दूसरे नंबर पर व्हाट्सएप कैसे चालू करें? - doosare nambar par vhaatsep kaise chaaloo karen?

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सएक फोन में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, आसान है तरीका

इन दिनों अधिकतर स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन क्या आप एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला पाएंगे? मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) इस तरह की कोई सुविधा नहीं...

Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 11 May 2021 03:49 PM

इन दिनों अधिकतर स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन क्या आप एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला पाएंगे? मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) इस तरह की कोई सुविधा नहीं देता है। यानी इसका कोई आधिकारिक तरीका नहीं है। लेकिन हम आपको एक कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप एक ही फोन में दो अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने के कई फायदे हैं। इस तरह आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को अलग-अलग रख सकते हैं। हम जो ट्रिक बताने जा रहे हैं, उसकी खास बात है कि इसमें आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करनी है। आपको बस अपने फोन में मौजूद एक खास फीचर का इस्तेमाल करना है। 

काम आएगा यह फीचर
दरअसल हम जिस फीचर की बात करें रहे हैं उसका नाम  Dual Apps या App Clone है। यह अलग-अलग कंपनी के फोन में अलग-अलग नाम से आता है। इस फीचर का काम किसी भी ऐप का क्लोन या डुप्लीकेट तैयार करना है। डुप्लीकेट ऐप पर आप नया अकाउंट इस्तेमाल कर पाते हैं। आइए जानते हैं किस फोन में यह फीचर किस नाम से है। 

यह भी पढ़ें: चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, ये है कमाल की Whatsapp Trick

Samsung स्मार्टफोन - Dual Messenger
Xiaomi स्मार्टफोन - Dual Apps
Oppo स्मार्टफोन - Clone Apps
Vivo स्मार्टफोन - App Clone
Huawei स्मार्टफोन - App Twin
Honor स्मार्टफोन - App Twin
Asus स्मार्टफोन - Twin Apps

यह भी पढ़ें: अब मोबाइल में इंटरनेट बंद करके भी चला सकेंगे WhatsApp, आ रहा जबरदस्त फीचर

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp
स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन के Dual App या App Clone फीचर में जाना है। यहां आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। 
स्टेप 2: इस लिस्ट से Whastapp को सिलेक्ट करके उसका क्लोन तैयार कर लेना है। इसके बाद उसे Install कर लें।
स्टेप 3: दूसरा व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसपर क्लिक करें। 
स्टेप 4: इसमें अपने दूसरे नंबर से अकाउंट बना लें। अगर पहले से अकाउंट है तो आपको लॉगिन करना होगा। 
स्टेप 5: इस तरह फोन में दोनों नंबर से Whatsapp अकाउंट चलने लग जाएंगे।

एक फोन में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, आसान है तरीका

5G मार्केट में Redmi का धमाका: ₹12,999 से शुरू Redmi 11 Prime 5G कीमत

रियलमी लाई 50MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, कीमत 9 हजार रुपये कम

मोटोरोला ला रहा कम कीमत वाला एक और स्मार्टफोन, मिलेंगे शानदार फीचर

टेक्नो का धांसू फोन, रंग बदलता है बैक पैनल, मिलेगा 64MP+50MP का कैमरा

2000 रुपए से कम में आई Noise की 10 दिन चलने वाली धांसू स्मार्टवॉच

150W की चार्जिंग वाले वनप्लस फोन पर तगड़ा ऑफर, ₹5 हजार का डिस्काउंट

आज छा जाएगा Redmi का जलवा, एक साथ लॉन्च कर रहा 3 सस्ते और धाकड़ फोन

50MP कैमरे वाले Vivo के नए फोन पर शानदार डील, मिलेगा ₹1 हजार का कैशबैक

अगले हफ्ते आएगा iQOO का जबर्दस्त 5G फोन, प्रीमियम लुक्स के साथ मिलेंगे बेस्ट फीचर

एक फोन में दो नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन के Dual App या App Clone फीचर में जाना है। यहां आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। स्टेप 2: इस लिस्ट से Whastapp को सिलेक्ट करके उसका क्लोन तैयार कर लेना है। इसके बाद उसे Install कर लें।

एक नंबर से दो व्हाट्सएप चला सकते हैं क्या?

लेकिन अब आप एक ही नंबर से दो मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दो मोबाइल फोन पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले दूसरा मोबाइल फोन चाहिए जिसमें इंटरनेट एक्टिव हो, बता दें कि बिना सिम के भी आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दूसरे फोन पर कर सकते हैं।

दूसरे का व्हाट्सएप कैसे देखे अपने फोन में?

किसी का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ने के लिए आपको आपने Phone में WhatsApp Web App को Download करना होगा और दूसरेका WhatsApp में जाकर Link Devices से आपके WhatsApp Web को Link करना होगा WhatsApp Web के मदत से आप दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़े सकते हो।

Whatsapp चालू करना है मोबाइल में कैसे?

WhatsApp डाउनलोड करके सेट करें.
ऐप डाउनलोड करें और सेट करें: WhatsApp Messenger ऐप को Google Play स्टोर या Apple App Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ... .
सेवा की शर्तें देखें: सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और फिर उन्हें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग