आईपीएल 2022 में पर्पल कैप में कौन है? - aaeepeeel 2022 mein parpal kaip mein kaun hai?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Thu, 26 May 2022 04:34 PM IST

सार

आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर की लखनऊ पर जीत के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की सूचि में भी बड़ा बदलाव हुआ है। ऑरेंज कैप का विजेता अब लगभग पक्का हो चुका है जबकि पर्पल कैप के लिए दो खिलाड़ियों में जंग जारी है।   

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप में कौन है? - aaeepeeel 2022 mein parpal kaip mein kaun hai?

आईपीएल 2022 में पर्पल और ऑरेंज कैप के दावेदार - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार

आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। दुनिया को दो मैच के बाद टी-20 लीग के 15वें सीजन का नया विजेता मिल जाएगा। खिताब की दौड़ में अब सिर्फ तीन टीमें शामिल हैं। गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि दूसरे फाइनलिस्ट के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को मुकाबला होगा। खिताबी जंग के साथ-साथ पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के लिए भी जद्दोजहद जारी है। बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर की लखनऊ पर जीत के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की सूचि में भी बड़ा बदलाव हुआ है। ऑरेंज कैप का विजेता अब लगभग पक्का हो चुका है जबकि पर्पल कैप के लिए दो खिलाड़ियों में जंग जारी है।   

फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें

पिछले साल हर्षल पटेल के नाम रही पर्पल कैप

आईपीएल 2021 की पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रही। पिछले सीजन में हर्षल ने 32 विकेट लिए। वहीं टॉप 5 में उनके अलावा आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी रहे।

IPL 2022 : डेट-टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक जानें IPL 15 का पूरा शेड्यूल

पर्पल कैप खिलाड़ी का नाम विकेट
1 युजवेंद्र चहल 27
2 हसरंगा 26
3 कगिसो रबाडा 23
4 उमरान मलिक 22
5 कुलदीप यादव 21

आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने अपने नाम की ऑरेंज कैप
IPL 2021 में केएल राहुल को पछाड़ कर रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ 3 रन से चूक गए।

ऑरेंज कैप खिलाड़ी का नाम रन
1 जोस बटलर 627
2 के एल राहुल 537
3 क्विंटन डिकॉक 502
4 फाफ डु प्लेसिस 443
5 डेविड वार्नर 427

IPL 2022 Orange and Purple Cap: IPL के इस सीजन की ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब तक राजस्थान के खिलाड़ियों का कब्जा बरकरार है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं और इसी टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार के सबसे ज्यादा विकेट लेेने वाले गेंदबाज हैं. पर्पल कैप की रेस में चहल जरूर एक-दो बार पीछे हुए हैं लेकिन ऑरेंज कैप के मामले में बटलर को अब तक इस सीजन में कोई भी बल्लेबाज नहीं पछाड़ पाया है. IPL के दूसरे हफ्ते से ही बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है.   

केएल राहुल और डी कॉक से मिल रही बटलर को टक्कर
बटलर इस सीजन में अब तक 14 मैचों में 48.38 की बल्लेबाजी औसत और 146.96 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 629 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 14 629 48.38 146.96
2 केएल राहुल 14 537 48.82 135.26
3 क्विंटन डी कॉक 14 502 38.62 149.40
4 फाफ डु प्लेसिस 14 443 34.08 130.67
5 डेविड वॉर्नर 12 432 48.00 150.52

पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों में है टक्कर
पर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोचक है. पांच गेंदबाज हैं जो 20 से ज्यादा विकेट लेकर इस दौड़ में शामिल हैं. चहल और वानिंदु सबसे आगे हैं. चहल के पास 26 विकेट हैं तो वानिंदु के पास 24 विकेट हैं. रबाडा, उमरान मलिक और कुलदीप यादव भी इनसे ज्यादा पीछे नहीं है.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 14 26 16.53 7.67
2 वानिंदु हसरंगा 14 24  15.08 7.38
3 कगिसो रबाडा 12 22 16.72 8.36
4 कुलदीप यादव 14 21 19.95 8. 43
5 उमरान मलिक 13 21 20.00 8.93

यह भी पढ़ें-

Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे

Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'

ऑरेंज कैप के लिस्ट में कौन कौन है?

ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) की रेस राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सर्वाधिक रन के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं। वह इस सीजन में 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 15 पारियों में 51.29 की औसत और 148.34 की स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं।

आईपीएल पर्पल कैप कौन है?

वर्तमान में इस सूची में एक बार फिर से राजस्थान रायल्स के गेंदबाज युजवेंद्रा सिंह चहल पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर हैं। सीएसके के खिलाफ दो विकेट लेने का बाद उनके विकेट की संख्या 26 हो गई है। चहल ने 14 लीग मैचों में अब तक कुल 24 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में ऑरेंज कैप का दावेदार कौन है?

IPL 2022 Orange Cap Purple Cap Latest Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन की शुरुआत से ही राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (Joss Buttler) के सिर पर ऑरेंज कैप विराजमान है। 3 शतक और इतने ही अर्धशतक के साथ इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अभी तक खेले 14 मैचों में 629 रन ठोक दिए हैं।