सफेद बालों को जड़ से काला कैसे करें? - saphed baalon ko jad se kaala kaise karen?

बढ़ते प्रदूषण और स्‍ट्रेस से हमारे बालों का बुरा हाल जो जाता है। बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं बल्‍कि समय से पहले सफेद भी हो जाते हैं। बालों की सही देखभाल के साथ अगर आप उन्‍हें काला बनाना चाहती हैं तो सरसों के तेल से मसाज करना शुरू कर दें। यही नहीं सरसों के तेल में अगर मेहंदी डाल कर लगाया जाए तो बालों न सिर्फ मजबूत बनेंगे बल्‍कि वह जड़ से काले भी हो जाएंगे। यहां जानें बालों के लिये यह तेल किस तरह से बनाया और लगाया जा सकता है।

​1. बालों के लिये सरसों के तेल के फायदे

ऑइल मसाज को बालों के लिए अच्छा माना जाता है। और अगर यह सरसों का तेल हो तो फिर कहने ही क्या। हफ्ते में दो दिन भी अगर सरसों के तेल से बालों की अच्छी तरह से मसाज कर ली तो काफी है।

​2. सरसों के तेल में हिना मिला कर लगाने के फायदे

आयुर्वेद के अनुसार, सरसों के तेल का इस्तेमाल गंजापन दूर करने के लिए भी किया जाता है। सरसों के तेल में हिना यानि मेहंदी की पत्तियों को पकाकर उसका मिश्रण लगाने से भी बालों को मजबूती मिलती है।

​3. कैसे बनाएं बालों को काला करने वाला तेल

सामग्री-

  • 1 कप सरसों का तेल
  • 3 टेबल स्‍पून हिना पावडर या पत्‍ती

​4. तेल बनाने की विधि-

  1. गैस पर एक लोहे की कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें सरसों का तेल डालें।
  2. तेल को गरम करें। गैस की आंच को धीमी कर दें और फिर उसमें हिना पावडर डालें।
  3. तेल में उबाल आने तक उसे पकाएं और लगातार चलाती रहें।
  4. जब तेल पूरी तरह से काला हो जाए और मेहंदी उसमें घुल जाए तब गैस बंद कर दें।
  5. तेल वाली कढ़ाई को 1 घंटे के लिये ढंक कर रख दें। फिर जब तेल ठंडा हो जाए तब उसे छान कर एक शीशी में भर लें।
  6. आपका सरसों का तेल तैयार है।

​5. कितनी बार लगाएं यह तेल

यह तेल पूरे एक महीने तक के लिये प्रयोग किया जा सकता है। इस तेल को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार यूज करना है। जो लोग रोज तेल लगाते हैं वह भी इसे लगा सकते हैं।

​6. किस तरह लगाना है तेल

सरसों और हिना के इस तेल को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। तेल लगाते वक्‍त अपने बालों को छोटे छोटे हिस्‍सों में बांट लें और फिर रूई की मदद से तेल को झड़ में लगाएं। फिर सिर की मसाज करें।

7. कितने समय तक लगाए रखें ये तेल

इस तेल को ओवरनाइट यानि रातभर के लिये लगाना है। उसके बाद सुबह अपने बालों को शैंपू से धो लें। एक महीने के बाद आप खुद बालों में फर्क देखेंगे कि आपके सफेद बाल काले होने शुरू हो चुके होंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सफेद बालों को जड़ से काला कैसे करें हमेशा के लिए?

इसके लिए 3-4 चम्मच नारियल के तेल को उबाल लें.
अब इसमें मेहंदी की पत्तियों का एक गुच्छा डाल दें..
तेल को भूरा होने तक उबालें और इसके बाद तेल को ठंडा कर बालों की जड़ों में लगाएं..
इसे कम से कम 40 मिनट तक रहने दें और फिर धो लें..
इस प्रक्रिया को नियमित रूप से अपनाने से बाल काले होने लगेंगे..

बालों को कुदरती काला कैसे करें?

आंवला यह बालों का प्राकृतिक काला रंग बनाए रखने में मदद करता है। ... .
नारियल तेल और नीबू रस यह सिर की त्वचा का रक्त संचार बढ़ाता है। ... .
करी पत्ता यह बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ाता है और बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है। ... .
चाय या कॉफी ... .
काला तिल ... .
प्याज का पेस्ट ... .
मेहंदी और तेजपत्ता ... .

कौन से तेल से बाल काले होते हैं?

अरंडी और सरसों का तेल अरंडी के तेल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों को टूटने से बचाती है. वहीं सरसों के तेल में आयरन, मैग्नीशियम, सेलिनियम, जिंक और कैल्शियम होता है, जो बालों को स्वस्थ बनाता है. इसके पोषण से बाल काले रहते हैं. 2 चम्मच सरसों के तेल में 1 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर कुछ सेकंड गर्म करें.

क्या खाने से बाल हमेशा काले रहते हैं?

यदि हम प्रॉपर डाइट लें और अपने खाने में पालक, सोयाबीन और अंडे का इस्तेमाल करें तो हम अपने काले बाल फिर से पा सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग