सीढ़ियों के नीचे क्या रखा जाए? - seedhiyon ke neeche kya rakha jae?

घर बनाते वक्त वास्तु की सभी बातों का ध्यान रखा जाए तो आप कभी भी किसी भी चीज से परेशान नहीं होंगे। फिर वो आर्थिक स्थिति हो या मन को मिलने वाली शांति सभी चीजें सामान्य चलती हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में घर की साज-सज्जा को लेकर कई नियम बताए गए हैं अगर इन नियमों का पालन आप करें तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। घर में भी पॉजिटिविटी फैलती है। मशहूर ज्योतिष आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सीढ़ियों के नीचे खाली जगह के बारे में।

वास्तु शास्त्र में कल हमने बात की थी आग्नेय कोण में सीढ़ियां बनाने के उपाय के बारे में और आज हम बात करेंगे सीढ़ियों के नीचे खाली जगह के बारे में। कई लोग घर बनवाते समय जगह बचाने के चक्कर में सीढ़ियों के नीचे पूजा घर, रसोई या बाथरूम बनवा देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कभी भी पूजा घर, रसोई या बाथरूम का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। सीधे शब्दों मे कहें तो सीढ़ियों के नीचे किसी भी ऐसी चीज का निर्माण नहीं करवाना चाहिए जो रोजमर्रा के कामों के लिए उपयोग में आती हो। 

अगर आप वहां कुछ बनाना ही चाहते हैं तो एक स्टोर रूम बनवा सकते हैं, जिसमें आप एक्स्ट्रा सामान रख सकते हैं, जो कभी-कभी काम में आये। इसके अलावा कुछ लोग सीढ़ियों में जूते, चप्पल रखने के लिए रैक या अलमारी भी बनवा देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है और आप ही के लिए नुकसानदायक है। लाख उपाय के बाद भी कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है इसलिए कल हम आपको सीढ़ियों के लिए कुछ वास्तु उपाय बतायेंगे। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

Vastu Tips: इन चीज़ों को घर में रखने से आप पर बनी रहगी मां लक्ष्मी की कृपा, कभी नहीं होगी धन की कमी 

Vastu Tips: इस वास्तु टेक्निक से बनाएं आग्नेय कोण में सीढ़ियां, सफलता चूमेगी कदम

Hindu Temples: इस मंदिर में हनुमान जी के साथ विराजमान है एक स्त्री की प्रतिमा, जानें प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Vastu Tips News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

आजकल के समय में लोग बड़े बड़े मकान बनवाते हैं चाहे वह घर हो, दुकान हो या फिर कोई फैक्ट्री हो। उन मकानों में एक मंजिल से दूसरे मंजिल में जाने के लिए हमें सीढ़ियों की आवश्यकता पड़ती है इसलिए सीढ़ियां घर का अहम हिस्सा होती हैं।

अगर हम अपने मकान की सीढ़ी को वास्तु के अनुसार बनवाते हैं तो वह सीढ़ी हमारे जीवन में कई प्रकार की कामयाबी का कारण बनती है। वहीं दूसरी ओर अगर हमने सीढ़ी वास्तु के अनुसार नहीं बनवाई तो वह सीढ़ी हमें डुबाने से भी पीछे नहीं हटती है।

सीढ़ी के नीचे क्या बनाना चाहिए

कई बार लोग सीढ़ियों के नीचे कुछ ऐसी चीजें बनवा देते हैं जिनके कारण घर में वास्तु दोष लग जाता है। वास्तु दोषों के कारण मनुष्य को अपने जीवन में कई प्रकार की समस्याएं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

आज मैं आपको इस आर्टिकल (Article) में बताने वाला हूं कि वह कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें हमें सीढ़ियों के नीचे रखना चाहिए और किन-किन चीजों को नहीं रखना चाहिए। दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और घर से वास्तु दोषों को दूर करें।

Table of Contents

  • सीढ़ी के नीचे क्या बनाना चाहिए
  • सीढ़ियों के नीचे क्या ना रखें
    • 1. सीढ़ियों के नीचे शौचालय | Toilet under stairs
    • 2. सीढ़ियों के नीचे जल से संबंधित वस्तुएं | Water related things under stairs
    • 3. सीढ़ियों के नीचे पूजा घर | Pooja room under stairs
    • 4. सीढ़ियों के नीचे स्टडी रूम (Study room)
    • 5. सीढ़ियों के नीचे रसोई घर | Kitchen under stairs
  • वास्तु के अनुसार सीढ़ी की संख्या
  • मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी
  • ईशान कोण में सीढ़ी होने से क्या होता है?
  • FAQ

सीढ़ी के नीचे क्या बनाना चाहिए

सामान्य तौर पर सीढ़ी के नीचे कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए हमें सीढ़ी के नीचे का स्थान खाली छोड़ देना चाहिए पर आजकल जगह की कमी होने के कारण हमें सीढ़ी के नीचे का उपयोग करना ही पड़ता है।

हम अपनी सीढ़ी के नीचे लकड़ी का जूते चप्पल रखने का स्टैंड बना सकते हैं। हमें जूता चप्पल रखते समय भी सीढ़ी के नीचे की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। सीढ़ी के नीचे जूता चप्पल बहुत ही साफ और सुंदर तरीके से रखा होना चाहिए।

आप अपनी सीढ़ी के नीचे अखबार रख सकते हैं या फिर कोई भी सामान जो आपके यहां इस्तेमाल न होता हो। इन सामानों को साफ सुथरा ढंग से रखना चाहिए। और अगर हमारे घर की सुंदरता बिगड़ती है तो हमें एक दरवाजा भी लगवा देना चाहिए जिससे नीचे रखा सामान ढक जाए।

अगर आप सीढ़ियों के नीचे के स्थान का उपयोग करना चाहते हैं तो आप वहां पर छोटी सी अलमारी भी बनवा सकते हैं। उस अलमारी में आप अपने उपयोगी चीज सामानों को रख दीजिए।

सीढ़ियों के नीचे क्या ना रखें

दोस्तों हमने उन चीजों के बारे में बात कर ली जो हमें सीढ़ियों के नीचे रखना चाहिए। अब हम उन चीजों के बारे में बात करते हैं जो हमें सीढ़ियों के नीचे बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए।

1. सीढ़ियों के नीचे शौचालय | Toilet under stairs

सीढ़ियों के नीचे शौचालय कभी भी नहीं बनाना चाहिए। इससे घर में अनेक प्रकार के रोगों का प्रवेश हो सकता है और घर में धन की कमी हमेशा बनी ही रहती है।

2. सीढ़ियों के नीचे जल से संबंधित वस्तुएं | Water related things under stairs

सीढ़ियों के नीचे हमें जल से संबंधित वस्तुएं कभी भी नहीं रखना चाहिए कई बार लोग सीढ़ियों के नीचे वाशबेसिन बनवा देते हैं लेकिन यह बहुत बड़ा वास्तु दोष बनाता है

सीढ़ियों के नीचे हमें एक्वेरियम जैसी चीजें भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इनका भी संबंध जल से ही होता है। सीढ़ियों के नीचे जल संबंधित वस्तुएं रखने से घर में धन एकत्रित नहीं हो पाता है और मेहनत से कमाया हुआ धन व्यर्थ कामों में खर्च हो जाता है।

3. सीढ़ियों के नीचे पूजा घर | Pooja room under stairs

सीढ़ियों के नीचे पूजा घर का होना किसी भी प्रकार से अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र में इसको बहुत बड़ा वास्तु दोष माना गया है।

जिस किसी भी घर में सीढ़ियों के नीचे पूजा घर होता है वहां पर वेवजह ही क्लेश होते रहते हैं। घर में बाधाएं उत्पन्न होती रहती हैं।

अगर आपके घर के सीढ़ियों के नीचे पूजा घर बना है तो आप उस पूजा घर से भगवान को हटाकर किसी दूसरे स्थान पर रख दीजिए ताकि आप वहां के बुरे प्रभावों से छुटकारा पा सकें।

4. सीढ़ियों के नीचे स्टडी रूम (Study room)

कई बार लोग सीढ़ियों के नीचे बच्चों के पढ़ने का स्थान या अपने काम करने का स्थान बना देते हैं लेकिन ऐसा करने से बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता और आप भी पूरे ध्यान के साथ अपना कार्य संपूर्ण नहीं कर पाते हैं।

सीढ़ियों के नीचे बैठकर कोई भी कार्य करने से आपको अनेक प्रकार की मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। वहां पर कार्य करते समय आपका मन अनेक प्रकार का बोझ महसूस कर सकता है इसलिए सीढ़ियों के नीचे बैठकर कार्य न करें।

5. सीढ़ियों के नीचे रसोई घर | Kitchen under stairs

हमें सीढ़ियों के नीचे किचन कभी भी नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे घर में आर्थिक तंगी आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे तैयार हुए भोजन में पौष्टिक तत्वों की कमी हो जाती है।

वास्तु के अनुसार सीढ़ी की संख्या

सामान्य तौर पर वास्तु शास्त्र में विषम संख्या में सीढ़ियों को अच्छा माना जाता है जैसे 5, 7, 9, 11, 13, 15. अगर हम घर की सीढ़ी की संख्या को 3 से भाग दें तो शेष दो बचना चाहिए अगर ऐसा है तो हमें अनेक प्रकार के उत्तम फल प्राप्त होते हैं।

मान लीजिए हमारे घर की सीढ़ी संख्या है 17. अगर हम 17 को 3 से भाग देते हैं तो शेष बचता है 2. इसलिए घर में 17 सीढ़ी की संख्या श्रेष्ठ लाभदाई हो सकता है। इसी प्रकार आप अपने घर की सीढ़ी संख्याओं को भाग देकर देख सकते हैं।

मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी

कई बार लोग घर में सीढ़ी बनवाते समय ध्यान नहीं देते और अपने मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी का निर्माण करा देते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। हमें मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी नहीं बनानी चाहिए।

मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी होने का अर्थ होता है घर में प्रवेश कर रहे सभी सुखों का सीढ़ियों की मदद से ऊपर चले जाना। हमारे घर के भीतर जो भी सकारात्मक ऊर्जाएं प्रवेश करती हैं वे सीढ़ियों की मदद से घर के ऊपर चली जाती हैं।

ईशान कोण में सीढ़ी होने से क्या होता है?

दोस्तों ईशान कोण में सीढ़ी बनाना बहुत बड़ा वास्तु दोष होता है क्योंकि ईशान और देवी-देवताओं का स्थान है हमें शाम को उनको हमेशा हल्का और साफ सुथरा रखते हैं ताकि भगवान हमारे घर में निवास कर सकें

अगर हम देवी देवताओं के स्थान पर सीढ़ी बना देंगे तो इसका असर सीधे हमारे मन पर पड़ेगा। हमें बेवजह ही
अनेक प्रकार के दबाव महसूस होते रहेंगे।

ईशान कोण में वास्तु पुरुष का सिर भी होता है। अगर हमने ईशान कोण में सीढ़ी बनाई इसका मतलब हमने पूरी सीढ़ी का बोझ वास्तु पुरुष के सिर पर डाल दिया। दोस्तों इसका परिणाम कभी भी अच्छा नहीं होता है।

ईशान कोण में सीढ़ी है तो वास्तु दोष निवारण के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं।
ईशान कोण में सीढ़ी वास्तु दोष निवारण

FAQ

क्या सीढ़ी के नीचे शौचालय बनाना चाहिए?

दोस्तों हमें सीढ़ी के नीचे शौचालय नहीं बनाना चाहिए। सीढ़ी के नीचे शौचालय होने से घर के सदस्यों को अनेक प्रकार के रोगों का सामना करना पड़ सकता है।

जीना में कितनी सीढ़ी होनी चाहिए?

जीना में विषम संख्या में सीढ़ियां होनी चाहिए जैसे 9 11 13 15. अगर हम घर की जीना की संख्या को 3 से भाग दें तो शेष दो बचना चाहिए। अगर ऐसा है तो हमें अनेक प्रकार के उत्तम फल प्राप्त होते हैं।

सीढ़ी के नीचे बाथरूम क्यों नहीं बनाना चाहिए?

वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों के नीचे जल संबंधी वस्तुओं का उपयोग वर्जित है। अगर हम सीढ़ी के नीचे बाथरूम बनाते हैं तो यह बहुत बड़ा वास्तुदोष हो जाएगा क्योंकि बाथरूम में जल की आवश्यकता पड़ती है। जिससे हमें बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

घर में सीढ़ी कहाँ होना चाहिए?

घर के दक्षिण और पश्चिम दिशा सीढ़ियां बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण और पश्चिम दिशा को बाकी दिशाओं के मुकाबले भारी बनाया जा सकता है इसलिए इन दिशाओं में सीढी बनाना नुकसानदायक नहीं होता।

घर में सीढ़ी के नीचे क्या रखना चाहिए?

सामान्य तौर पर हमें घर के सीढ़ी के नीचे कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए लेकिन अगर जगह की कमी के कारण आप कुछ बनवाना चाहते हैं तो सीढ़ी के नीचे एक छोटी सी अलमारी बनवा सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर इससे जुड़े आपके मन में कुछ सवाल हैं तो आप पर्सनली (personally) मुझसे इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी पूछ सकते हैं।

सीढ़ी के नीचे कौन सा सामान रखना चाहिए?

वास्तु के अनुसार सीढ़ी की दिशा अगर आप चाहते है कि सीढ़ी के नीचे कुछ बना कर उसका उपयोग करे । और आपके घर के वास्तु पर कोई पर प्रभाव न पड़े तो सीढ़ी के नीचे वास्तु के अनुसार सिर्फ स्टोर रूम ही बनाया जा सकता है । इसके आँवला कुछ भी बनाये जाना सही नही और शुभ भी नही माना जाता है ।

सीढ़ियों के नीचे क्या क्या नहीं बनाना चाहिए?

वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी सीढ़ियों के नीचे वॉशरूम और किचन नहीं बनाना चाहिए. इससे आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

क्या सीढ़ियों के नीचे मंदिर बन सकता है?

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है कि घर में कभी भी मंदिर को सीढ़ियों के नीचे नहीं बनवाना चाहिए। अन्‍यथा व्‍यक्ति के जीवन में परेशानियां ही परेशानियां रहती हैं। कहा जाता है सीढ़‍ियों के नीचे मंदिर बनवाने से घर में बेवजह ही क्‍लेश पैदा होता है। परिवार के सदस्‍यों को मानसिक अशांति का भी सामना करना पड़ता है

घर में कौन सी चीजें शुभ होती है?

आप चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ घर में रख सकते हैं. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं. घर में चांदी का हाथी रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग