्प एक मोड एप्प है, साथ ही यह प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है और नाही इसके डेवेलपर्स इतने विश्वशनीय है।

चूँकि हम जब भी कोई एप्प इनस्टॉल करते है तो एप्प आपसे सभी चीज़ो की परमिशन ले लेता है जैसे की कैमरा, फाइल्स और अन्य दूसरे एप्प का डाटा। जिसका वो कभी भी गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसीलिए हमारी आपको सलाह है की कभी भी मोड एप्प का उपयोग या तो ना करें या करें तो समझदारी से करें।

जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप के बीच तुलना

फीचर्स जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप
नंबर सेव के बिना मेसज उपलब्ध है। नहीं है।
थीम बदलना उपलब्ध है। नहीं है।
रिप्लाई करने पर ही ब्लू टिक दिखना उपलब्ध है। नहीं है।
फॉरवर्ड टैग हटा सकते उपलब्ध है। नहीं है।
स्टेटस कॉपी करना उपलब्ध है। नहीं है।
लास्ट सीन को मैनेज कर सकते उपलब्ध है। नहीं है।
किसी का स्टेटस देख कर खुद को हाईड करना उपलब्ध है। नहीं है।

Alternatives of जीबी व्हाट्सएप

  • यो व्हाट्सएप: यह भी जीबी व्हाट्सअप की तरह ही एक MOD एप्प है, लेकिन इसमें कई फीचर्स जीबी व्हाट्सअप से अलग दिए गए है जैसे की बिलकुल अलग थीम्स।
  • एफएम व्हाट्सएप: यो व्हाट्सप्प और जीबी व्हाट्सअप की तरह ही यह भी एक क्रैक एप्प है लेकिन हर एप्प की तरह इसमें भी कई साडी चीज़े अलग है जैसे चाट ऑप्शंस, अलर्ट टोन इत्यादि।
  • व्हाट्सएप: यह सबसे नार्मल और एक सुरक्षित एप्प है और यह बाकि सबकी तुलना में प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। हम आपको यही उपयोग में लेने की सलाह देंगे।

सारांश

यदि आपको GB WhatsApp के यह Features पसंद आये है और आप इन सभी Features का उपयोग अपने Smartphone में करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए Download Button से इसे डिवाइस में Install कर सकते है और बताये गए सभी Features का मजा ले सकते है।

उम्मीद करते है दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी, फिर भी यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment Box में Comment कर सकते है। तथा यदि आपके कोई Friend जो भी इस तरह के Features का लुफ्त उठाना चाहते है तो आप उनके साथ भी हमारी यह पोस्ट Share कर सकते है।

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न।

यह एक व्हाट्सएप का Mod Version है, जिसमे व्हाट्सप्प से ज्यादा फ़ीचर्स उपलब्ध है।

क्या GBWhatsApp सुरक्षित एप्प है?

जी नहीं , जीबी व्हाट्सप्प एक सुरक्षित एप्प नहीं है। इससे आपका व्हाट्सप्प अकाउंट कभी भी बैन हो सकता है।

जीबी व्हाट्सअप प्रो क्या है?

यह जीबी व्हाट्सअप का और ज़्यादा एडवांस संस्करण है।

क्या जीबी व्हाट्सअप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है?

जी नहीं, यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

इसे इनस्टॉल करने के लिए फ़ोन रुट करना पड़ेगा क्या?

जी नहीं, इसके लिए आपको रुट करने की आवश्यकता नहीं है।

क्या यह नार्मल व्हाट्सएप से अच्छा है।

हाँ, क्यूंकि इसमें कई अन्य फ़ीचर्स उपलब्ध है, जो आपको एडवांस बनाते है।

GBWhatsApp किन प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है ?

यह दो प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है एंड्राइड और iOS.

जीबी व्हाट्सएप खोलो

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

जीबी व्हाट्सएप 2022 डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है और “जीबी व्हाट्सएप 2022“ लिखकर सर्च करना है या फिर आप इस लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है। अब आपको “जीबी व्हाट्सएप 2022“ सर्च करने के बाद, कई सारे सर्च Result देखने को मिल जायेंगे। वहाँ से आपको findhow.net को ओपन कर लें और Gb Whatsapp Apk को Download करें

GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करें.
सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाकर GB Whatsapp Latest Version लिखकर सर्च करें।.
यहाँ आपको कई सारे Result देखने को मिल जायेंगे। ... .
App डाउनलोड होने के बाद इसे Install करने के लिए Mobile Setting से Unknown Source को Enable करें और इसे Install करें।.

ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप कौन सा है?

क्या है GB WhatsApp? GB WhatsApp की बात करें तो सबसे पहले स्पष्ट कर दें कि यह WhatsApp का नया वर्जन नहीं है, बल्कि इसका क्लोन ऐप है. यानि यहां आपको बिल्कुल WhatsApp की तरह ही मैसेजिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा मिलेगी. यह थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही कस्टमाइज करने की सुविधा देता है.

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा?

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है? जीबी व्हाट्सएप आधिकारिक व्हाट्सएप क्लाइंट का एक अनौपचारिक थर्ड पार्टी ऐप है, इसलिए ये ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। जीबी व्हाट्सएप एक APK फाइल के रूप में उपलब्ध है। जिसे यूजर्स अपने डिवाइस से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है।