आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    आंखों का रखें ध्यान

    आजकल कामकाजी लोगों का अधिकतर वक्त स्क्रीन के सामने गुजरता है. कंप्यूटर-लैपटॉप पर काम, मोबाइल पर ज्यादा वक्त गुजारना, घर में टीवी देखना वास्तव में अब ऐसी जरूरी चीजें हैं जिनकी वजह से आपकी आंख पर काफी दवाब पड़ता है. इस वजह से आजकल छोटे-छोटे बच्चों की भी नजर कमजोर हो जाती है. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी आंख/नजर को स्वस्थ रखने में मदद पा सकते हैं.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    ​आंखों का खाने से है संबंध

    आप क्या खाते हैं, इसका आपकी आंख से गहरा संबंध है. विटामिन ए की प्रचूर मात्रा वाली चीजें खाने से आपकी आंख का स्वास्थ्य ठीक रहता है. इसके साथ ही आपको विटामिन सी, ई, कॉपर और जिंक आदि वाले खाने को भी अपनी आदत में शामिल करना चाहिए. आप गाजर, अंडे, कद्दू, पत्ते वाली सब्जियां और शकरकंद आदि खा सकते हैं. अगर आप नॉन वेज खाते हैं तो मछली आपकी आंख के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    ​आंखों के लिए हैं व्यायाम भी

    आंख में भी मांसपेशियां होती हैं और उन्हें ठीक रखने के लिए आप व्यायाम भी कर सकते हैं. अगर आप सुबह-सुबह या रात को सोते वक्त आंख से संबंधित व्यायाम करें तो इससे काफी बेहतर नतीजे निकल सकते हैं. अगर आप लगातार एक महीने तक इस तरह का व्यायाम करते हैं तो आपको इसके बेहतरीन नतीजे देखने को मिल सकते हैं. सबसे पहले अपनी हथेली से आंख को ढंकें. इसके बाद आंख की मांसपेशियों के लिए बताये गए व्यायाम करें.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    ​शरीर से भी है आंखों का रिश्ता

    अगर आप रोजाना कम से कम 20 मिनट फुल बॉडी एक्सरसाइज करते हैं तो इसका असर आपकी आंख पर भी पड़ता है. अगर आपके शरीर में खून का बहाव तेज होता है तो इससे आपकी आंख को फायदा होता है. इससे आँख की मांसपेशियों में मौजूद/जमा हानिकारक तत्व बाहर निकलते हैं. यह ध्यान रखें कि इसके लिए शरीर पर अधिक जोर डालने वाला व्यायाम जरूरी नहीं है.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    आंख को दें आराम

    कामकाज के बीच में अपनी आंख को कुछ सेकेंड का आराम देना भी सही कदम है. आप एक घंटे में पांच सेकेंड के लिए एक बार ऐसा कर सकते हैं. अगर आपके जॉब में हर वक्त कंप्यूटर के सामने बैठना या पढ़ते रहना शामिल है तो बीच-बीच में अपनी आंख बंद कर लेने से आपको काफी राहत मिलेगी. आपको यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ऐसा करते रहने से आपकी आंख पर भार कम पड़ेगा और वे अधिक समय तक स्वस्थ रहेंगी.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    पर्याप्त नींद है जरूरी

    आपकी आंख के लिए कुछ देर का आराम काफी नहीं है. जिस तरह आपके शरीर को नियमित रूप से आराम की जरूरत होती है, उसी तरह आंख को भी आराम चाहिए. जब आपके शरीर को पर्याप्त आराम मिल जाता है तो आपकी आंख भी नए सिरे से काम करने के लिए तैयार हो जाती है. लंबे कामकाजी अवधि के बीच में थोड़ा सा ब्रेक भी आपकी आंख के लिए जरूरी है.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    सही माहौल बनायें

    क्या आप जानते हैं कि हमारे आसपास मौजूद बहुत सी चीजें हमारी आंख के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं. कंप्यूटर के सामने लंबी अवधि तक बैठना, स्विमिंग पूल का पानी आंख में जाना, पढ़ाई के वक्त कम वोल्टेज वाला बल्ब, फ्लोरोसेंट लाइट्स आदि कुछ ऐसी बातें हैं जो आपकी आंख को नुकसान पहुंचाती हैं. आपको अपने आस-पास इस तरह की चीजें नहीं रखनी चाहिए.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    स्मोकिंग को कहें ना

    क्या आप जानते हैं कि धूम्रपान की वजह से आपकी आँख पर भी गलत असर पड़ता है. धुम्रपान से कैटेरेक्ट बढ़ने का खतरा होता है और इससे मैकुलर डीजेनेरेशन के चांस बढ़ जाते हैं. शरीर में बहुत से एंटी ऑक्सिडेंट होते हैं जो आंख के लिए फायदेमंद हैं. धूम्रपान से इन पर भी असर पड़ता है.

  • आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे - aankhon kee kamajoree kaise door kare

    नियमित चेक अप कराएं

    जब तक देखने में समस्या नहीं होने लगे तब तक लोग आंख की जांच कराने नहीं जाते. कई बार इस वजह से आपकी समस्या स्थाई हो जाती है. एक नियमित अंतराल पर आंख की जांच कराने से आप इसे स्वस्थ रख सकते हैं. अगर समय पर आंख की समस्या का पता चल जाय तो इसका इलाज संभव है. समय पर आंख की जांच कराने से आपको उसकी सही स्थिति पता लगती है और आप उसमें सुधार के कदम उठाते रहते हैं.

Web Title : top 8 ways to improve vision
Hindi News from Economic Times, TIL Network

आंखों में धुंधलापन कैसे दूर करें?

कैसे करें इससे बचाव?.
धूप में बाहर जाते समय ऐसे चश्मा पहनें जो आंखों को सुरक्षा प्रदान कर सके।.
आंखों के लिए स्वस्थ पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। ... .
धूम्रपान न करें।.
नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं, खासकर अगर आपके परिवार में किसी को आंखों की बीमारी रह चुकी हो।.

7 दिनों में दृष्टि में सुधार कैसे करें?

7 दिनों तक रोजाना इस्तेमाल करने से आंखों की रोशनी सुधार में मदद मिलती है. भीगा बादाम, किशमिश और अंजीर अगर आपकी खराब नजर है या कमजोर महसूस कर रहे हैं, तो आपको इस देसी इलाज को अपनाना चाहिए. इसके लिए 8 दाना बादाम लेकर रात को पानी में भिगो दें और सुबह में पेस्ट बनाने के लिए पीस लें. पानी में मिश्रित कर उसे पीएं.

आंखें कमजोर होने पर क्या खाना चाहिए?

पत्तेदार सब्जियां हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं। ... .
खट्टे फल एवं फ्रूट अपने आहार में संतरे, अंगूर, नींबू और जामुन जैसे फलों को शामिल करने से आपकी आंखें और पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। ... .
नट्स ... .
अंडे का सेवन ... .
बीन्स ... .
अखरोट और सूरजमुखी के बीज का करें भरपूर सेवन.

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कौन सी दवा डालें?

Eye vision: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा है गेंदा, जानें धुंधलापन दूर करने वाली 4 जड़ी-बूटियों के नाम.
​त्रिफला (Triphala) जैसा कि नाम से पता चलता है, त्रिफला एक सूत्र है जिसमें तीन फल होते हैं - हरीतकी, आंवला और बिभीतकी। ... .
​जिन्कगो बिलोबा (Ginkgo Biloba) ... .
​केलैन्डयुला (Calendula) ... .
​बादाम (Almond).