12थ के बाद क्या करे Science - 12th ke baad kya kare schiainchai

12th Science Ke Baad Kya Kare या 12वी साइंस के बाद किस कोर्स का चयन करे आदि सवालो में स्टूडेंट्स उलझे रहते है. उन्हें कुछ खास समझ में नही आता 10+2 के बाद किस कोर्स के साथ जाना चाहिए.

किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले उस कोर्स के बारे अच्छे से जानना होता है. जैसे 12वी साइंस के बाद इस कोर्स को करने से 12th के बाद बेहतर करियर विकल्प मिल सकता है या नही, इस कोर्स का स्कोप कितना है, इस फील्ड से जॉब मिल सकती है, फीस, कॉलेज, इंस्टिट्यूट आदि .

अगर एक बार ऐसी परेशानियाँ हल हो जाती है तो आप अपने चुनिदां कोर्स के साथ उच्च शिक्षा के लिए जा सकते है. कुछ ऐसे कोर्स है जो स्टूडेंट्स को जल्दी समझ में नही आता है पर उसमे शिक्षा का स्तर बहुत ऊँचा होता है. यहाँ 12th Science Ke Baad Kya Kare में महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में अध्ययन करेंगे जिसमे करियर की संभावना अधिक है.

पढ़े B.Com क्या है और कैसे करे

  • 12th साइंस के बाद क्या करे | 12th ke Baad Kya Kare Science Student
    • 12th साइंस के बाद सभी महत्वपूर्ण कोर्सेज
      • 12th साइंस PCB के बाद क्या करे
      • साइंस 12th PCB ग्रुप के कोर्सेज लिस्ट.
      • 12 साइंस PCM के बाद क्या करे?
      • 12th साइंस PCB ग्रुप के कोर्सेज का लिस्ट
      • 12वी साइंस के बाद प्रतियोगिता परीक्षा
      • 12th साइंस के बाद बाद Diploma में बेहतरीन कोर्सेज
      • 12th साइंस के बाद Diploma कोर्सेज
      • 12वीं साइंस के बाद Bachelor Degree
      • 12th साइंस के बाद Engineering Degree
    • Students के लिए Tips

12th साइंस के बाद क्या करे | 12th ke Baad Kya Kare Science Student

शिक्षा कितना महत्वपूर्ण है यह कौन नही जनता, कहा भी जाता है कि शिक्षा में वो ताकत है, जिससे पूरी दुनिया बदली जा सकती है. अपने schooling Education के बाद स्टूडेंट्स अच्छे करियर और मार्गदर्शन के तलाश में यहाँ से वहां भटक रहे होते है.

जिसका मतलब साफ है जानकारी का कम होना (कोर्सेज के बारे में). लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्योकि हम आपके लिए लेकर आए है 12वी साइंस मैथ्स के बाद बेहतरीन कोर्सेज , जो शिक्षा के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन भी अच्छा करता है.

साइंस से 10+2 पूरा करने के बाद, इससे आगे आने वाले उन सभी कोर्सेज, खासकर जिसमे आपकी रूचि है, के बारे में हर विद्यार्थी को पता होना चाहिए, तभी वो अपने भविष्य के बारे एक अच्छा निर्णय ले सकते है. 12वी कॉमर्स के बाद क्या करे और कैसे करे, अवश्यक क्यों है विस्तार से पढ़े.

यहाँ केवल आप ही नही है बल्कि लाखो विद्यार्थी रोज इसके बारे में सर्च करते रहते है कि 12th Science Ke Baad Kya Kare / 12th के बाद science में कौन सा कोर्स सबसे बेस्ट है.

इसलिए परेशान होने की कोई बात नही, आज हम आपको 12वी साइंस के बाद आने वाले उन सभी कोर्सेज बारे में विस्तार से जानकारी दिया जायेगा, जो बेहतर करियर प्रदान करने के नाम से जाना जाता है.

12th साइंस के बाद सभी महत्वपूर्ण कोर्सेज

12वी साइंस में तिन ग्रुप होते है PCM, PCB एवं PCMB. स्टूडेंट्स 10+2 पूरा करने के बाद वे कंफ्यूज हो जाते है कि साइंस के बाद क्या करे. क्योकि इसके बाद बहुत सारे कोर्स विकल्प उपलब्ध होते है.

करियर के मामले में सभी कोर्सेज अच्छे होते है इसलिए स्टूडेंट्स को कुछ ज्यादा समझ नही आता है की क्या करे. ग्रुप के आधार पर सभी कोर्सेज को विभाजित किया है और निचे ग्रुप के साथ लिखा गया जो आपको समझने में आसानी होगी.

12th साइंस PCB के बाद क्या करे

अगर स्टूडेंट्स अपना 12th साइंस PCB (Physics, Chemistry और Biology) से पूरा किए है तो उनके लिए एक बेहतर करियर बनाने के मौके है, क्योकि यह एक ऐसा ग्रुप है जिसमे स्टूडेंट्स को multiple कोर्स करने के मौके मिलते है. इस ग्रुप से विद्यार्थी किसी भी कोर्स और सब्जेक्ट्स में बिना किसी परेशानी के जा सकते है.

इस ग्रुप से ज्यादातर विद्यार्थी मेडिकल के तरफ जाना पसंद करते है क्योकि मेडिकल फील्ड में करियर और ग्रोथ बहुत ही ज्यादा है. मेडिकल के अलावा ऐसे बहुत कोर्स है जिसमे करियर बनाया जा सकता है.

PCB से 12वी साइंस के बाद अपने पसंदिता कोर्जिस के साथ आप अपना आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है, जो टॉप और मान्यताप्राप्त कोर्सेज है जैसे MBBS, BDS and B.Tech etc

सबसे महत्वपूर्ण बात PCB ग्रुप वाले स्टूडेंट्स को, ऐसे कोर्सेज के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, उसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया सुरु होता है. लेकिन कुछ ऑर्गेनाइजेशन ऐसे भी होते है जो बिना एंट्रेंस एग्केजाम भी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर लेते है.

साइंस PCB ग्रुप से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज, जो करियर और फीस के अनुशार बहुत अच्छे है.

साइंस 12th PCB ग्रुप के कोर्सेज लिस्ट.

  • M.B.B.S (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
  • B.U.M.S (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
  • B.A.M.S (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
  • B.H.M.S (Bachelor of Homeopathy Medicine and Surgery)
  • B.Sc In Honors (Dairy, Nursing, Technology, etc.)
  • General Nursing
  • B.Pharma
  • Paramedical
  • Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry
  • B.N.Y.S (Bachelor of Nephropathy and Yogic Science)
  • Bachelor of Physiotherapy
  • M.Sc integrated
  • B.O.T (Occupational Therapy)
  • B.M.L.T ( Bachelor of Medical Lab Technology)
  • Paramedical course
  • B.Sc (Degree)
  • L.L.B (Bachelor of Law)
  • B.A कैसे करे, करियर और जॉब ( Bachelor of Arts)
  • Education and Teaching
  • Travel and Tourism
  • Environmental Science
  • Fashion Designing
  • H.M (Hotel Management)
  • Designing Degree courses
  • Journalism Course
  • Television course
  • C.A (Chartered Accountant Program)
  • C.S program, Etc.

12 साइंस PCM के बाद क्या करे?

साइंस PCM (Physics, Chemistry, and Mathematics), यह एक ऐसा ग्रुप है जो विद्यार्थी के बिच बहुत प्रचलित है क्योकि अधिकतर विद्यार्थी इस ग्रुप से पढ़ना पसंद करते है.

और पेरेंट्स को मैथ्स ग्रुप इसलिए पसंद है क्योकि उन्हें पता है की इस फील्ड से Engineering की पढ़ाई ज्यादा की जाती है इसलिए पेरेंट्स मैथ्स ग्रुप से पढ़ाई करने के लिए बोलते है.

इसे भी अवश्य पढ़े.

  • शिक्षा से सम्बंधित 35 प्रमुच विचार पढ़े
  • 10th एग्जाम की तैयारी कैसे करे

अगर आप science में पीसीएम से 12th पूरा किए है तो आपके लिए इसमें बहुत सारे कोर्स मिलेंगे, क्योकि Maths ग्रुप से आप किसी भी फिल्ड में जा सकते है जो इसका सबसे बड़ा फायदा है और बिना साइंस वाले विद्यार्थी इसके लाभ से बंचित रह जाते है.

12th के बाद science में PCM के साथ आने वाले उन सभी course का लिस्ट निचे दिया जा रहा है आप उनमे से अपने रूचि के अनुशार कोर्स पसंद कर सकते है. जिस कोर्स में करियर स्कोप अच्छा हो.

12th साइंस PCB ग्रुप के कोर्सेज का लिस्ट

  • B.E/B.Tech (Engineering course)
  • B.Sc क्या है और करना क्यों जरुरी है In Honors (Phy, chemistry, and Maths)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • M.Sc (Master of Science)
  • L.L.B (Bachelor of Law)
  • B.C.A (Bachelor of Computer Application)
  • Education/Teaching courses
  • Hotel Management कोर्स की जानकारी
  • Defense (Army, Navy and Air force)
  • Merchant Navy
  • Bachelor of Nautical Science
  • Pilot Training
  • B.com
  • B.Des
  • B.Sc courses
  • Travel and Tourism course में करियर
  • Environmental Science
  • fashion technology courses
  • Hotel Management courses
  • Designing courses
  • Media and Journalism courses
  • C.A program
  • C.s program
  • Etc.

अवश्य पढ़े.

  • 12वी के बाद टॉप करियर वाले कोर्सेज
  • बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करे, एग्जाम में टॉप करने का मंत्र
  • India के टॉप साइंस कॉलेज

12वी साइंस के बाद प्रतियोगिता परीक्षा

सम्पूर्ण भारत में 12 वी पास करने के बाद विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की ओर जाना पसंद करते है क्योंकि यहाँ प्रत्येक वर्ष सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग भर्ती निकलती रहती है. इसलिए साइंस स्ट्रीम से 12वी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

हालांकि प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थी के मानसिकता पर निर्भर करता है कि क्या वह सच में सरकारी नौकरी पसंद करता है. भारत सरकार प्रत्येक वर्ष निम्न वर्ष से लेकर उच्च वर्ग के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करती है. कुछ प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाओं का नाम इस प्रकार है.

  • SSC
  • IIT
  • SSC CGL
  • CA
  • NEET
  • Railway
  • IBPS
  • PCS
  • Bank
  • UPSC
  • IAS, etc.

12th साइंस के बाद बाद Diploma में बेहतरीन कोर्सेज

Available after 12th

यदि आप लम्बी पढ़ाई नही करना चाहते है तो आप एक कम अवधी वाला कोर्स करके आप करियर के मौके बना सकते है, ऐसे बहुत ही डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध है जिसे आप करके एक अच्छी job पा सकते है और अच्छी सैलरी भी, इसका स्कोप भी भविष्य में अच्छा है.

डिप्लोमा कोर्स में फायदे बहुत है, इसमें बजट और समय दोनों ही कम लगते है एवं इसका मांग विद्यार्थियों के बिच धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और सही भी है क्योकि आने वाले दिनों में इसका प्रचलन काफी बढ़ जायेगा.

ऐसे ही कुछ बेहतरीन कोर्सेज से आपको रूबरू करवाते है जिसका मां आज के दौर में बहुत ज्यादा है, अगर आप science के विद्यार्थी है, तो जरुरी नही है की आप केवल स्पेशल कोर्स ही करेंगे.

साइंस के स्टूडेंट्स के लिए कुछ ट्रेंडिंग डिप्लोमा कोर्सेज, जिसका करियर स्कोप भविष्य में बहुत बड़ा है. आप निश्चिन्त होकर इन कोर्सेज के साथ पढ़ाई जरी रख सकते है.

आपको बस अपना कदम बढ़ाने के देरी है बाकि सब पहले से ही तैयार है, हिम्मत करके कोशिश कीजिए. Courses after 12th Science in Hindi के साथ विस्तार से जानकारी पढ़े.

12th साइंस के बाद Diploma कोर्सेज

  • Diploma in cutting and Tailoring
  • Web Designing in Hindi
  • Drawing and Painting
  • Diploma in Dress Designing
  • Fashion Designing
  • Computer Hardware
  • Graphic Designing in Hindi
  • Beauty Culture and Hair Dress diploma
  • Information Technology
  • Diploma in Application Software
  • Diploma in Textile Designing
  • Hospitality and Health Care Management
  • Diploma in Physical Medicine and Rehabilitation
  • Film Arts
  • Animation and Multimedia
  • Journalism and Communication
  • Digital video production
  • Diploma in Foreign Language
  • Computer course
  • Diploma in Event Management
  • HR Training
  • Diploma in Air Crew
  • Animation Film Marketing
  • Mass Media and Creative Writing
  • Diploma in Mass communication
  • Graphic Designing
  • Diploma in Digital Marketing
  • Elementary Education
  • Interior Designing

12वीं साइंस के बाद Bachelor Degree

यहाँ 12 ke baad kya kare science wale students के लिए ग्रेजुएशन कुछ विशेष विकल्प उपलब्ध कराया गया है जिसे सरलता से किया जा सकता है.

  • BSc Physics
  • BSc Mathematics
  • BSc Nautical Science
  • BSc Cardiology
  • BSc Aviation
  • BSc Fashion Designing
  • BSc Psychology
  • BSc Chemistry
  • BSc Zoology
  • BSc Geology
  • BSc Forestry
  • BSc Anesthesia
  • BSc Visual Communication
  • BSc Agriculture
  • BSc Radiology
  • BSc Botany
  • BSc IT
  • BSc Physiotherapy
  • BSc Biotechnology
  • BSc Microbiology
  • BSc Nursing
  • BSc Forensic Science
  • BSc Aeronautics
  • B.Sc. Computer Science

12th साइंस के बाद Engineering Degree

  • Marine Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Acoustical and Audio Engineering
  • Nanotechnology
  • Computer Science Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Robotics Engineering
  • Electrical & Electronics Engineering
  • Automobile Engineering
  • Sound Engineering Courses
  • Automotive Design Courses
  • Data Analytics
  • Food Technology
  • Electronics and Communication Engineering
  • Engineering Physics
  • Environmental Engineering
  • Game Design Engineering
  • Production Engineering
  • Textile Design Courses
  • Highway Engineering Courses
  • Robotics Courses
  • Industrial Engineering
  • Information Technology Engineering
  • Instrumentation Engineering
  • Marine Engineering
  • Mechatronics Engineering
  • Metallurgical Engineering
  • Petroleum Engineering
  • Agriculture & Food Engineering
  • Biotechnology Engineering
  • Ceramic Engineering
  • Chemical Engineering
  • Cyber Security
  • Telecommunication Engineering
  • UI / UX

Students के लिए Tips

आप कोई भी course करने के लिए बाध्य नही है, हमारा मकसद आपको 12th साइंस मैथ्स के बाद आने वाले सभी कोर्सेज के बारे इनफार्मेशन देना था जो हमने ईमानदारी से किया.

हमारे ख्याल से अब आपके पास 12th Science Ke Baad Kya Kare से सम्बंधित उन सभी courses के लिस्ट उपलब्ध है. अब आप आसानी से अपने पसंद के अनुशार अपना चुनाव कर सकते है. जैसे courses after 12th science in Hindi में सभी लिस्ट दिए गए है.

अगर अब भी आपको कोई doubts है तो आप अपने parents से या शिक्षक या फिर Friends और Relatives से परामर्श ले सकते है जो इन सब में परिपक्कव हो ताकि आपके कोर्स चुनाव में help मिल सके.

हमें उम्मीद है कि आपको “12th साइंस के बाद क्या करे” आर्टिकल पढ़ के खुशी हुई होगी, आपके नजर से इस आर्टिकल में कोई भी कमी नजर आई हो तो प्लीज हमें कमेंट कर के जरुर बताए ताकि हम उस खामिया को सुधर सके. धन्यवाद.

Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Author & Founder हूँ. शिक्षा और शिक्षण शैली को सम्पूर्ण भारत में प्रसार के लिए हम अन्तःमन से कार्यरत है. शिक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया जाता है जो शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्षम है.

12th साइंस के बाद क्या क्या कर सकते हैं?

12th Science (PCM) Ke Baad Best Course.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग.
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग.
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग.
सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग.
इलेक्ट्रॉनिक्स &कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग.
केमिकल इंजीनियरिंग.
बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग.
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी.

12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? PCM वालों के लिए B. Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं, वहीं PCB वालों के लिए MBBS, BDS और फार्मेसी. आर्ट्स वालों के लिए BA, BFA एवं BA LLB सबसे अच्छा कोर्स है तथा कॉमर्स वालों के लिए BBA, B.Com और CA बहुत अच्छा कोर्स है.

साइंस में क्या क्या बन सकते हैं?

पीसीएम वाले इंजीनियर, साइंटिस्ट, टीचर, आर्मी ऑफिसर, बैंक मैनेजर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर आदि बन सकते हैं। जबकि साइंस पीसीबी लेकर डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, डेंटिस्ट, नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि बन सकते हैं

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम है जो ब्यूटी और त्वचा देखभाल के अध्ययन से संबंधित है। यह 10 वीं के बाद लड़कियों के लिए सबसे फेमस कोर्सों में से एक है, क्योंकि यह एक ब्यूटीशियन कोर्स है और लड़कियों को ब्यूटीशियन में बहुत दिलचस्पी होती है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग