ख स्कूटी चोरी होने की सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए - kh skootee choree hone kee soochana dete hue thaana adhyaksh ko patr likhie

List of Topics

  • अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए। (Class9—10)
  • अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए। (Class5-6)
  • अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए (Class 7—8)
    • Hindi Patra Lekhan Topics

Apne ghar mein chori ho jane ki suchna dete hue police thana aadhikari ko patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए। (Class9—10)

मकान नं. 701
गली नं 34,
पड़पड़गंज,
नई दिल्ली

दिनांक– 4/4/22

थाना अध्यक्ष
पडपड़ गंज,
नई दिल्ली

विषय – चोरी की सूचना देते हुए थाना अधिकारी को पत्र।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं अपने घर में हुई चोरी के बारे में बताना चाहता हूँ। कल रात जब हम सभी परिवार फिल्म देखने गए थे तो हमारी अनुपस्थिति में घर में बहुत बड़ी चोरी हो गई। चोर घर के

दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आया और घर के कई कीमती सामान सहित 10000 रुपये भी चुरा ले गया। अचानक हुए इस नुकसान से हम सभी आहत है।
चोरी हुए सामानों का विवरण इस प्रकार है –
1. जेवरात
2. महंगी मूर्तियाँ
3. 10000 कैश
4. कई सारी घड़ियाँ और चेन

अतः आपसे निवेदन है कि आप उपर्युक्त सामानों को चुराने वाले चोर का पता करवाएं।
इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए। (Class5-6)

क्वारसी,
रांमघाट रोड,
अलीगढ़

दिनांक- 4/3/22

थाना अध्यक्ष,
क्वारसी

विषय- चोरी की सूचना हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि कल रात मेरे घर से मेरी साइकिल चोरी हो गई है। कल जब मैं बाजार गया था। लौटने में काफी देर हो गई थी। जल्दी में मैं उसमे चाभी लगाना भूल गया। सुबह जब सोकर उठा तो साइकल गायब थी। मेरी साइकल हीरो कंपनी की है तथा इसका रंग नीला है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरी साइकल का पता लगाकर मुझे सूचित करें।

सधन्यवाद
प्रार्थी
रमन कुमार

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए (Class 7—8)

18/3,
शंकर गढ़,
दिल्ली – 95

दिनांक- 4 अप्रैल 2022

थाना अधिकारी
शंकर गढ़,
नई दिल्ली

विषय – चोरी की सूचना हेतु।

महोदय,

अत्यंत विनम्रता के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले रविवार को हम सपरिवार आगरा भ्रमण को गए थे। रात हो जाने के कारण हमें वहीं रुकना पड़ा। जब हम दूसरे दिन वापस आए तो हमारा घर अस्त व्यस्त पड़ा था। खंगालने पर हमें पता चला कि हमारे घर के कई कीमती जेवरात गायब हो गये है।

गायब हुए जेवरातों में दो सोने की चूड़ियाँ, गले का हार, कान के तीन टॉप्स शामिल है। इन सारे जेवरातों की कीमत लगभग 5 लाख है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस चोरी का पता लगवाए और मेरे जेवरातों को मुझ तक पहुंचाएं। इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

  • 5 Banks savings account pe 7% ka interest de rahe hain पांच बैंक बचत खातों पर 7% तक ब्याज
  • Rajasthan Berozgar Bhatta yojna PDF Form बेरोजगार भत्ता योजना – New Registration Berozgar Bhatta
  • ICICI Bank se Loan kaise le? आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे लें
  • MS Excel in Hindi, MS Excel क्या है? MS Excel uses in Hindi
  • PATRA LEKHAN पत्र लेखन LETTER WRITING IN HINDI for Class 10,9,8,7,6,5
  • NCERT Solutions Class 3 to Class 12 CBSE
  • अलंकार की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण – Alankar In Hindi
  • Hindi Muhavare ka arth aur vakya prayog, Muhavare in Hindi, Idioms meaning in Hindi
  • Bitcoin क्या है, कैसे काम करता है और कैसे आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं. जानिए सबकुछ
  • 100 विषयों पर हिंदी निबंध – Essays in Hindi on 100 Topics
  • हर घर तिरंगा अभियान पर निबंध har ghar tiranga abhiyan essay in hindi
  • बैंक में खाता खोलने के संदर्भ में बैंक की ओर से धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखें
  • धन की आवश्यकता होने पर कपूर एंड कंपनी की ओर से पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक को साख पत्र जारी करने के सम्बन्ध में पत्र लिखिए
  • बैंक की पास बुक की प्रविष्टियों में गड़बड़ी होने की समस्या के निदान हेतु बैंक के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए।
  • आपकी कंपनी को उत्पादों की एजेंसी देने के लिए उत्पाद कंपनी के प्रबंधक को धन्यवाद पत्र लिखिए
  • पुस्तक भंडार के प्रबंधक की ओर से पुस्तकों की ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता प्रकट करते हुए पत्र लिखिए
  • ख़राब माल प्राप्त होने से उत्पन्न समस्या को बताते हुए उत्पादन कंपनी के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए
  • व्यापारिक लेन-देन के सम्बन्ध में कम्पनी की ओर से पहला ऑर्डर प्राप्त करने पर धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए
  • अपने माताजी / पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र लिखिए
  • शिष्य द्वारा अपने पुराने अध्यापक को अपनी पदोन्नति के विषय में व उनका कुशल मंगल पूछने के सम्बन्ध में पत्र लिखिए

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग