फोटो बनाने वाला फेसबुक - photo banaane vaala phesabuk

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

ये विकिहाउ गाइड आपको, आपके फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर मौजूद फोटो या एल्बम को आपके अलावा, दूसरे लोगों के द्वारा देखे जाने से बचाना सिखाएगी। आप फ़ोटोज़ को फेसबुक के वेबसाइट और मोबाइल वर्जन पर प्राइवेट बना सकते हैं। एक बात का खयाल रखें कि आप उन फोटोज, वीडियोज़ औए एल्बम्स के लिए प्राइवेसी ऑप्शन को एडिट नहीं कर सकते, जिन्हें आपने आपकी प्रोफाइल पर अपलोड नहीं किया है।

  1. 1

    फेसबुक ओपन करें: अपने ब्राउज़र में //www.facebook.com/ पर जाएँ। अगर आप फेसबुक पर लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।

    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर ऐसा करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।

  2. 2

    अपनी प्रोफाइल पर जाएँ: फेसबुक पेज के टॉप-राइट साइड में अपने नेम पर क्लिक करें।

  3. 3

    Photos टैब पर क्लिक करें: आप इसे आपके फेसबुक पेज के सबसे ऊपर मौजूद कवर फोटो के नीचे पाएँगे।

  4. 4

    एक फोटो केटेगरी को सिलेक्ट करें: पेज में सबसे ऊपर एक केटेगरी टैब (जैसे कि, Your Photos) क्लिक करें।

  5. 5

    एक फोटो सिलेक्ट करें: उस फोटो पर क्लिक करें, जिसे आप प्राइवेट बनाना चाहते हैं। ऐसा करने से फोटो ओपन हो जाएगी।

    • इस फोटो को किसी और के द्वारा अपलोड नहीं किया होना चाहिए, बल्कि आपके द्वारा ही अपलोड किया जाना चाहिए।

  6. 6

    "Privacy" आइकॉन को क्लिक करें: ये आइकॉन आमतौर पर एक इंसान (या दो लोगों) की आकृति लिए होता है, जिसे आप फोटो के अपर-राइट साइड में आपके नाम के दाएँ तरफ और नीचे पाएँगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।

    • अगर इस आइकॉन को क्लिक करने पर सामने एक मेन्यू आता है, जिस पर Edit Post Privacy लिखा हो, तो फिर पोस्ट पर जाने के लिए Edit Post Privacy क्लिक करें, फिर आगे जाने से पहले पोस्ट के टॉप पर मौजूद प्राइवेसी आइकॉन को क्लिक करें।

  7. 7

    More… क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होता है।

  8. 8

    Only Me क्लिक करें: ये विकल्प एक्सपांड हुए ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मौजूद होता है।ऐसा करते ही आपकी फोटो की प्राइवेसी फौरन बदल जाएगी, ताकि उसे केवल आप ही देख सकें।

  1. 1

    फेसबुक ओपन करें: फेसबुक एप आइकॉन, जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर एक व्हाइट कलर का "f" बना हुआ होता है। अगर आप लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।

    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आगे बढ़ने से पहले, अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।

  2. 2

    टैप करें: ये या तो स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में (आईफोन) होता है या फिर स्क्रीन के टॉप (एंड्रॉयड) में मौजूद होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।

  3. 3

    अपने नेम पर टैप करें: ये ऑप्शन मेन्यू में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल पेज खुल जाता है।

  4. 4

    नीचे स्क्रॉल करें और Photos पर टैप करें: ये आपकी इन्फोर्मेशन सेक्शन के नीचे मौजूद एक टैब होता है।

  5. 5

    एक फोटो केटेगरी को सिलेक्ट करें: पेज में सबसे ऊपर एक केटेगरी टैब (जैसे कि, Uploads) पर क्लिक करें।

  6. 6

    एक फोटो सिलेक्ट करें: उस फोटो पर क्लिक करें, जिसे आप प्राइवेट बनाना चाहते हैं। ऐसा करने से फोटो ओपन हो जाएगी।

    • आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई इस फोटो को किसी और के द्वारा आपको टैग नहीं किया होना चाहिए, बल्कि आपके द्वारा ही अपलोड किया जाना चाहिए। आप उन फ़ोटोज़ के लिए प्राइवेसी ऑप्शन को एडजस्ट नहीं कर सकते हैं, जो आपकी नहीं हैं।

  7. 7

    टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।

    • एंड्रॉयड पर, इसकी जगह पर फोटो को टैप और होल्ड करें।

  8. 8

    Edit Privacy टैप करें: ये ऑप्शन मेन्यू में होता है। ऐसा करते ही एक नया मेन्यू खुलता है।

    • कुछ फ़ोटोज़ के लिए, आप यहाँ पर इसकी जगह पर Edit Post Privacy को टैप करेंगे।
    • अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देखते हैं, तो आप जिस फोटो की तलाश में हैं, वो एक यूजर-क्रिएटेड एल्बम है और उसे प्राइवेट नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको इसके एल्बम को प्राइवेट बनाने की जरूरत होगी।

  9. 9

    More टैप करें: ये मेन्यू में सबसे नीचे होता है।

    • अगर वहाँ पर मेन्यू में Only me ऑप्शन है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।

  10. 10

    Only me टैप करें: ये ऑप्शन मेन्यू में होता है।

  11. 11

    Done टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही आपका फोटो प्रेफेरेंस बदल जाता है और वो सिर्फ आपके अलावा, बाकी हर किसी के लिए छिप जाती है।

  1. 1

    फेसबुक ओपन करें: अपने ब्राउज़र में //www.facebook.com/ पर जाएँ। अगर आप फेसबुक पर लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।

    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर ऐसा करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।

  2. 2

    अपनी प्रोफाइल पर जाएँ: फेसबुक पेज के टॉप-राइट साइड में अपने नेम पर क्लिक करें।

  3. 3

    Photos टैब पर क्लिक करें: आप इसे आपके फेसबुक पेज के सबसे ऊपर मौजूद कवर फोटो के नीचे पाएँगे।

  4. 4

    Album टैब पर क्लिक करें: ये "Photos" पेज के अपर-राइट साइड में होता है। ये आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद फोटो एल्बम की एक लिस्ट को ओपन कर देगा।

  5. 5

    आप जिसे प्राइवेट बनाना चाहते हैं, उस एल्बम को पाएँ।

    • कुछ फेसबुक एल्बम्स फेसबुक प्रोफाइल पर बिल्ट-इन (पहले से मौजूद) होते हैं और उन्हें प्राइवेट नहीं किया जा सकता है।
    • "Mobile Uploads" एल्बम (या एप्पल (Apple) फोन के पुराने अपलोड्स के लिए "iOS Photos" एल्बम) की प्राइवेसी को एडिट नहीं किया जा सकता है।

  6. 6

    क्लिक करें: ये एल्बम कवर के लोअर-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही एक छोटा सा मेन्यू सामने आ जाता है।

    • अगर आप आपके सिलेक्ट किए एल्बम पर तीन-डॉट नहीं देख पा रहे हैं, तो फिर उसे प्राइवेट नहीं बनाया जा सकता है; हालांकि, आप चाहें तो इसकी बजाय उसके एक-एक फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को प्राइवेट बना सकते हैं।

  7. 7

    Edit क्लिक करें: ये ऑप्शन मेन्यू में होता है। एल्बम पेज खुल जाएगा।

  8. 8

    "Privacy" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें: आप इसे पेज में सबसे ऊपर पाएँगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।

  9. 9

    Only me क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन बॉक्स में होता है।

    • अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देख पा रहे हैं, तो फिर मेन्यू को बढ़ाने के लिए See all lists... क्लिक करें।

  10. 10

    Save क्लिक करें: ये बटन पेज के अपर-राइट साइड में होती है। ऐसा करते ही आपके एल्बम के सिर्फ आपके ही लिए विजिबल होने की आपकी सेटिंग्स और चेंजेस सेव हो जाएंगी।

  1. 1

    फेसबुक ओपन करें: फेसबुक एप आइकॉन, जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर एक व्हाइट कलर का "f" बना हुआ होता है। अगर आप लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।

    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आगे बढ़ने से पहले, अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।

  2. 2

    टैप करें: ये या तो स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में (आईफोन) होता है या फिर स्क्रीन के टॉप (एंड्रॉयड) में मौजूद होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।

  3. 3

    अपने नेम पर टैप करें: ये ऑप्शन मेन्यू में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल पेज खुल जाता है।

  4. 4

    नीचे स्क्रॉल करें और Photos पर टैप करें: ये आपकी इन्फोर्मेशन सेक्शन के नीचे मौजूद एक टैब होता है।

  5. 5

    Albums टैप करें: ये टैब स्क्रीन के अपर-राइट साइड में होता है। ये आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद सारे फोटो एल्बम की एक लिस्ट को ओपन कर देगा।

  6. 6

    आपके द्वारा बनाए हुए एलबल की तलाश करें: आप केवल उन्हीं एल्बम्स को प्राइवेट बना सकते हैं, जिन्हें आपने फेसबुक पर अपलोड किया है।

    • अगर वो फ़ोटोज़, जिन्हें आप प्राइवेट बनाना चाहते हैं, वो स्टॉक फेसबुक एल्बम (जैसे कि, "Mobile Uploads") में हैं, तो भी आप उसमें एक-एक फ़ोटोज़ को छिपा सकते हैं।

  7. 7

    टैप करें: ये एल्बम के टॉप-राइट कॉर्नर में होती हैं।

    • अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब एल्बम की प्राइवेसी को एडिट नहीं किया जा सकता है।

  8. 8

    मौजूदा प्राइवेसी सेटिंग्स पर टैप करें: ये प्राइवेसी सेटिंग आमतौर पर Friends या Public होगी; ये स्क्रीन के मिडिल में होती है। ऐसा करते ही सामने एक मेन्यू आ जाता है।

  9. 9

    Only me टैप करें: ये मेन्यू में होता है। ऐसा करते ही आपका सिलेक्शन सेव हो जाएगा और मेन्यू क्लोज हो जाएगा।

  10. 10

    Save टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही आपका फोटो एल्बम प्रेफेरेंस सेव हो जाता है, जिसका मतलब कि सिर्फ आप ही एल्बम को देख सकेंगे।

सलाह

  • अगर कोई ऐसी फोटो अपलोड करता है, जिसे आप फेसबुक पर नहीं देखना चाहते हैं, तो आप उस पोस्ट को रिपोर्ट करके, फेसबुक तक रिव्यू के लिए भेज सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

Toplist

नवीनतम लेख

टैग