होली की राख से वशीकरण कैसे होता है? - holee kee raakh se vasheekaran kaise hota hai?

Holi 2020 Festival : होलिका दहन 9 मार्च 2020 (Holika Dahan 9 March 2020) को किया जाएगा, होलिका की राख को बहुत ही अद्भुत माना जाता है, यदि इस राख से कुछ टोटके आजमाएं जाएं तो जीवन के सभी सुखों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। होली का त्योहार (Holi Festival) वैसे भी जप,तप, मंत्र , उपाय और टोटकों के लिए जाना जाता है तो चलिए जानते हैं होली राख के टोटके

होली की राख के टोटके (Holi Ki Rakh Ke Totke)

1. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके ऊपर किसी ने कोई तांत्रिक प्रयोग करा रखा है तो आप होलिका दहन के समय देशी घी में दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता और थोड़ी सी मिश्री को होली जलने वाली आग में डाल दें और उसके अगले दिन होलिका की राख को चांदी के ताबीज में भरकर गले में धारण कर लें। ऐसा करने से आपके ऊपर जो भी तांत्रिक क्रिया होगी वह नष्ट हो जाएगी।

2. अगर आपका पैसा कहीं पर फंसा हुआ है या फिर आपने किसी को धन दिया है और वह आपका धना लौटा नहीं रहा है तो आप होली जलने वाले स्थान पर अनार की कलम से उस व्यक्ति का नाम लिख दें और उस पर हरा गुलाल छिड़क दें और होलिका जलने के बाद उस जगह की राख को किसी बहते जल में जल बहा दें। ऐसा करने से आपको आपका धन प्राप्त हो जाएगा।

3. यदि आपकी किसी से दुश्मनी चल रही है या फिर आप अपने किसी दुश्मन से अत्याधिक परेशान हैं तो होली जलने वाले स्थान पर रात को 12 बजे जाएं और होलिका राख पर अनार की कलम से अपने दुश्मन का नाम लिखें और बाएं हाथ से उसका नाम मिटा दें।उसके बाद उस स्थान की थोड़ी सी राख लाकर उस व्यक्ति के ऊपर डाल दें। यह टोटका आजमाने से वह व्यक्ति आपसे शत्रुता करना छोड़ देगा।

Also Read : Holi 2020 Date And Time : होली 2020 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और कथा

4. अगर आपको सरकार की और से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप होलिका दहन के समय होलिका उल्टी परिक्रमा करते हुआ आक की जड़ को उसमें डाल दें । ऐसा करने से आपको सरकार की और से आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।

5. यदि आपके घर में अक्सर लड़ाईयां होती रहती है तो आपक होलिका दहन के समय दो घी में भीगी हुई लौंग, एक बताशा और एक पान पत्ता अर्पित करें और दूसरे दिन उसी स्थान से होलिका की राख को लेकर घर में आएं। इसके बाद एक लाल रंग का नया कपड़ा लेकर उसे राख को उसमें भर दें और किसी सुरक्षित स्थान पर उस राख को रख दें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

6. अगर आपको नौकरी में प्रमोशन न मिल रहा है या फिर आपकी अपने बॉस से नहीं बन रही है तो आप होलिका दहन के बाद रात के समय उस स्थान पर जाएं और होलिका की राख से अपने बॉस का नाम लिखें। इसके बाद यदि आप संभव हो तो अपने बॉस की फोटो पर होलिका की राख लगाकर किसी भारी वस्तु से दबा दें। ऐसा करने से आपके बॉस और आपके बीच के रिश्ते सुधर जाएंगे।

7. यदि आपको लगातार व्यापार में घाट हो रहा है तो आप सात गोमती चक्र लें और होलिका दहन के समय परिक्रमा करते समय प्रत्येक परिक्रमा के साथ एक- एक गोमती चक्र को अग्नि में डाल दें। इसके बाद अगले दिन होलिका की राख को लेकर अपने ऑफिस के ऐसे स्थान पर रख दें जहां पर किसी की नजर न जाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ प्राप्त होगा।

Also Read : Holi 2020 Festival: होली पर ऐसे करें वशीकरण, मान जाएगा रूठा हुआ प्यार मानेगा आपकी सारी बात

8. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और उसे अपने वश में करना चाहते हैं तो आप होलिका दहन के समय दो लौंग, थोड़ा सा चंदन, मिश्री और पान का पत्ता होलिका की अग्नि में डाल दें और उसके बाद अगले दिन होलिका की राख लाकर उसमें चंदन मिलाकर उसका तिलक बना लें और जिससे भी आप प्रेम करते हों उसके सामने यह तिलक लगाकर जाएं। आपके ऐसा करने से वह व्यक्ति जल्द ही आपके प्रेम में पागल हो जाएगा।

