जिओ फोन में फोटो कैसे सजाते हैं - jio phon mein photo kaise sajaate hain

और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, की Jio Mobile Me Photo Kaise Banaye मतलब कि

Jio Mobile Phone से खींची गई फोटो को सुंदर कैसे बनाए उसे Edit कैसे करें 

तो जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।

यदि आप कीपैड जियो फोन इस्तेमाल करते हैं, तो इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग भी जरूर करते होंगे।

और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप जियो फोन में बहुत कुछ कर सकते हैं। जैसे फोटो से स्लाइड शॉ वीडियो बनाना, गाने पर अपना फोटो लगाना, यूट्यूब पर चैनल बनाना, MP3 Music और MP4 Video गाने डाउनलोड करना, यूटयूब चैनल पर प्रोफ़ाइल फोटो लगाना या ओर भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

और आज इस पोस्ट में हम jio Phone में Photo कैसे बनाये इस बारे में जानने वाले हैं। जियो फोन से खींची गई फोटो या डाउनलोड की गई फोटो को एडिट कैसे कर सकते हैं, और उसमें अलग-अलग इफैक्ट कैसे जोड़ सकते हैं

Jio Phone में Photo कैसे बनाएं? Photo Edit करें

1. अपने जियो फोन की सेटिंग में जाएं और इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करें या किसी वाईफाई से अपने जियो फोन को कनेक्ट करें।

2. फिर जियो फोन में ब्राउज़र ऐप ओपन करें, और ब्राउजर सर्च बार में insertface.com सर्च करें।

3. फिर insert face साइट पर विजिट करें, यहां पर Photo Edit करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं, जो आपके फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। इन ऑप्शन का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं, कि आपको यहां कितने सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं।

यह स्क्रीनशॉट मैंने जियो फोन से नहीं बल्कि अपने लैपटॉप से लिया है यदि मैं जियो फोन से लेता। तो यहां पर बहुत सारी इमेज लगानी पड़ती इसलिए मैंने सभी ऑप्शन को एक साथ लैपटॉप की मदद से स्क्रीनशॉट कर लिया है।

इसके साथ ही आपको कुछ और इफेक्ट्स भी यहां पर मिलते हैं जिन्हें भी आप यूज कर सकते हैं।

4. तो जो इफेक्ट आप अपने फोटो के लिए लगाना चाहते हैं  जैसे चश्मा, या फोटो पर लिखना, फोटो पर ड्रॉ करना या अन्य उसे चुने।

5. फिर अगले पेज में चुने कि आप अपने फोटो पर कौनसा इफेक्ट लागू करना चाहते हैं।

6. फिर अगले पेज में अपने जिओ फोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें, इसके लिए पेज में Paste on your Photo या browse ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपने जिओ फोन गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें।

या

और आपका फोटो

insertface 

साइट पर अपलोड होने के बाद आप Paste Sunglasses विकल्प पर क्लिक करें।

फिर आप अपने अनुसार फोटो को अनुकूलित करें, जो इफेक्ट जैसे आप अपने फोटो पर लगाना चाहते हैं। उसे खींचे लेफ्ट, राइट या अन्य ऑप्शन का उपयोग करें। और इफेक्ट को सही जगह पर लागू करें।

7. इफेक्ट लागू करने के बाद अपने फोटो को जियो फोन में डाउनलोड करने के लिए Download Image विकल्प पर क्लिक करें। और आपका फोटो आपके जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए? (Birthday Song के साथ)

Photo Video Maker in Jiophone: अगर आप अपने जियो फोन में फोटोस को जोड़कर वीडियो बनाना (Create) चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ऑनलाइन Image to Video Converter वेबसाइट्स लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपने जियो फोन में या कंप्यूटर/लैपटॉप पर फोटो से वीडियो बना सकेंगे।

यह वीडियो आपके दोस्तों को हैप्पी बर्थडे विश करने, अपना मनपसन्द व्हाट्सअप्प स्टेटस बनाने आदि के काम आएगा। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने जियोफोन से फोटो का वीडियो कैसे बनाएं और उसमें गाना (With Song/Music के साथ) कैसे लगाएं हिंदी में पूरी जानकारी।

Jio Phone Me Photo JodKar Video Banaye

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं? (गाने के साथ)

JioPhone में अभी तक फोटो से वीडियो बनाने का कोई भी एप फिलहाल जिओ स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप ऑनलाइन फोटो जोड़कर वीडियो बनाने का फंक्शन देने वाली वेबसाइट //moviemakeronline.com का इस्तेमाल करके यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
यहाँ देखें: फोटो को वीडियो बनाने वाले 5 बेस्ट एंड्राइड ऐप्स

Jio Phone में Photo से Video कैसें बनाएं? (With Music Website से)

दोस्तों आजकल इंटरनेट पर एक नया ही ट्रेंड शुरू हो गया है जिसमें लोग अपनी फोटो जोड़कर वीडियो बना रहे हैं, और उसमें कोई भी गाना (Song/Music) लगाकर उसे अपने व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस पर शेयर कर रहे हैं।

ऊपर बताएं गए दोनों वेबसाइटों के फंक्शन की मदद से अब आप भी अपने जियो फोन में फोटो जोड़कर व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस बना सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

जियो फोन में फोटो को सुंदर कैसे बनाते हैं?

जियो फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करें? (ऐप से).
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन की गैलरी में जाएं। ... .
यहां जिस फोटो को आप सुंदर बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। ... .
अब ऑप्शन के बटन पर क्लिक करें और एडिट ऑप्शन को चुने। ... .
अब आपके मोबाइल में फोटो एडिटर खुल जाएगा, यहाँ आपको ज़ूम, रोटेट, क्रॉप और ऑटो आदि का ऑप्शन मिलता है।.

जिओ फोन में फोटो में फूल कैसे लगाते हैं?

रिलायंस जियो ने हाल ही में Jio Phone Next स्मार्टफोन पेश किया है जिसे लेकर दावा है कि यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। जियो फोन नेक्स्ट को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है।

जियो फोन में अपने फोटो पर शायरी कैसे लिखे?

एंड्राइड फोन हो या Jio Phone में Photo पर नाम या फिर शायरी लिखते है तो वह फोटो हमारी हो जाती है और जब भी हम उस फोटो को किसी को शेयर करते हैं तो लोग भी देख कर हैरान हो जाते हैं की आपने ये काम कैसे किया।

फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

jio phone me photo se video kaise banaye.
अपने जियो फोन में इंटरनेट को चालू करने के बाद ब्राउज़र को खोलें,.
ब्राउज़र में google.com को खोले,.
Google के अंदर सर्च करे “imagetovideo“,.
सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करें और उसको खोलें “imagetovideo“,.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग