दूध छुड़ाने के लिए क्या करना चाहिए? - doodh chhudaane ke lie kya karana chaahie?

शिशु के 6 महीने के होने तक मां का दूध पिलाना जरूरी होता है। डॉक्‍टर भी यही सलाह देते हैं कि बच्‍चे को 6 महीने का होने तक स्‍तनपान जरूर करवाना चाहिए। मां के दूध में सभी तरह के पोषक तत्‍व होते हैं जो 6 महीने तक शिशु के विकास में मदद करते हैं।

​दूध पिलाना कब छुड़वाएं

स्‍तनपान करवाने से मां और बच्‍चे दोनों के बीच का रिश्‍ता मजबूत होता है। इसके अलावा शिशु को पोषण भी मिलता है। इसलिए बच्‍चे को मां का दूध छुड़ाने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि इसके लिए सही समय क्‍या है। शिशु के एक साल के होने के बाद आप उसे स्‍तनपान करवाना बंद कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : बच्‍चों के दांत आने पर क्‍यों शुरू हो जाते हैं दस्‍त

​बच्‍चे का दूध कैसे छुड़ाएं

आप एक दम से बच्‍चे को दूध पिलाना बंद न करें बल्कि इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे आगे बढ़ाएं। ठोस आहार शुरू करने के तुरंत बाद ही बच्‍चे को दूध पिलाना बंद करना आपके और आपके बच्‍चे के लिए सही नहीं है। ठोस आहार शुरू करने के बाद बच्‍चा खुद ही दूध पीने की डिमांड कम करने लगता है।

यह भी पढ़़ें : बच्‍चों को किस उम्र में अंडा खिलाना शुरू करना चाहिए

​क्‍या खिलाएं

बच्‍चे के दूध मांगने पर उसे मना करने की बजाय उसे अलग-अलग नई चीजें खिलाने की कोशिश करें। आप बच्‍चे को नाशपाती, केला, एवोकैडो जैसे पौष्टिक फल खिला सकती हैं। जबरदस्‍ती कुछ भी खिलाने की कोशिश न करें। ऐसा करने से बच्‍चा रोने लगेगा।

यह भी पढ़ें : इस उम्र में शिशु को केला जरूर खिलाएं

​कब तक दूध पिलाना जरूरी है

एक साल का होने तक मां का दूध ही शिशु के शरीर के हाइड्रेशन के लिए प्रमुख स्रोत होता है। इससे पहले बच्‍चों को पानी और जूस पिलाने की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए आप अपने बच्‍चे को एक साल का होने तक अपना दूध जरूर पिलाएं।

यह भी पढ़ें : बच्‍चों को किस उम्र में अंडा खिलाना शुरू करना चाहिए

​​पैसिफायर और फॉर्मूला मिल्‍क का इस्‍तेमाल करें

बच्‍चों का दूध छुड़ाने के लिए उनके मुंह में पैसिफायर देना भी एक अच्‍छा उपाय है। पैसिफायर देने के कई फायदे भी होते हैं और इससे स्‍तनपान छुड़वाने में भी मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें : बच्‍चों को किस उम्र से देना चाहिए फ्रूट जूस

बच्‍चों के लिए दूध बहुत जरूरी है इसलिए स्‍तनपान बंद करने पर आप उन्‍हें फॉर्मूला मिल्‍क देना शुरू कर दें। दिन में एक बार बच्‍चे को स्‍तनपान करवाएं और फिर दूसरी बाद बोतल या कप से दूध पिलाएं। मां के दूध की तुलना में फॉर्मूला मिल्‍क भारी होता है और इससे बच्‍चे का पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

​ब्रेस्‍ट से दूर रखें

बच्‍चों को मां की गोद में सबसे ज्‍यादा सुकून और आराम महसूस होता है और अगर ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार बच्‍चा भूख की वजह से ही आपकी ब्रेस्‍ट को पकड़े। कई बार मां के करीब रहने और उसकी गोद में आराम करने के लिए भी बच्‍चे ब्रेस्‍ट को पकड़ने लगते हैं।

यदि आप स्‍तनपान करवाना बंद करवाना चाहती हैं तो इस स्थिति में अपने बच्‍चे का ध्‍यान दूसरी चीजों में भटकाएं।

यह भी पढ़ें : बच्चों के दांत रखने हैं मजबूत तो खिलाएं ये फूड

​इस समय दूध न छुड़वाएं

शिशु के बीमार होने या दांत आने के समय में दूध छुड़वाने की कोशिश बिल्‍कुल न करें। इस दौरान ठोस आहार से ज्‍यादा जरूरत शिशु को मां के दूध की होती है। शिशु के दोबारा स्‍वस्‍थ होने तक धैर्य के साथ अपने बच्‍चे को दूध पिलाती रहें।

यह भी पढ़ें : कोलोस्ट्रम क्या है और ये नवजात शिशु के लिए क्‍यों जरूरी है

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बच्चे को मां का दूध छुड़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

यहां हैं ब्रेस्टफीडिंग छुड़वाने के कुछ आसान उपाय.
1 हर फीडिंग सेशन की लंबाई कम करें.
2 एक फीडिंग समय में कटौती करें.
3 उन फीडिंग सेशन को छोड़ दें, जो अधिक जरूरी नहीं होते.
4 ध्यान हटाने की कोशिश करें.
5 केवल तब दूध पिलाएं जब वह मांग करें.
इस तरह करें पोषण की कमी को पूरा.

3 साल के बच्चे को मां का दूध कैसे छुड़ाएं?

अगर आपका भी बच्चा उनमें से एक है, जिसकी आदत आप छुड़ाना चाहती हैं, तो ये लेख आपकी काफी मदद करने वाला है। एक समय के बाद बच्चे को सम्पूर्ण पोषण की जरूरत होती है। अगर आपका बच्चा 12 महीने का हो चुका है, तो यही वो समय होता है जब मां को धीरे-धीरे अपना दूध छुड़ाना शुरू कर देना चाहिए। बच्चे को खाने के लिए ठोस आहार दें।

दूध सुखाने के लिए क्या करना चाहिए?

​दूध कम करने का तरीका है जड़ी-बूटियां.
तेजपत्ते की चाय से ब्रेस्‍ट में दूध की मात्रा कम हो सकती है। हालांकि, अगर इसकी अधिक खुराक ले ली जाए तो ब्‍लड शुगर लेवल लो और मतली एवं चक्‍कर आ सकते हैं। ... .
जास्‍मीन प्रोलैक्टिन के स्‍तर को कम कर सकती है। ... .
पुदीने का तेल स्‍तनों पर लगाने से भी दूध आना कम हो सकता है।.

बच्चे को दूध कब छुड़ाना चाहिए?

छह महीने का होने पर जब आपका शिशु ठोस आहार खाना शुरु कर देता है, तो भी आप उसे स्तनपान करवाना जारी रख सकती हैं। छह महीने के बाद केवल स्तनदूध शिशु को पर्याप्त पोषण प्रदान नहीं कर पाता, विशेषकर कि आयरन। इसी वजह से आपके शिशु को स्तनदूध के साथ-साथ अन्य सेहतमंद भोजनों की जरुरत होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग