गणेश चतुर्थी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए? - ganesh chaturthee ke din kya nahin khaana chaahie?

ganesh ji ke vrat me kya khaye? गणेश जी के व्रत में क्या खाना चाहिए?

गणेश जी के व्रत में क्या खाएं, इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

अन्यथा भगवान गणेश जी, आपके ऊपर क्रोधित हो सकते हैं।

यदि आप भी नहीं जानते कि क्या है, गणेश जी के व्रत के नियम

तो आइए आपको देते हैं, इस बारे में संपूर्ण जानकारी।

गणेश चतुर्थी के व्रत की अपनी अलग मान्यता है।

यह उत्सव बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है।

इस अवसर पर भक्त जन श्रद्धा के अनुसार व्रत भी रखते हैं।

व्रत के खाने में, जहां नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

गणेश चतुर्थी की कहानी क्या है? ganesh chaturthi vrat katha pauranik kahani in hindi

हिन्दू व्रत पर्व Monthly Hindu Panchang

इसके साथ ही सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है।

क्योंकि गलत खानपान से ना केवल, गणेश भगवान जी रूठ सकते हैं।

बल्कि आपकी सेहत पर भी, बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

तो ऐसे में आपको, कई जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

आज हम आपको, इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

क्या खाएं गणेश जी के व्रत में, आइए जानते हैं।

गणेश जी के व्रत में खाएं ये चीजें

गणेश जी के व्रत में सुबह का नाश्ता ऐसा करे

व्रत में श्रद्धा के साथ, सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है।

ऐसे में यदि आप नाश्ते में, जूस का सेवन करते हैं।

तो पूरा दिन आपके शरीर में, एनर्जी भी बनी रहेगी।

आप मौसमी या संतरे का, जूस ले सकते हैं।

आप इसके अलावा आप सेब, या पपीते का सेवन भी जरूर करें।

ganesh ji ke vrat me kya khaye?

व्रत में फलाहार क्या होना चाहिए ?

सुबह का नाश्ता, आप हल्का-फुल्का कर सकते हैं।

परंतु आपको दिन में, फलाहार ही लेना चाहिए।

इस समय आप सिंघाड़े के आटे की बनी रोटी भी ले सकते हैं।

इसके साथ पनीर की व्रत वाली सब्जी बनाएं।

जिससे आपको भरपूर प्रोटीन भी मिलेगा।

ganesh ji ke vrat me kya khaye?

क्या व्रत मे मीठे का सेवन करना चाहिए?

गणेश जी के व्रत में मीठे का सेवन अवश्य करना चाहिए।

ऐसे में आप साबूदाने की खिचड़ी बना सकते हैं।

इससे न केवल आपका पेट भरा रहेगा।

बल्कि सेहत के लिहाज से भी, सही विकल्प है।

गणेश जी के व्रत में आप, सिंघाड़े के हलवे का सेवन भी कर सकते हैं।

परंतु जहां तक हो सके, डीप फ्राई खाने से बचें।

ऐसे में ज्यादा कैलोरी और फैट्स, आपकी सेहत को प्रभावित कर सकते हैं।

ऑयल फ्री खाने का सेवन करे

भूख लगने पर आप ड्राई फ्रूट या मखाने का, सेवन कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे, इसमें ज्यादा तेल या घी ना हो।

क्योंकि ज्यादा तला भुना खाना, एसिडिटी की समस्या उत्पन्न कर सकता है।

गणेश जी के व्रत में, दही जरूर खाएं।

साथ ही आप खीरे का, सेवन भी कर सकते हैं।

इससे आपके शरीर में होने वाली, पानी की कमी दूर होगी।

गणेश जी के व्रत के नियम

गणेश जी का व्रत कैसे खोले?

गणेश जी के व्रत को खोलते समय, पहले उनके प्रसाद को खाए।

इसके पश्चात आप अन्य चीजों का, सेवन भी कर सकते हैं।

गणेश जी के व्रत को खोलते समय, उबले आलू पर काली मिर्च डालकर खा सकते हैं।

इसके अलावा कुट्टू के आटे की, रोटी का सेवन भी कर सकते हैं।

व्रत खोलने के लिए, बादाम दूध पीना भी सही विकल्प है।

जिससे आपको दिनभर की, कमजोरी से राहत मिलेगी।

ganesh ji ke vrat me kya khaye kya na khaye?

परंतु भूलवश भी इस दिन मूली, गाजर, प्याज या चुकंदर को, हरगिज ना खाएं।

Pooja//apnibat.com

दोस्तों, क्या आप किसी की मदद करना चाहते हो? कृपया यह लेख पूरा पढ लीजिए। लेख मे दिए गए विचार मेरे अपने है। हो सकता है की इस विषय मे आपके कुछ अलग अनुभव/विचार हो। अगर आप भी कुछ सूझाव देना चाहते है तो कृपया आपकी राय comment में बतायें। आपकी एक राय किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार ला सकती है।

गणेश चतुर्थी के व्रत में क्या खा सकते हैं?

इसके बाद धूमधाम से गणपति का विसर्जन कर दिया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन जब गणपति को घर लाया जाता है, त‍ब तमाम लोग व्रत रखते हैं. वहीं कुछ लोग गणपति के विसर्जन वाले दिन भी व्रत रखते हैं.

गणेश चतुर्थी में क्या खाएं क्या ना खाएं?

गणेश चतुर्थी पर व्रत में जमीन के अंदर की चीजों को खाना वर्जित माना गया है। इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन मूली , प्याज, गाजर और चुंकदर का सेवन बिल्कुल भी करें। 2. गणेश चतुर्थी पर अगर अपने व्रत रखा है तो सादा नमक का प्रयोग बिल्कुल भी करें इस दिन व्रत के नमक का ही प्रयोग करें।

गणेश चतुर्थी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

गणेश चतुर्थी पर अपने घर में भूलकर भी गणपति की आधी-अधूरी बनी या फिर खंडित मूर्ति की स्थापना या पूजा नहीं करना चाहिए. गणेश चतुर्थी की पूजा में भूलकर भी तुलसी दल या केतकी के फूल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. गणपति की पूजा में बासी या मुरझाए हुए फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

गणेश चतुर्थी का उपवास कैसे करें?

सुनील नागर के अनुसार जानिए गणेश चतुर्थी व्रत पर भगवान की पूजा कैसे कर सकते हैं....
गणेश चतुर्थी पर स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करें। ... .
श्री गणेशाय नम: मंत्र का जाप करते हुए पूजा करें। ... .
चतुर्थी पर गणेशजी के सामने दीपक जलाएं। ... .
पूजा पूरी होने के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित करें और गणेशजी से दुख दूर करने की प्रार्थना करें।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग