डाटा एंट्री के लिए कौन सा कोर्स करें? - daata entree ke lie kaun sa kors karen?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Data Entry Operator Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आधुनिक समय में अधिकतर ऑफिसियल कार्य कंप्यूटर द्वारा होता है. ऐसे में कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि हुई है. अगर आप कंप्यूटर में काम करने में रूचि रखते हैं, तो डाटा एंट्री ऑपरेटर बनकर कंप्यूटर में कार्य करने का सपना पूरा कर सकते हैं.

आपमें से काफी लोग डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते होंगें, लेकिन डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए Typing Speed अच्छी होनी चाहिए. कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड अच्छी होगी, तभी डाटा एंट्री जॉब मिलेगी.

अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Data Entry Operator Kaise Bante Hai? Data Entry Operator ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Data Entry Operator Kya Hai? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Data Entry Banne ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Data Entry ki Salary Kitni Hai? तो आप यह आर्टिकल Data Entry Job Kaise Paye? अंत तक जरुर पढ़ें.

Data Entry Operator Kise Kahte Hai?

सबसे पहले हम बात करेंगें कि Data Entry Operator Kya Hai? कंप्यूटर में किसी डाटा (Data/ Information)  को लिखना डाटा एंट्री कहलाता है. वर्त्तमान समय में सरकारी एवं गैर-सरकारी सभी कार्यालय (Office) में अधिकांश कार्य कंप्यूटर के माध्यम से होता है. सभी पेपरवर्क को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में एंट्री करके डाटा के रूप में एकत्र रखा जाता है.

जो व्यक्ति कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर किसी जानकरी को लिखने का कार्य करता है या किसी Data को entry करता है, उसे डाटा एंट्री ऑपरेटर कहा जाता है. वर्त्तमान समय में सभी क्षेत्रों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की माँग बढ़ गयी है. जिसके कारण डाटा एंट्री ऑपरेटर रोजगार के अवसर विकसित हुआ है.

Data Entry Operator Banne ke Liye Qualification 

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए कम से कम बारहवीं (10+2) कक्षा पास करना होगा.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास करें.
  • क्योंकि कई कंपनियों/ संस्थाओं में ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य होती है.
  •  जिस विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं, उससे सम्बंधित योग्यता होनी चाहिए.
  • आपको Data Entry Operator Course करना होगा.

Data Entry Operator Banne ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye? 

  • उम्मीदवार को अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. क्योंकि डाटा एंट्री दोनों भाषाओँ में करना पड सकता है.
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. एमएस वर्ड, एक्सेल का ज्ञान हो, इसके अलावे इन्टरनेट की जानकारी होनी चाहिए.
  • ईमेल भेजने, देखने आना चाहिए.
  • इसके अलावे Scanning, प्रिंटिंग का ज्ञान होनी चाहिए.
  • Typing Speed अच्छा होना चाहिए. क्योंकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का मुख्य काम टाइपिंग होता है.
  • दोनों भाषाओँ में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रतिमिनट या इससे अधिक होना चाहिए.
  • टाइपिंग स्पीड बढाने के लिए आप किसी संस्थान में कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स कर सकते हैं.
  • जिस उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड अच्छी होती है, उनको नौकरी जल्दी मिलती है.
  • अगर आप किसी सरकारी विभग में Data Entry Job पाना चाहते हैं, तो आपको डाटा एंट्री कोर्स या Stenographer Course करना होगा.

डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब कैसे पायें?

डीईओ/ डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी भी संकाय में इंटरमीडिएट पास करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Course की पढाई करें. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त करें. जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, टाइपिंग, इन्टरनेट आदि.

अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में टाइपिंग सीखें. Typing Speed प्रति मिनट 35 शब्द या इससे अधिक होनी चाहिए. अंग्रेजी और हिंदी दोनों टाइपिंग अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि कभी-कभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को ट्रांसलेट करना भी पड़ता है. टाइपिंग सीखने के बाद आप किसी निजी संस्थान में डाटा एंट्री जॉब के लिए Apply कर सकते हैं.

अगर आप किसी सरकारी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) बनना चाहते हैं, तो आपको बारहवीं कक्षा पास करने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स या Stenographer Course करना होगा. Data Entry Courseकरने के बाद किसी सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Stenographer (स्टेनोग्राफर) Kaise Bane? 

Data Entry Operator ki Salary Kitni Hai? 

सरकारी और गैर-सरकारी विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी अलग-अलग होती है. डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन अनुभव, योग्यता और संस्थान पर निर्भर करती है. सरकारी संस्था में डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी प्रतिमाह 10000 से 20000 रूपये तक होती है. वहीँ निजी (Private Sector) संस्था में 10000 से 15000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है.

तो दोस्तों, यही है Data Entry Job Kaise Paye? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Data Entry Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल आ गया होगा कि Data Entry Operator ki Salary Kitni Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Software Engineer Kaise Bane? 

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग