एसी और डीसी मोटर में अंतर - esee aur deesee motar mein antar

एसी और डीसी मोटर में अंतर - esee aur deesee motar mein antar

आज मै आपको एसी मोटर और डीसी मोटर के मुख्य 3 अंतर को बताऊंगा, जिसे आप इंटरव्यू के अंदर भी आसानी से बता सकते हो।(AC motor vs DC motor)

न दोनों मोटर के बीच पहला अंतर पावर सोर्स है। 

  • AC motor are powered from alternating current, but dc motor are powered from direct current.

एसी और डीसी मोटर में अंतर - esee aur deesee motar mein antar

मतलब-एसी मोटर अल्टरनाटिंग करंट(AC current) से चलती है, जबकि डीसी मोटर डायरेक्ट करंट(DC current) से चलती है।

एसी मोटर और डीसी मोटर में दूसरा मुख्य अंतर ब्रश को लेकर होता है।

  • AC motor doesn’t have a brush and commutator, but DC motor constructed with brush and commutator.

एसी और डीसी मोटर में अंतर - esee aur deesee motar mein antar

मतलब-डीसी मोटर के अंदर ब्रश और कम्यूटेटर लगे होते है, लेकिन एसी मोटर के अंदर इनका उपयोग नही किया जाता है।

यहाँ आपके मन में एक सवाल आ सकता है की एसी स्लीपरिंग इंडक्शन मोटर के अंदर तो ब्रश होते है।

एसी और डीसी मोटर में अंतर - esee aur deesee motar mein antar

तो दोस्तो आपको बता दु की उसमे जो स्लिप रिंग होती है, उसका काम और डीसी मोटर के उपयोग होने वाले ब्रश के काम में काफी अंतर होता है, यह दोनों पूरी तरह से अलग है।

इसके अलावा एक बात का ध्यान रखे।

डीसी मोटर की efficiency कम होती है, जबकि एसी मोटर की एफिशिएंसी डीसी मोटर से अच्छी होती है। क्योंकि जैसे अभी मैने आपको बताया की डीसी मोटर के अंदर ब्रश लगे होते है, तो यह ब्रश कुछ समय के बाद खराब हो जाते है। और इनको हमे समय-समय पर बदलना पड़ता है। तो आप यह बोल सकते है की dc मोटर के अंदर मेंटेनेस ज्यादा होता है, इस कारण से डीसी मोटर की एफिशिएंसी कम हो जाती है।

एसी मोटर और डीसी मोटर में तीसरा अंतर मोटर की स्पीड कण्ट्रोल को लेकर होता है।

  • The speed of ac motor controlled by changing the frequency. but the speed of the dc motor is controlled by varying the armature winding current.

एसी और डीसी मोटर में अंतर - esee aur deesee motar mein antar

मतलब- एसी मोटर की स्पीड को हम फ्रीक्वेंसी की सहायता से आसानी से कम ज्यादा कर सकते है, जबकि DC मोटर की स्पीड कम ज्यादा करने के लिए हमे armature के करंट कोकम ज्यादा करना पड़ता है।

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Difference between ac motor and dc motor से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।

एसी और डीसी मोटर में क्या अंतर होता है?

What is AC and DC motor in hindi | AC और DC मोटर क्या है : Ac मोटर का पूरा नाम अल्टरनेटिव मोटर है और यह वो मोटर होती है जो सिर्फ अल्टरनेटिव करंट ( ac करंट ) पर चलती है और जो मोटर डायरेक्ट करंट (dc करंट) पर चलती है उसे dc मोटर कहा जाता है । दोनों ही मोटर इलेक्ट्रिक एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदलती है ।

एसी मोटर कितने प्रकार के होते हैं?

AC Motor types दो तरह की होती है.
सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor).
असिंक्रोनस मोटर (asynchronous motor).

एसी मोटर कैसे काम करता है?

विद्युत मोटरों का मूल उद्देश्य विद्युतचुम्बकीय बल/बलाघूर्ण उत्पन्न करके स्टेटर और रोटर के बीच आपेक्षिक गति (अर्थात किसी वाह्य बल/बलाघूर्ण के विरुद्ध बल/बलाघूर्ण लगाते हुए तथा रैखिक गति/घूर्णी गति करना) पैदा करना है। इस प्रकार विद्युत मोटर, विद्युत ऊर्जा लेकर यांत्रिक कार्य करती है।

AC मोटर क्या है in Hindi?

ऐसा मोटर जो AC Electrical Energy को Machanical Energy में बदलता है उसे AC Motor कहते हैं। यह मोटर AC(Alterneting Current) पर चलता है। AC Motor में दो भाग Stator और Roter होते हैं stator मोटर का स्थिर भाग तथा रोटर मोटर का घूमने वाला भाग होता है।