पेट में चूहे कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग - pet mein choohe koodana muhaavare ka arth aur vaaky mein prayog

List of Topics

  • Pet mein choohe koodna मुहावरे का हिंदी में अर्थ meaning in Hindi
    • पेट में चूहे कूदना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –
      • Pet mein choohe koodna Muhavare ka Hindi mein vakya Prayog –
      • Meaning of Hindi Idiom Pet mein choohe koodna in English:
      • पेट में चूहे कूदना मुहावरे का हिंदी में अर्थ एवं वाक्य प्रयोग

Pet mein choohe koodna मुहावरे का हिंदी में अर्थ meaning in Hindi

मुहावरा – पेट में चूहे कूदना
मुहावरे का हिंदी में अर्थ – जोर की भूख

पेट में चूहे कूदना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – सुबह से मैंने नाश्ता नहीं किय़ा था इसलिए मेरे पेट में अब चूहे कूद रहे हैं।
वाक्य प्रयोग – स्कूल से आते ही बच्चों ने माँ से कहा कि हमारे पेट में चूहे कूद रहे हैं जल्दी से कुछ खाने को दे दो।
वाक्य प्रयोग – सुबह से उपवास रखने की वजह से मेरे पेट में चूहे कूद रहे हैं।
वाक्य प्रयोग – पेट में चूहे कूद रहे है। पहले कुछ खा लूँ, तब तुम्हारी सुनूँगा।

Muhavara – Pet mein choohe koodna
Muhavare ka Hindi mein Arth – Jor ki bhookh

Pet mein choohe koodna Muhavare ka Hindi mein vakya Prayog –

vakya Prayog – Subh se main nashta nahi kiya tha isliye mere pet mein ab choohe kood rahe hain
vakya Prayog – School se aate hi bacchon ne maa se kaha ki hamare pet mein choohe kood rahe hain jaldi se kuchh khane ko de do
vakya Prayog – Subh se upvas rakhne ki vajeh se mere pet mein choohe kood rahe hain
vakya Prayog – Pet mein choohe kood rahe hain. Pehle kuchh kha loon, tab tumhari sunooga

Meaning of Hindi Idiom Pet mein choohe koodna in English:

पेट में चूहे कूदना मुहावरे का हिंदी में अर्थ एवं वाक्य प्रयोग

यहाँ पर हमने इस मुहावरे के बारे में निम्न बातें समझाई हैं:
पेट में चूहे कूदना वाक्य,
पेट में चूहे कूदना मुहावरे का अर्थ,
पेट में चूहे कूदना का अर्थ,
Pet mein choohe koodna sentence,
Pet mein choohe koodna meaning,
Pet mein choohe koodna vakya prayog in hindi,
Pet mein choohe koodna sentence in hindi,

25 लेटेस्ट मुहावरों का हिन्दी में अर्थ और वाक्य प्रयोग

  • Muhavare Class 7 मुहावरे वसंत Chapter wise CBSE
  • अंधों के आगे रोना, अपना दीदा खोना लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अन्धा क्या चाहे दो आँखें लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अन्धा बाँटे रेवड़ी फिर – फिर अपनों को दे लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अक्ल बड़ी या भैंस लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अक्ल के अंधे, गाँठ के पूरे लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अंधी पीसे, कुत्ते खायें लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अपनी – अपनी डफली, अपना – अपना राग लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अति सर्वत्र वर्जयेत् लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अस्सी की आमद, चौरासी खर्च लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अमानत में खयानत लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अपने मुँह मियाँ मिट्ठू लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अपनी पगड़ी अपने हाथ लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अशर्फियाँ लुटें, कोयलों पर मुहर लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अपनी करनी पार उतरनी लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अधजल गगरी छलकत जाय लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता लोकोक्ति (मुहावरे) का अर्थ वाक्य प्रयोग, meaning in Hindi
  • मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर Muhavare aur lokokti mein antar in hindi
  • लोकोक्तियाँ – हिन्दी कहावतें (Lokokti – Proverbs in Hindi)
  • कृष्णसर्प में कौन सा समास है? कृष्णसर्प का समास-विग्रह क्या है?
  • नीलकमल में कौन सा समास है? नीलकमल का समास-विग्रह क्या है?
  • महाकवि में कौन सा समास है? महाकवि का समास-विग्रह क्या है?

पेटमेंचूहेदौड़नामुहावरेकाअर्थ pet me chuhe daudna muhavare ka arth – बहुतअधिकभूखलगना

दोस्तो आपने लोगो से यह तो कहते हुआ होगा की आज तो बहुत अधिक भूख लगी है पेट में चूहे दोड रहे है । तो भूख लगने पर ही इस मुहावरे का प्रयोग किया गया । मगर यहां पर साधारण भूख का उपयोग न ‌‌‌कर कर तेज भूख का उपयोग किया गया है।

जिसके कारण से वह भूख सहन नही हो रही हो जैसे माना कोई व्यक्ति कई दिनो से भुखा हो और उसके सामने खाना आते ही वह जानवरो की तरह ‌‌‌टूट पडता है और खाना खाता है। इस तरह की बहुत तेज भूख लगने ‌‌‌पर ही इस मुहावरे का प्रयोग करते है ।

‌‌‌पेटमे चूहेदौड़नामुहावरेकावाक्यमेंप्रयोग  pet me chuhe daudna muhavare ka vakya me prayog

  • आज खेत मे काम करने के कारण से पेट मे चूहे दौड़ने लगे ।
  • आज तो खाना खाने का भी समय नही मिला पेट मे चूहे दोड रहे है जरा कुछ भोजन लेकर आ जाओ ।
  • भाई अब तो मेरे से काम नही होगा पेट मे चूहे दौड़ रहे है ।
  • रामलाल खाने को देख कर इस तरह से ‌‌‌टूट पडा जैसे मानो उसके पेट में चूहे दौड़रहे हो ।
  • पेट मे चूहे दौड़ते रह जाते है परन्तु इस गरीब को खाने के लिए भोजन तक नही मिल पाता ।
  • ‌‌‌बेटे के नोकरी लग जाने के बाद ही लवणसिंह सही तरह से पेट भर कर भोजन कर सका वरना पहले तो पेट मे चूहे दौड़ते ही रहते थे ।
  • आज खाने को कुछ नही है भले ही पेट में चूहे दौड़ते हो पानी पी कर ही काम निकालना होगा ।
  • आज तो माताजी का भंडारा चल रहा है भर पेट भोजन करूगा कई दिनो से पेट मे चूहे दौड़ रहे थे ।

‌‌‌पेट मेचूहेदौड़नामुहावरेपरकहानी pet me chuhe daudna muhavare par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक राजा हुआ करता था । राजा बहुत ही ज्ञानी था जिसके कारण से वह ज्ञान की बाते अपनी सभा मे बताया करता था । जिसके कारण से राजा की सभा मे उसकी प्रजा भी आ जाया करती थी । इसी तरह से हर समय ज्ञान की बाते बताने के कारण से राजा ‌‌‌का ‌‌‌अपना जीवन सही रास्ते पर ‌‌‌गुजर रहा था । ‌‌‌साथ ही प्रजा भी सुखी रह कर अपना जीवन गुजार रही थी ।

मगर एक बार राजा के राज्य में भूख से लोग तडपने लगे थे मगर किसी के पास खाने ‌‌‌को अन्न नहीं था। जिससे राजा स्वयं भी बहुत परेशान हो गया था । तब राजा ने लोगो को एक कहानी ‌‌‌सुनाई जो इस प्रकार थी ‌‌‌किसी नगर मे एक बहुत ही गरीब व्यक्ति रहा करता था । उसके पास खाने को समय पर भोजन नही मिलता था ।

काम चांदी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

फलना फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

बोलबाला होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

तिन पांच करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

पहाड़ से टक्कर लेना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

मगर आस पास के लोग अपना पेट भर भर कर भोजन करते थे । यह देख कर वह गरीब आदमी बहुत ही दुखी होता क्याकी वह हर समय भुखा रहता था । ‌‌‌मगर उसे समय के साथ अपना पेट भरने के लिए कुछ न कुछ मिल जाया करता था ।

इसका कारण उसका बेटा था क्योकी उसका बेटा कोई छोटा मोटा काम कर कर अपने पिता के लिए भोजन लेकर आ जाता था । जिसके कारण से पिता का पेट भर जाता था । तब वह गरीब आदमी अपने बेटे से कहता था की बेटा अगर तुम नही होते तो मैं तो भुखा ही ‌‌‌रहता क्योकी इस अमीर दुनिया मे हम जैसे गरीबो की कोई फिकर नही करता है ।

यह सुन कर उसका बेटा कहता था की पिताजी सच है यह अमीर लोग अपने आस पास के गरीब लोगो को चिंटी की तरह समझते है जो हर समय पेरो मे रहती है । साथ ही कहा की पिताजी आप बेफिकर हो जाओ जब तक मैं इस दुनिया में हूं तब तक आपको भुखा नही ‌‌‌रहने दुगा ।

अपने बेटे से ऐसा सुन कर वह गरीब आदमी बहुत ही खुश हुआ । इसी तरह से फिर उस गरीब का पेट उसका बेटा भरता रहा । इसी के चलते एक दिन वह काम करने के लिए दुसरे राज्य में गया था । मगर दुसरे राज्य मे जाने पर उस गरीब के बेटे को उस राज्य के राजा ने चोर समझ कर जेल मे डाल दिया ।

‌‌‌मगर वह राजा से कहने लगा की मेरा पिता जो बहुत ही गरीब है उसके पास खाने को कुछ नही है अगर मैं समय पर अपने राज्य में नही गया तो वे भूख के मारे मर जाएगे । ऐसा कहने पर भी राजा ने उसकी बात नही सुनी ।

जिसके कारण से उसे कारागार मे कुल 4 महिनो तक रहना पडा । इतने समय मे वह गरीब आदमी अपने बेटे के ‌‌‌आने की आस लगाता रहा । मगर उसे पता नही था की उसके बेटे के साथ ऐसा हो गया है । जब चार महिने हुए तो उस राजा को पता चला की उसने एक ‌‌‌निर्दोश को जेल मे डाल दिया है ।

यह जानने पर राजा को अपने किए पर पछतावा होने लगा जिसके कारण से राजा ने तुरन्त उसे रिहा किया और उसे बहुत ‌‌‌सारा धन देकर कहा की बेटा मैंने तुम्हारी बात नही सुनी मुझसे गलती हो गई इस कारण से तुम कुछ धन ले लो और अपने राज्य को लोट जाओ ।

राजा के ऐसा कहने पर भी वह खुश नही था क्योकी वह सोच रहा था की पिताजी का इतने समय मे क्या हुआ होगा पता नही । यह बात राजा को मालूम थी की उसका पिता जीवित है इस कारण से ‌‌‌राजा ने इस बारे मे उसके बेटे को बताया । जिसके कारण से वह धन लेकर अपने राज्य की और चला गया ।

जब वह अपने गरीब पिता के पास पहुंचा तो उसे पता चला की उसका पिता बहुत ही बिमार हो गए है । उन्हे सही समय पर खाना नही मिलने के कारण हुआ है। यह जान कर वह अपने पिता के पास जाकर रोने लगा ‌‌‌मगर फिर भी गरीब पिता ने अपने बेटे से कुछ नही पुछा की वह इतने दिनो तक क्यो नही आया ।

मगर बेटे ने अपने पर ‌‌‌बिती सब बात अपने पिता को बता दी जिसे जान कर उसका पिता खडा हुआ और कहा की बेटा सबसे पहले तुम जाकर कुछ खाने को लेकर आओ चार महिने बित गए है अभी तक भर पेट भोजन नही किया है ।

तुम तो ऐसा समझ ‌‌‌लो की मेरे पेट मे चूहे कुद रहे है । अपने पिता की ऐसी बाते सुन कर उसका बेटा तुरन्त खाना लेने के लिए दुकान मे चला गया । और वहां से बना बनया अच्छा अच्छा खाना लेकर अपने पिता के पास पहुंच गए । जिसे देखने मात्र ही उसके पिता की भूख बढने लगी थी ।

तब गरीब पिता ने कहा की बेटा ‌‌‌जल्दी करो मेरे पेट मे ‌‌‌चूहे ‌‌‌दौड रहे है । ऐसा सुनने पर बेटे ने तुरन्त अपने पिता को भोजन ‌‌‌परोसा जिसके कारण से उसका पिता भर पेट भोजन खा सका । उसके बाद मे राजा का दिया हुआ धन उन दोनो बाप बेटे को अमीर बना दिया । जिसके कारण से सभी लोग उन्हे अच्छा मानने लगे थे ।

साथ ही अब उनका दिन इस तरह से बदल गया की वे हर समय ‌‌‌अपना पेट भर कर रखते थे । इस तरह से कहानी सुनाते हुए राजा ने कहा की उसी तरह से आज हम भूख से तडप रहे हो मगर एक समय ऐसा आएगा की हमारे पास खाने के लिए किसी चिज की कमी नही होगी । और यही हुआ क्याकी उसी वर्ष उनके राज्य मे इतनी वर्षा हुई की राज्य पुरा अन से भर गया ।

जिसके कारण से उन्हे कभी भी भोजन‌‌‌ की कमी नही दिखी । मगर इस समय वे सभी समझ गए की आखिर पेट मे चूहे दौड़ना का अर्थ क्या होता है । इस तरह से आप भी समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

पेट मे चूहे दौड़ना मुहावरे पर निबंध pet me chuhe daudna muhavare par nibandh

साथियो आपने चुहो को दोडते हुए देखा होगा वे कभी इधर जाते है तो कभी उधर जाते है । यानि वे एक सिधी ‌‌‌मे दौडते है मगर कुछ इधर उधर हो जाते है । मगर इसी बिच दौडने पर वे उछल कुदते हुए रहते है । बिल्कुल इसी तरह से जब पेट मे बहुत अधिक भूख लग जाती है जैसे मानो कई दिनो से पेट भरा नही है ।

तब चुहो की भाती पेट मे कुछ महसुस होने लगता है । जिसके कारण से इसे पेट मे चूहे दौड़ना कहा जाता है । क्योकी यह ‌‌‌स्थिती बहुत अधिक भूख लगने पर ही होती है इस कारण से इस मुहावरे का अर्थ बहुत अधिक भूख लगना होता है ।

very very most important hindi muhavare

काम तमाम करना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य मे प्रयोग

कीचड़ उछालना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग व कहानी

ढिंढोरा पीटना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

चार चाँद लगाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

झक मारना का अर्थ व वाक्य व निबंध

जी चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

काठ का उल्लू मुहावरे का मतलब व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

चौकड़ी भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

छाती पर मूँग दलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठोकर खाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गांठ बांधना का मतलब और वाक्य व कहानी

जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ व वाक्य‌‌‌ मे प्रयोग

गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

गंगा नहाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

गर्दन पर सवार होना का अर्थ और वाक्य व कहानी

घी के दिए जलाना मुहावरे का मतलब व कहानी व वाक्य मे प्रयोग

रंगा सियार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कंधे से कंधा मिलाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सावन हरे न भादों सूखे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सठिया जाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हजामत बनाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ बटाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

हक्का-बक्का रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खींचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

हवा हो जाना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ को हाथ न सूझना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पेट में चूहे कूदना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

पेट में चूहे दौड़ना मुहावरे का अर्थ pet me chuhe daudna muhavare ka arth – बहुत अधिक भूख लगना ।

हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों?

कुछ महत्त्वपूर्ण मुहावरे एवं उनके वाक्यों में प्रयोग.
अँगारे बरसना—अत्यधिक गर्मी पड़ना। ... .
अंगारों पर पैर रखना-कठिन कार्य करना। ... .
अँगारे सिर पर धरना—विपत्ति मोल लेना। ... .
अँगूठा चूसना-बड़े होकर भी बच्चों की तरह नासमझी की बात करना। ... .
अँगूठा दिखाना-इनकार करना। ... .
अँगूठी का नगीना-अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति अथवा वस्तु।.

मुंह में पानी आना मुहावरे का अर्थ क्या है?

मुंह में पानी आना मुहावरे का अर्थ muh mein pani aana muhavare ka arth – लालच होना ।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग