एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? - echadeeephasee baink se parsanal lon kitana mil sakata hai?

HDFC se personal loan Kaise le HDFC se loan Kaise le 5 मिनट तो मैंने ज्यादा ही कह दिया आपको यही एकमात्र बैंक है जहां पर आपको 5 से 10 मिनट के अंदर में तुरंत पर्सनल लोन मिल सकता है |

और आप लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से HDFC se loan ले सकते हैं | कहीं डॉक्यूमेंट लेकर भटकने की जरूरत नहीं है |(HDFC se loan Kaise le)

एचडीएफसी बैंक से अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं | आपको अगर पैसे की इमरजेंसी है | लैपटॉप खरीदना है?शादी में खर्च करना है? | घूमने के लिए जाना है? टूर के लिए प्लान बना रहे हैं?

HDFC se personal loan Kaise liya jata hai

यह भी पढ़े :-एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें ? 

मेडिकल इमरजेंसी है ? पढ़ाई के लिए या स्कूल फीस देने के लिए?घर के सामान खरीदने के लिए? किराया देने के लिए, मोबाइल खरीदने के लिए यानी कि जितनी भी पर्सनल जरूरत की चीजें हैं |

आसानी से आप इस बैंक से पर्सनल लोन लेकर खरीद सकते हैं | किसी बात का झंझट नहीं है | टेंशन नहीं है | क्योंकि लोन बहुत जल्दी मिल जाता है | (HDFC se loan Kaise le)

तो इससे पहले आप पर्सनल लोन लें, उससे पहले आपको तरीका जानना पड़ेगा क्या प्रोसेस है? अप्लाई करने का,कैसे मिलेगा?आइए स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं |

यह भी पढ़े :-Msme loan कैसे ले जानिए तरीका

दोस्तों एचडीएफसी बैंक भारत के प्राइवेट बैंकिंग कॉर्पोरेट जगत का सबसे बड़ा बैंक है | यह बैंक मुख्य रूप से होम लोन देता है | लेकिन इस बैंक से आप कार लोन,पर्सनल लोन, गोल्ड लोन इत्यादि कई प्रकार के लोन ले सकते हैं |

इस बैंक का हेड quarter मुंबई में स्थित हैं | एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। (HDFC se loan Kaise le)

एचडीएफसी बैंक से व्यक्तिगत ऋण यानी की पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के अपने सामानों को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है |

यह भी पढ़े :-snapit एप से लोन कैसे लें 

HDFC se personal loan Kaise le

और ना ही पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज लेकर इधर-उधर घूमने पड़ेंगे | इसके अलावा आप इसमें मंथली emi के लिए इंस्टॉलमेंट सेट कर सकते हैं | साथ ही इसमें लोन के लिए भुगतान अवधि भी फ्लैक्सिबल है | अपने जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं |

  • आखिर यह बैंक इतना जल्दी लोन क्यों देता है?
    • लोन की विशेषताएं ( HDFC se loan Kaise le )
    • लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं ?
    • लोन राशि कितनी मिलेगी
    • लोन के लिए योग्यता (HDFC se loan Kaise le)
    • लोन पर ब्याज दर
    • लोन भुगतान अवधि
    • लोन के लिए सिबिल स्कोर
    • लोन के लिए दस्तावेज
    • लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क
    • लोन के लिए आवेदन
      • ऑनलाइन आवेदन के लिए
      • ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
    • लोन कस्टमर केयर नंबर
      • HDFC Bank Mailing Address:
    • Faq Hdfc personal loan hindi
    • Q . hdfc किस तरह का personal लोन देता हैं ?
    • Q . personal लोन के लिए apply कहाँ से करें ?
    • cibil score कितना होना चाहिए ?

आखिर यह बैंक इतना जल्दी लोन क्यों देता है?

दोस्तों यही तो फर्क है सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक में, अगर आप सरकारी बैंक से पर्सनल लोन लेने जाएंगे तो 2 से 3 दिन का समय लग सकता है |

यह भी पढ़े :-SBI pension loan Kaise le

HDFC se personal loan Kaise le (HDFC se loan Kaise le)

और वही आप प्राइवेट सेक्टर के किसी भी बैंक से लोन लेते हैं | तो अपने ग्राहक के प्रति समर्पित रहते हैं | कोई भी काम एकदम फास्ट करते हैं 1 या 2 घंटे के अंदर आपको लोन आपके हाथ में मिल जाएगा |

मेन बात यह है की प्राइवेट सेक्टर के बैंक का नियम भी टाइट होता है | और अधिकारी भी सही से काम करते हैं |

यह भी पढ़े :-नया तरीका से बंधन बैंक से लोन कैसे लें ? 

वही सरकारी बैंकों में सरकारी कर्मचारी लेटलतीफी ज्यादा करते हैं | इसीलिए वहां पर समय ज्यादा लग जाता है |

लोन की विशेषताएं ( HDFC se loan Kaise le )

  • पर्सनल लोन का अप्रूवल बहुत जल्दी मिलता है |
  • 10 लाख तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं |
  • कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है |
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अप्लाई कर सकते हैं |
  • दोनों माध्यम फास्ट है |
  • अपने अनुसार मंथली emi सेट कर सकते हैं |
  • फ्लैक्सिबल पर्सनल लोन भुगतान अवधि |
  • एचडीएफसी के ग्राहकों को बहुत जल्दी लोन मिलता है |
  • और जो बाहरी ग्राहक है उनके लिए लोन की अप्रूव होने में कुछ ही समय लगता है |

यह भी पढ़े :-एसबीआई बैंक से बाइक लोन कैसे लें 

लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं ?

एचडीएफसी से पर्सनल लोन लेते हैं तो उसका इस्तेमाल आप निजी कार्यों के लिए ही कर सकते हैं जो कि नीचे लिस्ट दिया गया देख सकते हैं |

  • पर्सनल कामों के लिए
  • पढ़ाई के लिए
  • स्कूल फीस जमा करने के लिए
  • किसी प्रकार के गैजेट्स खरीदने के लिए
  • छुट्टी पर या कहीं घूमने के लिए
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए
  • किसी प्रकार का गोल्ड खरीदने के लिए
  • शादी करने के लिए
  • शादी में खर्च करने के लिए
  • वोकेशनल कोर्स करने के लिए
  • बजट के अंदर घर बनवाने के लिए
  • घर मरम्मत पेंट करवाने के लिए

लोन राशि कितनी मिलेगी

अगर आप पर्सनल कामों के लिए एचडीएफसी से लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन राशि के रूप में 1 लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल मिल जाएगा |

यह भी पढ़े :-आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है?

लोन के लिए योग्यता (HDFC se loan Kaise le)

अब बात करते हैं कि पर्सनल लोन तो क्या योग्यता होनी चाहिए

  1. आपकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए
  2. आप प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हो, या डॉक्टर है या किसी राज्य या केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारी हैं | आप इस के योग्य हैं |
  3. आप पिछले 2 साल से किसी जॉब में कार्यरत हो
  4. या आप पिछले 1 साल से किसी काम लगे हो जिसमें आप को सैलरी मिल रही हो |
  5. आप की मंथली सैलरी कम से कम 25000 होनी चाहिए |
  6. या आप बाद में लोन चुका पाने के काबिल हो तभी आप ले सकते हैं |

लोन पर ब्याज दर

अगर आप एचडीएफसी से पर्सनल लोन लेते हैं तो उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.5% वार्षिक दर से लागू होता है |

यह भी पढ़े :-Pashupalan loan Kaise le 

लोन भुगतान अवधि

पर्सनल लोन अगर आपने लिया है तो उसके लिए भुगतान अवधि अधिकतम 5 सालों के लिए होगी | और इसमें भुगतान की अवधि फ्लैक्सिबल होगी यानि की आप कम समय में भी जमा कर सकते हैं और अधिक समय भी ले सकते हैं | यह आपके योग्यता पर निर्भर करेगा

लोन के लिए सिबिल स्कोर

छोटी-छोटी जो चीजें होती हैं बहुत थी वैल्यू रखती हैं पर्सनल लोन एक इसी प्रकार के लोन लेने के लिए तो आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा |

यह भी पढ़े :-Navi app se personal loan Kaise len

लोन के लिए दस्तावेज

सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं दस्तावेज तो नीचे लिस्ट दिया गया है | आप देख सकते हैं | कि किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  • पहचान पत्र के लिए – Aadhar card / PAN card / voter ID card/ driving licence / passport
  • दो नया फोटो जो कि कलरफुल हो
  • एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट
  • ITR for last 2 years with computation of Income, Balance Sheet and P & L a/c for self-employed
  • पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप की रसीद अगर आप सैलरी वाले पर्सन है |
  • अगर आप बिजनेसमैन है तो Form -16 पिछले 1 साल की सैलरी स्लिप लगेगा |
  • इसके अलावा जो एक्स्ट्रा बैंक की तरफ से दस्तावेज की डिमांड की जाएगी आपको देना होगा  |

लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क जितना भी आप लोन राशि लेंगे उस राशि का 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लिया जाएगा |

यह भी पढ़े :-सरस्वत बैंक से कार लोन लेने का तरीका क्या है 

लोन के लिए आवेदन

आप लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं | इसके अलावा पेटीएम के द्वारा या मोबाइल एप्लीकेशन से भी कर सकते हैं |

ऑनलाइन आवेदन के लिए

  • उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  • पर्सनल लोन सेक्शन में अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा
  • उस जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें
  • इसके बाद आपको कॉल बैक किया जाता है
  • जरूरी इंफॉर्मेशन अपलोड करने के बाद सारी जानकारी चेक की जाएगी
  • इसके बाद जानकारी सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
  • और लोन अमाउंट आपके बैंक का अकाउंट में आ जाएगा |

यह भी पढ़े :-Bank of Baroda car loan कैसे लें ?

ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें

  • इसके लिए आप अपने एचडीएफसी के नजदीकी ब्रांच में जाएं
  • अपने जरूरी कागजात दस्तावेज सारी चीज लेकर जाए
  • बैंक मैनेजर से बात करें
  • सभी इंफॉर्मेशन सही पाए जाने पर
  • आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा
  • ओल्ड लोन राशि आपके हाथ में कैश के रूप में आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी |

लोन कस्टमर केयर नंबर

HDFC Bank Customer Centre Number: 1800 258 3838 Toll Free Number (only for India) (8:00 a.m. to 8:00 p.m on all days).

यह भी पढ़े :-कोटक महिंद्रा बैंक में कार लोन closed कैसे करें

HDFC Bank Mailing Address:

HDFC Bank Ltd.

Empire Plaza I, 1st Floor,

LBS Marg, Chandan Nagar, (HDFC se loan Kaise le)

Vikhroli West, Mumbai – 400 083

Faq Hdfc personal loan hindi

Q . hdfc किस तरह का personal लोन देता हैं ?

hdfc से पर्सनल लोंन प्रकार unsecured होता हैं |

Q . personal लोन के लिए apply कहाँ से करें ?

आप hdfc बैंक से personal लोन apply ऑफलाइन ब्रान्च जाकर या ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं |

cibil score कितना होना चाहिए ?

750 या इससे अधिक हो तो personal लोन आसानी से मिल जाता हैं |

एचडीएफसी पर्सनल लोन कितना देता है?

एचडीएफसी बैंक 50,000 रुपये से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन अवधि: वह अवधि जिसमें पर्सनल लोन का भुगतान किया जाता है, वह लोन अवधि कहलाती है। एचडीएफसी (HDFC) पर्सनल लोन की अवधि वर्तमान में 12 से 72 महीने तक हो सकती है।

पर्सनल लोन सबसे सस्ता कौन सा बैंक दे रहा है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक का है, जो आपको 8.90 फीसदी की ब्याज दर से पैसे मिल सकते है। अगर आपको 5 लाख रुपए पांच साल के लिए चाहिए तो आपको इस ब्याज दर सिर्फ 10,355 रुपए प्रति माह की ईएमआई का भुगतान करना होगा। इसके बाद सेंटर बैंक का नाम आता है। यह बैंक भी आपको 8.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर्सनल लोन दे रहा है।

एचडीएफसी बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?

इसके लिए 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का लोन आप ले सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए अपनी पात्रता की जांच करें। आप एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके पता कर सकते हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।

मुझे पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

हालाँकि, अधिकांश बैंक और NBFC व्यक्तिगत ऋण को रु। एक व्यक्ति को 25 लाख। ऋणदाता ऋण स्वीकृत करने से पहले ऋण आवेदकों की मासिक आय और उसमें संभावित वृद्धि का मूल्यांकन करते हैं। ज्यादातर मामलों में, व्यक्ति अपनी मासिक आय के 30 गुना तक व्यक्तिगत ऋण राशि के लिए पात्र होते हैं।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग