धनु राशि की कमजोरी क्या है? - dhanu raashi kee kamajoree kya hai?

Updated: | Mon, 02 Oct 2017 07:15 PM (IST)

ज्‍योतिष के अनुसार व्‍यक्ति की जन्‍मकुंडली और उसके ग्रह इस बात का निर्धारण करते हैं कि वह व्‍यक्ति कैसा होगा, कैसा व्‍यवहार करेगा और वह भविष्‍य में क्‍या कर सकता है। हर व्‍यक्ति किसी एक विशेष राशि का होता है तो उसके स्‍वभाव को दर्शाता है। हर राशि की अपनी विशेषता और कमजोरी होती है। आज हम आपको बताने वाले है कि ज्‍योतिष के अनुसार किस राशि की क्‍या कमजोरी होती है।

मेष राशि

इस राशि के लोग बहुत हद तक सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग जिद्दी और सख्त मिजाज होते हैं।

मिथुन राशि

इन्हें परिवर्तन बहुत पसंद होता है, शायद ये दिमागी रूप से कंफ्यूज रहते हैं।

कर्क राशि

इस राशि के लोग अंदरूनी रूप से बेहद निराशावान होते हैं।

सिंह राशि

इस राशि के लोग धन को बहुत बुरी तरह से बर्बाद करते हैं।

कन्या राशि

इस राशि के जातक को कभी भी अपने अंदर कोई बुराई नजर नहीं आती है।

तुला राशि

तुला राशि के लोग बहुत ज्यादा आलसी माने जाते हैं। ये लोग सही समय पर सही निर्णय लेने में भी पीछे रह जाते हैं।

वृश्चिक राशि

अगर कोई इनके साथ बुरा करता है तो वे उससे बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

धनु राशि

जुए खेलने के स्थान और तरीके इस राशि के जातक को बहुत आकर्षित करते हैं।

मकर राशि

इन्हें खुद की तारीफ सुनना पसंद है और ऐसे लोग इन्हें जरा भी नहीं भाते जो इनकी आलोचना करते हैं।

कुंभ राशि

इस राशि का जातक कभी किसी एक के प्रति समर्पित होकर नहीं रहता।

मीन राशि

चुनौतियों और समस्‍याओं से भागना पसंद करते हैं।

Posted By:

  • Font Size
  • Close

  • # zodiac
  • # astrology
  • # zodiac weakness
  • # interesting news
  • # rashifal

  • 1/13

हर इंसान के व्यक्तित्व में कोई ना कोई कमजोरी जरूर होती है. किसी का अपने क्रोध पर काबू नहीं रह पाता है तो किसी को हर किसी की निंदा करने की बुरी आदत होती है. किसी-किसी के अंदर धन की लालसा अत्यधिक रहती है. हर राशि के जातकों के स्वभाव में अलग-अलग कमजोरी होती है. आइए जानते हैं क्या है आपकी राशि की कमजोरी?

  • 2/13

मेष राशि- मेष राशि वालों को आलस्य और लापरवाही की बुरी आदत होती है. इस आदत का मुख्य कारण इनकी कुंडली का बुध होता है. प्रातः काल जल्दी उठना और सूर्य देवता की उपासना करना इनके लिए आवश्यक है .

  • 3/13

वृष राशि- अपशब्दों का प्रयोग करना और अत्यधिक उत्तेजित होना इनकी बुरी आदत है. इस आदत के पीछे आम तौर पर इनका मंगल होता है. मांसाहार का प्रयोग कम करें और लाल रंग से बचाव करें .

  • 4/13

मिथुन राशि- इनको आत्म प्रशंसा और दूसरों की निंदा करने की आदत होती है. इस आदत के पीछे इनका बृहस्पति नामक ग्रह होता है. आपको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और मीठी चीज़ थोड़ी कम खानी चाहिए.

  • 5/13

कर्क राशि- इनको दूसरों का मजाक उड़ाने और बात बात में रोने की आदत होती है. ये हद से ज्यादा भावुक भी होते हैं. यहाँ चन्द्रमा के कमजोर होने से ये आदत पैदा हो जाती है. इनके लिए शिव जी की उपासना करना और खान पान पर ध्यान रखना आवश्यक है.

  • 6/13

सिंह राशि- इनको बात बात में क्रोध करने और हाथापाई करने की बुरी आदत होती है. अहंकार में कभी कभी अपना सब कुछ नष्ट कर डालते हैं. इस आदत के पीछे इनकी कुंडली का मंगल होता है. इसके लिए इनको काले रंग से और नशे की आदत से बचाव करना चाहिए.

  • 7/13

कन्या राशि- इनको हर जगह धन कमाने और अपने स्वार्थ के पीछे भागने की आदत होती है. स्वार्थ में अक्सर इनके हाथ से रिश्ते छूट जाते हैं. इस  आदत के पीछे इनकी कुंडली का शनि होता है. छुटकारे के लिए इनको हल्के नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए और पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए.

  • 8/13

तुला राशि- इस राशि के लोगों को दिखावा करने और पैसा उड़ाने की आदत होती है. इनको रोज रोज प्रेम होता रहता है. इस आदत के पीछे इनकी कुंडली का चन्द्रमा जिम्मेदार होता है. इस आदत से छुटकारे के लिए इनको शनि देव की आराधना करनी चाहिए और मित्रता कम करनी चाहिए.

  • 9/13

वृश्चिक राशि- इस राशि के लोगों को बार बार परिवर्तन करने और नशा करने की बुरी आदत होती है. ये लोग दूसरों के भले में अपना नुकसान कर डालते हैं. इस आदत के पीछे इनकी कुंडली में नीच का चन्द्रमा होता है. इस लत से छुटकारा पाने के लिए इनको नियमित दूध पीना चाहिए और सफेद रंग का खूब प्रयोग करना चाहिए.

  • 10/13

धनु राशि- इस राशी के लोगों में झूठ बोलने और उल्टा सीधा खाने की बुरी आदत होती है. कभी कभी इनकी वाणी बहुत ज्यादा कठोर हो जाती है. इस आदत के पीछे इनका बुध और शनि जिम्मेदार होते हैं. इस लत से छुटकारे के लिए इनको सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए तथा शनिवार को सात्विक भोजन खाना चाहिए.

  • 11/13

मकर राशि- इस राशि के लोगों को हर समय दूसरों की बुराई और ईर्ष्या करने की बुरी आदत होती है.ये कल्पना में समस्याएं पैदा कर डालते हैं.  इस आदत के पीछे इनका शनि और चन्द्रमा होता है. इस लत से छुटकारे के लिए इनको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और लाल रंग से बचाव करना चाहिए.

  • 12/13

कुम्भ राशि- इस राशी के लोगों को नशे और काम टालने की बुरी आदत होती है. अक्सर इनके पास कोई अच्छा दोस्त या साथी नहीं होता. इस कमजोरी के पीछे इनका शुक्र जिम्मेदार होते हैं . इनको प्रातः जल्दी उठना चाहिए तथा सप्ताह में एक दिन उपवास जरूर रखना चाहिए.

  • 13/13

मीन राशि- इनके अन्दर अहंकार और आलस्य की बुरी आदत होती है. ये कभी कभी अपनी भलाई की बातें भी नहीं मानते हैं. इसके पीछे इनका शुक्र और बृहस्पति जिम्मेदार होते हैं. इनको गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए तथा सुगंध का प्रयोग कम करना चाहिए.

धनु राशि की परेशानी कब खत्म होगी?

लेकिन 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री अवस्था में फिर से मकर राशि में प्रवेश कर गए थे। जिसके कारण धनु राशि फिर से साढ़ेसाती की चपेट में आ गई थी। अब शनिदेव 17 जनवरी 2023 को फिर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 17 जनवरी 2023 को धनु राशि से पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

धनु राशि का जीवनसाथी कौन है?

ये बहुत ही अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं, इन लोगों को संतान की बहुत जल्दी नहीं होती है। ये अपने साथी का बहुत सम्मान करते हैं। धनु राशि का जीवनसाथी इनसे थोड़ी सी कम उम्र का होता है। ये लोग अपने बीच प्रेम को बरकरार रखते हैं और इनका विवाह वृश्चिक, मीन, मिथुन तथा मेष राशि वालों के साथ होता है जो बहुत ही सफल होता है।

धनु राशि वालों को क्या काम करना चाहिए?

धनु राशि के लोगों को नाट्य, ललित कला, गोल्ड सिल्वर बिज़नेस, मैनेजर, होटल संचालन के क्षेत्र में सफलता मिलती है। इनके लिए साइंस, गणित, कॉमर्स तथा अकाउंट विषय अनुकूल होते हैं। ऐसा काम जिनमें जातक को बाहर क्षेत्र में कार्य करना व रहना पड़ता है उनमें भी इनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहता है।

धनु राशि की कुंडली में क्या है?

धनु राशि के जातक प्रेम जीवन में आज़ाद ख़्याल के और बड़े दिल वाले होते हैं। इसके साथ इस राशि के जातक धार्मिक होने के साथ-साथ बुद्धिमान होते हैं। इनके मन और शरीर के बीच द्वंद की स्थिति बनी रहती है इसलिए ये दूसरों की सलाह लेते हैं। धनु राशि वाले जातकों का रोमांस की बजाय प्यार के प्रति आकर्षणपन बेहद उत्साहजनक होता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग