फोन को बिना हाथ लगाए फोन कैसे करें? - phon ko bina haath lagae phon kaise karen?

वर्चुअल सहायक Google Assistant के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा। संभव है कि आपने इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस्तेमाल भी किया हो। कुछ ही दिन पहले Google Assistant को हिंदी भाषा समझने के लिए सक्षम बना दिया गया है। दरअसल, Google Assistant एक वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके लिए काम को आसान बनाने का काम करती है। यह असिस्टेंट आपके रोज़मर्रा के कामों में सहायता कर सकती है। कैलेंडर, जीमेल, सर्च, फोटो, मैप और ऐसे कई ऐप को यह आपके बोलने भर से चलाना करना शुरू कर देती है।

यह किसी ऐसे वास्तविक सहायक की तरह है, जो आपके सवालों के जवाब देगी। हंसी-मज़ाक से लेकर सुबह के अलार्म लगाने जैसी ज़रूरी चीज़ें आपके लिए करेगी। सबसे ज़रूरी पहलू, यह आपके एक इशारे पर कॉल और एसएमएस भी करने में सक्षम है। संभव है, कभी आपके दोनों हाथों में सामान हो, आप किसी आपात अवस्था में हों या हाथ से कॉल करने के बजाय आपके पास बोलकर कॉल करने वाला ही विकल्प बचा हो, ऐसे में Google Assistant आपके लिए किसी को भी कॉल और एसएमएस कर सकती है...

गूगल असिस्टेंट से कॉल और एसएमएस

कैसे करें Google Assistant की मदद से कॉल या मैसेज, जानें...

Google Assistant से कॉल

Google के वर्चुअल सहायक की मदद आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद दोस्त, परिजनों और रिश्तेदारों को वॉयस कमांड देकर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की होम बटन को कुछ सेकेंड तक दबाए रखना होगा। इसके बाद आपकी गूगल असिस्टेंट सक्रिय हो जाएगी। यहां आप 'ओके गूगल' कहें और इसके बाद आप कॉल करने का आदेश दे सकते हैं। मसलन, आपने अपने पिता का नंबर 'डैड' नाम से सेव कर रखा है, तो कहें - कॉल डैड। आपके ऐसा कहते ही Google Assistant सक्रिय हो जाएगी और कॉन्टैक्ट लिस्ट से नंबर ढूंढकर आपसे पुष्टि करने को कहेगी। फिर आपको हां या ना में जवाब देकर आगे जाना है। इस तरह आप Google Assistant की मदद से कभी भी, किसी को भी कॉल कर सकते हैं। हमने एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाले एलजी जी5 से Google Assistant को कॉल करने का आदेश दिया, जिसे उसने बखूबी निभाया। हमने 'कॉल ए कैब' कमांड भी दी, जिसके बाद आस-पास मौज़ूद कैब के विकल्प दिखाकर गूगल असिस्टेंट ने हमसे विकल्पों को चुनकर कॉल लगाने की भी अनुमति ली।

Google Assistant से एसएमएस

Google Assistant से अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद लोगों को एसएमएस करना भी उतना ही आसान है, जितना कि कॉल करना। Google Assistant से एसएमएस करने के लिए आप अपने फोन का होम बटन कुछ सेकेंड के लिए दबाए रखें। इसके बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद लोगों में से किसी का भी नाम लें और कहें 'एसएमएस मोहन' तो लिस्ट में मौज़ूद मोहन के विकल्प आपको दिखाए जाएंगे। इसके बाद आप सही विकल्प चुनकर मैसेज को भी बोलकर टाइप करवा सकते हैं। इसके लिए Google Assistant आपको मैसेज बोलने के लिए कहती है। इस तरह आप Google Assistant की मदद से आपात स्थिति में, मीटिंग में, बस या ट्रेन में सिर्फ मैसेज के ज़रिए अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इस तरह Google Assistant आपको कई सेवाओं के साथ मैसेज करने की भी सटीक सुविधा मुहैया करवाती है। हमने इसे आज़माया और हमें इसमें कोई दिक्कत पेश नहीं आई।

...तो यह तो था Google Assistant से कॉल और मैसेज करने का तरीका। अगर आप विस्तार से Google Assistant और उसकी क्षमताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पढ़ें।

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सबिना फोन को हाथ लगाए ट्रांसफर करें बड़ी फाइल्स, सभी एंड्रॉयड फोन्स के लिए नया फीचर

बिना फोन को हाथ लगाए ट्रांसफर करें बड़ी फाइल्स, सभी एंड्रॉयड फोन्स के लिए नया फीचर

Android यूजर्स को बड़ी फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए अभी थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है या लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है। नया सेल्फ शेयर फीचर डाटा ट्रांसफर आसान बनाने आ रहा है।

ऐपल यूजर्स के लिए एक से दूसरे डिवाइस में फाइल ट्रांसफर करना बेहद आसान होता है और वे एयरड्रॉप की मदद से ऐसा कर पाते हैं। हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसा आसान विकल्प नहीं मिलता। गूगल  ने नियरबाइ शेयर नाम से एक फीचर बीते दिनों लॉन्च किया है, जो एयरड्रॉप की तर्ज पर फाइल ट्रांसफर का ऑप्शन देता है। अब इस फीचर का एक अपग्रेड तैयार किया है, जिसके साथ फाइल्स रिसीव करने के लिए फोन को हाथ भी नहीं लगाना होगा।

गूगल ने बताया है कि नियरबाइ शेयर से जुड़ा नया डाटा ट्रांसफर फीचर कैसे काम करेगा। इस फीचर को 'सेल्फ शेयर' नाम दिया गया है और इसकी मदद से यूजर्स अपने ही एक से ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइसेज के बीच तेजी से बड़ी फाइल्स ट्रांसफर कर पाएंगे। 

अगले कुछ सप्ताह में होगा रोलआउट
एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए गूगल लंबे वक्त से इस फीचर पर काम कर रही थी और टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक मिली थी। अब कई महीनों बाद कंपनी ने खुद इस फीचर की पुष्टि की है और बताया है कि इसे अगले कुछ सप्ताह में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। 

34,999 रुपये की स्मार्टवॉच केवल 2,999 रुपये में मिलेगी! यह सैमसंग फोन खरीदने पर ऑफर

ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे सेल्फ शेयरिंग फीचर
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिनके पास एक से ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइस हैं तो फाइल ट्रांसफर की प्रक्रिया आसान होने वाली है। एक ही Google ID से लॉगिन किए गए दो या ज्यादा डिवाइसेज के बीच काम करते हुए सेल्फ शेयरिंग फीचर वायरलेस ट्रांसफर के लिए वाई-फाई डायरेक्ट की मदद लेगा।

स्क्रीन ऑफ होने के बावजूद होगा ट्रांसफर
ब्लूटूथ से लेकर नियरबाइ शेयर तक सभी में फाइल ट्रांसफर के लिए अलग से परमिशन देनी पड़ती है और दोनों डिवाइसेज का ऐक्टिव होना जरूरी होता है। हालांकि, नए सेल्फ शेयर फीचर के साथ यह अनिवार्यता खत्म हो जाएगी और स्क्रीन ऑफ होने पर भी फाइल ट्रांसफर हो जाएगा। 

बिना फोन को हाथ लगाए ट्रांसफर करें बड़ी फाइल्स, नया फीचर

कम कीमत में बेस्ट फीचर वाली स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग का भी मजा

एयरटेल यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar पूरी तरह Free, ऐसे मिलेगा फायदा

इनफीनिक्स लाया दो तगड़े फोन, 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 180W चार्जिंग

साल 2022 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, सबकी कीमत 30000 रुपये से कम

जियो का धांसू प्लान, 300GB डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी फ्री

1990 रुपये में खरीदें 32 इंच का Samsung Smart TV, कुछ घंटे के लिए डील

शाओमी की सबसे बड़ी सेल, 5G फोन पर मिल रहा 12 हजार रुपये का डिस्काउंट

8GB रैम और 50MP कैमरा वाले सैमसंग फोन केवल ₹999 में, आज है पहली सेल

आधे से कम कीमत पर मिल रहे ये 5 धांसू Smart TV, ऑफर सिर्फ कल तक 

Toplist

नवीनतम लेख

टैग