फेस पर छोटे छोटे White दाने कैसे हटाए? - phes par chhote chhote whitai daane kaise hatae?

फेस पर छोटे छोटे White दाने कैसे हटाए? - phes par chhote chhote whitai daane kaise hatae?

Milia Home Remedies: चेहरे के सफेद दानों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय.

Home Remedies: चेहरे पर निकलने वाले सफेद और हल्के पीले रंग के इन दानों को मिलिया (Milia) कहते हैं. ये दानें ज्यादातर गालों पर या आंखों के ऊपर या नीचे होते हैं. ये किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकते हैं और एक बार हो जाने के बाद जल्दी जाने का नाम नहीं लेते. कई बार ये दाने (White Bumps) अपने आप ही चले जाते हैं, लेकिन ये खुद से ठीक नहीं हो रहे तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इन्हें भगा सकते हैं. इसमें ये असरदार 10 टिप्स आपके बहुत काम आएंगे. 

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें - मुंह के आसपास पड़ने वाले काले धब्बों को हटाते हैं ये घरेलू उपाय, पिग्मेंटेशन हो जाएगी दूर

चेहरे से सफेद दाने हटाने के नुस्खे | Remedies to get rid of white bumps on face

  1. रोजाना चेहरे को किसी अच्छे क्लेंजर या फेस वॉश से धोएं. अगर किसी प्रोडक्ट से आपकी स्किन इरिटेट हो रही है तो उसे इस्तेमाल करना बंद कर दें.
  2. सफेद दाने (White Bumps) होने की स्थिति में अपनी स्किन को हफ्ते में 2 से 3 बार स्क्रब कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आपको अपनी स्किन ओवर एक्सफोलिएट नहीं करनी है. 
  3. नहाते वक्त आप अपने चेहरे पर गर्म पानी की भांप ले सकते हैं. 
  4. ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए ठीक नहीं है, इनसे बचें.
  5. इन सख्त दानों पर आप नारियल का तेल लगा सकते हैं. नारियल तेल इन्हें मुलायम बना देगा जिनसे एक्सफोलिएट (Exfoliate) करने पर ये आसानी से निकल जाएंगे.
  6. एलोवेरा भी इन दानों पर फायदेमंद साबित होता है. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) को चेहरे पर रोजाना लगाएं. इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण चेहरे से इन दानों को हटाने में मदद करेंगे. 
  7. सफेद दाने होने पर किसी भी तरह के हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल न करें.
  8. बहुत ज्यादा नमक, चीनी और मसालेदार खाने से परहेज करें. 
  9. जबतक ये सफेद दाने चेहरे पर हैं मेकअप प्रोडक्ट्स और एक्स्ट्रा फ्रेगरेंस वाली क्रीम का प्रयोग न करें.
  10. धूप में कम से कम निकलें और जब भी निकलें तब सनस्क्रीन जरूर लगाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल प्रदीप मेहरा ने एनडीटीवी से कहा, 'लोगों ने मुझे मोटिवेट किया'


चेहरे पर सफेद दाने हो जाए तो क्या करें?

आइए जानते हैं मिलिया (Milia home remedies) से बचाव के कुछ घरेलू उपचार।.
1 क्लींजिंग त्वचा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिन में दो बार अपने चेहरे को साफ करना जरूरी है। ... .
2 भाप लें ... .
3 एक्स्फ़ोलिएशन ... .
4 सनस्क्रीन.

फेस पर छोटे छोटे safed दाने कैसे हटाए?

White Bumps Remedies: चेहरे पर सख्त सफेद दाने निकल गए हैं तो चिंता ना करें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, दाने कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे. Milia Home Remedies: चेहरे के सफेद दानों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय.

सफेद दाने क्यों होते हैं?

What is milia and how to avoid it : क्या आपके चेहरे खासकर आंखों के आसपास सफेद छोटे दाने हो रहे हैं। कई बार ये दाने बढ़ते हुए माथे, नाक गाल और सीने तक पहुंच जाते हैं। असल में ये एक स्किन डिजीज है जिसे मिलिया के नाम से जाना जाता है। अधिकतर ये बच्चों और युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है।

चेहरे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं?

चेहरे पर दाने निकलने का कारण पसीना आना है। गर्मी में पसीना ज्यादा आता है जिसकी वजह से स्किन पोर्स बंद होने लगते हैं, और चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। कई बार स्किन की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण भी चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं