पालमपुर में कौन से गैर कृषि उत्पादन कार्य हो रहे हैं? - paalamapur mein kaun se gair krshi utpaadan kaary ho rahe hain?

आपके क्षेत्र में कौन-से गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे हैं? इसकी एक संक्षिप्त सूची बनाइएl

हमारे क्षेत्र में निम्नलिखित गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे है:
(i) डेयरी- लोग गायों और भैसों को पालते है और उनका दूध बेचते है।
(ii) लघु स्तरीय विनिर्माण- विनिर्माण कार्य पारिवारिक श्रम की सहयता से अधिकतर घरों या खेतों में किया जाता है इसमें गुड़ बनाने,मिट्टि के बर्तन आदि का काम शामिल है।
(iii) दुकानदारी- हमारे क्षेत्र के कुछ लोग दुकानदारी का काम करते है। वे थोक बाजारों से सामान लेकर उन्हें गावँ में लाकर दुकानों पर बेचते है।
(iv) परिवहन- हमारे क्षेत्र में कुछ लोग परिवहन सेवाओं में भी लगे है। इनमे रिक्शेवाला, ट्रक ड्राइवर, ट्रेक्टर, जीप और दूसरी गाड़िया चलने वाले शामिल है।

1129 Views

खेती की आधुनिक  विधियों के लिए ऐसी अधिक आगतों की आवश्यकता होती है जिन्हें उद्योग में विनिर्मित किया जाता है, क्या आप सहमत है?

हाँ, मैं इस कथन से पूरी तरह सहमत हूँ कि खेती की आधुनिक विधियों के लिए ऐसी अधिक आगतों अथवा साधनों की आवश्यकता होती है जिन्हें उद्योग में विनिर्मित किया जाता है। उदाहरण के लिए कटाई के लिए हार्वेस्टर, जुदाई के लिए ट्रैक्टर, गहराई के लिए थ्रेशर, खेती की मशीनों के ईंधन के लिए डीजल, अधिक उपज के लिए रासायनिक खाद,फसलों की बीमारियों के लिए कीटनाशक, सिंचाई के लिए पंपिंग सेट के साथ-साथ डैम, नहरों आदि के लिए इलेक्ट्रिक उपकरण एवं मशीनरी औजार आदि ये सभी उद्योगों में ही में निर्मित किए जाते हैं।

943 Views

भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण किया जाता हैl पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिएl

शैक्षिक  
चिकित्सा   
बाजार  
बिजली पूर्ति  
संचार  
निकटतम कस्बा   

सुविधाएँ

शैक्षिक 2 प्राथमिक विद्यालय और उच्च विद्यालय
चिकित्सा एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी औषद्यालय
बाजार रायगंज (पालमपुर से किलोमीटर की दूरी पर)
बिजली पूर्ति हाँ, अधिकांश घरो में बिजली पूर्ति
संचार -
निकटतम कस्बा शाहपुर

623 Views

भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गाँव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिए।
अवस्थिति क्षेत्र

अवस्थिति क्षेत्र- रायगंज से 3 किलोमीटर की दूरी पर, शाहपुर के नजदीक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश।

3731 Views

भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिए।
भूमि का उपयोग( हेक्टेयर में )

कृषि भूमि भूमि जो कृषि के लिए उपलब्ध नहीं है (निवास स्थानों,सड़कों, तालाबों, चरगाहों आदि के क्षेत्र)
सिंचित असिंचित
    26 हेक्टेयर

भूमि का उपयोग (हेक्टेयर में) :200 हेक्टेयर

कृषि भूमि भूमि जो कृषि के लिए उपलब्ध नहीं है (निवास स्थानों, सड़कों, तालाबों, चरगाहों आदि के क्षेत्र)
सिंचित असिंचित
200  - 26 हेक्टेयर

622 Views

भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिए।
गाँव का कुल क्षेत्र:

744 Views

आपके क्षेत्र में कौन से गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे हैं? इनकी एक संक्षिप्त सूची बनाइए।

Solution

डेयरी, विनिर्माण, दुकानदारी, परिवहन, मुर्गी पालन, दर्जी, बढ़ई आदि गैर-कृषि उत्पादन कार्य हमारे क्षेत्र में किए जाते हैं।

 पालमपुर गाँव में कृषि। पालमपुर में गैर कृषि क्रियाएं कौन सी है?भारत में पूँजी तीन प्रकार की होती। हरित क्रांति। प्राथमिक क्रियाकलाप।

पालमपुर गांव

पालमपुर गांव की मुख्य क्रिया कृषि है, जबकि अन्य क्रियाएं जैसे लघु-स्तरीय विनिर्माण, डेयरी, परिवहन आदि सीमित स्तर पर की जाती है। पालमपुर अपने आस पास के गाँवो और क़स्बों से जुड़ा हुआ हैं। रायगंज एक बड़ा गाँव है जो पालमपुर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। पालमपुर गाँव के यातायात साधन की बात करें तो यहां पर बैलगाड़ियाँ, भैंसाबग्घी, से लेकर और तरह के वाहन जैसे मोटरसाइकिल , जीप , ट्रेक्टर और ट्रक तक देखे जा सकते है।

इस गाँव में अलग-अलग जातियों के तकरीबन 450 परिवार है। जिनमे से कुछ उच्च जाति के अथवा अनुसूचित जाति (दलित) के लोग है। गाँव में उच्च जाति के परिवारों की 80 हैं जो ज्यादातर भूस्वामी है। इन लोगों के मकान बहुत बड़े और ईंट तथा सीमेंट से बने हुए हैं। अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या गाँव की कुल आबादी का एक तिहाई है। ये लोग गाँव के एक कोने में बहुत छोटे घरों में रहते हैं तथा ये घर मिट्टी और फूस के बनें हुए हैं।

पालमपुर के ज्यादातर घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध हैं। शिक्षा के स्तर पर यहाँ प्रबंध करायी गई व्यवस्थाओं में एक हाई स्कूल और दो प्राथमिक विद्यालय हैं। अतः रोगियों के उपचार के लिए एक राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल मौजूद है।

भारत के हर एक गाँव की तरह पालमपुर गाँव की भी प्रमुख गतिविधि कृषि (खेती) हैं। इससे भिन्न तरह की गतिविधियों में लघु विनिर्माण, परिवहन, दुकानदारी आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों को गैर कृषि क्रियाएं कहा जाता हैं।

☆ पालमपुर गाँव में कृषि

पालमपुर के लोगों का मुख्य पेशा कृषि उत्पादन है। यहां काम करने वाले लोगों में 75 प्रतिशत लोग अपने जीवनयापन के लिए खेती पर निर्भर है। ये किसान या कृषि श्रमिक हो सकते है। परंतु कृषि करने में उपयोग होने वाली जमीन निश्चित होती है।

पालमपुर में साल 1960 के बाद से आज तक जमीन के क्षेत्र में कोई बदलाव नही हुआ है। उस समय गांव की बंजर जमीन को खेती योग्य कार्य करने में परिवर्तित कर दिया था तथा नयी जमीन को खेती करने योग्य बनाकर उत्पादन को बढ़ाने की कोई गुंजाइश नही हैं।

यहाँ जिस तरह की फसल उगाई जाती है और सुविधाएं उपलब्ध हैं उसे देखकर लगता है कि पालमपुर गाँव उत्तर प्रदेश के पश्चिम में स्थित हैं। यहाँ हर जमीन पर खेती की जाती है । गाँव में एक साल में किसान तीन तरह की फसलें उत्पन्न कर पाते हैं क्योंकि यहाँ पर सिंचाई करने के लिये पूरी व्यवस्था है।

इसका असर ऐसा पड़ा कि यहाँ पर सिंचाई व्यवस्था ही बदल गयी। अब किसान बिजली से चलने वाले नलकूपों का प्रयोग कर रहे है। शुरूआत में किसान सरकार द्वारा प्रबंध कराए गए नलकूपों का इस्तेमाल करते थे और अब वे अपने द्वारा नलकूप का प्रबंध ख़ुद करने लगे।

☆ हरित क्रांति

हरित क्रांति द्वारा भारतीय कृषकों ने अधिक उपज वाले बीजों (HYV) के द्वारा गेहूँ और चावल की कृषि करने के तरीक़े सिखे। अनेक क्षेत्रों में हरित क्रांति के कारण उर्वरकों के अधिक प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता कम हो गई है – इसके अतिरिक्त नलकुपो से सिंचाई के कारण भौम जल स्तर कम हो गया है। बिजली के विस्तार ने सिंचाई व्यवस्था में सुधार हुआ परिणाम स्वरूप किसान दोनो ख़रीफ़ और रबी ऋतुओं की फ़सल उगाने में सफल हो सके है।

☆ पालमपुर में गैर कृषि क्रियाएं कौन सी है?

○ डेयरी-पालमपुर गांव के लोग भैंस पालते हैं और दूध को निकट के बड़े गांव रायगंज में जहां दूध संग्रहण एवं शीतलन केंद्र खुला हुआ है में बेचते हैं।

○ लघु स्तरीय विनिर्माण– पालमपुर में भी निर्माण कार्य छोटे पैमाने पर किया जाता है और गांव के लगभग 50 लोग विनिर्माण कार्यों में लगे हुए हैं।

○ कुटीर उद्योग-गांव में गन्ना पेरने वाली मशीन लगी है। यह मशीनें बिजली से चलाई जाती है। किसान स्वयं उगाए तथा दूसरों से गन्ना खरीद कर गुड़ बनाते हैं और सहायपुर में व्यापारियों को बेचते हैं।

○ व्यापार कार्य-पालमपुर के व्यापारी शहरों के थोक बाजारों से अनेक प्रकार की वस्तुएं खरीदते हैं तथा उन्हें गांव में लाकर बेचते हैं। जैसे चावल, गेहूं, चाय, तेल-साबुन आदि।

○ परिवहन– पालमपुर के लोग अनेक प्रकार के वाहन चलाते हैं जैसे रिक्शा, जीप, ट्रैक्टर आदि। यह वाहन वस्तुओं व यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं और इसके बदले में वाहन चालकों को किराए के रूप में पैसे मिलते हैं।

○ प्रशिक्षण सेवा-पालमपुर गांव में एक कंप्यूटर केंद्र खुला हुआ है इस केंद्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण के रूप में दो कंप्यूटर डिग्री धारक महिलाएं भी काम करती हैं। बहुत संख्या में गांव के विद्यार्थी वहां कंप्यूटर सीखने भी आते हैं।

☆ भारत में पूँजी तीन प्रकार की होती है –

• भौतिक पूंजी- उत्पादन के हर स्तर पर अपेक्षित कई तरह की आगत जैसे- कच्चा माल,नक़द मुद्रा औजार मशीन, भवन इत्यादि।

• स्थायी पुंजी- औजारों, मशीनों, भवनों का उत्पादन में कई वर्षों तक इस्तेमाल होता है इन्हें स्थायी पुंजी कहा जाता है।

• मानव पुंजी- उत्पादन करने के लिए भूमि, श्रम और भौतिक पुंजी को एक साथ करने योग्य बनाने के लिये ज्ञान और उदगम की ज़रूरत पड़ती है जिसे मानव पुंजी कहा जाता है।

☆ HYV बीज

गाँव के कुल कृषि क्षेत्र के केवल 40% भाग में सिंचाई होती है। अधिक उपज पैदा करने वाले बीज (HYV) की सहायता से गेहूँ की उपज 1300 कि.ग्र. प्रति हेक्टेयर से बढकर 3200 कि.ग्र. हो गई है।

पालमपुर गाँव में 25% लोग गैर कृषि- कार्यों में लगे हुए है जैसे-डेयरी-दुकानदार, लघुस्तरीय निर्माण, उद्योग, परिवहन इत्यादि। पालमपुर व आस पड़ोस के गाँवों, क़स्बों और शहरों में दूध, गुड़, गेहूँ,आदि सुलभ है। जैसे-जैसे ज्यदा गाँव, क़स्बों और शहरों से अच्छी सड़कों, परिवहन और टेलीफ़ोन से जुडेंगें, भविष्य में गाँवों में गैर- कृषि उत्पादन क्रियाओं के नये अवसर सृजित होंगे।

पालमपुर गांव की विशेषताएं

1.शैक्षिक: इस गाँव में दो प्राथमिक विद्यालय तथा एक हाई स्कूल है।
2.चिकित्सा :इस गाँव में एक राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक निजी औषधालय भी है जिसमें रोगियों का उपचार किया जाता है।
3.बाज़ार: पालमपुर में बाज़ार ज़्यादा विकसित नहीं हैं। …
बिजली पूर्ति: गाँव के सभी घरों में बिजली की पूर्ति होती है।

अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है। ‘अर्थशास्त्र’ शब्द संस्कृत शब्दों अर्थ (धन) और शास्त्र की संधि से बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ है – ‘धन का अध्ययन’।

एडम स्मिथ को आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता

भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में सातवें स्थान पर है, जनसंख्या में इसका दूसरा स्थान है और केवल २.४% क्षेत्रफल के साथ भारत विश्व की जनसंख्या के १७% भाग को शरण प्रदान करता है।

अर्थव्यवस्था के प्रकार :-

1.पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalist Economy) 

2.समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy) 

3.मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy)

मिश्रित अर्थ-व्यवस्था की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्र विद्यमान रहते हैं।

अध्याय 2 : संसाधन के रूप में लोग

पालमपुर में कौन से गैर कृषि उत्पादन?

पालमपुर गाँव में 25% लोग गैर कृषि- कार्यों में लगे हुए है जैसे-डेयरी-दुकानदार, लघुस्तरीय निर्माण, उद्योग, परिवहन इत्यादि। पालमपुर व आस पड़ोस के गाँवों, क़स्बों और शहरों में दूध, गुड़, गेहूँ,आदि सुलभ है।

गैर कृषि उत्पादन कार्य कौन कौन से हैं?

Solution : पशुपालन (Dairy), मुर्गीपालन (Poultry) और मछलीपालन आदि।

आपके क्षेत्र में कौन कौन से गैर कृषि उत्पादन कार्य होते हैं उनकी एक संक्षिप्त सूची बनाइए?

सामाजिक विज्ञान.
दुकानदारी.
कंप्यूटर शॉप.
स्वसहायता समूह के कार्य आदि.
गन्ना खरीद कर गुड़ बनाना.
पशुपालन.
मुर्गीपालन.
मछलीपालन.

पालमपुर गांव की कृषि कार्य क्या है?

पालमपुर में समस्त भूमि पर खेती की जाती है जुलाई से सितंबर तक ज्वार और बाजरा अक्टूबर से दिसंबर तक आलू और सर्दी के मौसम से गेहूं की खेती की जाती है भूमि के एक भाग में गन्ने की खेती भी की जाती है भूमि के एक भाग में गन्ने की खेती भी की जाती हैं इस प्रकार 1 वर्ष में अधिक फसलें पैदा कर ली जाती है इसे बहुविध फसल प्रणाली में ...

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग