गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

अगर आप लगातार झड़ते या झड़ चुके बालों से थक चुके हैं, और दोबारा बालों को उगाना चाहते हैं, तो यह तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। झड़ चुके बालों से दिखने वाली सिर की त्वचा भी इससे छुप जाएगी और आपके बालों का घनापन फिर लौट आएगा। जानिए कौन सा है यह तेल, और कैसे बनाया जाता है इसे -

इस अनमोल और बेहतरीन तेल को बनाने के लिए आपको 5 चीजों की जरूरत होगी, जो आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं। जानिए कौन सी 5 चीजें है -

1 लहसुन की कलियां - 6 से 7


2 ताजा कटा हुआ आंवला -
2

से 3

3 कटा हुआ प्याज - 1 छोटा

4 अरंडी का तेल यानि कैस्टर ऑइल - 3 चम्मच

5 नारियल का तेल - 4 चम्मच

इन 5 चीजों को मिलाकर आप आसानी से इन तेल को बना सकते हैं। लेकिन इसे बनाना कैसे है, अब यह भी जान लीजिए -

विधि- सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल और अरंडी के तेल को मिक्स कर लीजिए। अब तेल के इस मिश्रण में कटे हुए लहसुन, प्याज और आंवला डालें और इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट तक पकाएं। अब इसे आंच से हटा लें और कम से कम 1 घंटे तक इन सभी चीजों को तेल में ही रहने दें। हो गया आपका तेल तैयार।

इस तेल को नियमित रूप से बालों में लगाने पर, बालों का झड़ना भी कम होगा और झड़ चुके बालों के कारण अगर सिर की त्वचा दिखाई देने लगी है, तो नए बालों से वह भी ढंक जाएगी। इसके अलावा बालों का घनापन बढ़ाने के लिए भी यह तेल बेहद फायदेमंद साबित होगा।

neha seth | Navbharat TimesUpdated: Nov 5, 2019, 12:03 PM

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    नैचरल ऑइल जिनका नहीं है कोई साइड इफेक्ट

    बालों का गिरना एक सामान्य प्रक्रिया है और हर दिन हमारे सिर से करीब 30-40 बाल टूटते हैं। लेकिन जब बालों के टूटने और गिरने की रफ्तार 100 बाल प्रतिदिन से ज्यादा हो जाए तो इसका मतलब है कि आप गंजेपन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। खानपान की गलत आदतें, हद से ज्यादा स्ट्रेस और नींद की कमी की वजह से पुरुषों में हेयरफॉल और गंजेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। तो आखिर इस समस्या का हल क्या है? जवाब है आयुर्वेदिक तेल... जी हां, आयुर्वेद में ऐसे कई तेल मौजूद हैं जिन्हें नियमित रूप से लगाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के गंजेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं...

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    ​कैस्टर ऑइल या अरंडी का तेल

    अरंडी के तेल की मसाज से बालों की जड़ों में उत्तेजना आती है। इससे पूरे सिर में रक्त संचार भी तेज हो जाता है। अरंडी के तेल में हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं और डैंड्रफ को रोकने के साथ ही बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं।

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    ​पिपरमिंट ऑइल

    पिपरमिंट ऑइल को ऐंटीऐलर्जिक इसेंशियल ऑइल माना जाता है। इसमें ऐंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और इस तेल को सिर में लगाने से कुछ ही हफ्ते में घने और लंबे बाल पाए जा सकते हैं।

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    ​जैतून का तेल या ऑलिव ऑइल

    जैतून का तेल लगाने से सिर की त्वचा में बनने वाला हेयर लॉस हॉर्मोन का उत्पादन रुक जाता है। इससे बाल गिरना कम हो जाता है और बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है। जैतून का तेल या ऑलिव ऑइल सिर की स्किन को पोषण देता है और उसे इंफेक्शन से बचाता है।

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    ​जोजोबा ऑइल

    जोजोबा ऑइल में भरपूर मात्रा में विटमिन ई पाया जाता है जो ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को दूर करता है जिससे गंजेपन और हेयर लॉस में राहत मिलती है। यह तेल स्किन के द्वारा उत्पादन किए जाने वाले नैचरल तेल या सीबम जैसा ही होता है और आसानी से स्किन के अंदर अब्जॉर्ब हो जाता है।

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    ​टी ट्री ऑइल

    स्कैल्प में किसी तरह का इंफेक्शन या ज्यादा डैंड्रफ होने पर भी बाल तेजी से गिरने लगते हैं और गंजेपन की समस्या हो सकती है। ऐसे में टी ट्री ऑइल आपके काफी काम आ सकता है। इसमें ऐंटी माइक्रोबियल और ऐंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूती देता है और हेयर ग्रोथ में मदद करता है।

  • गंजापन दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? - ganjaapan door karane ke lie kaun sa tel lagaen?

    ​नारियल तेल

    हम सबका फेवरिट और सबसे कॉमन हेयर ऑइल के रूप में यूज होने वाला नारियल तेल भी गंजेपन की समस्या दूर करने में मदद कर सकता है। नारियल के तेल में ऐंटीऑक्सिडेंट्स के अलावा जरूरी पोषक फैट्स भी पाया जाता है जो स्कैल्प को नमी देने और हेल्दी बनाने के साथ-साथ बालों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है।

बाल उगाने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

​ऑलिव ऑयल ऑलिव ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है। यह बालों को जड़ से पोषण प्रदान करता है और उनके विकास में मदद करता है। ऑलिव ऑयल में विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट, ओलिक एसिड पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाता है।

गंजेपन में कौन सा तेल लगाना चाहिए?

​नारियल तेल का करें इस्तेमाल यही वजह जो आपको गंजेपन की चपेट में आने से बचाए रखने में मदद करेगा। नारियल तेल को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान देने वाली सबसे जरुरी बात यह है किसी नकली या मिलावट नारियल तेल का इस्तेमाल न करें। नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

नए बाल उगाने वाला तेल कौन सा है?

नारियल तेल यह मूल्यवान और आराम देने वाला तेल आपके शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है, और कुछ लोगों का यह कहना है कि, यह नए बाल उगाने में भी मदद करता है।

सिर के आगे के बाल कैसे उगाए?

एंटी-ऑक्सीडेंट आजमाएं सिर पर दोबारा बाल उगाने के लिए एंटी-ऑक्‍सीडेंट का प्रयोग करें। ... .
गर्म तेल की मालिश बालों को दोबारा उगाने के लिए हॉट हेयर ऑयल मसाज भी फायदेमंद है। ... .
नीम और एलोवेरा कुछ औषधियां जैसे नीम और एलोवेरा भी बालों के लिए हेल्दी ऑप्‍शन है। ... .
प्रोटीन भी है जरूरी ... .
बाल के लिए नट्स और बीन्स ... .
योग और ध्‍यान.