ग्रुप से लेफ्ट कैसे होते हैं? - grup se lepht kaise hote hain?

अगर आप whatsapp का इस्तमाल करते है, तो आपके पास भी कई whatsapp ग्रुप होंगे | जिसमे आपके फ्रेंड्स ने आपको ऐड किया होगा

लेकिन कई बार क्या होता है, ग्रुप में वही मेसेज दोबारा दोबारा आते है, एसे में हम सोचते है की मुझे अब whatsapp ग्रुप से भाहर निकलना है | तो इसलिए आज हम आपको बताएँगे की Whatsapp Group से Left कैसे होते है? How to leave a whatsapp group


Whatsapp Group से लेफ्ट कैसे होते है?

दोस्तों हम जब whatsapp इस्तमाल करते है, तब हमारे दोस्त whatsapp ग्रुप बनाते है, और उसमें हमारा नंबर add कर देते है |

लेकिन हमारी सुविधा के लिए 1,2 या फिर 3 whatsapp ग्रुप सही है | लेकिन वही अगर आपको 15, 20 ग्रुप में add कर दिया जाए तो आप उस ग्रुप से परेशान हो जाते है, और उसको ग्रुप को छोड़ देने की ठान लेते है |

तो आज हम आपको इस पोस्ट में यही जानकारी देने वाले है की whatsapp group se left kaise hote hai

आपको जिस भी ग्रुप से बाहर निकलना है, उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1:

सबसे पहले अपना मोबाइल में whatsapp ग्रुप को ओपन करे, जिसको आप लेफ्ट करना चाहते है |

Step 2:

ग्रुप को ओपन करने के बाद आपको जो ऊपर ग्रुप का नाम दिखाई देता है, उसपर क्लिक करना है |

Step 3 :

अब आपको ग्रुप की पुरी डिटेल्स दिखाई देगी जैसे ग्रुप किसने और कब बनाया, उसके मेम्बर की लिस्ट और उनके नंबर, आपको उमसे निचे आना है | वहा पर आपको आप्शन दिखाई देगा Exit Group उस आप्शन पर क्लिक कर दे |

इस तरह आप सिंपल उस ग्रुप से exit हो जायेगे याने आप Whatsapp Group से Leftहो जायेंगे | इस प्रकार आप किसी भी अन्य ग्रुप से लेफ्ट होना चाहते है तो उसके लिए भी आपको ऊपर दी गयी सभी स्टेप फिर से फॉलो करनी होगी |

Whatsapp Related Other Articles:


    Share Me
  • Tweet
  • Share

Umesh

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Whatsapp group se left kaise kare : अगर हम सही तरह से इस्तेमाल करें तो व्हाट्सएप्प use करने के ढेर सारे फ़ायदे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते जो इसे बोरिंग बना देते है। जैसे बिना मतलब के पोस्ट करना, फालतू फोटो, वीडियो शेयर करना।

इसके अलावा कुछ लोग कोई भी useless whatsapp group बनाकर add कर देते है। जो सभी व्हाट्सएप्प यूजर के लिए एक बड़ी समस्या है। जो whatsapp को अच्छी तरह चलाना जानते है वे लोग ऐसे कंडीशन को हैंडल कर लेते है, लेकिन जो new users है उनके लिए परेशानी होती है, कि बेमतलब के व्हाट्सएप्प ग्रुप से एग्जिट कैसे करें ?

Whatsapp ने हमारी सुविधा के अनुसार ढेर सारे फ़ीचर्स दिए है। इसके साथ ही उनकों ये भी पता था कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके लोगों को परेशान करेंगे। इसलिए ऐसे लोगों से निपटने के लिए उन्होंने पहले ही सुविधा दे रखी है।

आप बस दो मिनट में किसी भी whatsapp group से exit लेकर उसे delete कर सकते हो। तो चलिए इसकी पूरी प्रोसेस जानते है।

#1 किसी भी whatsapp group को leave करने के लिए सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन कीजिये। इसके बाद राइट साइड में मेनू ऑप्शन (तीन लाइन) पर टैप करें। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Group Info पर जाना है –

#2 इसके बाद उस ग्रुप में जितने भी मेंबर Add होंगे उसकी पूरी लिस्ट मिलेगा। इसमें सबसे नीचे आपका नाम मिलेगा। ग्रुप से बाहर जाने के लिए आपके नाम के नीचे Exit group का ऑप्शन पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

#3 जैसे ही Exit group करेंगे एक कन्फर्मेशन विंडो ओपन होगा। कि आप इस whatsapp ग्रुप से एग्जिट कर रहे है ? नीचे स्क्रीनशॉट की तरह यहाँ Exit ऑप्शन पर जाइये –

#4 Exit करने के बाद ग्रुप के मैसेज आपको प्राप्त नहीं होंगे और ना ही आप ग्रुप में कोई पोस्ट कर सकेंगे। लेकिन अभी भी ग्रुप आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट पर रहेंगे। इसे डिलीट करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Delete group पर जाना है –

#5 जैसे ही Delete group करेंगे फिर एक कन्फर्मेशन विंडो ओपन होगा कि आप इस व्हाट्सप्प ग्रुप को डिलीट कर रहे है। यहाँ DELETE ऑप्शन को सेलेक्ट करके ग्रुप डिलीट कर दीजिये –

अब वो whatsapp group आपके अकाउंट से पूरी तरह डिलीट हो चुका है। इसी तरह आप कोई भी whatsapp group से exit करके whatsapp group delete कर सकते है।

इस पोस्ट में आपको बताया कि किसी भी wwhatsapp group me se left kaise hote hai इसकी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

#व्हाट्सएप्प से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये -:

  • व्हाट्सएप्प ग्रुप Invite link डीएक्टिवेट कैसे करे 
  • व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन (ऑनलाइन) स्टेटस हाईड कैसे करे
  • गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का Whatsapp चैट रीड कैसे करे बिना उसे पता चले
  • व्हाट्सप्प पर नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ? 
  • Whatsapp पर गलती से भेजे गए Message को Delete कैसे करे

किसी भी whatsapp group se left kaise kare, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

व्हाट्सएप ग्रुप में लेफ्ट का मतलब क्या होता है?

व्हाट्सएप ग्रुप्स को चुपचाप कर सकेंगे लेफ्ट इसका मतलब है कि मान लीजिए आप कोई व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ना चाहते हैं पर यह नहीं चाहते कि ग्रुप के अन्य सदस्यों को इसका पता चले. ऐसी स्थिति में आप चुपचाप ग्रुप छोड़ सकते हैं. हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके ग्रुप लेफ्ट करने का नोटिफिकेशन एडमिन्स को अब भी जाएगा.

व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट कैसे हो?

किसी ग्रुप को मिटाने से पहले, आपको वह ग्रुप छोड़ना होगा..
WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर क्लिक करें. या फिर, अपनी चैट लिस्ट में उस ग्रुप पर होवर करें और मेनू पर क्लिक करें..
ग्रुप छोड़ें पर क्लिक करके छोड़ें पर क्लिक करें..

एडमिन को ग्रुप से बाहर कैसे करे?

अगर आप कई लोगों को एडमिन से हटाना चाहते हैं तो आपको ग्रुप नेम पर टैप करना होगा। इसके बाद Group Settings में जाएं। फिर Edit Group Admins पर टैप कर दें। इसके बाद जिन्हें आप एडमिन से रिमूव करना चाहते हैं उनका सेलेक्शन हटाकर Done कर दें।

दूसरे के ग्रुप में कैसे जुड़े?

या फिर, चैट टैब में उस ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें जिसे आमंत्रित करना चाहते हैं. इसके बाद अन्य ऑप्शन पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें. लिंक भेजकर आमंत्रित करें पर टैप करें. WhatsApp से लिंक भेजें, लिंक कॉपी करें, किसी दूसरे ऐप से लिंक शेयर करें या QR कोड की मदद से आमंत्रित करें.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग