फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और आज के इस लेख में मैं आपको इसी स्मार्टफोन के माध्यम से सिखाऊंगा कि Mobile Se Email ID kaise Banaye वह भी स्क्रीनशॉट्स के साथ। मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने से पहले आपको ये भी जान लेना जरूरी है कि आखिर ईमेल आईडी क्या होता है ताकि आप इसका उपयोग और अच्छे से कर सके।

ईमेल आईडी क्या हैं

ऑनलाइन की दुनिया में ईमेल आईडी आपकी ऑनलाइन identity होती है और इसी ऑनलाइन identity के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन में Gmail, Play Store, YouTube आदि जैसे Apps का उपयोग चलाने के लिए कर सकते है। सरल शब्दों में बताऊं तो आप इस लेख के माध्यम से Gmail ID Kaise Banaye सीख कर Android के सभी अप्प्स को बड़ी ही आसानी के साथ एक्सस कर सकते है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन shopping या ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर अपना account बनाते है तो उस समय आपको इसी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं।

इन चीजों के अलावा आप अपने ईमेल आईडी से किसी को भी मेल कर सकते है और ईमेल करने का सबसे बड़ा फायदा फोटोज को भेजने में होता है। यानी कि अगर आप मेल करके किसी भी व्यक्ति को फोटोज भेजते है तो उस व्यक्ति को वह फोटोज वैसा ही साफ़ दिख जायेगा जैसे कि वह आपके पास होगा।

लेकिन अगर मैं बात करो बाकी social media’s की जैसे कि Facebook, WhatsApp, Instagram आदि जैसे  social media’s की तो फिर अगर आप इनके द्वारा किसी को भी फोटोज सेंड करते है तो उनको वह उतना साफ़ नहीं दखता है। अगर मैं आपको आसान भाषा में बताऊं तो आप ईमेल के द्वारा किसी को भी HD फोटोज भेज सकते हैं।

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया मैं आपको smartphone के माध्यम से ईमेल आईडी बनाना सिखाऊंगा। लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर है तो उसके लिए आप ईमेल आईडी कैसे बनाये लेख पढ़ सकते है ताकि आप अपने ईमेल आईडी को और अच्छे से सिक्योर कर सके।

1. Gmail की App ओपन करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन (Gmail) को ओपन करें।

2. गूगल पर क्लिक करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

ईमेल अलग-अलग कंपनी के द्वारा बनाया जाता है मगर गूगल सबसे अच्छा होता है इसलिए गूगल के विकल्प पर क्लिक करें।

3. Create Account पर क्लिक करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होगा जिसमें नीचे बाई, तरफ “Create Account” का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके समक्ष दो विकल्प आएंगे – “for myself” और “to manage my business”, आपको for my self वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसका मतलब आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए ईमेल बनाना चाहते हैं आप अगर व्यापार करना चाहते हैं तो इससे ई-मेल से भी कर सकते हैं।

4. अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना First name और Last name लिख के “Nextके विकल्प पर क्लिक करना है।

5. अपनी DOB लिखे और Next पर क्लिक करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

उसके बाद आपको अपना Date of Birth (DOB) लिखनी है और “Next” के बटन पर क्लिक करना है।

6. अपनी ईमेल चुने

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी क्या रखना चाहते है, आपको चुनना है। जब आप एक ऐसा ईमेल आईडी चुनेंगे जो अवेलेबल होगा तब आप “Next” के बटन पर क्लिक कर पाएंगे।

7. अपनी ईमेल का पासवर्ड रखे

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

अब आप अपने ईमेल का “Password” रखें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करे। याद रहे पासवर्ड के रूप में आपको 8 अंक चुनना है जिसमें संख्या और अक्षर का मिश्रण हो।

8. Yes, I’m in पर क्लिक करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

इसके बाद आपको “Yes I am in” के विकल्प पर क्लिक करना है और आपका ईमेल तैयार हो जाएगा।

9. अपना Account देखें और Next पर क्लिक करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

अब आप अपना अकाउंट देख सकते हैं कि कैसा बना है और उसके बाद “Next” के बटन पर क्लिक करें।

10. Privacy and Terms को Agree करें

फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? - phon se eemel aaeedee kaise banaate hain?

अब आपको गूगल के द्वारा निर्धारित टर्म्स एंड कंडीशन के पेज को पढ़ना है आप बिना पढ़े भी “I Agree” के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

वैसे तो अपने अब ईमेल आईडी  बनाना सीख ही लिया होगा। लेकिन यहाँ पर बात आती है की कैसे आप अपने ईमेल आईडी  के द्वारा किसी को भी मेल कर सकते है? इसलिए मैं आपको इसी लेख में सिखाऊंगा कि ईमेल कैसे भेजे वह भी स्टेप बाय स्टेप।

यह भी पढ़ें

  • गूगल से पैसे कैसे कमाए
  • घर बैठे पैसे कैसे कमाए
  • WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

ईमेल कैसे भेजे

वैसे मैं आपको यहाँ पर बता देना चाहता हूँ जिस भी व्यक्ति को आप ईमेल करना चाहते है आपको उसकी ईमेल आईडी  आपके पास होनी चाहिए तभी आप उस व्यक्ति को मेल कर सकते है और ईमेल भेजने के लिए आपको मेरे दिए हुए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।

  • ऊपर बताए गए निर्देशों के आधार पर आपने जो ईमेल बनाया है उस ईमेल को ओपन करें।
  • ईमेल या जीमेल के एप्लीकेशन ओपन होते ही आपको बाई तरफ कंपोज का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर का विकल्प दिखाई देगा जहां आपको उस व्यक्ति का ईमेल डालना है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते है।
  • उसके बाद दूसरी लाइन में आपको सब्जेक्ट दिखेगा जहां आपको एक लाइन में बताना है कि आप किस मुद्दे पर ईमेल भेज रहे है।
  • उसके बाद नीचे आपको बड़े बॉक्स का विकल्प दिखेगा जहां विस्तार से अपनी बात समझानी है। ई-मेल के जरिए अपना जो भी संदेश भेजना चाहते है बॉडी के सेक्शन में विस्तार पूर्वक इस बात को समझाएं।
  • अगर आप किसी तरह के वीडियो या फोटो को ऐड करना चाहते है, तो ऊपर आपको उसका आइकन मिल जाएगा।
  • पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक लिखने के बाद ऊपर कोने में आपको एक एरो का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपका ईमेल निर्धारित ईमेल आईडी पर उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा

अगर आप इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करते है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ किसी को भी मेल कर सकते है। लेकिन जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया किसी को भी मेल करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति की ईमेल आईडी  होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  • FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करे
  • Task Mate App से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

अगर आपको Mobile Se Email Id kaise Banaye लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये.
Gmail की App ओपन करें सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में अपनी Gmail की App ओपन करनी होगी।.
गूगल पर क्लिक करें ... .
Create Account पर क्लिक करें ... .
अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक करें ... .
अपनी DOB लिखे और Next पर क्लिक करें ... .
अपनी ईमेल चुने ... .
अपनी ईमेल का पासवर्ड रखे ... .
Yes, I'm in पर क्लिक करें.

ईमेल में क्या लिखना चाहिए?

अपना नाम और पासवर्ड लिखें यहाँ पर आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है। अपना पहला और आखरी नाम लिखे और नीचे आपको यूजरनेम लिखना होगा अगर (ऑलरेडी टेकन आता है तो कुछ और लिखें) उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके अंदरआपको दोबारा पासवर्ड डालना है कन्फर्म करने के लिए।

नए फोन में आईडी कैसे बनाई जाती है?

पहला चरण: Google खाते का टाइप चुनना.
Google खाते के साइन इन पेज पर जाएं..
खाता बनाएं पर क्लिक करें..
अपना नाम डालें..
"उपयोगकर्ता नाम" फ़ील्ड में, उपयोगकर्ता नाम डालें..
अपना पासवर्ड डालें और उसकी पुष्टि करें. ... .
आगे बढ़ें पर क्लिक करें. ... .
आगे बढ़ें पर क्लिक करें..

मेरा फोन की ईमेल आईडी क्या है?

Gmail App ओपन करने के बाद आपने सामने स्क्रीन पर बहुत सारी मेल या जाएगी, अपना Email ID जानने के लिए आप ऊपर कोने मे दिए गए प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Gmail ID दिखा दी जाएगी। यहा यदि आपने 1 से ज्यादा मेल आईडी लॉगिन की है तो उनके बारे मे भी पता चल जाता है।