रानी और महारानी में क्या अंतर होता है? - raanee aur mahaaraanee mein kya antar hota hai?

नई दिल्ली: Difference in Rani, Maharani & Patrani: किताबों, कहानियों, फिल्मों और पुराने किस्सों में आपने कई बार किसी किले या राज्य में रानी, महारानी और पटरानी शब्द को सुना होगा. लेकिन कई लोगों को इस बारे में कन्फ्यूजन रहती है कि इन सभी का मतलब क्या होता है और तीनों में ही बुनियादी अंतर क्या होता है. ऐसे में यहां जानें आपके इन सवालों के जवाब. 

रानी
किसी भी राज्य में जहां राजा होते हैं, वहां उनकी पत्नियों को रानी कहा जाता है. एक राजा अगर कई शादियां करेगा तो उनकी सभी पत्नियों को रानी कहेंगे. राज्य में कई राजा हो तो, उन सभी की पत्नियों को भी रानी ही कहेंगे. जैसे किसी महाराजा के चार बेटों को राजा कहते हैं, उसी तरह उन सभी की पत्नियां भी रानी होंगी.

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: राज्यों से आपत्ति के बाद गणतंत्र दिवस पर होंगी मात्र 21 झांकियां! जानें कैसे किया जाता है इनका चयन

महारानी
महारानी आमतौर पर महाराजा के नाम से जुड़ा होता है. जैसा कि ऊपर बताया गया, राज्य में कई राजा हो सकते हैं, लेकिन वहां का महाराज एक ही होगा, जिसके हाथ में सभी निर्णय लेने के अधिकार होंगे. ऐसे में महाराजा की पत्नी को महारानी कहेंगे, वहीं अगर महाराजा ने कई शादियां की हैं तो उनकी सभी पत्नियों को भी महारानी ही कहेंगे. 

बता दें, किसी भी राज्य में महाराजा एक ही होता है, जिन्हें सम्राट भी कहा जाता है.

पटरानी
जैसा कि हमने बताया ही कि एक राजा की कई शादियां हुआ करती थीं, ऐसे में उनकी सभी पत्नियों को रानी कहा जाता है. लेकिन किसी राजा या महाराजा की सबसे खास पत्नी या जिनसे उनका लगाव या संबंध सबसे ज्यादा होगा, उन्हें पटरानी कहेंगे. या यूं कहें कि राजा या महाराजा के साथ सिंहासन पर बैठने वाली रानी को ही पटरानी कहेंगे.

बता दें, किसी भी राज्य में राजा या महाराजा की पटरानी भी एक ही होती है.

यह भी पढ़ेंः- कोरोना से परेशान रिसर्च स्कॉलर! तीन बार बढ़ी थीसिस सबमिशन डेट, ऑनलाइन ने कइयों को बना दिया चिड़चिड़ा

WATCH LIVE TV

Dark Mode

रानी, महारानी, पटरानी नाम तो सुने होंगे… लेकिन क्या आप जानते हैं इन सब में क्या अंतर है

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Jan 23, 2022 | 3:40 PM IST

आपने टीवी में देखा होगा कि किसी भी राजा की पत्नियों के लिए रानी, महारानी और पटरानी शब्द का इस्तेमाल होता था, तो जानिए इनमें क्या अंतर होता है.

आपने राजा-महाराजों से जुड़ी फिल्में या टीवी सीरियल देखे होंगे, जिनमें किसी राजा की पत्नियों के लिए अलग अलग शब्द इस्तेमाल होता है. जैसे- किसी को रानी तो किसी को महारानी और कई बार पटरानी शब्द भी सुनने को मिलते हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर रानी, महारानी और पटरानी में क्या अंतर होता है और किस वजह से तीनों एक दूसरे से अलग है. तो आज जानते हैं कि इन सभी में क्या अंतर होता है. (सभी फोटो- PIxabay)

1 / 5

रानी कौन होती हैं?- किसी भी राजा की पत्नियों को रानी कहा जाता है. एक राजा के कई रानियां हो सकती है.

2 / 5

महारानी कौन होती हैं?- अगर महारानी की बात करें तो ये महाराजा से जुड़ा है. जिस तरह से अंतर राजा और महाराजा में होता है, वैसे रानी और महारानी में अंतर होता है. अगर रानी की बात करें तो यह किसी आम राजा की पत्नी को कहा जाता है. वहीं, महारानी शब्द उन महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी सम्राट राजा या महाराजा की पत्नी होती है.

3 / 5

फिर पटरानी कौन होती हैं?- ये तो आपने होगा कि पहले राजाओं की कई पत्नियां होती थीं, इनमें जो सबसे खास और सबसे बड़ी रानी होती थी, उसे पटरानी कहा जाता है.

4 / 5

कई लोग इसे सिंहासन से भी जोड़ते हैं. कहा जाता है कि पट्ट का अर्थ है सिंहासन अर्थात् जो रानी महाराजा के साथ बगल में सिंहासन पर बैठने का अधिकार रखती हो, उसे पटरानी कहा जाता है.

5 / 5

  • इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

Toplist

नवीनतम लेख

टैग