हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में अपनी एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को भारत में लॉन्च किया था, लेकिन इसके फ्यूल इकोनमी का खुलासा नहीं हो सका था, परंतु अब कंपनी ने इससे पर्दा हटा दिया है और जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अब हुंडई वेन्यू का डीजल बीएस6 वर्जन सड़क पर 23.3 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी देता है।

हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

इस कार में कंपनी ने बीएस4 वर्जन डीजल इंजन 1.4-लीटर CRDi का इस्तेमाल किया था, जो 4,000rpm पर 90ps की मैक्सिमम पावर और 1,500-2,740rpm पर 22.4kg (219.67nm) का टॉर्क जेनरेट करता था। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी और फ्यूल इकोनमी रेटिंग 23.7 किमी/लीटर था।

नए इंजन का आउटपुट

हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

इसी तरह वेन्यू के नए बीएस6 डीज़ल इंजन में नए 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल का इस्तेमाल किया गया है, जो 4,000rpm पर 100ps की पावर और 1,500-2,750rpm पर 24.5kg (240.26nm) पीक टॉर्क डेवलप करता है। ये य़ूनिट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और 23.3 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी देता है।

संबंधित खबरः नई Hyundai Venue बीएस6 1.5 डीजल इंजन के साथ लॉन्च, प्राइस 8.10 लाख

इस तरह हुंडई वेन्यू का 1.5-लीटर डीजल इंजन न केवल ज्यादा पावरफुल है बल्कि टॉर्क आउटपुट भी ज्यादा है, हाल्ंकि माइलेज थोड़ा सा कम है, लेकिन ये पहले के तुलना में ज्यादा ग्रीनर है। कंपनी की अन्य अपडेट में हुंडई वेन्यू के बीएस6 डीजल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 2020 हुंडई i20 में भी पेश की जाएगी। हुंडई वेन्यू डीजल ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) ट्रिम्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध  है।

हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

प्राइस

हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

हुंडई (Hyundai) बीएस6 वेन्यू (Hyundai Venue)  डीजल को पांच अलग-अलग कांफिग्रेशन में पेश करती है, जिसकी प्राइस 8.10 लाख से शुरू होकर 11.40 लाख तक जाती हैं। आप नीचे इसकी प्राइस देख सकते हैं..

हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    1/10

    ह्यूंदै वेन्यू: कीमत से माइलेज तक, जानें पूरी डीटेल

    ह्यूंदै ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित और पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV Venue लॉन्च कर दी। कीमत और फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि Hyundai Venue इस सेगमेंट की दूसरी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए आपको इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं...

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    2/10

    कनेक्टेड एसयूवी

    Hyundai Venue चार वेरियंट- E, S, SX, SX(O) में उपलब्ध है। यह ह्यूंदै की भारत में पहली गाड़ी है, जो कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस है। ह्यूंदै ने इसे भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी के नाम से पेश किया है।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    3/10

    ​एक्सटीरियर और इंटीरियर

    वेन्यू की डिजाइन काफी बोल्ड है। साइड से यह क्रेटा जैसी दिखती है, लेकिन फ्रंट और रियर साइड से यह बिल्कुल अलग है। एसयूवी में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं। एसयूवी में प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं, जो कैबिन को प्रीमियम फील देते हैं। इसमें स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट और कप होल्डर के साथ रियर आर्म रेस्ट दिए गए हैं। वेन्यू का बूट स्पेस 350-लीटर का है। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    4/10

    इंजन

    ह्यूंदै वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    5/10

    ​ट्रांसमिशन

    1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 1.4-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    6/10

    माइलेज

    वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.4-लीटर डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    7/10

    फीचर्स

    ह्यूंदै वेन्यू शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आर्कमिस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, ग्लव बॉक्स कूलिंग, लेन चेंज इंडिकेटर, वायरलेस चार्जिंग और वील एयर करटेन्स जैसे फीचर्स हैं। टॉप वेरियंट्स में ह्यूंदै की ब्लूलिक टेक्नॉलजी दी गई है, जो ईसिम से कनेक्ट है। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के लिए 33 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से 10 खासतौर पर भारत के हिसाब से बनाए गए हैं।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    8/10

    सेफ्टी

    सेफ्टी की बात करें, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे-नाइट मिरर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, ISOFIX और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे। टॉप वेरियंट में 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    9/10

    कीमत

    ह्यूंदै ने इस सेगमेंट में मौजूद अन्य एसयूवी को कड़ी टक्कर देने के लिए इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखी है। वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.50 लाख से 11.10 लाख रुपये के बीच है।

  • हुंडई की वेन्यू कितना माइलेज देती है? - hundee kee venyoo kitana mailej detee hai?

    10/10

    इनसे होगी टक्कर

    ह्यूंदै वेन्यू की टक्कर टाटा नेक्सॉन, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और इस सेगमेंट की 'बॉस' मारुति विटारा ब्रेजा से होगी। नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 6.49 लाख, इकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 7.83 लाख, एक्सयूवी300 की शुरुआती कीमत 7.90 लाख और मारुति विटारा ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये है। ब्रेजा को छोड़कर बाकी सभी एसयूवी डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जबकि ब्रेजा सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है।

हुंडई वेन्यू कितने का एवरेज देती है?

वेन्यू का माइलेज 17.5 किमी प्रति लीटर से 23.4 किमी प्रति लीटर के बीच है।

हुंडई वेन्यू या टाटा नेक्सन में से कौन बेहतर है?

हुंडई वेन्यू vs टाटा नेक्सन कम्पेरिज़न वेन्यू में 1493 सीसी का इंजन (डीजल टॉप मॉडल) दिया गया है, वहीं नेक्सन में 1497 सीसी का इंजन (डीजल टॉप मॉडल) मिलता है। वेन्यू का (डीजल टॉप मॉडल) - का माइलेज देता है, जबकि नेक्सन का (डीजल टॉप मॉडल) 22.07 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

हुंडई कंपनी की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

भारत में हुंडई कारों की कीमत: इंडिया में हुंडई कारों की प्राइस 4.90 लाख से शुरू होती जो कि सैंट्रो प्राइस है वहीं भारत में हुंडई की सबसे महंगी कार ट्यूसॉन है जो 34.54 लाख रुपये में उपलब्ध है। हुंडई के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल वेन्यू एन लाइन है जिसकी कीमत 12.16 - 13.30 लाख रुपये है।

हुंडई वेन्यू की स्टार रेटिंग क्या है?

पांच में से चार स्टार रेटिंग वेन्यू को 38 में से 34.8 स्कोर मिला है। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंसी की बात करें तो वेन्यू को 49 में से 40 स्कोर मिला है।