10 ग्राम हीरे का क्या रेट है? - 10 graam heere ka kya ret hai?

देखिये आज का 10 Gram Diamond Price in India क्या है. यहाँ आपको लेटेस्ट हीरे के भाव से जुड़ी हर अपडेट लाइव देखने के लिए मिलती है. हीरा एक ऐसी वस्तु या धातु है जिसे ख़ासकर महिलाओं के गहनों में उपयोग किया जाता है. क्योंकि महिला हो या पुरुष इन्हें महँगी से महँगी वस्तुएं काफी ज्यादा पसंद होती है.

10 ग्राम हीरे की कीमत निचे टेबल में दिखाई गई है. वैसे तो हीरे के भाव में हर दिन उतार चढ़ाव देखने के लिए मिलता रहता है. यह उतार चढ़ाव बहुत ज्यादा नहीं होता है फिर भी काफी लोग हर दिन हीरे की खरीददारी करते रहते है इसलिए वे हीरे में आने वाले हर दिन के उतार चढ़ाव को देखते रहते है. ताकि उनको लेटेस्ट हीरे की कीमत का पता चल सके इसलिए यहाँ हम आपको आज का लेटेस्ट हीरे का रेट बताने जा रहे है.

हीरे का लिस्टआज हीरे की कीमत
10 ग्राम हीरे का रेट Rs. 3,240,000

आशा है की अब आपको 10 Gram Diamond Price in India के बारे में जानकारी मिल गई होगी और हीरे का ज्यादातर उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है. क्योंकि भारत हो या फिर कोई अन्य देश हर जगह हीरे के गहनों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

ये भी देखें:-

1 Gram Diamond Price in India

1kg Diamond Price in India

10 ग्राम हीरे का दाम कितना है?

सूरत में आज हीरे के दाम की बात करें तो यहां 0.2 ग्राम हीरे या 100 मिलिग्राम हीरे की कीमत 6,500.00 रुपये है. साथ ही अगर दिल्ली में हीरे की कीमत देखी जाए तो वहां भी 0.2 ग्राम हीरे के लिए कीमत 65,000.00 और 100 मिलिग्राम हीरे की कीमत भी 6,500.00 रूपए है.

1 ग्राम हीरे की कीमत कितनी है?

आज इसका भाव 45-50 हजार के बीच है.

1 कैरेट हीरे की कीमत क्या है?

आभूषण संबंधी जानकारी.

सबसे शुद्ध हीरा कितने कैरेट का होता है?

नमस्कार दोस्तों, आपने अपने जीवन के अंतर्गत ऐसा जरूर सुना हुआ होगा कि शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है।