2 से 3 लाख के बीच कारों CNG

Author: Sarveshwar PathakPublish Date: Mon, 16 May 2022 11:49 AM (IST)Updated Date: Tue, 17 May 2022 07:46 AM (IST)

2 से 3 लाख के बीच कारों CNG

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण लोग सीएनजी की ओर ज्यादा भाग रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी कारों से चलना बहुत किफायती है। इसीलिए आज हम यहां आपको 8 लाख रुपये में मिलने वाली 3 बेहतरीन सीएनजी कारों के बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महंगाई के इस जमाने में कौन नहीं चाहता है कि उसकी बचत हो? पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों ने इस वक्त लोगों का खर्च काफी बढ़ा दिया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल आया है। यही कारण है कि लोग सीएनजी कारों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि सीएनजी कारों का माइलेज पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में काफी ज्यादा है। अगर आप भी एक बढ़िया सीएनजी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां 8 लाख रुपये में मिलने वाली 3 बेस्ट सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- Maruti Suzuki Celerio CNG

ARAI फ्यूल इफिसिएन्सी- 35.60 किमी/किग्रा

न्यू सेलेरियो सीएनजी वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। मारुति के नए 1.0-लीटर K10C डुअलजेट इंजन द्वारा संचालित Celerio CNG में 35.60 किमी / किग्रा कमलजीत देखने को मिलता है। मारुति सेलेरियो सीएनजी केवल मिड-स्पेक वीएक्सआई ट्रिम पर पेश करती है, जिसकी कीमत इसके पेट्रोल मॉडल के समकक्ष से 95,000 रुपये अधिक है। सीएनजी-स्पेक में सेलेरियो 57hp और 82.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.68 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है।

2. Maruti Suzuki WagonR CNG

ARAI फ्यूल इफिसिएन्सी- 34.05km/kg

वैगनआर के अपडेट वर्जन में आपको कई अपडेट फीचर्स देखने को मिलते हैं। सीएनजी खरीदारों को केवल 1.0-लीटर मिल के साथ फैक्ट्री फिटेड किट मिलती है। मारुति इस कार के लिए दावा करती है कि वैगनआर सीएनजी 32.52 किमी/किलोग्राम से 34.05 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। वैगनआर सीएनजी की कीमत फिलहाल 5,47,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इस कार को टाटा टियागो सीएनजी, हुंडई सैंट्रो सीएनजी और मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी कड़ी टक्कर देती है।

3. Maruti Suzuki Alto 800 CNG

ARAI फ्यूल इफिसिएन्सी- 31.59 किमी/किग्रा

अल्टो 796cc तीन-सिलेंडर इंजन के साथ उपलब्ध है। CNG-स्पेक में यह 40hp और 60Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है। हालांकि, अल्टो 800 देश में सबसे कम शक्तिशाली सीएनजी संचालित वाहन है, लेकिन यह वर्तमान में सबसे सस्ती भी है, जिसकी कीमत 4.89 लाख-4.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी अल्टो 31.59 किमी/किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है, जिससे यह देश में तीसरी सबसे अधिक माइलेज देने वाली सीएनजी कार बन जाती है।

Edited By: Sarveshwar Pathak

  • # automobile
  • # car buyer guide
  • # best 3 cng car
  • # cng cars under 8 lakh
  • # cng car
  • # best cng car in india
  • # सबसे अच्छी 3 सीएनजी कार
  • # 8 लाख के अंदर सीएनजी कार
  • # सीएनजी कार
  • # भारत में सबसे अच्छी सीएनजी कार
  • # Automobile

Photo Gallery: बेहद शानदार है महिन्द्रा की नई mpv Marazzo का इंटीरियर, पहली बार सामने आई की तस्वीरें

मारुति सुजुकी सेलेरि‍यो ग्रीन

मारुती की इस कार में फैक्‍ट्री फि‍टेड सीएनजी किट लगा होता है। यह कार ऑटोमैटि‍क गि‍यरबॉक्‍स के साथ आती है और इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए है। इस कार को आप 5.14 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते हैं। ये कार 31.79 km/kg का माइलेज देती है।

आल्टो के10

मारुती की इस कार को सीएनजी किट के साथ बेचा जा रहा है। इस कार में 998 सीसी इंजन लगा है जोकि‍ 58 बीएचपी पावर और 78 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसका माइलेज 32.26 km/kg है। आप इस कार को 4.18 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्‍टो 800

न्‍यू ऑल्‍टो 800 के एलएक्‍सआई और एलएक्‍सआई (ओ) वेरि‍एंट में सीएनजी कि‍ट दिया जाता है। इस कार को आप 3.75 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते है। यह कार 33.44 Km/Kg का माइलेज देती है।

मारुती की इस कार पर मिल रहा 1.50 लाख का बंपर डिस्काउंट, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुती की वैगनआर को आप 4.87 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते हैं और ये कार 26.6 km/kg का माइलेज देती है।

Most affordable CNG Cars: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बीच किफायती माइलेज देने वाली बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन कारों पर गौर करें तो आपके लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी (Maruti Suzuki Alto CNG), मारूति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG), मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी (Maruti Suzuki Wagon R CNG), हुंडई ऑरा सीएनजी (Hyundai Aura CNG), हुंडई सेंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG), हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस सीएनजी (Hyundai Grand i10 NIOS CNG), टाटा टिएगो सीएनजी (Tata Tiago CNG), टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) जैसी सस्ती सीएनजी कारों का विकल्प उपलब्ध हैं. आइए देखें इनकी पूरी डिटेल्स-

बेस्ट माइलेज सीएनजी कार

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सिलेरियो सीएनजी (Celerio CNG) भारत सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार है. Celerio VXI CNG का माइलेज 35.6 km/kg तक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है.

सबसे सस्ती सीएनजी कार Alto LXI Optional S-CNG

सबसे सस्ती सीएनजी कार की बात करें तो मारुति ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी (Maruti Alto LXI Opt S-CNG) एक बढ़िया विकल्प है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है. इस कार का माइलेज 31.59 km/kg है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर सीएनजी

मारुति सुजुकी की वैगनआर सीएनजी (Wagon R CNG) भारत में सबसे अधिक बिकने वाली सीएनजी कार है. इसके दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमें की WagonR VXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपए है, जबकि माइलेज 34.05 km/kg तक की है। दूसरे वेरिएंट Maruti WagonR CNG की एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख रुपये है.

मारुति डिजायर सीएनजी

मारूति की सबसे लोकप्रिय सेडान सेगमेंट की मारुति डिजायर सीएनजी (Maruti Desire CNG) है, जिसकी माइलेज 31.12 km/kg तक है. 8इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये से शुरू होकर 8.91 लाख रुपये तक जाती है.

Hyundai Santro CNG And Grand i10 Nios CNG

हुंडई की भी पावरफुल सीएनजी कारें देश में उपलब्ध हैं, जिनमें सेंट्रो मैग्ना सीएनजी (Santro Magna CNG) ‌वेरिएंट ka दाम  6.10 लाख रुपये(एक्स शोरूम) और Santro Sportz CNG की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस कार की  माइलेज 30.48 km/kg तक है. साथ ही Grand i10 Nios Magna CNG का दाम एक्स शोरूम में 7.16 लाख रुपये और Grand i10 Nios Sportz CNG का रेट एक्स शोरूम में 7.70 लाख रुपये है.

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) सीएनजी की अच्छी बिक्री

Hyundai Aura S CNG की कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Hyundai Aura SX CNG की कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. औरा सीएनजी से 28kmpl का माइलेज मिलता है. यह हुंडई मोटर्स की एक शानदार सीएनजी सेडान है.

टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी

सीएनजी कारों की श्रेणी में टाटा की पॉपुलर कार्स टिएगो सीएनजी (Tiago CNG)की कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये के बीच है. वहीं, टिगोर सीएनजी (Tigor CNG) की कीमत 7.90 लाख रुपये से 8.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक के मध्य है.

यह भी पढ़ें :-

Driving Tips For Night: रात को गाड़ी चलाने में होती है परेशानी, इन टिप्स को अपनाकर करें ड्राइविंग आसान 

SUV Cars in India: लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं SUV कारें, 5 साल में 36 गाड़ियां हुई लॉन्च

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

सीएनजी में सबसे बेस्ट कार कौन सी है?

Best CNG Mileage Car: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, बजट में भी बैठेंगी फिट.
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ... .
Maruti Suzuki Celerio CNG..
Maruti Suzuki WagonR CNG..
मारुति वैगनआर की गाड़ियां बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉपर है। ... .
Maruti Suzuki Alto 800 CNG..

सीएनजी में सबसे सस्ती कार कौन सी है?

CNG में ये हैं सबसे सस्ती कार, बजट में परफॉर्मेंस और उम्मीदों पर....
1/5. न्यू ऑल्टो एस-सीएनजी मारुति सुजुकी की सबसे छोटी और कम बजट में सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ एक कार है नई ऑल्टो. ... .
2/5. Hyundai सैंट्रो ... .
3/5. टाटा टियागो आईसीएनजी ... .
4/5. मारुति एस-प्रेसो ... .
5/5. Hyundai ग्रैंड आई10निओस.

सीएनजी से चलने वाली कौन कौन सी कारें हैं?

नई सीएनजी कारें.
1 . मारुति सुजुकी ऑल्टो 5.02 लाख एक्स-शोरूम कीमत ... .
2 . मारुति सुजुकी इको 5.94 लाख ... .
3 . टाटा एस 4.83 लाख ... .
4 . मारुति सुजुकी सुपर कैरी 5.45 लाख ... .
5 . हुंडई सैंट्रो 6.10 - 6.41 लाख ... .
6 . महिंद्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक 5.94 लाख ... .
7 . टाटा टियागो 6.30 - 7.82 लाख ... .
8 . मारुति सुजुकी Wagon R 2022. 6.42 - 6.86 लाख.

सीएनजी कार की कीमत कितनी है?

भारत में सीएनजी कारें वर्तमान में 18 सीएनजी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी शुरूआती कीमत 5.03 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति अर्टिगा (रूपए 8.35 - 12.79 लाख), मारुति डिजायर (रूपए 6.24 - 9.18 लाख), टाटा टियागो (रूपए 5.40 - 7.82 लाख) सबसे ज्यादा पॉपुलर सीएनजी कारें हैं।