9. यदि आप अक्सर पैसों से परेशान रहते हैं या फिर आपके घर में धन रूकता नहीं है तो आप होलिका दहन के बाद अगले दिन होलिका दहन की राख को लेकर आएं और उसे लाल कपड़े में सात गोमती चक्र के साथ बांधकर अपने धन वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके पास धन रूकने लगेगा।

10. होलिका दहन के बाद लाल रंग के कपड़े के पांच टुकड़े लें और उसमें होलिका दहन की राख भरें। इसके बाद उसे पीले धागे से बांध लें। पोटली बनाने के बाद पहली पोटली घर के मुख्य द्वार पर और बाकी चार पोटली घर के चारों कोनों में टांग दें। ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।

मुठ्ठीभर होली की राख चमका सकती है आपका भाग्य, बरसेगा पैसा

  • News18HindiLast Updated :March 01, 2018, 13:30 IST

1/ 10

1 मार्च की रात होलिका दहन किया जाएगा. ये रात पूजा-विधि के लिए बहुत महत्व रखती है. होलिका दहन के बाद कई लोग अपने घर राख ले आते हैं.

2/ 10

ये राख कई तरह के दोषों को निवारण करने के लिए काफी उपयोगी है.

3/ 10

इस राख को कुछ चीजों के साथ घर में रखकर न केवल नेगेटिविटी को दूर किया जा सकता है बल्कि भाग्य को भी चमकाया जा सकता है.

4/ 10

पहला उपायहोली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई और खड़ा नमक मिलाकर किसी बर्तन में रख लें. ये बर्तन घर में किसी सुरक्षित जगह रखें. इस उपाय से नजर दोष और बुरे समय से मुक्ति मिल सकती है. पैसों की तंगी दूर होती है.

5/ 10

दूसरा उपायहोली की रात यानी 1 मार्च को हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद लगातार 40 दिनों तक रोज एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय से हनुमानजी भक्त की सभी परेशानियां दूर कर सकते हैं.

6/ 10

तीसरा उपायकुंडली के नौ ग्रहों के दोष दूर करने के लिए होली की राख शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए. आप चाहें तो साफ जल में ये राख मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं.

7/ 10

चौथा उपायहोली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं और अपनी इच्छा के अनुसार धन का दान करें.

8/ 10

पांचवां उपायसभी बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो होली से शुरू करके हनुमानजी को पांच लाल फूल रोज चढ़ाएं. इस उपाय से परेशानियां दूर हो सकती हैं.

9/ 10

होली पर किए गए उपाय पूरी श्रद्धा के साथ करें.

10/ 10

ऐसा करने से धर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है

First Published: March 01, 2018, 13:30 IST

होली की राख लगाने से क्या होता है?

आर्थिक संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए होलिका की राख को लाकर पूरे घर में छिड़क दें। इससे घर से नकारकत्मक शक्तियों का प्रभाव दूर होता है ऐसी मान्यता है। घर में वास्तु दोष होने पर भी यह लाभप्रद माना गया है। इससे गृह कलह और आर्थिक बाधाएं भी दूर होती हैं।

होलिका दहन के राख को क्या करना चाहिए?

- होलिका दहन की राख के साथ थोड़ी सी राई और थोड़ा सा नमक मिलाकर किसी साफ बर्तन में रखें। ऐसा करने से आपके घर में मौजूद किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा अवश्य खत्म हो जाएगी। साथ ही अगर आपके जीवन में कुछ भी बुरा चल रहा है तो वह भी अवश्य ही खत्म हो जाएगा।

होली पर कौन सा टोटका करना चाहिए?

होलिका दहन की रात तगर, काकजंघा, केसर को “क्लीं कामदेवाय फट् स्वाहा” मंत्र से अभिमंत्रित कर होली के दिन इसे अबीर या गुलाल में मिलाकर किसी के सिर पर डालने से वह वश में हो जाता है। 13. होली की रात “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” मंत्र के जाप से धन में वृद्धि होती है।

होली पर कौन सा मंत्र सिद्ध करें?

गुरु गृह गए पढ़न रघुराई। अल्प काल विद्या सब पाई।। (10) रोजी-रोजगार, प्रमोशन, बंद धंधा चलाने का मंत्र 1008 बार पढ़कर 108 आहुति डालें तथा होली के दिन से नित्य चींटियों को आटा-शकर-घी मिलाकर सवेरे पढ़ते हुए चींटियों के बिल पर डालते जाएं। ऐसा 40 दिन करें, सफलता निश्चित मिलेगी।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग