इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय उल्लेखनीय पूर्व-छात्र - indira gaandhee raashtreey mukt vishvavidyaalay ullekhaneey poorv-chhaatr

SANGVI MATUSHRI PURIBAI BHURMAL JAIN GOVERNMENT COLLEGE, SHEOGANJ

IGNOU

महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का अध्ययन केंद्र स्थापित हैI

यह अध्ययन केंद्र क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर के अंतर्गत संचालित हैI अध्ययन केंद्र का कोड क्रमांक 88024 हैI

IGNOU में प्रतिवर्ष 2 बार - जनवरी व जुलाई माह में प्रवेश प्रक्रिया होती हैI आवेदन ONLINE व OFFLINE दोनों रूपों में किया जा सकता हैI आवेदन करने के उपरांत विद्यार्थी के घर के पते पर उच्च स्तरीय पाठ्य सामग्री भेजी जाती हैI विद्यार्थियों की शंका समाधान हेतु परामर्श कक्षा�"ं का आयोजन किया जाता हैI विद्यार्थियों को आवश्यक ASSIGNMENT जमा कराने होते हैंI इसी तरह प्रतिवर्ष 2 बार - जून  व दिसम्बर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाता हैI

वर्तमान सत्र में जुलाई 2019 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 109 विद्यार्थी पंजीकृत हैंI उल्लेखनीय है कि IGNOU की उपाधियाँ/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इत्यादि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के सभी सदस्य संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा यह सभी भारतीय विश्वविध्यालयों, संस्थानों की उपाधियों/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के समतुल्य हैI

विद्यार्थियों की सुविधा हेतु अध्ययन केंद्र पर हेल्प डेस्क संचालित है, जिस पर निम्न प्रभारी नियुक्त हैं -

1. श्री गणपत सिंह राठोड़    - 9462288365       2. श्री हरीश कुमार   - 9079565990

ईमेल आई डी -

राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रवि शर्मा (9414449833) हैंI सह समन्वयक डॉ भूपेश डी वर्मा (9829014178) हैं I  

वर्तमान में इस अध्ययन केंद्र पर B. A., B. COM., M. A. (HINDI), M. A. (POLITICAL SCIENCE), DNHE, CFN, CPLT तथा CDM पाठ्यक्रम संचालित हैंI

अधिक जानकारी IGNOU की अधिकृत वेबसाइट www.ignou.ac.in से प्राप्त की जा सकती हैI

Skip to content

Home » इग्नू को शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए नैक ने दिया ए प्लस प्लस ग्रेड

नई दिल्ली । राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को ए प्लस प्लस ग्रेड दिया है। नैक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का एक स्वायत्त संस्थान है। इस ग्रेडिंग को शैक्षणिक गुणवत्ता के लिहाज से काफी अहम माना जाता है।

दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में इग्नू अव्वल
इग्नू के रजिस्ट्रार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू, नैक से मान्यता प्राप्त होने वाला ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) प्रणाली में पहला उच्च शिक्षा संस्थान है। नैक की टीम ने इस साल 5-7 जनवरी के दौरान विश्वविद्यालय का दौरा किया था। टीम ने नई दिल्ली स्थित इग्नू मुख्यालय में सभी स्कूल ऑफ स्टडीज, ऑपरेशनल डिवीजनों, केंद्रों आदि का दौरा किया था। नैक की टीम ने दिल्ली, लखनऊ और कोचीन के क्षेत्रीय केंद्र और शिक्षार्थी सहायता केंद्र का भी द्वारा किया। टीम ने इस दौरान विश्वविद्यालय की सभी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षाविदों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

नैक की टीम के सदस्यों ने क्षेत्रीय केंद्रों, विदेशी अध्ययन केंद्रों और पूर्व छात्रों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। रजिस्ट्रार ने बताया कि विश्वविद्यालय की नैक मान्यता असल में विश्वविद्यालय के परिश्रम, समर्पण और टीम भावना का परिणाम है। विश्वविद्यालय भी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी छात्रों और पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देता है। यह पिछले 34 वर्षों से इग्नू टीम की प्रतिबद्धता, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

नैक के मानदंड
नैक ने हाल ही में दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराने वाले विश्वविद्यालयों के मूल्यांकन और मान्यता के मानदंड तैयार किए हैं। नैक मानदंडों के अनुसार, ओडीएल विश्वविद्यालयों का सात मानदंडों पर मूल्यांकन किया जाता है, जिनमें कैरिकुलर एस्पेक्ट्स, टीचिंग-लर्निंग एंड इवैल्यूएशन, रिसर्च, इनोवेशन एंड एक्सटेंशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज, लर्नर सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन, गवर्नेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूशनल वैल्यू और बेस्ट प्रैक्टिसेज हैं।

Share:

Next Post

  • विदेश

दक्षिण चीन सागर में अपनी ताकत बढ़ाएगा अमेरिका

Sun Jan 10 , 2021

हांगकांग । अमेरिका (America) ने दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत अमेरिका अगले एक दशक में इस क्षेत्र में अपनी समुद्री सेनाओं-नौसेना, मैरीन कोर और कोस्ट गार्ड को एकीकृत करेगा। हांगकांग से प्रकाशित होने वाले प्रमुख अखबार साउथ चाइन मॉर्निग पोस्ट […]


Post navigation

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी क्या है?

IGNOU क्या होता है? IGNOU‌‌ एक प्रकार की ओपन यूनिवर्सिटी है जो ODL (Open and Distance Learning ) मॉड्यूल पर आधारित है। इग्नू एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसमें हर श्रेणी के व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। खास तौर पर वह लोग जो किसी कारणवश रोजाना स्कूल या कॉलेज नहीं जा सकते।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विजिटर कौन होते हैं?

भारत के राष्ट्रपति इस विश्वविद्यालय के पदेन विजिटर होते हैंविश्वविद्यालय की व्यवस्था हेतु कुलपति, प्रबन्ध समिति, विद्या परिषद्, योजना परिषद्, वित्त समिति तथा मान्यता प्राप्त परिषद् कार्य करती है। कुलपति की सहायता हेतु प्रति कलपति तथा निदेशक होते हैं

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है?

नई दिल्ली, भारतइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय / मुख्यालयnull

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया?

सितंबर 1985इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय / स्थापना की तारीख और जगहnull

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग