फोन में पैसा कैसे चेक करते हैं? - phon mein paisa kaise chek karate hain?

मैं अपना PhonePe वॉलेट बैलेंस कैसे चेक करूं?

अपनी वॉलेट बैलेंस देखने के लिए,

  1. PhonePe ऐप की होम स्क्रीन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  2. Payment Methods/भुगतान माध्यम सेक्शन में View All Payment Methods/सभी भुगतान माध्यम देखें पर क्लिक करें।
  3. आपको PhonePe Wallet के तहत बैलेंस दिखाई देगा।

क्या आप भी जानना चाहते है कि फोन पे बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए ? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम जानने वाले है तो चलिए सिखते है.

अक्सर जब हम फोन पे ऐप मे जाकर हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने कि कोशिश करते है तब हमारा बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखने कि जगह हमे एक Error दिखाईं देता है unable to load account balance तो हम घबरा जाते है कि आखिर हमारे फोन पे अकाउंट या बैंक अकाउंट का बैलेंस क्यो नही दिखा रहा है तो आप सभी लोगो को बता दे घबराने वाली कोई बात नही है इस समस्या का हल आज के इस लेख मे जानेंगे तो चलिए सिखते है.

  • फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ?

Contents दिखाए

1 फोन पे बैलेंस चेक क्यो नही होता है ?

1.1 बैंक का सर्वर डाउन क्यों होता है ?

2 फोन पे बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?

फोन पे बैलेंस चेक क्यो नही होता है ?

अक्सर कभी कभी ऐसा होता है कि हम फोन पे ऐप पर अपना बैलेंस चेक करने कि कोशिश करते है लेकिन चेक ही नही होता है ऐसे मे आपको बिल्कुल भी घबराना नही है आपके फोन पे अकाउंट और बैंक अकाउंट को कुछ नही हुआ है फोन पे पर बैलेंस चेक नही होने का मुख्य निम्नलिखित है –

  • बैंक का सर्वर खराब होने कि वजह से
  • गलत UPI पिन डालने कि वजह से
  • बैंक अकाउंट के लिए UPI पिन नही सेट करने कि वजह से
  • इंटरनेट स्पीड खराब होने कि वजह से

इन चार कारणो कि वजह से हम फोन पे पर बैलेंस चेक नही कर पाते है आपको यह बता ज्यादातर जब बैंक का सर्वर खराब होता है उसी समय हम अपने फोन पे अकाउंट का बैलेंस नही चेक कर पाते है.

बैंक का सर्वर डाउन क्यों होता है ?

अक्सर आपने लोगों से कहते हुए सुना होगा की बैंक का सर्वर डाउन था इस वजह से मेरा पैसा debit नहीं हो पाया या balance चेक नहीं पाया सर्वर down होने के बहुत सारे कारण होते हैं जैसे – network problem, application crash और इस वजह से भी बैंक का सर्वर डाउन हो जाता हैं जब ज्यादातर transactions होते हैं बैंक मे तब सर्वर लोड नहीं ले पाता इस वजह से सर्वर डाउन हो जाता हैं.

फोन पे बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?

जब फोन पे का बैलेंस चेक नही हो रहा होता है उस समय हमे सबसे पहले आप टेंशन नही लेना है आपका फोन पे का बैलेंस चेक नही हो रहा है तो यह काम करे –

  • इंटरनेट स्पीड का अच्छे से जांच करे और अच्छे इंटरनेट स्पीड के साथ दोबारा फोन पे पर अकाउंट बैलेंस चेक करें
  • UPI पिन जांचने के बाद और सही UPI पिन डालने के बाद ही फोन पे पर अकाउंट बैलेंस चेक करे
  • सही UPI पिन सेट करने के बाद फिर से दोबारा बैलेंस चेक करें
  • बैंक का सर्वर ठिक होने के बाद फोन पे पर बैलेंस चेक करे
  • अपने बैंक अकाउंट को फोन पे के साथ अनलिंक करे उसके बाद फिर से अपने बैंक अकाउंट को फोन पे से लिंक करे उसके बाद फोन पे पर बैलेंस चेक करे

अगर आप यह सब काम करते है तो आपकी यह समस्या 100% खत्म हो जायेगी और आप अपना बैलेंस फोन पे पर आसानी से चेक कर पायेंगें और अगर आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना आपको लिए उस समय जरुरी है तो ऐसे में आप अपने बैंक ब्रांच या एटीएम पर जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.

  • फोन पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करें ?
  • फोन पे से रिडीम कोड कैसे खरिदे ?
  • फोन पे वॉलेट कैसे activate करे ?

इस लेख से क्या सिखा ?

उम्मीद है कि आपने यह जान लिया होगा कि फोन पे पर बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए ? और जब फोन पे ऐप के माध्यम से आपका अकाउंट बैलेंस चेक नही हो रहा होगा तब इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी का उपयोग करके इस समस्या का समाधान कर पायेंगें.

आपको यह लेख कि जानकारी कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को सोशल मीडिया के माध्यम से उस हर व्यक्ति तक जरुर पहुंचाए जो इस समस्या से परेशान है ताकी वे भी सिख सके अपना किमती समय देने के धन्यवाद।

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें mobile se bank ka paisa kaise check kare : अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक में है, तो बहुत आसानी से मोबाइल से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण पैसा चेक करने के लिए ब्रांच में परेशान होते रहते है। लेकिन बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

आज बैंकिंग से सम्बंधित बहुत सी सुविधाएँ मोबाइल पर ही मिलने लगी है। हम घर बैठे अकाउंट ओपन कर सकते है, एटीएम कार्ड, चेक बुक मंगवा सकते है, पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसी सुविधा में एक सुविधा है बैलेंस चेक करना। लेकिन अधिकांश लोगों की इसकी प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

विषय - सूची छुपाएँ

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें ?

मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के द्वारा बैंक का पैसा कैसे चेक करें ?

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें ?

  • मोबाइल से बैंक का पैसा चेक करने के लिए बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल करें।
  • मिस्ड कॉल जाने के बाद आपके अकाउंट में कितना पैसा है ये मैसेज में प्राप्त होगा।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा चेक करने के लिए 09223766666 पर मिस कॉल करें।
  • एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर कॉल करें।
  • आईसीआईसीआई बैंक पैसा चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल करें।
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का बैलेंस चेक करने के लिए 18001802223 पर मिस्ड कॉल करें।
  • एक्सिस बैंक का पैसा चेक करने के लिए 18004195959 पर मिस्ड कॉल करें।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 8468001111 पर मिस कॉल करें।
  • कैनरा बैंक का पैसा चेक करने के लिए 09015483483 पर कॉल करें।
  • सेंट्रल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 9555244442 पर मिस्ड कॉल कीजिये।

ध्यान दें कि बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करने के लिए आपके बैंक से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरुरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं है तो पहले आप ब्रांच में जाकर लिंक करवा लें। उसके बाद मिस कॉल देकर अपना बैंक का पैसा चेक कर पाएंगे।

मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के द्वारा बैंक का पैसा कैसे चेक करें ?

आज लगभग सभी बैंकों ने अपना एप्लीकेशन उपलब्ध करवाया है। आप मोबाइल बैंकिंग सुविधा के द्वारा भी मोबाइल से बैंक का पैसा चेक कर सकते है। चलिए कुछ बैंक के उदाहरण से आपको बताते है –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक है तो मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Yono Lite SBI नाम का एप्प इनस्टॉल कर लीजिये। फिर अपने इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा इस एप्प में रजिस्टर कर लें। योनो एसबीआई लाइट एप्प को एक्टिवेट करने के बाद इसके लॉगिन कीजिये। जैसे ही लॉगिन होगा होमपेज पर अपना बैंक का पैसा चेक कर सकते है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है तो मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से HDFC Bank Mobile Banking App इनस्टॉल कर लीजिये। इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिये और अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी से लॉगिन करें। जैसे ही लॉगिन होगा, स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई देगा।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट होल्डर है तो अपने मोबाइल में iMobile Pay by ICICI Bank एप्प इनस्टॉल कर लीजिये। एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे एक्टिवेट कर लें। आई मोबाइल एप्प एक्टिवेट होने के बाद इसमें लॉगिन कीजिये। जैसे ही लॉगिन होगा आपके बैंक का पैसा स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसी तरह अन्य बैंको का भी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है। आप अपने मोबाइल में इन मोबाइल बैंकिंग ऐप्स को इनस्टॉल करके कभी भी अपने बैंक का पैसा चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही इन बैंकिंग ऐप्स के द्वारा पैसे ट्रांसफर, एटीएम/डेबिट कार्ड सर्विस, चेक बुक आदि सुविधाओं का भी लाभ ले पाएंगे।

सारांश -:

मोबाइल से बैंक का पैसा चेक करने के लिए अपने बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर कॉल कीजिये। रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमैटिक डिसकनेक्ट हो जायेगा। इसके बाद मैसेज के द्वारा आपका वर्तमान बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जायेगा। इसके अलावा बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प के द्वारा भी अपने मोबाइल से बैंक का पैसा चेक कर सकते है।

इसे पढ़िए – नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या पैसा चेक करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग सेवाओं से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

फोन से पैसा कैसे चेक करें?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा चेक करने के लिए 09223766666 पर मिस कॉल करें। एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर कॉल करें। आईसीआईसीआई बैंक पैसा चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल करें। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का बैलेंस चेक करने के लिए 18001802223 पर मिस्ड कॉल करें

गूगल से पैसा कैसे चेक किया जाता है?

खाते का बैलेंस देखना.
Google Pay खोलें..
सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो बैंक खाता पर टैप करें..
उस खाते पर टैप करें जिसका बैलेंस आप देखना चाहते हैं..
बैलेंस देखें पर टैप करें..
अपना UPI पिन डालें..

पैसा चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

Paytm App इंडिया का Best Balance Check Karne Wala Apps में से एक है। यह पूरी तरह से सुरक्षित तथा 100% Trusted Bank Balance Check Karne Ka Apps है। इसके अलावा यह भारत का नंबर 1 Payment App है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग