Jio मोबाइल में फोटो कैसे बनाते हैं - jio mobail mein photo kaise banaate hain

और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, की Jio Mobile Me Photo Kaise Banaye मतलब कि

Jio Mobile Phone से खींची गई फोटो को सुंदर कैसे बनाए उसे Edit कैसे करें 

तो जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।

यदि आप कीपैड जियो फोन इस्तेमाल करते हैं, तो इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग भी जरूर करते होंगे।

और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप जियो फोन में बहुत कुछ कर सकते हैं। जैसे फोटो से स्लाइड शॉ वीडियो बनाना, गाने पर अपना फोटो लगाना, यूट्यूब पर चैनल बनाना, MP3 Music और MP4 Video गाने डाउनलोड करना, यूटयूब चैनल पर प्रोफ़ाइल फोटो लगाना या ओर भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

और आज इस पोस्ट में हम jio Phone में Photo कैसे बनाये इस बारे में जानने वाले हैं। जियो फोन से खींची गई फोटो या डाउनलोड की गई फोटो को एडिट कैसे कर सकते हैं, और उसमें अलग-अलग इफैक्ट कैसे जोड़ सकते हैं

Jio Phone में Photo कैसे बनाएं? Photo Edit करें

1. अपने जियो फोन की सेटिंग में जाएं और इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करें या किसी वाईफाई से अपने जियो फोन को कनेक्ट करें।

2. फिर जियो फोन में ब्राउज़र ऐप ओपन करें, और ब्राउजर सर्च बार में insertface.com सर्च करें।

3. फिर insert face साइट पर विजिट करें, यहां पर Photo Edit करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं, जो आपके फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। इन ऑप्शन का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं, कि आपको यहां कितने सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं।

यह स्क्रीनशॉट मैंने जियो फोन से नहीं बल्कि अपने लैपटॉप से लिया है यदि मैं जियो फोन से लेता। तो यहां पर बहुत सारी इमेज लगानी पड़ती इसलिए मैंने सभी ऑप्शन को एक साथ लैपटॉप की मदद से स्क्रीनशॉट कर लिया है।

इसके साथ ही आपको कुछ और इफेक्ट्स भी यहां पर मिलते हैं जिन्हें भी आप यूज कर सकते हैं।

4. तो जो इफेक्ट आप अपने फोटो के लिए लगाना चाहते हैं  जैसे चश्मा, या फोटो पर लिखना, फोटो पर ड्रॉ करना या अन्य उसे चुने।

5. फिर अगले पेज में चुने कि आप अपने फोटो पर कौनसा इफेक्ट लागू करना चाहते हैं।

6. फिर अगले पेज में अपने जिओ फोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें, इसके लिए पेज में Paste on your Photo या browse ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपने जिओ फोन गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें।

या

और आपका फोटो

insertface 

साइट पर अपलोड होने के बाद आप Paste Sunglasses विकल्प पर क्लिक करें।

फिर आप अपने अनुसार फोटो को अनुकूलित करें, जो इफेक्ट जैसे आप अपने फोटो पर लगाना चाहते हैं। उसे खींचे लेफ्ट, राइट या अन्य ऑप्शन का उपयोग करें। और इफेक्ट को सही जगह पर लागू करें।

7. इफेक्ट लागू करने के बाद अपने फोटो को जियो फोन में डाउनलोड करने के लिए Download Image विकल्प पर क्लिक करें। और आपका फोटो आपके जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Jio Phone Me Photo SE Video Kaise Banaye नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं 

आज इंटरनेट पर बहुत सी एप्प्स और साइट्स मौजूद है जिनके जरिये आप अपना फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। और आजकल लोग अपने फोटोज को जोड़कर वीडियोस बनाते रहते हैं। और सोशल साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों और घरवालों के साथ अपने वीडियोस को साझा करते हैं। यह एक अलग और नया तरीका है वीडियो बनाने का।

Reliance ने जबसे Jio Phone को बाजार में लंच किया है तब से लेकर अभी तक जिओ फ़ोन काफी पॉपुलर रहा है क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता और किफ़ायती फ़ोन है जो सिर्फ 1500₹ में volte फ़ोन प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा jio फ़ोन में आपको video calling का भी feature मिलता है। तो चलिए अब जान लेते है जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो कैसे सजाए

Jio Phone Me Photo SE Video Kaise Banaye

यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है तो जिओ फ़ोन में ऐसा पहले से कोई एप्प मौजूद नही होता जिससे आप फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सके लेकिन आप को घबराने की जरूरत नही है। जिओ फ़ोन से फोटोज जोड़कर वीडियो बनाना बहुत ही आसान काम होता है। आप 2 मिनट में जिओ फ़ोन फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। इसके लिए आप को अपने जिओ फोन ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होता है तो चलिए अब शुरू करते है।

  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट को ऑन कर लें।
  • अब मेनू पर क्लिक करके जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करें।
  • अब ब्राउज़र में "convert2video" टाइप करके सर्च करे।
  • अब सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दी गयी वेबसाइट //convert2video.com/ को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद "upload your image" के ऑप्शन पर क्लिक करें।


  • अब आप अपने जिओ गैलरी से पसंदीदा फोटोज सेलेक्ट करके ऐरो बटन पर क्लिक करें।


  • ऐरो बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वीडियो के लिए म्यूजिक चुनने का ऑप्शन दिया जाता है उसपर क्लिक करें।


  • उसके बाद next arrow बटन पर क्लिक करे।


  • उसके बाद आप "Create The Video Now" पर क्लिक करे।


  • अब कुछ देर प्रोसेस होने तक इंतेजार करे।


  • Process हो जाने के बाद download का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने वीडियो को डाउनलोड करे।


निष्कर्ष - दोस्तो हमने आज आप को जिओ फ़ोन में फ़ोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाते है इसके बारे में अच्छे से बताया है। हम आशा करते है हमारी यह पोस्ट jio phone me photo se video kaise banaye आप के लिए बहुत helpful रही होगी। अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद

जिओ फोन में फोटो कैसे बनाया जाता है?

जियो फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करें? (ऐप से).
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन की गैलरी में जाएं। ... .
यहां जिस फोटो को आप सुंदर बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। ... .
अब ऑप्शन के बटन पर क्लिक करें और एडिट ऑप्शन को चुने। ... .
अब आपके मोबाइल में फोटो एडिटर खुल जाएगा, यहाँ आपको ज़ूम, रोटेट, क्रॉप और ऑटो आदि का ऑप्शन मिलता है।.

जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं 2022?

1: जियो फोन का Internet ऑन करें, और जिओ ब्राउज़र में //moviemakeronline.com वेबसाइट पर जाएं। Step. 2: अब Movie Maker Online वेबसाइट पर Add Files आप्शन पर क्लिक करें और गैलरी में से वह फोटोस सिलेक्ट करें जिन्हें आप Video में कन्वर्ट करना चाहते हैं।

क्या मैं jio कीपैड फोन में स्क्रीनशॉट ले सकता हूं

पावर और वॉल्यूम डाउन बटन का उपयोग करके जियो फोन का स्क्रीनशॉट कुछ सेकंड के लिए पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएं। आपने Jio Phone में Screenshot लिया होगा। फोन आपको 'स्क्रीनशॉट सेव्ड टू…' कहते हुए एक अलर्ट दिखाएगा, स्क्रीनशॉट को सफलतापूर्वक सहेजने के लिए माइक/ओके बटन दबाएं।

फोटो कैसे बनाते हैं डाउनलोड?

जिओ फ़ोन में कोई भी photo डाउनलोड करने के लिए आपको Google images में जाना है, अब जिस भी तरह के photos को डाउनलोड करना है उसे search करले। इसके बाद फोटो को ओपन करके options पर क्लिक करने से डाउनलोड का option आएगा जिस पर क्लिक करके आप कोई भी फोटो डाउनलोड कर सकते है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग