बिना प्ले स्टोर के व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करें? - bina ple stor ke vhaatsapp kaise daunalod karen?

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Bina play store ke whatsapp download कैसे करे ? तो अगर आप भी बिना प्लेस्टोर के whatsapp apk download करने की सोच रहे हैं, तो आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं।

दोस्तों Whatsapp आज के समय में हमारी जिंदगी का अंग बन चुका हैं अंग इसलिए बोल रहा हूँ कि जैसे शरीर के किसी अंग बिना व्यक्ति का मन नहीं लगता। वैसे ही आजकल Whatsapp के बिना भी व्यक्ति का मन लगना बेहद मुश्किल हो गया है। व्यक्ति का बैंक में एकाउंट चाहे हो या न हो, लेकिन Whatsapp पर एकाउंट जरूर होता है।

परन्तु कुछ लोगों के पास प्लेस्टोर नहीं होता और वो फिर भी व्हाट्सप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन अगर आपके पास भी प्लेस्टोर नहीं है तो एक ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसके बाद आप Chrome Browser से भी Whatsapp डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए Steps By Steps जानते हैं की Chrome Browser से Whatsapp कैसे डाउनलोड करें।

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको कोई भी Browser व Chrome Browser ओपन करना होगा।

Step 2: फिर आपको Whatsapp Apk या अगर आपको Whatsapp Buisness  डाउनलोड करना है तो Whatsapp Buisness Apk सर्च करना है।

Step 3: फिर आपको जो भी वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लिक करके Download Button ढूंढना है।

Step 4: फिर आपको Download Button पर क्लिक करके Whatsapp डाउनलोड करना है।

आप यहाँ से भी whatsapp apk download कर सकते है, नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके।

Step 5: अब आपको ये Whatsapp App Install करना है और आप इस प्रकार अब बिना प्लेस्टोर के भी whastapp ko download कर सकते हो।

How To Download Whatsapp Without Playstore?

  1. Go To Any Browser
  2. Then Search Whatsapp Apk
  3. Now Click On First Result
  4. Then Find Download Button
  5. Click On Download Button
  6. And Enjoy

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप बिना प्लेस्टोर के व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सुझाव है तो Comment BoX में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

  • Whatsapp Par Number Kaise Save Kare
  • WhatsApp Account डिलीट कैसे करें
  • Whatsapp Kaise Download Karen
  • WhatsApp Fingerprint Lock Kaise Hataye
  • WhatsApp Status Hide Kaise Kare
  • Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare
  • Free Fire Download Kaise Kare
  • WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
  • WhatsApp Deleted Photos Recover Kaise Kare

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Previous Post WhatsApp Group Delete Kaise Kare (2022)

Next Post Whatsapp OTP Not Coming – How To Fix Whatsapp Verification Code

Last Updated on 23/09/2022 by

  • Whatsapp को कैसे अपडेट करें whatsapp का लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट के द्वारा आप इसी बात को जानेंगे।
  • whatsapp को बिना प्ले स्टोर के कैसे अपडेट करें व्हाट्सएप के letest version में
    • whatsapp कैसे अपडेट करे 
      •  whatsapp update karne ka tarika hindi me 

Whatsapp जब भी अपना कोई नया फीचर लाता है तब उसे अपडेट करने के लिए बोलता है जब तक आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं करेंगे उस नए फीचर को इस्तेमाल ही नहीं कर पाएंगे इसलिए उसके फंक्शन को यूज करने के लिए व्हाट्सएप को अपडेट करना ही पड़ता है।

व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीका बिलकुल सरल है जो आपको मैं इस पोस्ट के द्वारा बताऊंगा।

कुछ समय पहले मास्टर ज्ञान हिंदी वेबसाइट के एक रीडर ने कमेंट में एक सवाल किया था कि मैं व्हाट्सएप में इसके sticker function को यूज नहीं कर पा रहा हूं जब इसे यूज करने की कोशिश करता हूं तब व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए बोलता है और जब व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर पर जाता हूं तब वहां पर व्हाट्सएप में अपडेट का ऑप्शन ही नहीं आता है तो मैं अपने व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को कैसे अपडेट कर सकता हूं।

मेरा whatsapp अपडेट नहीं है तो मै sticker send नहीं कर पा रहा हु. या whatsapp को अपडेट करने के बाद भी sticker का option show नहीं हो रहा है sticker कैसे send करे . ऐसे ही कुछ सवाल इंग्लिश में पूछे गए 


my whatsapp is update but sticker tab is not visible why


update to new version of whatsapp but sticker not showing


sticker option is not showing in my whatsapp even after i have updated it plz provide a solution 

यह समस्या आपने भी कभी फेस किया होगा कि कुछ फंक्शन को यूज करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाते होंगे और वहां से उसे अपडेट ही नहीं कर पाते होंगे।

तो आप बिल्कुल ही निश्चिंत रहें इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे  बिना playstore के अपने व्हाट्सएप को कैसे अपडेट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले स्टीकर सेंड करने का ऑप्शन दिया है अगर आप नहीं जानते कि व्हाट्सएप स्टीकर कैसे सेंड करें तो इस पोस्ट को रीड करें.

आइए जानते हैं 

whatsapp को बिना प्ले स्टोर के कैसे अपडेट करें व्हाट्सएप के letest version में

whatsapp कैसे अपडेट करे 

# व्हाट्सएप के नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर chrome browser को ओपन करें क्रोम ब्राउज़र को इसलिए sugges कर रहा हूं क्योंकि क्रोम ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट का पूरा वर्जन अच्छी तरह से  ओपन होता है इसलिए आप इसके लिए क्रोम ब्राउज़र का यूज करें.

 # क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में एंड्रॉयड व्हाट्सएप लिखकर सर्च करें।

# जब आप यह लिखकर सर्च करते हैं तो आपको गूगल में कुछ रिजल्ट मिल जाएंगे इसमें से आप पहले नंबर पर एंड्रॉयड व्हाट्सएप लिखा रहेगा उस लिंक पर टच करें.

# आपको स्क्रीन शॉट में दिखाए गए इमेज के अनुसार दिखाई देगा जहां से डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यही व्हाट्सएप का नया लेटेस्ट वर्जन होता है मोबाइल का scrol डाउन करके देख ले whatsapp डाउनलोड हो रहा है या नहीं निचे दिए screenshot को देख सकते है इसी तरह से डाउनलोड करके install कर ले 

# इसे डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड फोल्डर पर जाकर इंस्टॉल कर ले।

तो फाइनली इस तरह से आप अपने whatsapp ka latest version download कर चुके हैं।

व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपडेट करना बहुत जरूरी होता है तो इस तरीके से अपडेट कर सकते हैं

 whatsapp update karne ka tarika hindi me 

दोस्तों व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा बताए गए इस जानकारी से आप अपने व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन बिना प्ले स्टोर के डाउनलोड कर पाए होंगे।

अगर आपको व्हाट्सएप के नए वर्जन को अपडेट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने सवाल मुझे इस साइट के कमेंट बॉक्स पर जरूर शेयर करें.

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी बताएं।

Suggest Post-

प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करते हैं?

Computer/ Laptop में Whatsapp कैसे डाउनलोड करे सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में जांयें और Whatsapp for Pc लिखकर सर्च करें। इसके बाद आपको कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी इनमे से www.whatsapp.com/download वाली वेबसाइट को ओपन करें। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते हैं

व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?

अगर आप कम मेमोरी की वजह से अपने डिवाइस में WhatsApp इंस्टॉल नहीं कर पा रहे, तो Google Play स्टोर का कैशे और डेटा मिटाकर देखें:.
अपने डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > Google Play स्टोर > ऐप की जानकारी > स्टोरेज > कैशे मिटाएँ पर टैप करें..
डेटा मिटाएँ > ठीक है पर टैप करें..

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

(Old WhatsApp) पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें.
सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और उपर दिए 03 डॉट पर क्लिक करें.
इसके बाद setting विकल्प पर क्लिक करें.
अब chat आप्शन को चुने और फिर Chat Backup विकल्प पर टैप करें.
फिर “Google Account” पर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें.
इसके बाद Back up के लिए गूगल ड्राइव पर टैप करें.

2 व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन के Dual App या App Clone फीचर में जाना है। यहां आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। स्टेप 2: इस लिस्ट से Whastapp को सिलेक्ट करके उसका क्लोन तैयार कर लेना है। इसके बाद उसे Install कर लें।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग